उधारी में मांगा था खाना, मना करने पर तलवार से किया वार
रायपुर- टाटीबंध इलाके में एक ट्रांसपोर्टर ने ढाबे वाले पर तलवार से वार कर दिया। ये पूरी वारदात शनिवार रात के वक्त हुई। ट्रांसपोर्टर ढाबे में उधारी में खाना मांग रहा था। ढाबा वाले ने उसे खाना देने से मना कर दिया। तो नाराज ट्रांसपोर्टर ने उस पर हमला कर दिया। ये पूरा मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।
ढाबा मालिक अभिजीत कुमार कौशिक ने आमानाका थाने में एफआईआर दर्ज कराई कि वह अटारी में रहता है। वो टाटीबंध इलाके में पंजाब होटल के पास छोटा ढाबा चलाता है। उसके ढाबे के बाजू में जोगा सरदार नाम के व्यक्ति का ट्रांसपोर्ट का काम है। अभिजीत ने पुलिस को बताया कि जोगा सरदार आए दिन उसके ढाबे में उधारी में खाना खाता है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को रात 10 बजे के करीब वो फिर से ढाबे पर खाना खाने पहुंचा था। उसने ढाबे मालिक से खाना मांगा। तो ढाबे मालिक अभिजीत ने उसे पुराने पैसे चुकाने और उधारी में खाना देने से मना कर दिया। इस बात से आरोपी जोगा नाराज हो गया। और दोनों के बीच बहस बाजी चालू हो गयी।
इस दौरान नाराज जोगा जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ते हुए अपनी ट्रांसपोर्ट की दुकान पर चला गया। फिर वहां से लोहे की तलवार लाकर ढाबे मालिक पर हमला कर दिया। हमलें में ढाबा मालिक के धुटने और चेहरे के पास तलवार लगी। जिससे उसके शरीर से खून निकलने लगा। फिर ये पूरा मामला आमानाका थाने पहुंचा। पुलिस ने मामलें में फिलहाल FIR दर्ज कर ली और आरोपी की तलाश कर रही है।
Nov 13 2023, 13:03