घटतौली पर होगी कडी कार्यवाई :मुख्य राजस्व अधिकारी

मिर्जापुर। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 02 निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल प्रदान किये जाने हेतु कतिपय शर्तों एवं प्रतिबंधों के अधीन विस्तृत दिशा- निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न गैस एजेसियों के साथ बैठक आहूत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने सभी गैस एजेंसियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद में उज्जवला योजना के जिन लाभार्थियों को आधार उनके बैक खाता से प्रमाणीकरण (लिंक) नहीं है बैस एजेंसी मालिक अपने उपभोक्ताओं को आधार लिंग कराना सुनिश्चित करायें उन्होंने जिला विकास अधिकारी से भी कहा कि माह दिसमब्र 2023 ते शत प्रतिशत लााभार्थियों को योजना से आच्छादित किया जाना है इस लिय आधार लिंक कराने के कार्य में सभी पंचायत सहायकों को निर्देशित किया जाए कि वे अपने क्षेत्रान्तर्गत लोगों को आधार लिंक कराने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने लीड बैक प्रबन्ध्क एवं जिला पूर्ति अधिकारी को निदेर्शित करते हुये कहा कि आधार से लिंक जिनका न हो ऐसे लाभार्थियों का सूची उपजब्ध करा दी जाए।

जिला पूर्ति अधिकाारी संजय बरनवाल ने विस्तृत जानकारी देते हुयये बताया कि उक्त योजना के अन्तर्गत वर्तमान में सरकार द्वारा दीपावली एवं होली के शुभ अवसर पर दो गैस रिफिल मुफ्त में दिया जाना हैं।। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत अच्छादित लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण में माह नवम्बर से दिसम्बर, 2023 तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी, 2024 से मार्च, 2024 तक निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल प्रदान किया जाना है। उक्त योजनान्तर्गत प्रदेश के 1.75 करोड लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा। जिसमें से प्रदेश के कुल 54,04,063 लाभार्थियों को ही सर्वप्रथम योजना का लाभ दिया जाना है।

जिसके अन्तर्गत जनपद मीरजापुर में प्रथम चरण माह नवम्बर व दिसम्बर 2023 में कुल प्रचलित 295905 लाभार्थियों के सापेक्ष 68737 आधार प्रमाणित लाभार्थियों को निःशुल्क गैस रिफिल प्रदान किया जायेगा। उसके उपरान्त शेष 227168 लाभार्थियों का जैसे-जैसे आधार प्रमाणीकरण होता जायेगा उन्हें उक्त योजना से लाभान्वित किया जायेगा। जिसका शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 10 नवम्बर 2023 को लोकभवन सभागार लखनऊ में किया गया है। तथा मीरजापुर में एक कार्यक्रम आयोजित कर मा0 केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में आयोजित कर उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी दी गई थी।

उन्होंने बताया कि शासन के उपर्युक्त पत्र में दिये गये निर्देशानुसार उपभोक्ता अपने स्तर से प्रचलित उपभोक्ता दर (सब्सिडी सहित) के अनुसार भुगतान कर रिफिल प्राप्त करेगा, जिसके 03 से 04 दिन के उपरांत इस योजनान्तर्गत दी जाने वाली सब्सिडी उसके आधार प्रमाणित खाते में आयल कम्पनियों द्वारा अंतरित की जाएगी। लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी का अंतरण किए जाने हेतु आधार प्रमाणित उज्ज्वला लाभार्थियों के खातों में योजनान्तर्गत दी जाने वाली सब्सिडी उसके आधार प्रमाणित खाते में अंतरित करायी जाएगी। आयल कम्पनियों द्वारा केन्द्रीय सब्सिडी तथा राज्य द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी का अंतरण लाभार्थियों के खातों में पृथक-पृथक किया जाएगा।

आयल कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रस्ताव के आधार पर ओबरा, सोनभद्र में प्रचलित सिलेण्डर की अधिकतम नेट उपभोक्ता दर रूपए 660.50/- प्रति सिलेण्डर (प्रत्येक रिफिल का उपभोक्ता मूल्य रूपये 990/- पीएमयूवाई के अन्तर्गत केन्द्रीय सब्सिडी रूपए 330/- प्रति सिलेण्डर 50 पैसे बँक विनियम दर प्रति सिलेण्डर) आंकलित की गई है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत निर्गत होने वाले डी0बी0सी0 (लाभार्थी को दिए गए दूसरे सिलेण्डर कनेक्शन) पर उक्त योजना लागू नहीं होगी।

