उल्लास से मनाया गया ज्योति पर्व

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रोशनी का पर्व दीपावली पर शहर वासियों ने दीप प्रज्वलित कर धूमधाम से हर्षो उल्लास के साथ दीपावली मनाई। इसी क्रम में गोसाईगंज क्षेत्र में भी उल्लास पूर्वक मनाया गया। घरों को दीपों से सजाया गया। बच्चों ने पटाखों का आनंद लिया।

 मंगलवार को गोवर्धन पूजा की गई।दीपावली में लोगो ने लक्ष्मी और गणेश की पूजा अर्चना की। धनतेरस से शुरू हुए दीपों के पर्व की तैयारी पहले से ही शुरू हो गई थी। घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को दीपों से सजाया गया। बिजली की लाइट के साथ ही मिट्टी के दियों से भी घरों को रोशन किया गया।

किसानों ने खेतो में भी पूजा की और कुओं तथा घूरों पर भी दिए जलाए गए। बड़ों के साथ बच्चों ने आतशबाजी का खूब आनंद लिया। अनार और मस्ताब के साथ ही ऊपर उड़ते पैराशूट बच्चों को खूब पसंद आए। मंगलवार को घरों में गोवर्धन की पूजा की गई। घरों के बाहर गोबर से बनी प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई। 

गोवर्धन के पास मूसल रखकर पूजा करने के साथ ही खीर पूड़ी का भोग भी लगाया गया। उसके बाद प्रसाद वितरित हुआ। पुलिस ने बच्चों को मिठाई और फल वितरित किए। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा के अनुसार दीपावली में कही से किसी अप्रिय घटना की सूचना नही रही।

पराली जलाने की घटनाओं पर योगी सरकार अलर्ट मोड पर

लखनऊ, 14 नवंबर। सर्दियों में पराली जलाने के कारण होने वाले पॉल्यूशन को लेकर योगी सरकार सजग है। पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार की ओर से शुरू से तैयारी की गई है। किसी भी सूरत में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जागरूकता अभियान के साथ सरकार ने किसानों में निशुल्क बायोडीकम्पोजर का वितरण किया है तो वहीं फसल अवशेष प्रबंधन के लिए अवशेष प्रबंधन वाले कृषि यंत्र वितरित किए जा रहे हैं।

17 लाख बायोडीकम्पोजर वितरित करने का लक्ष्य

मुख्य सचिव के समक्ष पराली प्रबंधन को लेकर कृषि विभाग के प्रस्तुतिकरण में बताया गया कि एकल कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है। अब तक 44,363 एकल कृषि यंत्र वितरित किए जा चुके हैं। 2023-24 में 4439 एकल कृषि यंत्र की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। वहीं एफपीओ सहकारी समिति एवं ग्राम पंचायत मद में अब तक कुल 7621 फार्म वितरित किए जा चुके हैं। 2023-24 में 296 को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। गत वर्ष 1322250 बायोडीकम्पोजर वितरित किए गए हैं, जबकि 2023-24 में 17 लाख बायोडीकम्पोजर वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। 2023-24 में अब तक 166600 बायोडीकम्पोजर पूर्ति प्रक्रिया में है।

विभिन्न विभागों का लिया जा रहा सहयोग

इसके अलावा जनपद स्तर पर गन्ना, बेसिक शिक्षा, राजस्व, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, स्थानीय निकाय, पुलिस एवं परिवहन, कृषि जैसे विभाग के अधिकारियों में समन्वय करके प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। जनपद में या निकटवर्ती जनपद में स्थापित फसल अवशेष आधारित इकाइयों का प्रचार-प्रसार करके उनमें पराली की आपूर्ति कराना सुनिश्चित किया जा रहा है। ग्राम, न्याय पंचायत, विकास खंड, तहसील, जनपद स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है।

गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव का इस्कॉन मंदिर में हुआ आयोजन

लखनऊ। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री राधारमण बिहारी(इस्कॉन)मंदिर लखनऊ में 14 नवंबर दिन मंगलवार को मन्दिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभुजी के निर्देशन में गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ ।

कार्यक्रम का शुभारंभ इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभुजी जी के द्वारा गोवर्धन शिला के अभिषेक एवं पूजन अर्चना करके किया गया। जिसके बाद आये हुए सभी भक्तों ने गोवर्धन एवं भगवान को 56 प्रकार का भोग लगाया एवं क्रमानुसार अन्य सभी कार्यक्रम सम्पन्न हुए। गोवर्धन कथा के साथ ही भजन कीर्तन तथा नृत्य आदि हुआ।

