मतदान से दो दिन पहले बलौदाबाजार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार से एक करोड़ 12 लाख कैश जब्‍त

बलौदाबाजार-     छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होना है। मतदान से दो दिन पहले बलौदाबाजार में पुलिस ने कसडोल विधानसभा में एक कार से एक करोड़ 12 लाख रुपये जब्‍त किया है। पुलिस की पूछताछ में कार सवार ने बताया कि ये कैश एसबीआइ के एटीएम में जमा करने जा रहा था। पुलिस ने जब इसे लेकर बैंक के दस्‍तावेज की मांग की तो वे वैध दस्‍तावेज दस्‍तावेज नहीं पेश कर पाए। इसके बाद पुलिस ने कार में ले जा रहे कैश को जब्‍त कर लिया है।

बताया जा रहा है कि कार रायपुर से बलौदाबाजार की ओर जा रही थी। कसडोल विधानसभा में चेकिंग के दौरान पुलिस ने नकदी जब्‍त कर ली है। बतादें कि विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस की लगातार कार्रवाई से वाहन नकदी और आभूषण उगल रहे हैं। प्रदेशभर में वाहनों की जांच जारी है।

सीएम बघेल का पीएम मोदी पर वार, बोले- आप मुझे गाली दे रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता को अपशब्द न कहना, मैं चुप नहीं बैठूंगा

रायपुर-       छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होना है। वोटिंग से पहले सियासी दलों में आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर तेज हो गया है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, आप (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) जिम्मेदारी के पद पर बैठे हुए हैं और आपको सवालों के जवाब देने होंगे। आप क्यों जातीय जनगणना नहीं कराते हैं? आपको किसका डर है? सबसे बड़ा झूठा सर्च करेंगे तो प्रधानमंत्री मोदी का नाम आगे आएगा। वह ये लड़ाई सीधी नहीं लड़ रहे हैं। कभी झूठा आरोप लगा देंगे तो कभी ईडी को सामने ले आएंगे।

प्रधानमंत्री जी!

आप छत्तीसगढ़ में आकर मुझे गाली दे रहे हैं। मैं सुन रहा हूँ।

सीएम बघेल ने इंटरनेट मीडिया एक्‍स पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिखा। उन्‍होंने पोस्‍ट कर लिखा, प्रधानमंत्री जी! आप छत्तीसगढ़ में आकर मुझे गाली दे रहे हैं। मैं सुन रहा हूँ। आपके मंत्री और नेता आकर मुझे बदनाम कर रहे हैं। मैं सुन रहा हूं। पहले रमन सिंह जी ने मुझे छोटा आदमी कहा था, मैंने सुन लिया था।

लेकिन मेरे छत्तीसगढ़ की जनता को अपशब्द न कहना, छत्तीसगढ़ियों पर अगर बात आएगी, तो न मैं चुप बैठूंगा न छत्तीसगढ़ की जनता चुप बैठेगी। भरपूर जवाब मिलेगा।

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सक्ती में भाजपा प्रत्याशी के लिए किया चुनावी सभा, कहा –

सक्ती-      सक्ती विधानसभा क्षेत्र विकास के लिए नहीं बल्कि वसूली के लिए जाना जाता है, यहां का वर्तमान प्रतिनिधि जनता को डराने धमकाने के लिए जाना जाता है। सब्जी बेचने वाला हो या छोटा बड़ा व्यापारी हो सब कांग्रेस सरकार के वसूली अभियान से त्रस्त है। उक्त बातें केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी  ने आज 14 नवंबर को सक्ती में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार राज्य में पुलिस बल का प्रयोग कर भाजपा के कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है लेकिन जब तक जनता जनार्दन हमारे साथ है कोई माई का लाल हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने हमेशा प्रशासन का दुरूपयोग सत्ता पाने के लिए किया है, इसका सबसे बड़ा प्रमाण कांग्रेस सरकार द्वारा देश में इमरजेंसी का लगाया जाना है। कांग्रेस ने तंत्र को जनता और लोकतंत्र के खिलाफ इस्तेमाल कर सत्ता का दुरूपयोग करते चली आ रही है। लेकिन अब जनता जाग गयी है और ऐसे लोगों को हमेशा ही धूल चटाई है। अब वक्त आया है ऐसे लोगों को सबक सिखाने का, कांग्रेस सरकार में जहरीली शराब से न जाने कितने मौते हुई है जब सरकार द्वारा शराब बाटी जाती है तो इससे किसी गरीब परिवार का ही नुकसान होता है। यह सरकार मेहनतकश परिवार के बच्चों को नशा जैसे बुरी लत से ग्रसित कर रहा है।

