CM भूपेश ने प्रदेश की खुशहाली के लिए लगवाए सोटे

दुर्ग- दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा का त्योहार मनाया जाता है। इसी मौके पर हर साल की तरह इस साल भी सीएम भूपेश बघेल ने गौरा-गौरी पूजन समारोह में शामिल हुए और प्रदेश की मंलग कामना और खुशहाली के लिए कुश के सोंटे खाकर परंपरा निभाई।

आपको बता दें कि सीएम भूपेश आज ग्राम जंजगिरी पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने गौरा गौरी पूजन में शामिल हुए। यहां के ग्रामीण बीरेंद्र ठाकुर ने उन पर सोटे का प्रहार किया। इस दौरान सीएम भूपेश गोंड समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

पीएम मोदी किसानों और आदिवासियों की तकलीफ कभी नहीं पूछते : सीएम बघेल

दुर्ग-  आज प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, आने दीजिए। चुनाव तक ही आएंगे। उसके बाद तो कभी आए नहीं। कोविड में क्या तकलीफ हुई, कभी पूछने नहीं आए। किसानों की तकलीफ, आदिवासियों की तकलीफ कभी नहीं पूछते। यह बात सीएम भूपेश बघेल ने जंजगिरी में पत्रकारों से बातचीत में कही।

बता दें कि आज सुबह दुर्ग के जंजगिरी में दिवाली के एक दिन बाद ‘गौरा-गौरी’ का पूजा किया गया। जिसमें सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए। वही इस कार्यक्रम के एक अनुष्ठान के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बांह पर कोड़े मारे गए।

उधारी में मांगा था खाना, मना करने पर तलवार से किया वार

रायपुर- टाटीबंध इलाके में एक ट्रांसपोर्टर ने ढाबे वाले पर तलवार से वार कर दिया। ये पूरी वारदात शनिवार रात के वक्त हुई। ट्रांसपोर्टर ढाबे में उधारी में खाना मांग रहा था। ढाबा वाले ने उसे खाना देने से मना कर दिया। तो नाराज ट्रांसपोर्टर ने उस पर हमला कर दिया। ये पूरा मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।

ढाबा मालिक अभिजीत कुमार कौशिक ने आमानाका थाने में एफआईआर दर्ज कराई कि वह अटारी में रहता है। वो टाटीबंध इलाके में पंजाब होटल के पास छोटा ढाबा चलाता है। उसके ढाबे के बाजू में जोगा सरदार नाम के व्यक्ति का ट्रांसपोर्ट का काम है। अभिजीत ने पुलिस को बताया कि जोगा सरदार आए दिन उसके ढाबे में उधारी में खाना खाता है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को रात 10 बजे के करीब वो फिर से ढाबे पर खाना खाने पहुंचा था। उसने ढाबे मालिक से खाना मांगा। तो ढाबे मालिक अभिजीत ने उसे पुराने पैसे चुकाने और उधारी में खाना देने से मना कर दिया। इस बात से आरोपी जोगा नाराज हो गया। और दोनों के बीच बहस बाजी चालू हो गयी।

इस दौरान नाराज जोगा जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ते हुए अपनी ट्रांसपोर्ट की दुकान पर चला गया। फिर वहां से लोहे की तलवार लाकर ढाबे मालिक पर हमला कर दिया। हमलें में ढाबा मालिक के धुटने और चेहरे के पास तलवार लगी। जिससे उसके शरीर से खून निकलने लगा। फिर ये पूरा मामला आमानाका थाने पहुंचा। पुलिस ने मामलें में फिलहाल FIR दर्ज कर ली और आरोपी की तलाश कर रही है।

दीपावली की छुट्टियां शुरू, स्कूलों में बच्‍चों को मिलेगी नौ दिन की छुट्टी

रायपुर-    स्कूलों में दीपावली की छुट्टियां शुरू हो गई है। चुनाव के कारण इस बार दीपावली में छात्रों को लगभग नौ दिनों की छुट्टी मिल रही है। लंबी छुट्टी होने के कारण छात्र अच्छे से त्योहार भी मना लेंगे, साथ ही दिसंबर में होने वाली छमाही परीक्षाओं की तैयारी भी अच्छे से हो जाएगी। स्कूल की तरफ से भी छात्रों को छमाही परीक्षा को देखते हुए गृहकार्य दिया गया है। हर वर्ष छमाही परीक्षाएं नवंबर में हो जाती थी, लेकिन इस बार दिसंबर में होगी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की तरफ से छमाही परीक्षाओं का समय-सारणी भी जारी कर दी गई है।