कार्यक्रम का समापन भोजन प्रसाद(अन्नकूट भण्डारा)के साथ हुआ। मंदिर में आए हुए भक्तों एवं विशिष्ठ अतिथियों ने गोवर्धन पूजा व अन्नकूट महोत्सव का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।

गोवर्धन कथा में भक्ति करुणामयी वनमाली स्वामी जी महाराज ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने 7 कोस के गोवर्धन को 7 वर्ष की उम्र में 7 दिन के लिए अपनी उंगली पर उठाया था और भगवान ने यह संदेश दिया कि इंद्र एवं सभी देवताओं की उपासना न करके भगवान श्रीकृष्ण की उपासना करनी चाहिए, क्योंकि भगवान हमको हमारे पूर्व में किये गए दुष्कर्मों एवं पाप कर्मों से मुक्ति दिला सकते हैं और कोई देवी देवता हमेँ इससे मुक्ति नहीं दिला सकते और यशोदा मइया एवं नन्द बाबा ने बताया कि अगर पूजा करनी है तो गाय, ब्राम्हणों एवं गिरिराज गोवर्धन की पूजा करो।

अंत में मन्दिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभुजी सभी लोगों से अधिक से अधिक हरे कृष्ण महामंत्र एवं गीता के पाठ का स्वाध्याय करने के लिए कहा, जिससे जनमानस का कल्याण होगा। साथ ही साथ उपस्थित पत्रकारों (प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) को उनके सतत सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

बाल दिवस पर शास्त्रीय संगीत व नृत्य उत्सव का आयोजन

लखनऊ। बाल दिवस के अवसर पर राजाजीपुरम के डा राजेन्द्र प्रसाद मेमोरियल गर्ल्स इण्टर कालेज में मंगलवार को शुभम विकास संस्थान की ओर से शास्त्रीय संगीत व नृत्य उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इसरो के सीनियर साइटिस्ट डा प्रशांत कुमार विद्यालय संस्थापक डा डीसी श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य डा वीके श्रीवास्तव मौजूद थी।

कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से हुई। इस मौके पर बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। सिमरन व यशस्वी ने आरम्भ है प्रचण्ड है गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं आरोही व नाहिल ने ताल से ताल मिला गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं अक्षरा निगम ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत कर लोगों की तालियां बटोरी। वहीं कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में सीएल सिंह, नारायण श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह मौर्या, रमाकान्त मौर्या, शिवाकान्त त्रिपाठी सहित विद्यालय के छात्रांए मौजूद रहे।

*लखनऊ में पीएसी के इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी*

लखनऊ । राजधानी के थाना कृष्णानगर क्षेत्र में बीती देर रात एक इंस्पेक्टर की गाेली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी फाॅरेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करने के लिए कुल पांच टीमों का गठन किया है।

साथ ही दावा किया है कि जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हालांकि हत्यारोपी को पकड़ने के लिए पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को तलाशने में जुटी है। 

घटना का पर्दाफास के लिए पुलिस ने पांच टीमों का किया गठन 

डीसीपी दक्षिणी विनीत कुमार जायसवाल ने ने बताया कि रविवार की देर रात दीपावली के दिन करीब ढाई बजे डायल 112 को सूचना मिली कि थाना कृष्णानगर के मानस नगर स्थित कालोनी में सतीश कुमार नामक व्यक्ति की घर के बाहर गोली मार दी गई है।

सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आनन-फानन में लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर देखते ही चिकित्सक ने सतीश कुमार को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी करने पर पता चला कि सतीश कुमार प्रयागराज के चतुर्थ वाहिनी पीएसी में क्वाटर मास्टर के पद पर तैनात थे। घटना स्थल का पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा मौका मुआवयना किया गया।

साथ ही फॉरेसिंक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। घटना का पर्दाफाश करने के लिए कुल पांच टीमों का गठन किया गया है।

कार खड़ी करते ही बदमाश ने शुरू कर दी फायरिंग

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम व सर्विलांस की टीम को भी लगाया गया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह देर रात ढाई बजे रिश्तेदार के घर से परिवार के साथ वापस लौटे थे। घर के बाहर कार खड़ी करके पत्नी और बेटी के साथ जैसे ही वह उतरे, उसी दौरान एक बदमाश ने ऊपर फायरिंग शुरू कर दी।

बदमाश ने इंस्पेक्टर को कई गोलियां मारीं और फरार हो गया। रात में गोलियों की आवाज और चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। लोग अपने घरों से निकलकर दौड़े तो बदमाश भाग निकले।