केन्द्र सरकार ने कोरोना काल में न सिर्फ अपने देश को बल्कि कई देशों को वेक्सिन भेजकर लोगों की जान बचाने का काम किया है, उस समय कांग्रेस की सरकार द्वारा गरीबों को मौत के घाट उतारने यह भ्रम फैलाया जा रहा था कि मोदी वाली वेक्सिन मत लगाओं तब मोदी जी ने खुद अपने को वेक्सिन लगाकर देशवासियों को भरोसा दिलाया। उस समय अगर देश का रिमोट सोनिया राहूल के हाथ में होता तो आम जनता का क्या होता? अब समय आ गया है साथियों कमल का बटन दबाओ आशीर्वाद देकर खिलावन को जिताओ और कांग्रेस को अच्छा वाला इंजेक्शन लगाओं। इस अवसर पर प्रत्याशी खिलावन साहू ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार में उनके कार्यकर्ताओं को ठेकेदारी के माध्यम से कमाई का जरिया दिया गया है और काम में गुणवत्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं एक किसान परिवार का और आपके सक्ती विधानसभा क्षेत्र का मूल निवासी हूं मुझे वोट देंगे तो पूरे क्षेत्र में हमेशा उपलब्ध रहते हुए जनता की सेवा में सदैव ही तत्पर रहूंगा।

विदित हो कि विधानसभा चुनाव प्रचार अब अंतिम चरण में है। ऐसे में आज 14 नवंबर को भाजपा के स्टार प्रचारक केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सक्ती पहुंचकर एक बड़े जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी को बहुमत से जीत दिलाकर विधायक बनाने की अपील की है। इस अवसर पर पूर्व सांसद कमला देवी पाटले, विद्या सिदार, रामावतार अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, रमेश सिंघानिया चूड़ामणि राठौर, सिद्धेश्वरी सिंह, रामनरेश यादव, संजय रामचंद्र, अंकित अग्रवाल, अमन डालमिया पिंटू यादव प्रमेन्द्र सिंह ठाकुर अभिषेक गोलू शर्मा, आशा साव, चिराग अग्रवाल लाली आदि विशेष रूप से मंचासीन रहे।

झाखरपारा में डॉ रमन सिंह ने भरी हुंकार,

गरियाबंद –     मंगलवार को गरियाबंद जिले के झाखरपारा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस और भूपेश बघेल पर तीखा हमला बोला। पूर्व मुखमंत्री डॉ रमन सिंह ने मंगलवार को गरियाबंद जिले के अंतिम छोर में बसे झाखरपारा में भाजपा प्रत्याशी गोवर्धन सिंह मांझी के पक्ष में सभा लेने पहुंचे थे। पांच साल बाद देवभोग ब्लॉक पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन के आगमन की लेकर भाजपाइयों में जबरदस्त उत्साह दिखा। हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं और आम जनता को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम सिंह ने कहा कि आज मैं आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं। यह चुनाव ऐतिहासिक चुनाव है। यह चुनाव भ्रष्ट निकम्मी सरकार को बदलने का अवसर है। 15 साल में अपने डॉ रमन को देखा, और पांच साल के भूपेश बघेल के कार्यकाल को भी देख लिया। हमने विकास के काम किए। कांग्रेस सरकार ने पांच साल जनता को ठगने का काम किया। चावल घोटाला किया, शराब घोटाला किया, कोयला घोटाला किया, पीएसी घोटाला किया यहां तक गोबर ने भी घोटाला कर दिया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने चारा घोटाला किया था इसने तो गोबर कर उन्हें भी पीछे छोड़ दिया।

मेरी छबि चावल वाले बाबा की भूपेश दारू वाले कका

पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि झाखरपारा की जनता ने मुझे 15 साल आशीर्वाद दिया है। मुझे यहां चावल वाले बाबा के रूप में जानते हैं। हमने एक रुपए किलो के चावल दिया। छत्तीसगढ़ की जनता की भूख मिटाई।