जारी समय-सारणी के अनुसार छमाही परीक्षाएं सात दिसंबर से शुरू हो रही है, जो 15 दिसंबर तक चलेगी। बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए छमाही परीक्षा बहुत मायने रखती है।छात्रों को अपनी तैयारी का आंकलन हो जाता है। जो विषय कमजोर रहते हैं, उन पर ज्यादा ध्यान देकर बोर्ड परीक्षा से पहले अच्छी तैयारी कर लेते हैं।शिक्षक भी छात्रों के कमजोर विषयों की तैयारी करवाने के लिए ज्यादा मेहनत करते हैं।

छमाही परीक्षाओं के लिए सेंट्रलाइज प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे

डीईओ कार्यालय की तरफ से छमाही परीक्षाओं के लिए सभी स्कूलों में सेंट्रलाइज प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे।इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। इससे सभी स्कूलों की तैयारियों का भी पता चल जाएगा।छमाही परीक्षाओं के प्रश्नपत्र पूरी तरह से बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज में बनाए जा रहे हैं।माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से जारी ब्लू प्रिंट के आधार पर प्रश्न पत्रों को सेट किया जा रहा है। परीक्षाएं होने के बाद छात्रों को अंक बताए जाएंगे, साथ ही उन्हें उनकी उत्तर-पुस्तिका भी दिखाई जाएगी, ताकि अपनी गलतियों को जानकर बोर्ड परीक्षाओं में सुधार सके।

अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर कमजोर विषयों की करवाएंगे तैयारी

छमाही परीक्षाओं के परिणामों का सभी स्कूल अपने स्तर पर आंकलन करेंगे। कमजोर विषयों की अच्छी तैयारी करवाने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएगी, ताकि बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों की अच्छी तैयारी हो सके। प्रदेश में विधानसभा चुनाव है, इसके कारण भी स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है।कई स्कूलों में अभी निर्धारित अध्याय तक की पढ़ाई भी नहीं हो पाई है।

जनवरी में शुरू होगी प्रायोगिक परीक्षाएं

दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में शुरू होगी।बोर्ड की तरफ से परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए जल्द ही समय-सारणी जारी की जाएगी। बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं मार्च में शुरू होगी।

17 गारंटी हमारे नेताओं ने दी, बटेरा में बोले सीएम भूपेश बघेल

बालोद- आज से ठीक 4 दिन बाद दूसरे चरण के चुनाव होने वाले हैं जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। सभी पार्टी के नेता मंत्री अपने प्रत्याशियों के पक्ष में सभाएं आयोजित कर रहे हैं। इसी बीच आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालोद जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। सबसे पहले मुख्यमंत्री डोंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्राम बटेरा पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।

बता दें कि इस विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अनिला भेड़िया के पक्ष में उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की। सीएम बघेल ने अपने संबोधन के दौरान भाजपा पर कटाक्ष करते हुए राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कांग्रेस की सरकार को बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि 17 गारंटी हमारे नेताओं ने दी है और आज लक्ष्मी पूजा के दिन उन्होंने एक घोषणा पर जोर देते हुए बताया कि गृह लक्ष्मी उपहार स्वरूप प्रत्येक महिला को हर साल 15 हजार दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना शुरू करने की घोषणा पर कांग्रेस भवन में हुई आतिशबाजी

रायपुर- छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना शुरू करने की घोषणा पर राजीव भवन में महिला कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज घोषणा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सभी महिलाओं को 15,000 रू. वार्षिक देगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि आज देवारी के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ में माता लक्ष्मी की असीम कृपा रहे। जिस तरह से माता लक्ष्मी पांच साल तक छत्तीसगढ़ के जन-जन में अपना आशीर्वाद दी है और हम ‘‘गढ़बों नवा छत्तीसगढ़’’ के अपने मिशन पर चल पड़े हैं।

