दीपावली की छुट्टियां शुरू, स्कूलों में बच्चों को मिलेगी नौ दिन की छुट्टी
रायपुर- स्कूलों में दीपावली की छुट्टियां शुरू हो गई है। चुनाव के कारण इस बार दीपावली में छात्रों को लगभग नौ दिनों की छुट्टी मिल रही है। लंबी छुट्टी होने के कारण छात्र अच्छे से त्योहार भी मना लेंगे, साथ ही दिसंबर में होने वाली छमाही परीक्षाओं की तैयारी भी अच्छे से हो जाएगी। स्कूल की तरफ से भी छात्रों को छमाही परीक्षा को देखते हुए गृहकार्य दिया गया है। हर वर्ष छमाही परीक्षाएं नवंबर में हो जाती थी, लेकिन इस बार दिसंबर में होगी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की तरफ से छमाही परीक्षाओं का समय-सारणी भी जारी कर दी गई है।
जारी समय-सारणी के अनुसार छमाही परीक्षाएं सात दिसंबर से शुरू हो रही है, जो 15 दिसंबर तक चलेगी। बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए छमाही परीक्षा बहुत मायने रखती है।छात्रों को अपनी तैयारी का आंकलन हो जाता है। जो विषय कमजोर रहते हैं, उन पर ज्यादा ध्यान देकर बोर्ड परीक्षा से पहले अच्छी तैयारी कर लेते हैं।शिक्षक भी छात्रों के कमजोर विषयों की तैयारी करवाने के लिए ज्यादा मेहनत करते हैं।
छमाही परीक्षाओं के लिए सेंट्रलाइज प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे
डीईओ कार्यालय की तरफ से छमाही परीक्षाओं के लिए सभी स्कूलों में सेंट्रलाइज प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे।इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। इससे सभी स्कूलों की तैयारियों का भी पता चल जाएगा।छमाही परीक्षाओं के प्रश्नपत्र पूरी तरह से बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज में बनाए जा रहे हैं।माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से जारी ब्लू प्रिंट के आधार पर प्रश्न पत्रों को सेट किया जा रहा है। परीक्षाएं होने के बाद छात्रों को अंक बताए जाएंगे, साथ ही उन्हें उनकी उत्तर-पुस्तिका भी दिखाई जाएगी, ताकि अपनी गलतियों को जानकर बोर्ड परीक्षाओं में सुधार सके।
अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर कमजोर विषयों की करवाएंगे तैयारी
छमाही परीक्षाओं के परिणामों का सभी स्कूल अपने स्तर पर आंकलन करेंगे। कमजोर विषयों की अच्छी तैयारी करवाने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएगी, ताकि बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों की अच्छी तैयारी हो सके। प्रदेश में विधानसभा चुनाव है, इसके कारण भी स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है।कई स्कूलों में अभी निर्धारित अध्याय तक की पढ़ाई भी नहीं हो पाई है।
जनवरी में शुरू होगी प्रायोगिक परीक्षाएं
दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में शुरू होगी।बोर्ड की तरफ से परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए जल्द ही समय-सारणी जारी की जाएगी। बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं मार्च में शुरू होगी।
Nov 13 2023, 15:43