पूर्व सीएम रमन ने कहा कि चुनाव के पहले कांग्रेस ने 36 वादे किए थे एक भी पूरा नहीं किया। अब फिर से चुनाव आ गया तो हार के डर से घोषणा में घोषणा कर रहा है। पूर्व सीएम ने कहा कि आज मैं आपको बताना चाहता हूं पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के विकास की गारंटी दी है। सरकार बनेगी तो एक एक वादे भाजपा पूरी करेगी ये मोदी जी की गारंटी है। भाजपा सरकार बनायेंगे तो प्रति एकड़ 65000 धान का कीमत देंगे, 3100 रुपए प्रति क्विंटल के दर से 21 क्विटल चावल खरीदी होगी। दो साल का बोनस भी हम देंगे। महिला बहनों को 12000 वार्षिक, 500 में सिलेंडर देने की गारंटी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी हैं। मोदी की गारंटी याने गारंटी की भी गारंटी।

इसका वादा – सभा के दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने कई घोटाला किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आयेगी तो भाजपा इसकी जांच कराएगी। दोषियों को जेल भेजेंगे। 18 लाख गरीबों को मकान देंगे। बेरात नाला, बहिनाला, झाखरपारा में सहकारी बैंक की स्थापना। कर्मचारियों को केंद्र समान डीए की।

कालेज की मांग। सुपेबेड़ा की मांग सभी पूरी की जाएगी।

पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा कि कांग्रेस ने झूठे वादे किए, भ्रम में डाल कर सत्ता चलाई, अपने वादे पूरे नहीं किए। कांग्रेस के मंत्री टी एस बाबा ने खुद कहा की कांग्रेस वादा पूरा करने में नाकाम रही। पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के झूठे वादे तो देख लिए अब मोदी जी गारंटी देखिए। अटल जी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया। इसके विकास की नीव पूर्व मुख्य मंत्री डॉ रमन सिंह ने रखी। 15 साल भाजपा सरकार ने प्रदेश का चहुमुखी विकास किया।

मोदी जी ने महिलाओं को 12000 सालाना देने की गारंटी दी है। जिससे कांग्रेस डरी हुए है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बहकावे न आवे भाजपा की सरकार आयेगी डबल इंजन सरकार प्रदेश का फिर से विकास करेगी।

भाजपा प्रत्याशी गोवर्धन मांझी ने कहा कि तेल नदी से आने का साधन नही था , आज दो पुल बन गए है, तीसरा पुल बन रहा है। ये पूर्व सीएम रमन सिंह जी की देन है। 15 साल में अनेक विकास कार्य हुए। समस्याओं का निराकरण हुआ। मांझी ने कहा कि छत्तीसगढ़ और गरियाबंद जिले में पांच साल में एक भी नया विकास काम नही हुआ। न शिक्षा, न सड़क, न स्वास्थ्य, किसी सेक्टर में कोई काम नहीं हुआ। पांच साल विकास शून्य रहा। कांग्रेस ने तो गंगा कसम खाकर शराब बंदी की बात कही, लेकिन कोरोना काल में घर घर शराब पहुचाई। भाजपा कोरोना की दवाई दे रही थी और ये शराब सप्लाई कर रही थी। भूपेश बघेल ने केवल जनता को ठगा है, इसका जवाब हमे चुनाव में देना है। छत्तीसगढ़ में विकास की सरकार बनानी है।

कार्यक्रम को विधायक डमरूधर पुजारी, बाबा उदयनाथ, कोंटा प्रत्याशी सोयम मूका, चुनाव संचालक राम कुमार साहू, बिंद्रानवागढ़ प्रभारी महेंद्र पंडित, जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर, बलदेव हुंदल, अजय रोहरा, जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल, झाखरपारा मंडल अध्यक्ष सीताराम यादव, देवभोग मंडल अध्यक्ष लुद्राक्ष साहू, चंद्रशेखर, शोभा चंद्र पात्र, युवा मोर्चा अध्यक्ष योगीराज माखन, केनुराम यादव, शीतला पांडेय सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस के गृह लक्ष्मी योजना पर साधा निशाना, कहा- 2018 का वादा निभाया नहीं, वह सालाना 15 हजार रुपये कैसे देंगे

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में भाजपा का प्रचार के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा रायपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम हिमंत बिस्वा ने कांग्रेस के गृह लक्ष्मी योजना की घोषणा पर कहा कि 2018 का वादा निभाया नहीं. जो 500 नहीं दे सकता है वह सालाना 15 हजार रुपये कैसे दे पाएगा.

