*राजगढ़ पुरैनिया गांव में दीपावली के दिन आग से झूलसे दो मासूम की मौत*

राजगढ़ मीरजापुर/ राजगढ़ थाना क्षेत्र के पुरैनिया ग्राम सभा के सोनबरसा के पूरवा के कोल बस्ती में दीपावली के दिन ही चारपाई पर सो रहे दो मासूम बच्चों की मौत से पूरा गांव में पसरा सन्नाटा। झुलसने से दो मासूमों की मौत। जानकारी के अनुसार दिवाली का पर्व होने के नाते लोग अपने घरों में मोमबत्ती और दिया रख रहे थे।

रविवार रात्रि करीब 8:00 बजे के आसपास भोला कोल के पुत्र गौरव 1 वर्षीय और पुत्री सुनीता 3 वर्षीय चारपाई पर सोए हुए थे। मृतक के बच्चे के माता-पिता भोला और सुनीता शौच के लिए गए हुए थे। वापस आने पर देखा कि घर से धुआं निकल रहा है ।घर में रखा मोमबत्ती से आग पकड़ लिया और सोए हुए बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। जैसे ही यह जानकारी गांव में फैली लोग मौके पर पहुंचने लगे ।

ग्रामीण और स्वजन आनन फानन में राजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य के लिए गए जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मंडलीय अस्पताल मीरजापुर रेफर कर दिया। जिसमें मंडलीय अस्पताल मीरजापुर में इलाज के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चों की मौत से परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट गया।परिजन दोनों बच्चों की डेड बॉडी अपने घर ले आए।

आज सुबह मौके पर पहुंचे राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव ने मौके पर जाकर परिजनों से बात की परिवार वालों ने गांव में ही सोनबरसा रेलवे लाइन के पास बच्चों को गांव में अंतिम संस्कार कर दिया। सन्नाटा छाया हुआ है। इस संबंध में जब राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव से बात हुई तो उन्होंने कहा कि आग से झुलसने से बच्चों की मौत हो गई है।

मृतक के पिता भोला और माता सुमन का रो रो का बुरा हाल है।

दिवाली की यह घटना उन्हें जीवन भर याद रहेगी।ऐसी विदारक घटना दो मासूमों की मौत से गांव में पसरा सन्नाटा अगल-बगल के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचकर स्वजनों को सांत्वना देते रहे। घर में बच्चों की किलकारियां से घर का आंगन सुना हो गया। इतनी बड़ी घटना होने से कोल बस्ती के लोगों में चूल्हे नहीं जले।

शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ दुराचार करने का आरोपी गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत भेजा गया जेल

मिर्जापुर- ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के बाद उसके साथ दुराचार करने के आरोपी युवक को पुलिस ने शनिवार को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले में किशोरी के पिता ने 5 नवंबर 2023 को नामजद तहरीर देकर अपने पड़ोस के ही एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।‌ दी गई नामजद तहरीर में किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया था कि ‌29 अक्टूबर 2023 को पड़ोसी युवक शादी करने का झांसा देकर उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि विवेचना के दौरान किशोरी को बरामद कर मेडिकल कराने के बाद उसका बयान दर्ज कराया गया। जिसमें दुराचार की पुष्टि होने के बाद पुलिस नामजद आरोपी युवक की तलाश कर रही थी।‌

थानाध्यक्ष के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर शनिवार को दोपहर पुलिस ने भैसोंड़ बलाय पहाड़ स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।‌ उसके बाद पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया।

करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मिर्जापुर- स्थानीय थाना क्षेत्र के बसुहरा गांव में शनिवार की दोपहर करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे महिला का पुत्र भी करंट की चपेट में आकर झुलस गया। परिजनों ने आनन फानन में उपचार के लिए महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये। जहां पर चिकित्साधिकारी ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा गया‌।

ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ‌हलिया थाना क्षेत्र के बसुहरा गांव निवासी शिव चरन की 34 वर्षीय पत्नी शिवा स्नान कर घर के बाहर कपड़ा सुखाने के लिए लोहे के डारे पर डाल रही थी। लोहे के डारे से गुजरे केबिल के कटा होने के कारण लोहे में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में महिला आ गई। करंट की चपेट में आता हुआ देखकर मौके पर पहुंचे महिला के पुत्र आकाश भी करंट की चपेट में आ गया। मौके पर चीख पुकार सुनकर पंहुचे परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये। जहां पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा अवधेश कुमार ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि पुत्र का उपचार निजी क्लीनिक पर चल रहा है।

मौत की सूचना मिलने पर महिला के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के समय महिला का पति मिर्जापुर काम करने के लिए गया था। ‌मृत महिला को दो पुत्री व एक पुत्र हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि प्रधान की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