मेरा छत्तीसगढ़ अमीर हो, हम गरीबी के अभिशाप को मिटा सके इस संकल्प के साथ हमारी सरकार ने पांच साल काम किया है। आज देवारी के शुभ दिन पर हम अपनी माताओं एवं बहनों को और समृद्ध और सक्षम देखना चाहते है। इसलिये आज देवारी के शुभ अवसर पर मैं यह घोषणा करता हूं कि आप कांग्रेस को वोट दीजिये, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाईये हम ‘‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना’’ लाँच करेंगे जिसके तहत हम 15,000 रू. प्रति वर्ष प्रत्येक महिला को देंगे।

उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने सीएम भूपेश बघेल ने EC को लिखा पत्र, बोले- अनुमति मिलते ही घोषित करेंगे रिजल्‍ट

रायपुर-  छत्‍तीसगढ़ पुलिस में सूबेदार/उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने को लेकर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्‍य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है। सीएम बघेल इंटरनेट मीडिया एक्‍स पर पोस्‍ट कर लिखा, सूबेदार/उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर/भर्ती की मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी करने के लिए माननीय उच्च न्यायालय, बिलासपुर के आदेशानुसार हमने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से भारत निर्वाचन आयोग से अनुमति प्राप्त करने का आग्रह किया है।

सीएम बघेल ने आगे लिखा, 975 पदों के लिए हो रही इस भर्ती प्रक्रिया के नतीजे आयोग की अनुमति मिलते ही घोषित कर दिए जाएंगे।

बतादें कि 2017 में बेदार/उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर के 650 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। जिसकी भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई थी। 2018 में कांग्रेस सरकार ने रिक्‍त पदों की संख्‍या बढ़ाकर 975 करते हुए नए सिरे से आवेदन आमंत्रित किए थे।

"सूबेदार/उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर/भर्ती की मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी करने के लिए माननीय उच्च न्यायालय, बिलासपुर के आदेशानुसार हमने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से भारत निर्वाचन आयोग से अनुमति प्राप्त करने का आग्रह किया है।"

भाजपा ज़िला अध्यक्ष पर महतारी वंदन योजना का फार्म वितरण का आरोप, आयोग ने नोटिस जारी कर 24 घंटे में मांगा जवाब

रायपुर-   भाजपा ज़िला अध्यक्ष अशोक विधानी पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगा है। नोटिस में निर्वाचन आयोग ने कहा है कि प्रलोभन देना प्रतिबंधित और दंडनीय अपराध में आता हैं इसका स्पष्टीकरण 24 घंटे के भीतर देना होगा। गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ में पहले फेज की वोटिंग हो गई है, दूसरे फेज चुनाव के लिए प्रचार अभियान और तेज हो गई है। महतारी वंदन योजना के फ़ार्म वितरण को लेकर निर्वाचन आयोग ने बिलासपुर के भाजपा ज़िला अध्यक्ष अशोक विधानी को शोकाज नोटिस भेजा है।

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनते ही सभी विवाहित महिलाओं को 1 हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे। बीजेपी ने इसे मोदी की गारंटी कहा है। अब छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने पात्र महिलाओं के लिए फॉर्म जारी करने के बाद प्रदेश में राजनीति गरमाई हुई हैं।

महिलाओं के लिए सीएम बघेल ने की बड़ी घोषणा, हर साल दिए जाएंगे 15 हजार रूपए

रायपुर-   महिलाओं के लिए सीएम बघेल ने बड़ी घोषणा की है. सीएम ने ट्वीट कर बताया कि आज दीपावली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी जी की कृपा और छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से प्रदेश की महिला शक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। कांग्रेस सरकार बनते ही प्रदेश की महिलाओं को “छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना” के तहत 15000 रुपए प्रतिवर्ष सीधे उनके खाते में दिए जाएँगे।

पूर्व मंत्री बृजमोहन के चैलेंज पर दीपक बैज ने किया पलटवार, कहा-

रायपुर-  पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के चैलेंज पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया है, दीपक बैज ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल को पहली बार उनके चहरे पर हार दिख रही है, हार से डरे हुए है इसलिए ऐसी हरकतें कर रहे है.

उन्होंने कहा कि की जनता और प्रशासन को डराने का काम कर रहे है, केवल डरा धमका कर चुनाव जीतना चाहते है. लेकिन यह लोकतंत्र है डराने और धमकाने का कोई स्थान नहीं, कांग्रेस पार्टी इसका मुंहतोड़ जवाब देगी, यह घटना प्रायोजित है, प्री प्लानिंग इनकी योजना है, बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण से चुनाव हार रहे है.