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बीजेपी ने घोषणा पत्र निकाल दिया है तो सीएम भूपेश बघेल नर्वस हो गए हैं. दीपावली के दिन उन्होंने महिलाओं को सलाना 15000 रुपये देने की घोषणा की. 2018 में बोले थे 500 रुपये महीना महिलाओं को देंगे, 2018 का वादा निभाया नहीं. जो 500 नहीं दे सकता है, वह सालाना 15 हजार रुपये कैसे दे पाएगा? कांग्रेस सरकार में बौखलाहट दिख रही है. सबको पता चल गया है अब इनकी कहानी खत्म हो चुकी है. सरकार बीजेपी का बनने वाला है. 100% नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी. कांग्रेस सरकार बैक फुट में आ चुकी है.

ढाई साल के सीएम थे भूपेश बघेल फिर ढाई साल का एक्सटेंशन कैसे मिला? एग्रीमेंट क्या हुआ? पहले ताम्रध्वज साहू का नाम चारों ओर चल रहा था पीच से पहले उनको बाहर किया. ढाई साल का कुर्सी संभाल आगे का ढाई साल एक्सटेंशन हो गया, बिना कुछ लेनदेन के हो गया. बार-बार घोटाला कर रहे हैं कोयला से दारू से बाबा भोलेनाथ तक. अपने लिए जो किया वह किया लेकिन दिल्ली में कितना भेजे? दिल्ली का रुपया देश में कहां-कहां लगा, यह पूरा हिसाब आपको देना पड़ेगा चुनाव में जनता के सामने देना पड़ेगा.

कांग्रेस का आरोप हिमंत बिस्वा सरमा धर्म के नाम पर लड़ा कर जाते है, इसपर सरमा ने कहा कि सनातन का जयगान करना मेरा काम है. जब भी मुझे मौका मिलता है चुनाव हो, शादी हो, पर्व हो व्यक्तिगत संबंध हो दो शब्द में सनातन के बारे में बोल कर जाता हूं. सनातन के बारे में बोलना देश में गुण है. यहां नहीं बोलूं तो पाकिस्तान या बांग्लादेश में बोलूं क्या?

कांग्रेस की घोषणाओं पर बोले हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पूरा बीजेपी को नकल करने की कोशिश कर रहे हैं. पहले से हमको कॉपी कर रहे हैं. हम बोले 3100 धान का देंगे उन्होंने 3200 कर दिया. आनन फानन में महिलाओं को 15 हजार देने की घोषणा की. ओरिजिनल से कॉपी बड़ा होता है.

सीएम भूपेश बघेल के चेहरे को लेकर हिमंत बिस्वा ने कहा कि पहले भूपेश बघेल का चेहरा हटाया कांग्रेस के नाम का इस्तेमाल हुआ. उसी दिन पता चल गया था कि एग्जिट पोल ओपिनियन पोल कांग्रेस के भी हाथ में आ चुका है कि अब चुनाव भूपेश के चेहरे में नहीं होगा. इसलिए बघेल का चेहरा हटाया अब किसका हटेगा.

महादेव ऐप मामले में सीएम बघेल के बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, बोले- भ्रष्ट कांग्रेसियों की धुलाई के लिए छत्तीसगढ़ तैयार

रायपुर-   छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार 15 नवंबर को थम जाएगा। चुनाव प्रचार थमने से पहले सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। ऐसे में शीर्ष नेताओं का छत्‍तीसगढ़ दौरा तेज हो गया है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मंगलवार को रायपुर पहुंचे।

महादेव ऐप मामले में मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा, भ्रष्ट कांग्रेसियों की धुलाई के लिए छत्तीसगढ़ तैयार है। महादेव ऐप में खाने वाले करोड़ों रुपए की धुलाई अब छत्तीसगढ़ करने को तैयार है। कांग्रेस के फैलाए हुए कीचड़ में अब कमल खिलने की तैयारी है।