*घर में घुसे मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने सुरक्षित पकड़कर अदवा नदी में छोड़ा*

मिर्जापुर- हलिया थाना क्षेत्र के सोठिया कला गांव में शुक्रवार की रात में एक मगरमच्छ करीब तीन फीट का चहलकदमी करते हुए बस्ती में पंहुचकर घर में घुस गया मगरमच्छ को घर में देखकर गृह स्वामी ने शोर मचाया।

जिस पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर वन विभाग को सूचना दिया मौके पर पंहुची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को अदवा नदी के गहरे पानी में छोड़ दिया। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। 

सोठिया कला गांव निवासी पप्पू के घर में रात में एक मगरमच्छ घूस गया जिस पर घर में मगरमच्छ को देखकर पप्पू के होश उड़ गए जिस पर शोर मचाने लगे मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मगरमच्छ को मच्छरदानी के सहारे पकड़कर घर से बाहर निकालते हुए वन क्षेत्राधिकारी हलिया सरजू प्रसाद को सूचना दिया।

जिस पर वन क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर वन दारोगा अजय प्रकाश, चंद्रशेखर प्रजापति, वन्यजीव रक्षक शीतला बक्स सिंह मौके पर पहुंचे और मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर अदवा नदी के गहरे पानी में छोड़ दिया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि मगरमच्छ अदवा नदी से बाहर निकल कर चहलकदमी करते हुए बस्ती में पंहुचा था।

इस संबंध में वन दारोगा अजय प्रकाश ने बताया कि सोठिया कला गांव निवासी एक युवक के घर में मगरमच्छ करीब तीन फीट का घूस गया था जिसे कड़कर अदवा नदी में छोड़ा दिया गया है।

*मुख्य विकास अधिकारी ने प्रभात फेरी एवं जन जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना*

मीरजापुर। अष्टम आयुर्वेद दिवस के अवसर पर राजकीय इण्टर कालेज महुवारिया से कलेक्ट्रेट तक प्रभात फेरी एवं जन जागरूकता रैली निकाली गई। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने जन प्रभात फेरी एवं जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 जन जागरुकता रैली में लगभग 600 छात्र-छात्राओं के साथ सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं आयुर्वेद विभाग, यूनानी विभाग एवं होम्योपैथी विभाग के जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डाॅ अख्तर जहाँ के साथ चिकित्साधिकारियों नें भी सहभागिता की। रैली का समापन कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया। 

कलेक्ट्रेट परिसर में रैली का समापन नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह के द्वारा किया गया।

 इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॅ श्रीकान्त रजक सहित विभिन्न स्कूलो के छात्र-छात्राए उपस्थित रहें।

गौशालाओं में पर्याप्त भूषा, चोकर आदि उपलब्ध कराने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

मीरजापुर । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज दोपहर बाद डगमगपुर के सिंधौरा गांव में स्थित स्थायी गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मनोज कुमार मौर्य पशुधन अधिकारी व दो अन्य कर्मचारी उपस्थित पाये गये। पशुधन अ धिकारी द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि गौशाला में कुल 356 गौवंश है जिसमें से लगभग 150 गौवंश चरने के लिये गये है।

जिलाधिकारी द्वारा गौवंश पंजीकरण रजिस्टर का भी निरीक्षण किया गया। भूषा स्टाक रजिस्टर न पाये जाने पर बताया गया कि जिला पंचायत के द्वारा गौशाला के संचालन के लिये कांट्रैक्ट पर दिया गया हैं जिसके संचालक पवन उपाध्याय के द्वारा उक्त रजिस्टर की फोटोकापी कराने के लिये साथ ले गये। जिलाधिकारी द्वारा इस पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गया कि आज सांय 06 बजे गौशाला में उपस्थित होकर तहसीलदार चुनार को सभी रजिस्टर की जांच करायी जाय।

भूषा गोदाम में भूषा उपलब्ध पाया गया तथा एक पिकप वाहन पर मौके पर भूषा आकर उतारा भी जा रहा था। निरीक्षण के दौरान चार बोरा चोकर, दो बोरा पशु आहार गोदाम में पाया गया। वहां के कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि सुबह के टाइम तथा सांय के समय जब पशु चरकर वापस आ जाते है तो उन्हे चोकर व पशु आहार भूषा के साथ दिया जाता है।

पशुधन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार दवाईया भी उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी दूरभाष पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को गौशाला में पर्याप्त स्थान उपलब्ध है कम से कम दो शेड गौवंशो के लिये और निर्माण कराया जाय तथा चारागाह में पानी की व्यवस्था के लिये लगाये खराब टंकी को तत्काल मरम्मत कराते हुये व्यवस्था करायी जाय।