उन्होंनंे बताया कि योजना के अन्तर्गत मात्र 14.2 किग्रा0 के उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डरों की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिन लाभार्थियों के पास 05 किग्रा के सिलेण्डर हैं, उनके द्वारा 14.2 किग्रा के सिलेण्डर प्राप्त किए जा सकेंगे। योजनान्तर्गत जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणन अभी तक नहीं हुआ है, उनके जैसे-जैसे आधार प्रमाणित होते जाएंगे, उसी क्रम में उन्हें इस योजनान्तर्गत आच्छादित किया जाएगा। इस हेतु आयल कम्पनियों द्वारा शेष लाभार्थियों का अभियान चलाकर आधार प्रमाणन कराया जाएगा, जिसमें प्रशासन द्वारा सहयोग किया जाएगा।

योजना के संचालन हेतु आयल कम्पनियों द्वारा उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई गई रिफिल की संख्या, अंतरित की गई सब्सिडी की धनराशि, लाभार्थियों के खातों में समस्त समायोजन के उपरांत हस्तांतरित धनराशि का मिलान किए जाने, लाभार्थियों को सिलेण्डर की प्राप्ति तथा सब्सिडी की धनराशि अंतरण से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण किए जाने, लाभार्थियों के आधार प्रमाणित कराते हुए उनके आधार बैंक से लिंक कराए जाने के सम्बन्ध में बैंको से समन्वय स्थापित किए जाने व उत्पन्न समस्याओं के समाधान हेतु जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित की गयी है, जनपद स्तरीय गठित उपरोक्तानुसार समिति की बैठकें, साप्ताहिक आधार पर तथा यथावश्यकता समय-समय पर की जाएगी।

आयल कम्पनियों द्वारा अपने स्तर से इस तथ्य की जांच नियमित रूप से कराई जाएगी कि उपभोक्ताओं को निःशुल्क गैस रिफिल पूरी मात्रा/ वजन में प्राप्त हो रही है तथा उसके सापेक्ष उपभोक्ताओं को अनुमन्य धनराशि उनके बैंक खाते में समय से हस्तांतरित हो रही है। जनपद स्तर पर उपरोक्त योजना के संबंध में स्थानीय समाचार पत्रों तथा प्रचार-प्रसार के अन्य माध्यमों से आमजनमानस को जागरूक किया जाएगा। एलपीजी वितरकों द्वारा फ्लैक्सी बोर्ड आदि के माध्यम से उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए उनके आधार प्रमाणीकरण का कार्य अभियान के तौर पर पूर्ण किया जाएगा। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जिला पूर्ति अधिकारी संजय बरनवाल, लीड बैक प्रबन्धक, के अलावा सभी आपूर्ति निरीक्षक एवं आयल कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का 131वीं जयंती मनाया गया

मिर्जापुर।पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती आवास विकास कॉलोनी पंडित जवाहरलाल नेहरू पार्क में मनाया गया मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए जिला पंचायत के सदस्य शिव शंकर चौबे ने कहा कि आज हम सबको पंडित जवाहरलाल नेहरू के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान ने मूर्ति पर माल्यापर्ण करते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से बहुत प्यार करते थे उनकी जयंती बाल दिवस के रूप में मनाया जाती है।

माल्यापर्ण में उपस्थित इंटक के राष्ट्रीय सचिव शशि भूषण दुबे राजधर दुबे रमेश प्रजापति पप्पू इश्तियाक अंसारी नगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता राजेंद्र विश्वकर्मा संतोष यादव आसिफ मंसूरी अनुज मिश्रा कुंज बिहारी उपाध्याय आकाश सोनकर रामनाथ दुबे महेश श्रीवास्तव अशोक गुप्ता रंग बहादुर मालवी अंकुर श्रीवास्तव आजाद बसर समीर अहमद अनिल विश्वकर्मा तजमुल हुसैन आदिल उपस्थित रहे।

चारपाई में लगी आग, दो मासूमों की झुलसकर मौत,दीपावली के पर्व पर चारपाई के पास आलमारी में दीप जलाकर रखा गया था

मीरजापुर। राजगढ़ क्षेत्र के सोनबरसा गांव में दीवार की आलमारी में जलाकर रखी गई मोमबत्ती गिरने से चारपाई में लगी आग के कारण उसपर सो रहे दो बच्चो की झुलसने से मौत हो गई।घटना रविवार देर रात की है। मौके पर पहुंचे राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव ने दोनों बच्चों को देर रात एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया।

