Katihar

Nov 12 2023, 21:32

कटिहार के ओटी पारा सेंट्रल कॉलोनी काली पूजा समिति द्वारा किया गया भव्य काली पूजा का आयोजन

कटिहार के ओटी पारा सेंट्रल कॉलोनी काली पूजा समिति द्वारा इस बार भव्य काली पूजा के आयोजन में जुट से बना हुआ पंडाल के माध्यम से विलुप्त होते ग्रामीण माहौल को दर्शाया गया है,

इस में वैसे ग्रामीण खेल को दर्शया गया है जो आब शायद लोगों के सिर्फ यादों में ही है, इसके अलावे विलुप्त होते कई आकर्षक चीज को जुट के मॉडल के माध्यम से दर्शाया गया है,

आयोजकों के माने तो इस पूजा के आयोजन में लगभग 15 लाख की बजट खर्च किया गया है

और लोग इस आयोजन की खूब सराहना कर रहे हैं। कटिहार सेंट्रल कॉलोनी के इस खास आयोजन पर पूजा समिति से जुड़े लोग और पूजा देखने आए लोगों से बातचीत पर एक रिपोर्ट।

Katihar

Nov 12 2023, 11:28

कटिहार – जिले पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर लूट कांड का किया खुलासा, एक आरोपी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

कटिहार – जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस महज कुछ ही घंटो के अंदर लूट कांड का उद्वेदन किया है। 

जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इस्लामपुर वर्मा नगर से जुड़े मामले पर महबूब आलम के घर 9 नवंबर को रात्रि लुटेरों ने मारपीट कर नगद लूट लिया था। 

 पुलिस ने इस मामले पर अपने सोर्सेज के मदत से कांड का एक आरोपी रंजीत राम को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो अन्य अब तक फरार है। इस मामले में पुलिस ने एक देशी राइफल, एक देशी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है।  

एसपी जितेंद्र कुमार ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए कटिहार पुलिस के इसे बेहतर उपलब्धि बताया है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Nov 11 2023, 17:14

नवजात की मौत के बाद शव को लेकर परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरना पर बैठते हुए किया प्रदर्शन

कटिहार: नवजात की मौत के बाद नवजात की शव को लेकर परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शहीद चौक पर धरना पर बैठते हुए किया प्रदर्शन।

परिजनों के माने तो सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही मोहल्ले से बीते रात उन लोगों ने प्रसव पीड़ा के बाद महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन आज सुबह जब प्रसव के बाद बच्चों ने जन्म लिया तो बच्चे की मौत हो चुका था।

परिजनों का आरोप है कि प्रसव के दौरान अस्पताल में महिला डाक्टर मौजूद नहीं थे और नर्सो ने जिस तरह से प्रसव प्रक्रिया संपन्न करवाया है उसी से नवजात की मौत हुआ है, इसी को लेकर परिजन इंसाफ के मांग को लेकर शहीद चौक पर नवजात के शव के साथ प्रदर्शन किया।

Katihar

Nov 11 2023, 16:49

कटिहार में भीषण चोरी, सहायक थाना क्षेत्र के भेड़ियारेखा जयप्रकाश नगर में चोरों ने खाली पड़े घर को बनाया निशाना

कटिहार में भीषण चोरी, सहायक थाना क्षेत्र के भेड़ियारेखा जयप्रकाश नगर में चोरों ने खाली पड़े घर को बनाया निशाना, घर के मालिक के माने तो वह अपने बेटा के साथ दिल्ली में रहता है और बीच-बीच में कुछ दिन के लिए कटिहार अपना घर आता है।

ऐसे में चोरों ने उनको खाली पड़े घर को निशाना बनाते हुए नगद और जेवर उड़ा ले गए,गृह स्वामी के माने तो चोरों ने नगद और जेवर मिलकर लगभग 15 लाख से अधिक राशि की चोरी किया है।

Katihar

Nov 11 2023, 10:53

एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और कई सामान के साथ नौ आरोपी गिरफ्तार।

कटिहार पुलिस की बड़ी उपलब्धि, नगद के साथ पिकअप लूट की कोशिश में एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और कई सामान के साथ नौ आरोपी गिरफ्तार।

 पोठिया थाना क्षेत्र के एन एच 31 मरघीया बांध कलुबा स्थान के पास हुए इस घटना के उद्वेदन पर जानकारी देते हुए एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि डुम्मर के पास इस घटना के बारे में जानकारी मिला की अपराधी लूट के क्रम में पिकअप वाहन के साथ ड्राइवर को भी साथ ले गया है, पुलिस ने उस दिशा में पीछा करते हुए पिकअप जप्ती के साथ-साथ ड्राइवर को मुक्त करते हुए इस मामले में शामिल 9 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए, उनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, तीन मोटरसाइकिल और कई मोबाइल बरामद किया है

 फिलहाल एनएच 31 में लूट की कोशिश को लेकर कटिहार पुलिस कि इस कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि माना जा सकता है।

Katihar

Nov 10 2023, 10:18

कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

कटिहार : प्रदेश में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नहीं रह गया। प्रदेश के किसी न किसी जिले से हत्या और लूट की घटना सामने आ रही है। 