मथुरा में पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, 15 से ज्यादा झुलसे

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मथुरा में पटाखा के बाजार में अचानक अाग लग गई। देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया। साथ ही तड़ातड़ पटाखे फूटने लगे । जिसे सुनकर लोग भागने लगे। आग की चपेट में आने से 15 से अधिक लोग झुलस गए। सभी झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि जब तब फायर बिग्रेड की गाड़ियों मौके पर पहुंची तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था।

राजा कस्बा के मांट रोड स्थित गोपाल बाग में जिला प्रशासन की ओर से 24 अस्थायी पटाखा दुकान लगाने की अनुमति दी गई थी। दीपावली के दिन दोपहर में लोग यहां खरीदारी करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक पटाखा बाजार में आग लग गई। भारी मात्रा में इस बाजार में आतिशबाजी होने के चलते बड़ा हादसा हो गया और करीब 15 दुकानों पर बिक्री के लिए साजे लाखों रुपये के पटाखे फटने लगे।

आग लगते ही बाजार में अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। 12 से अधिक लोगों के झुलसने की जानकारी पुलिस ने दी है। मुख्य अग्निश्मन अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। झुलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

मथुरा में पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, 15 से ज्यादा झुलसे

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मथुरा में पटाखा के बाजार में अचानक अाग लग गई। देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया। साथ ही तड़ातड़ पटाखे फूटने लगे । जिसे सुनकर लोग भागने लगे। आग की चपेट में आने से 15 से अधिक लोग झुलस गए। सभी झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि जब तब फायर बिग्रेड की गाड़ियों मौके पर पहुंची तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। 

राजा कस्बा के मांट रोड स्थित गोपाल बाग में जिला प्रशासन की ओर से 24 अस्थायी पटाखा दुकान लगाने की अनुमति दी गई थी। दीपावली के दिन दोपहर में लोग यहां खरीदारी करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक पटाखा बाजार में आग लग गई। भारी मात्रा में इस बाजार में आतिशबाजी होने के चलते बड़ा हादसा हो गया और करीब 15 दुकानों पर बिक्री के लिए साजे लाखों रुपये के पटाखे फटने लगे।

 आग लगते ही बाजार में अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। 12 से अधिक लोगों के झुलसने की जानकारी पुलिस ने दी है। मुख्य अग्निश्मन अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। झुलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस मुठभेड़ में चार लुटेरे गिरफ्तार

लखनऊ । पुलिस मुठभेड़ में चार लूटेरे गिरफ्तार, थाना वजीरगंज क्षेत्र के अन्तर्गत फाइनेंस कंपनी के एजेंटों के साथ हुई लूट का सफल अनावरण, कब्जे से 02 अदद मोटरसाइकिल, 02 अदद तमंचा मय कारतूस, 01 अदद चाकू व लूट का रू0 1,16,200/- बरामद।

छह नंबवर को थाना वजीरगंज क्षेत्र के अंतर्गत सूचना प्राप्त हुई की एक फाइनेंस कंपनी के एजेंटों के साथ लूट की घटना हुई है, उक्त सूचना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में घटना के सफल अनावरण/बरामदगी व घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना वजीरगंज पर कई टीमें लगाई गयी थी।

जिसके क्रम में 12 नंवबर को थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा पतारसी- सुरागरसी करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर समय करीब 00.30 बजे रात्रि में कुडनिया गणेशपुर मार्ग टिकरी जंगल के पास सड़क के किनारे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई, जिस पर बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया।

आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी के द्वारा फायरिंग/मुठभेड़ में 02 बदमाशों 01. सुजल यादव उर्फ रूद्रा व 02. रामअवध यादव को पैर में गोली लगी है जिनका पुलिस अभिरक्षा में सीएचसी वजीरंगज में इलाज चल रहा है। तथा 02 अभियुक्त 01. राजू शर्मा व 02. राजू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्तों के पास से कुल रूपये 1,16,200/- लूट का, लूट की घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटरसाइकिल तथा 2 अदद तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दो निःशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल योजना का किया शुभारंभ

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किये गये प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर रिफिल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ लखनऊ में किया गया, जिसका सजीव प्रसारण मऊ जनपद के नगर पालिका परिषद के कम्युनिटी हाल में भी किया गया।

इस अवसर पर जनपदीय कार्यक्रम का शुभारंभ नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा किया गया। इसके अलावा नगर विकास मंत्री ने जनपद में 27 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री द्वारा प्रदेश के 1.75 करोड़ लाभार्थी परिवारों को हृदय से बधाई देते हुए प्रदेशवासियों को धनतेरस, दीपावली एवं छठ पर्व की मंगलमय शुभकामनाएं दी। प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के क्रियान्वयन पर 2312 करोड रुपए का व्यय भार आएगा।