गौशाला में पशुओं के पीने के लिये एक बोरिंग समर सेबुुल करायी गयी है जिससे पानी की व्यवस्था की जाती हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गाय व बछड़ो को गुड़ भी खिलाया गया।

के्रशर प्लांट का निरीक्षण

अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने गौशाल के निकलने के बाद पास में ही स्थित खन्न क्रेसर प्लांट पर पहंुच गयी, जहां पर कुछ कर्मचारी वहां से गाड़ी देखकर गायब हो गये दूरभाष पर बुलाये जाने पर तत्काल शहनाई कंट्रक्शन एवं राणा कंट्रक्शन के पट्टा धारक मौके पर पहंुचे जिनसे जिलाधिकारी द्वारा उनके स्टोरेज का लाइसेंस क्षमता, म0एम0-11, सी0सी0टी0वी0 कैमरा, भंडारण लाइसेंस आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।

राणा कंट्रक्शन के विवेक सिंह ने बताया कि अभी उनके द्वारा 15 दिन पूर्व के्रसर प्लांट का संचालन किया गया। बाउंड्री का निर्माण कराया जा रहा हैं। उन्होने बताया कि मुख्य गेट पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा भी लगाया गया है परन्तु क्रेसर प्लांट पर समस्त विवरण साइनेज बोर्ड न लगवाये जाने तथा लाइसेंस का अभिलेख या प्रपत्र मौके पर न होने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये दोनो क्रसर प्लांट के लाइसेंस धारको को निर्देशित किया गया कि समस्त विवरण साइनेज बोर्ड पर लगवाते हुये खान अ िधकारी को फोटो अपलोड कर जानकारी दी जाय तथा समस्त लाइसेंस व प्रपत्र कम से कम एक-एक प्रति की छायाप्रति मौके पर उपलब्ध रहना चाहिये।

अन्यथा अगले निरीक्षण में उपरोक्त कमियो में सुधार न लाये जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगाी। उन्होने कहा कि गेट पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा अवश्य लगाया जाय न लगाये जाने डेढ़ लाख का जुर्माना लगाया जा सकमा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, तहसीलदार चुनार भी उपस्थित रहें।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल

हलिया (मिर्जापुर):हलिया ड्रमंडगंज मार्ग स्थित गड़बड़ा पुल के पहले गुरुवार सुबह दस बजे हलिया की तरफ से जा रहा बाइक सवार की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से सड़क पर गिरकर घायल हो गया।

ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवहट गांव निवासी अमरनाथ विश्वकर्मा का 26 वर्षीय पुत्र विपिन विश्वकर्मा कहीं गया था की हलिया के तरफ से वापस घर जाते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पर गिरकर चोटिल हो गया।

बाइक सवार युवक हेलमेट नहीं लगाया था जिसके कारण सिर में चोट लग गई थी। ग्रामीणों की सूचना पर घायल बाइक सवार युवक को एंबुलेंस सेवा से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भेजवाया गया। जहां पर उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि घायल का प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

गौतम बुद्ध ने विश्व को शांति और अहिंसा का दिया था संदेश- कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल

हलिया (मिर्जापुर): स्थानीय विकास खंड चककोटार वीरपुर पहड़ी पर सोमवार को सम्राट अशोक वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित किया गया 12 वां विशाल बौध्द महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने महात्मा बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि भगवान बुध्द के बताए गए मार्ग पर चलने से ही विश्व शांति एवं मानव कल्याण संभव है।गौतम बुद्ध के विचार सामाजिक समरसता से ओतप्रोत थे उन्होंने विश्व को शांति व अहिंसा का पाठ पढ़ाया था समाज को उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृष्ण गोपाल मौर्य ने कहा कि गौतम बुद्ध ने ऐसे समय में समाज में ज्ञान की ज्योति जलाई जब समाज में कुरीतियां व्याप्त थी। उन्होंने बौद्ध धर्म की स्थापना कर विश्व में शांति और अहिंसा संदेश दिया उपस्थित बक्ताओ ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग चौधरी विकास पटेल,मेला प्रभारी डाक्टर अरुण कुमार मौर्य, ओमकार कुशवाहा, भगवान दास कुशवाहा, दामोदर मौर्य सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहकर विचारों को सुना ।

इस दौरान ग्राम प्रधान कृष्णावती मौर्या, सूरज मणि कुशवाहा, गौरीशंकर मौर्य, पूर्व विधायक सूर्यभान आदि उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था में थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह मय पुलिसकर्मियों के साथ डटे रहे।

कोरोना काल में फरार रहे मंत्री दंपति, 2024 चुनाव के कारण कह रहे चाय पिला दो, इस तरह की जनता में चर्चा आम