सोनवर्षा गांव के रहने वाले डब्लू कोल के दो बच्चे थे। इसमें बेटे गौरव की उम्र करीब एक वर्ष व बेटी सुनीता की उम्र करीब 03 वर्ष) थी। जो दीपावली की रात घऱ में चारपाई पर सो रहे थे । दीपावली का त्यौहार होने के कारण मां सुमन ने चारपाई के पास आलमारी में मोमबत्ती जलाकर रख दी। इसके बाद डब्लू और उसकी पत्नी घर के बाहर दीप जलाने व पूजा पाठ करने निकल गए।

इसी बीच मोमबत्ती चारपाई पर गिर गई और उसमें आग लग गई। कुछ दे बाद कमरे से धुआं निकलने लगा तो पति पत्नी भागकर कमरे के अंदर आये तो देखा कि दोनों बच्चे गंभीर रूप से झुलस कर चारपाई पर तड़प रहे है। दोनों को सीएचसी राजगढ़ ले जाया गया। वहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने दोनों बच्चों को जिला चिकित्साल रेफर कर दिया गया ।यहां डाक्टरों ने देखने के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया ।

*राजगढ़ पुरैनिया गांव में दीपावली के दिन आग से झूलसे दो मासूम की मौत*

राजगढ़ मीरजापुर/ राजगढ़ थाना क्षेत्र के पुरैनिया ग्राम सभा के सोनबरसा के पूरवा के कोल बस्ती में दीपावली के दिन ही चारपाई पर सो रहे दो मासूम बच्चों की मौत से पूरा गांव में पसरा सन्नाटा। झुलसने से दो मासूमों की मौत। जानकारी के अनुसार दिवाली का पर्व होने के नाते लोग अपने घरों में मोमबत्ती और दिया रख रहे थे।

रविवार रात्रि करीब 8:00 बजे के आसपास भोला कोल के पुत्र गौरव 1 वर्षीय और पुत्री सुनीता 3 वर्षीय चारपाई पर सोए हुए थे। मृतक के बच्चे के माता-पिता भोला और सुनीता शौच के लिए गए हुए थे। वापस आने पर देखा कि घर से धुआं निकल रहा है ।घर में रखा मोमबत्ती से आग पकड़ लिया और सोए हुए बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। जैसे ही यह जानकारी गांव में फैली लोग मौके पर पहुंचने लगे ।

ग्रामीण और स्वजन आनन फानन में राजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य के लिए गए जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मंडलीय अस्पताल मीरजापुर रेफर कर दिया। जिसमें मंडलीय अस्पताल मीरजापुर में इलाज के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चों की मौत से परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट गया।परिजन दोनों बच्चों की डेड बॉडी अपने घर ले आए।

आज सुबह मौके पर पहुंचे राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव ने मौके पर जाकर परिजनों से बात की परिवार वालों ने गांव में ही सोनबरसा रेलवे लाइन के पास बच्चों को गांव में अंतिम संस्कार कर दिया। सन्नाटा छाया हुआ है। इस संबंध में जब राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव से बात हुई तो उन्होंने कहा कि आग से झुलसने से बच्चों की मौत हो गई है।

मृतक के पिता भोला और माता सुमन का रो रो का बुरा हाल है।

दिवाली की यह घटना उन्हें जीवन भर याद रहेगी।ऐसी विदारक घटना दो मासूमों की मौत से गांव में पसरा सन्नाटा अगल-बगल के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचकर स्वजनों को सांत्वना देते रहे। घर में बच्चों की किलकारियां से घर का आंगन सुना हो गया। इतनी बड़ी घटना होने से कोल बस्ती के लोगों में चूल्हे नहीं जले।

शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ दुराचार करने का आरोपी गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत भेजा गया जेल

मिर्जापुर- ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के बाद उसके साथ दुराचार करने के आरोपी युवक को पुलिस ने शनिवार को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले में किशोरी के पिता ने 5 नवंबर 2023 को नामजद तहरीर देकर अपने पड़ोस के ही एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।‌ दी गई नामजद तहरीर में किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया था कि ‌29 अक्टूबर 2023 को पड़ोसी युवक शादी करने का झांसा देकर उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि विवेचना के दौरान किशोरी को बरामद कर मेडिकल कराने के बाद उसका बयान दर्ज कराया गया। जिसमें दुराचार की पुष्टि होने के बाद पुलिस नामजद आरोपी युवक की तलाश कर रही थी।‌

थानाध्यक्ष के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर शनिवार को दोपहर पुलिस ने भैसोंड़ बलाय पहाड़ स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।‌ उसके बाद पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया।

करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मिर्जापुर- स्थानीय थाना क्षेत्र के बसुहरा गांव में शनिवार की दोपहर करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे महिला का पुत्र भी करंट की चपेट में आकर झुलस गया। परिजनों ने आनन फानन में उपचार के लिए महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये। जहां पर चिकित्साधिकारी ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा गया‌।

ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ‌हलिया थाना क्षेत्र के बसुहरा गांव निवासी शिव चरन की 34 वर्षीय पत्नी शिवा स्नान कर घर के बाहर कपड़ा सुखाने के लिए लोहे के डारे पर डाल रही थी। लोहे के डारे से गुजरे केबिल के कटा होने के कारण लोहे में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में महिला आ गई। करंट की चपेट में आता हुआ देखकर मौके पर पहुंचे महिला के पुत्र आकाश भी करंट की चपेट में आ गया। मौके पर चीख पुकार सुनकर पंहुचे परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये। जहां पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा अवधेश कुमार ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि पुत्र का उपचार निजी क्लीनिक पर चल रहा है।

मौत की सूचना मिलने पर महिला के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के समय महिला का पति मिर्जापुर काम करने के लिए गया था। ‌मृत महिला को दो पुत्री व एक पुत्र हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि प्रधान की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

*घर में घुसे मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने सुरक्षित पकड़कर अदवा नदी में छोड़ा*

मिर्जापुर- हलिया थाना क्षेत्र के सोठिया कला गांव में शुक्रवार की रात में एक मगरमच्छ करीब तीन फीट का चहलकदमी करते हुए बस्ती में पंहुचकर घर में घुस गया मगरमच्छ को घर में देखकर गृह स्वामी ने शोर मचाया।

जिस पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर वन विभाग को सूचना दिया मौके पर पंहुची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को अदवा नदी के गहरे पानी में छोड़ दिया। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। 

सोठिया कला गांव निवासी पप्पू के घर में रात में एक मगरमच्छ घूस गया जिस पर घर में मगरमच्छ को देखकर पप्पू के होश उड़ गए जिस पर शोर मचाने लगे मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मगरमच्छ को मच्छरदानी के सहारे पकड़कर घर से बाहर निकालते हुए वन क्षेत्राधिकारी हलिया सरजू प्रसाद को सूचना दिया।

जिस पर वन क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर वन दारोगा अजय प्रकाश, चंद्रशेखर प्रजापति, वन्यजीव रक्षक शीतला बक्स सिंह मौके पर पहुंचे और मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर अदवा नदी के गहरे पानी में छोड़ दिया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि मगरमच्छ अदवा नदी से बाहर निकल कर चहलकदमी करते हुए बस्ती में पंहुचा था।

इस संबंध में वन दारोगा अजय प्रकाश ने बताया कि सोठिया कला गांव निवासी एक युवक के घर में मगरमच्छ करीब तीन फीट का घूस गया था जिसे कड़कर अदवा नदी में छोड़ा दिया गया है।

*मुख्य विकास अधिकारी ने प्रभात फेरी एवं जन जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना*

मीरजापुर। अष्टम आयुर्वेद दिवस के अवसर पर राजकीय इण्टर कालेज महुवारिया से कलेक्ट्रेट तक प्रभात फेरी एवं जन जागरूकता रैली निकाली गई। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने जन प्रभात फेरी एवं जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 जन जागरुकता रैली में लगभग 600 छात्र-छात्राओं के साथ सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं आयुर्वेद विभाग, यूनानी विभाग एवं होम्योपैथी विभाग के जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डाॅ अख्तर जहाँ के साथ चिकित्साधिकारियों नें भी सहभागिता की। रैली का समापन कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया। 

कलेक्ट्रेट परिसर में रैली का समापन नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह के द्वारा किया गया।

 इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॅ श्रीकान्त रजक सहित विभिन्न स्कूलो के छात्र-छात्राए उपस्थित रहें।

गौशालाओं में पर्याप्त भूषा, चोकर आदि उपलब्ध कराने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

मीरजापुर । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज दोपहर बाद डगमगपुर के सिंधौरा गांव में स्थित स्थायी गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मनोज कुमार मौर्य पशुधन अधिकारी व दो अन्य कर्मचारी उपस्थित पाये गये। पशुधन अ धिकारी द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि गौशाला में कुल 356 गौवंश है जिसमें से लगभग 150 गौवंश चरने के लिये गये है।