नगर विकास मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि गरीब वंचित लोगों के लिए रसोई गैस की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा आधी आबादी के स्वास्थ्य की चिन्ता कर प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ बलिया से किया था। इस योजना के लागू होने से महिलाओं को गंभीर बीमारियों से बचाव में मदद मिली है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने अपने वादे को पूरा करते हुए दीपावली एवं होली में एक-एक मुफ्त गैस सिलेंडर देने का कार्य प्रारंभ कर दिया है, जिसका आज शुभारंभ किया गया है।

इस योजना से पूरे देश में लगभग 50 करोड लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लाई गई उज्ज्वला योजना के कारण अब आसानी से लोगों को सिलेंडर उपलब्ध होते हैं तथा सब्सिडी सीधे लाभार्थी के खाते में प्रेषित की जाती है।

रसोई घर में काम करने वाले महिलाओं के फेफड़े एवं आंखों को स्वस्थ रखने में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एक सौगात के रूप में है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़े 1.75 करोड़ लाभार्थियों में से प्रदेश स्तर पर अभी तक 54 लाख लोगों ने अपना आधार नंबर खातों से लिंक कराया है, जिसका सत्यापन हो चुका है। मुख्यमंत्री ने समस्त लाभार्थियों के आधार नंबर बैंक खातों से लिंक कराने एवं सत्यापन करने को जरूरी बताया, जिससे सभी लाभार्थियों को यथाशीघ्र इस योजना का लाभ मिल सके।

जनपद में इस कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान मंत्री ने कहा कि पहले लकड़ी एवं उपलो से खाना बनाने के कारण महिलाओं के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ता था। माननीय प्रधानमंत्री ने इस बात को संज्ञान में लेते हुए उज्ज्वला योजना की शुरुआत की, जिससे अब हर घर में गैस सिलेंडर पहुंच चुका है।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार गरीबों, वंचितों के लिए समर्पित है तथा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में विकास के कार्य तेजी से कराई जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने जनपद की नगर पंचायतों एवं नगर पालिकाओं में विकास कार्यों के लिए 27 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया।

उन्होंने नगर पालिका एवं नगर पंचायत वार किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा 08 नवंबर से संचालित एकमुश्त समाधान योजना के बारे में भी उपस्थित लोगों को जानकारी दी।

एके शर्मा ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कार्य कर रही और उनके जीवन स्तर को ऊॅचा उठाने के लिए योजनायें संचालित की है। जिसका लाभ गरीबों को मिल रहा है। इसमें हर घर शौचालय, बिजली तथा गरीब को छत मुहैया कराई गयी।

बिजली में सरचार्ज माफी की योजना चल रही है। किसानों, बिजली चोरी में फसे व्यक्तियों को भी राहत दी गयी है। मुफ्त में दो गैस सिलेण्डर दिया जा रहा है। गरीबों को बीमारी से बचो के लिए आयुष्मान योजना से 05 लाख रूपये की चिकित्सा सुविधा मिल रही है।

इस दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी विकास गौतम, सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

*पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दीपावली के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दीपावली के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख एवं समृद्धि की कामना की है।

एक शुभकामना संदेश में पर्यटन मंत्री ने कहा है कि भगवान श्रीराम के श्रीलंका विजय के पश्चात उनके अयोध्या लौटने पर अयोध्या वासियों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था।

इसी के उपलक्ष्य मेें हजारों वर्षों से दीपावली का पर्व राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व हमारे गौरवशाली संस्कृति का अभिन्न अंग है। यह सबके जीवन में रचा बसा है।

श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी की यशस्वी नेतृत्व में उप्र सरकार पिछले 6 वर्षों से सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को धार देने के लिए दीपावली के अवसर पर अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

हर साल दीपों की संख्या बढ़ाते हुए इस उपलब्धि को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराया जा रहा है। इस वर्ष भी अयोध्या में कल 24 लाख दीये प्रज्ज्वलित कर त्रेतायुग में अयोध्या में भगवान राम के आगमन के अवसर पर जलाये गये दीपों की स्मृति जीवंत की जायेगी।

श्री सिंह ने दीपावली के पर्व को हर्षाेल्लास एवं परम्परागत ढंग से मनाये जाने की अपील करते हुए एक बार पुनः सबके मंगलमय जीवन की कामना की है।