मिर्जापुर। कोन विकास खंड के तिलठी रामलीला मैदान पर राष्ट्रवादी मंच की सदस्यता की शुरुवात करते हुए कहा कि मंत्री दंपति संवेदनहीन हैं। महामारी कोरोना के समय जनता जब जूझ रही थी। उस वक्त मंत्री दंपत्ति फरार थे। जिले की सुधि लेना भी मुनासिब नहीं समझा। चुनाव आ गया तो लोगों से कह रहे हैं कि साल 2 साल पहले जिनकी मृत्यु हुई उनके घर मुझे ले चलो। फीता काटने और चाय पीने का बहाना ढूंढा जा रहा है। चाय की चुस्की लेकर जनता को बरगलाने का काम किया जा रहा है ।

कहा कि 10 वर्षो में जनता जान और पहचान गई है। आने वाले चुनाव में बाहर से आए हुए जन एवं विकास विरोधी नेताओं को जनता सबक सिखाएगी ।वर्तमान सांसद केंद्र में मंत्री और उनके पति उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री हैं। जनपद के विकास की इनके द्वारा पूरी तरह अनदेखी की गई। विकास के नाम पर इनके पास बताने को कुछ नहीं है। जिले में जो समस्या दस साल पहले थी वह आज भी हैं।

शास्त्री पुल की दुर्दशा और मरम्मत के नाम पर खेल खेला गया । पुरुषोत्तमपुर टोल प्लाजा पर सांसद दम्पत्ति की भूमिका संदिग्ध बताते हुए कहा कि शास्त्री पुल इसीलिए बार बार खराब हुआ। मरम्मत के नाम पर करोङो रुपये खर्च हुआ।कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने मंच की सदस्यता ग्रहण किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ननकू तिवारी तथा संचालन श्री नायक ने किया । राष्ट्रवादी मंच के जिलाध्यक्ष अनिल पांडेय ,संरक्षक संतोष गोयल, उपाध्यक्ष पंचदेव सिंह पटेल, मिठाई लाल बिंद , चंद्रशेखर मौर्य, पूनम केसरी, महिला मंच कीअध्यक्ष संतोषी निषाद, लाखन सिंह , प्रहलाद सिंह , हरमूरत सिंह पटेल,अशोक मिश्रा, लालचंद बेलदार ,जगन्नाथ यादव, भवंतु यादव, रामपति बिन्द अनिल पासी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से घर पर प्रसव के बाद प्रसूता की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम

हलिया (मिर्जापुर): क्षेत्र के गलरिया गांव निवासी इंद्रजीत कोल की 20 वर्षीय पत्नी उषा देवी की रविवार की देर शाम प्रसव के बाद हालत बिगड़ने पर उपचार के लिए बरौंंधा स्थित एक निजी क्लीनिक पर लेकर गये जंहा पर चिकित्सक ने स्वरुप रानी के लिए रेफर कर दिया जंहा पर प्रसूता की मौत हो गई मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है। 

परिजनों द्वारा स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से प्रसूता की मौत का आरोप लगाया जा रहा है अगर समय रहते प्रसूता की जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया होता तो शायद प्रसूता की जान नहीं जाती। 

इंद्रजीत कोल की पत्नी को दो तीन दिन से प्रसव पीड़ा शुरु होने पर परिवार के लोग पहले रतेह चौराहा स्थित एक एएनएम के पास लेकर गये जंहा पर एएनएम ने प्रसूता को नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंड गंज के लिए रेफर कर दिया जंहा पर परिजन लेकर गये वंहा पर दो तीन दिन प्रसव में समय बताते हुए प्रसूता को एएनएम द्वारा घर भेज दिया गया जिस पर परिजन प्रसूता को लेकर घर चले आये और प्रसूता ने रविवार की देर शाम प्रसव होने पर बच्चे को जन्म दिया और इसके बाद प्रसूता की हालत बिगड़ते देख परिवार के लोग बरौंंधा स्थित एक निजी क्लीनिक पर लेकर गये जंहा पर चिकित्सक ने हालत गंभीर देखकर मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया जंहा पर चिकित्सक ने प्रयागराज जनपद के स्वरूप रानी अस्पताल में पंहुचते ही प्रसूता ने दम तोड़ दिया प्रसूता के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

 स्वास्थ्य विभाग कि लापरवाही से प्रसूता की मौत होना बताया जा रहा है कि अगर समय रहते प्रसूता का जांच किया गया होता तो शायद प्रसूता की मौत नहीं होती। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर गांव में प्रसुता की जांच के लिए आशा कार्यकर्ताओं को तैनात किया है लेकिन आशा कार्यकर्ताओं द्वारा काम नहीं किया जा रहा है जिससे आये दिन प्रसूता की मौत हो रही है इसके बाद भी जिम्मेदार मौन धारण किये हुए हैं।