जिलाधिकारी द्वारा गौवंश पंजीकरण रजिस्टर का भी निरीक्षण किया गया। भूषा स्टाक रजिस्टर न पाये जाने पर बताया गया कि जिला पंचायत के द्वारा गौशाला के संचालन के लिये कांट्रैक्ट पर दिया गया हैं जिसके संचालक पवन उपाध्याय के द्वारा उक्त रजिस्टर की फोटोकापी कराने के लिये साथ ले गये। जिलाधिकारी द्वारा इस पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गया कि आज सांय 06 बजे गौशाला में उपस्थित होकर तहसीलदार चुनार को सभी रजिस्टर की जांच करायी जाय।

भूषा गोदाम में भूषा उपलब्ध पाया गया तथा एक पिकप वाहन पर मौके पर भूषा आकर उतारा भी जा रहा था। निरीक्षण के दौरान चार बोरा चोकर, दो बोरा पशु आहार गोदाम में पाया गया। वहां के कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि सुबह के टाइम तथा सांय के समय जब पशु चरकर वापस आ जाते है तो उन्हे चोकर व पशु आहार भूषा के साथ दिया जाता है।

पशुधन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार दवाईया भी उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी दूरभाष पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को गौशाला में पर्याप्त स्थान उपलब्ध है कम से कम दो शेड गौवंशो के लिये और निर्माण कराया जाय तथा चारागाह में पानी की व्यवस्था के लिये लगाये खराब टंकी को तत्काल मरम्मत कराते हुये व्यवस्था करायी जाय।

गौशाला में पशुओं के पीने के लिये एक बोरिंग समर सेबुुल करायी गयी है जिससे पानी की व्यवस्था की जाती हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गाय व बछड़ो को गुड़ भी खिलाया गया।

के्रशर प्लांट का निरीक्षण

अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने गौशाल के निकलने के बाद पास में ही स्थित खन्न क्रेसर प्लांट पर पहंुच गयी, जहां पर कुछ कर्मचारी वहां से गाड़ी देखकर गायब हो गये दूरभाष पर बुलाये जाने पर तत्काल शहनाई कंट्रक्शन एवं राणा कंट्रक्शन के पट्टा धारक मौके पर पहंुचे जिनसे जिलाधिकारी द्वारा उनके स्टोरेज का लाइसेंस क्षमता, म0एम0-11, सी0सी0टी0वी0 कैमरा, भंडारण लाइसेंस आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।

राणा कंट्रक्शन के विवेक सिंह ने बताया कि अभी उनके द्वारा 15 दिन पूर्व के्रसर प्लांट का संचालन किया गया। बाउंड्री का निर्माण कराया जा रहा हैं। उन्होने बताया कि मुख्य गेट पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा भी लगाया गया है परन्तु क्रेसर प्लांट पर समस्त विवरण साइनेज बोर्ड न लगवाये जाने तथा लाइसेंस का अभिलेख या प्रपत्र मौके पर न होने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये दोनो क्रसर प्लांट के लाइसेंस धारको को निर्देशित किया गया कि समस्त विवरण साइनेज बोर्ड पर लगवाते हुये खान अ िधकारी को फोटो अपलोड कर जानकारी दी जाय तथा समस्त लाइसेंस व प्रपत्र कम से कम एक-एक प्रति की छायाप्रति मौके पर उपलब्ध रहना चाहिये।

अन्यथा अगले निरीक्षण में उपरोक्त कमियो में सुधार न लाये जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगाी। उन्होने कहा कि गेट पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा अवश्य लगाया जाय न लगाये जाने डेढ़ लाख का जुर्माना लगाया जा सकमा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, तहसीलदार चुनार भी उपस्थित रहें।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल

हलिया (मिर्जापुर):हलिया ड्रमंडगंज मार्ग स्थित गड़बड़ा पुल के पहले गुरुवार सुबह दस बजे हलिया की तरफ से जा रहा बाइक सवार की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से सड़क पर गिरकर घायल हो गया।

ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवहट गांव निवासी अमरनाथ विश्वकर्मा का 26 वर्षीय पुत्र विपिन विश्वकर्मा कहीं गया था की हलिया के तरफ से वापस घर जाते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पर गिरकर चोटिल हो गया।

बाइक सवार युवक हेलमेट नहीं लगाया था जिसके कारण सिर में चोट लग गई थी। ग्रामीणों की सूचना पर घायल बाइक सवार युवक को एंबुलेंस सेवा से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भेजवाया गया। जहां पर उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि घायल का प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है।