इससे पहले महादेव ऐप मामले में सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बयान दिया था। सीएम बघेल ने कहा, पहले प्रधानमंत्री मोदी रमन सिंह के खिलाफ कार्रवाई कर लें, अजीत पवार के खिलाफ कार्रवाई कर लें, हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ कार्रवाई कर लें। जो लोग मोदी वाशिंग पाउडर में धुलकर आए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करें, उसके बाद बात करें।

सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी गोवर्धन पूजा की बधाई, सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की

रायपुर-  सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, उठाकर गोवर्धन पर्वत, ब्रज को लिया बचाए, जिसकी रक्षा करे सांवरा, उसको कौन डुबाए।प्रकृति की उपासना एवं गौरक्षा के प्रतीक पर्व गोवर्धन पूजा की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान श्री कृष्ण की कृपा आप सभी पर बनी रहे, सभी के जीवन में अपार सुख-समृद्धि का संचार हो, यही कामना करता हूँ।

कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गोवर्धन पूजा मनाई जाती है। इस दिन घरों में गोवर्धन पर्वत बनाया जाता है और भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा बनाई जाती है। इसके बाद शाम के समय गोवर्धन पर्वत और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा होती है और उन्हें अन्नकूट और कढ़ी चावल का भोग लगाया जाता है।

चोरों ने तोड़फोड़ कर एटीएम से पैसे चोरी करने की कोशिश,ढाई लाख रूपए की हुई क्षति

रायपुर-  एटीएम में सेंधमारी करने में असफल चोर ने मशीन को ही तहस नहस कर दिया। इससे बैंक को करीब ढाई लाख रूपए का नुकसान हुआ है। यह घटना दीपावली की आधी रात एक बजे धरसींवा के सांकरा स्थित दिलबाग होटल के पास पीएंडबी बैंक के एटीएम बूथ पर हुई। घटना स्थल को देखने के बाद बैंक अमले और पुलिस का अनुमान है कि यह वारदात दो या अधिक चोरों ने की। एटीएम में लोड रकम पर हाथ साफ करने की नीयत से घुसे चोरों ने काफी मशक्कत की।

जब रकम हाथ न लगी तो मशीन को तोड़ फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। इससे बैंक को ढाई लाख रूपए की क्षति हुई। आज सोमवार को बैंक खुलने पर रकम लोड करने गए स्टाफ घटना से रूबरू हुए। बैंक कर्मी निर्वेश विश्वास (35) ने आज दोपहर धरसीवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई । पुलिस ने धारा 457,380,511,34 और लोक संपत्ति सुरक्षा एक्ट -3 के तहत दर्ज किया है।

चाकू और डंडो से वार कर नाबालिग की हत्या

रायपुर- राजधानी रायपुर में दिवाली की देर रात एक नाबालिग की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में नाबालिग के दोस्तों ने वारदात को अंजाम दिया है।

यह पूरी घटना राजेन्द्र नगर थाना के महात्मा गांधी नगर इलाके की है, जहां आपसी रंजीश के चलते एक नाबालिक को दिवाली की रात में मौत के घाट उतार दिया गया। इस वारदात को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि नाबालिग के अपने दोस्तों ने ही दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, चाकू और डंडो से वार कर नाबालिग को मौत की नींद सुला दी गई। हालांकि, पुलिस ने मुख्य आरोपी अमर दास को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

चाकू और डंडो से वार कर नाबालिग की हत्या

रायपुर-   राजधानी रायपुर में दिवाली की देर रात एक नाबालिग की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में नाबालिग के दोस्तों ने वारदात को अंजाम दिया है।

यह पूरी घटना राजेन्द्र नगर थाना के महात्मा गांधी नगर इलाके की है, जहां आपसी रंजीश के चलते एक नाबालिक को दिवाली की रात में मौत के घाट उतार दिया गया। इस वारदात को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि नाबालिग के अपने दोस्तों ने ही दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, चाकू और डंडो से वार कर नाबालिग को मौत की नींद सुला दी गई। हालांकि, पुलिस ने मुख्य आरोपी अमर दास को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।