ताजा मामला कटिहार जिले से सामने आया है। जहां बीती रात एक युवक को गोली मारकर की हत्या कर दी गई। नगर थाना क्षेत्र के वर्णवाल चौक में जमीन विवाद के कारण राजेश यादव की हत्या के बात प्रारंभिक जांच में सामने आया है। वही सत्ता पक्ष के लोग इस घटना से काफी दुखी है साथ ही ऐसे घटनाओ को रोकने के लिए पुलिस पदाधिकारी से मांग कर रहे है।  

स्थानीय लोगो की माने तो राजेश के नाम पर कुछ जमीन है और वर्णवाल चौक पर वह कटरा भाड़ा पर भी दिए हुए हैं। जिससे उनके परिवार का भरण पोषण होता था।  

हालांकि हत्या का कारण क्या है इस पर स्थानीय लोग जानकारी नहीं होने की बात बता रहे पूरे मामले पर सदर डीएसपी शशि शंकर कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला जमीन विवाद के कारण बताया जा रहा है। फिलहाल पूरे मामले पर जांच जारी है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Nov 08 2023, 16:57

रौशनि का त्यौहार दीपावली को लेकर पूरे देश भर में उत्साह जोड़ों पर

लोग पारंपरिक दीया के साथ-साथ कस्टमाइज्ड गिफ्ट तौफा के रूप में देने के लिए या अपने घर के लिए बिल्कुल मेड इन इंडिया वाले लाइट खरीदने के मूड में है,

पहली बार सीमांचल के छोटे से शहर कटिहार में इस डिमांड को पूरा करने के लिए एक कस्टमाइज्ड यानी कस्टमर के डिमांड पर तैयार किए जाने वाले गिफ्ट और लाइट के फैक्ट्री सह शोरूम में पूरा रौनक देखा जा सकता है,

इस छोटे से फैक्ट्री सह शो रूम में लक्ष्मी-गणेश के सिंहासन, आकर्षक लक्ष्मी गणेश की लाइटिंग वाले मूर्ति के साथ-साथ शुभ दीपावली और आकर्षक लाइटिंग वाले दीया के अलावे कई अनोखे गिफ्ट आइटम लोगों को खास आकर्षित कर रहा है

अब इस शोरूम सह फैक्ट्री तक लोग पहुंचकर तौफा के रूप में देने के लिए गिफ्ट और आकर्षक लाइट की खरीदारी कर रहे हैं, बड़ी बात यह है कि यह सब कुछ कटिहार में ही तैयार किया जाता है या यूं कहे यह बिल्कुल "मेड इन बिहार" वाला है, दीपावली के रौनक के लेकर कटिहार के इस खास कस्टमाइज्ड गिफ्ट सेंटर के प्रोपराइटर और इस शोरूम में आकर्षक लाइट खरीदने आए लोगों से बातचीत पर एक रिपोर्ट।

Katihar

Nov 07 2023, 17:28

नेशनल कैंसर जागरूकता दिवस' के मौके पर सदर अस्पताल से निकाली गई जागरूकता रैली


कटिहार - कैंसर जानलेवा बीमारी है, लेकिन उससे भी ज्यादा खतरनाक है इसकी पहचान करना। कैंसर के लक्षण ऐसे होते हैं कि इसकी जल्दी पहचान कर पाना ही मुश्किल है। 

कैंसर की पहचान, रोकथाम और इसके इलाज के लिए हर साल 7 नवंबर के दिन को 'नेशनल कैंसर जागरूकता दिवस' के रूप में मनाया जाता है। इसी के तहत कटिहार सदर अस्पताल से एक जागरूकता रैली निकाली गई जो शहर का भ्रमण कर अस्पताल परिसर मे आकर समाप्त हो गई। 

वही सदर अस्पताल परिसर मे एक विशेष कैम्प लगाया गया जिसमे लोगो को जागरूकता के साथ स्क्रीनिंग भी की गई, यह जागरूकता अभियान 14 नवम्बर तक जारी रहेगा।

कटिहार से श्याम

Katihar

Nov 07 2023, 11:22

कटिहार सांसद ने जाति आधारित गणना को बताया ऐतिहासिक उपलब्धि, कार्यकर्ताओं ने सीएम का जताया आभार

कटिहार : जिले में प्रदेश जदयू के निर्देश पर जदयू कार्यकर्ताओं ने जाति आधारित जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री के आभार जताया है। 

वहीं सांसद दुलालचंद गोस्वामी ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि बिहार पहला प्रदेश है जो समाज के वंचित वर्ग तक विकास पहुंचाने के लिए उसका खाका तैयार कर रहा हैं। 

शहर के मिरचाईबारी स्थित एक निजी होटल में आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में जदयू नेता एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

कटिहार से श्याम

Katihar

Nov 06 2023, 11:29

सर्व शिक्षा अभियान के तहत उत्प्रेरण केंद्र में जिला समन्वय के रूप में बहाल कर्मी स्थाई नियोजन की मांग को लेकर किया प्रर्दशन

कटिहार : सर्व शिक्षा अभियान के तहत उत्प्रेरण केंद्र में जिला समन्वय के रूप में बहाल चौदह हज़ार कर्मी स्थाई नियोजन की मांग कर रहे हैं। 

कटिहार में उत्प्रेरण केंद्र समेम्बयको ने एक बैठक कर अपना आवाज बुलंद किया। 

उन लोगों ने कहा कि हाई कोर्ट के ऑर्डर के बाद भी सरकार उन लोगों के मांग पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसलिए इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर सरकार के ध्यान आकर्षण के लिए वे लोग यह प्रदर्शन कर रहे हैं।

कटिहार से श्याम