छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना शुरू करने की घोषणा पर कांग्रेस भवन में हुई आतिशबाजी

रायपुर- छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना शुरू करने की घोषणा पर राजीव भवन में महिला कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज घोषणा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सभी महिलाओं को 15,000 रू. वार्षिक देगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि आज देवारी के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ में माता लक्ष्मी की असीम कृपा रहे। जिस तरह से माता लक्ष्मी पांच साल तक छत्तीसगढ़ के जन-जन में अपना आशीर्वाद दी है और हम ‘‘गढ़बों नवा छत्तीसगढ़’’ के अपने मिशन पर चल पड़े हैं।

मेरा छत्तीसगढ़ अमीर हो, हम गरीबी के अभिशाप को मिटा सके इस संकल्प के साथ हमारी सरकार ने पांच साल काम किया है। आज देवारी के शुभ दिन पर हम अपनी माताओं एवं बहनों को और समृद्ध और सक्षम देखना चाहते है। इसलिये आज देवारी के शुभ अवसर पर मैं यह घोषणा करता हूं कि आप कांग्रेस को वोट दीजिये, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाईये हम ‘‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना’’ लाँच करेंगे जिसके तहत हम 15,000 रू. प्रति वर्ष प्रत्येक महिला को देंगे।

उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने सीएम भूपेश बघेल ने EC को लिखा पत्र, बोले- अनुमति मिलते ही घोषित करेंगे रिजल्‍ट

रायपुर-  छत्‍तीसगढ़ पुलिस में सूबेदार/उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने को लेकर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्‍य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है। सीएम बघेल इंटरनेट मीडिया एक्‍स पर पोस्‍ट कर लिखा, सूबेदार/उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर/भर्ती की मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी करने के लिए माननीय उच्च न्यायालय, बिलासपुर के आदेशानुसार हमने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से भारत निर्वाचन आयोग से अनुमति प्राप्त करने का आग्रह किया है।

सीएम बघेल ने आगे लिखा, 975 पदों के लिए हो रही इस भर्ती प्रक्रिया के नतीजे आयोग की अनुमति मिलते ही घोषित कर दिए जाएंगे।

बतादें कि 2017 में बेदार/उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर के 650 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। जिसकी भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई थी। 2018 में कांग्रेस सरकार ने रिक्‍त पदों की संख्‍या बढ़ाकर 975 करते हुए नए सिरे से आवेदन आमंत्रित किए थे।

"सूबेदार/उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर/भर्ती की मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी करने के लिए माननीय उच्च न्यायालय, बिलासपुर के आदेशानुसार हमने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से भारत निर्वाचन आयोग से अनुमति प्राप्त करने का आग्रह किया है।"

भाजपा ज़िला अध्यक्ष पर महतारी वंदन योजना का फार्म वितरण का आरोप, आयोग ने नोटिस जारी कर 24 घंटे में मांगा जवाब

रायपुर-   भाजपा ज़िला अध्यक्ष अशोक विधानी पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगा है। नोटिस में निर्वाचन आयोग ने कहा है कि प्रलोभन देना प्रतिबंधित और दंडनीय अपराध में आता हैं इसका स्पष्टीकरण 24 घंटे के भीतर देना होगा। गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ में पहले फेज की वोटिंग हो गई है, दूसरे फेज चुनाव के लिए प्रचार अभियान और तेज हो गई है। महतारी वंदन योजना के फ़ार्म वितरण को लेकर निर्वाचन आयोग ने बिलासपुर के भाजपा ज़िला अध्यक्ष अशोक विधानी को शोकाज नोटिस भेजा है।

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनते ही सभी विवाहित महिलाओं को 1 हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे। बीजेपी ने इसे मोदी की गारंटी कहा है। अब छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने पात्र महिलाओं के लिए फॉर्म जारी करने के बाद प्रदेश में राजनीति गरमाई हुई हैं।

महिलाओं के लिए सीएम बघेल ने की बड़ी घोषणा, हर साल दिए जाएंगे 15 हजार रूपए

रायपुर-   महिलाओं के लिए सीएम बघेल ने बड़ी घोषणा की है. सीएम ने ट्वीट कर बताया कि आज दीपावली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी जी की कृपा और छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से प्रदेश की महिला शक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। कांग्रेस सरकार बनते ही प्रदेश की महिलाओं को “छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना” के तहत 15000 रुपए प्रतिवर्ष सीधे उनके खाते में दिए जाएँगे।

पूर्व मंत्री बृजमोहन के चैलेंज पर दीपक बैज ने किया पलटवार, कहा-

रायपुर-  पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के चैलेंज पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया है, दीपक बैज ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल को पहली बार उनके चहरे पर हार दिख रही है, हार से डरे हुए है इसलिए ऐसी हरकतें कर रहे है.

उन्होंने कहा कि की जनता और प्रशासन को डराने का काम कर रहे है, केवल डरा धमका कर चुनाव जीतना चाहते है. लेकिन यह लोकतंत्र है डराने और धमकाने का कोई स्थान नहीं, कांग्रेस पार्टी इसका मुंहतोड़ जवाब देगी, यह घटना प्रायोजित है, प्री प्लानिंग इनकी योजना है, बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण से चुनाव हार रहे है.

सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी दिवाली की बधाई

रायपुर- दीपावली पर्व को लेकर हर ओर धूम है. सभी लोग अपने घर को लाइट और रंगोली से सजा रहे हैं. इस उत्सव के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर में भी साज सजा हुई है. उनके भिलाई निवास में बेटी और बहु ने धान से रंगोली बनाई. जिसको लेकर सीएम भूपेश बघेल ने एक्स (पहले ट्विटर) पर ट्वीट किया है और प्रदेशवासियों को दिवाली की बधाई दी है.

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है, आज भिलाई निवास में बेटी और बहु ने धान से बहुत ही प्यारी रंगोली बनाई. हमारे छत्तीसगढ़ में धान और दिवाली का विशेष संबंध होता है, प्रथम दिवस चिरई चुगनी लगाकर इसकी शुरुआत होती. इस समय धान की भी कटाई होती है, जिसे बेचकर किसान, मजदूर और गरीब दिवाली मनाते हैं. नई-नई वस्तुएं खरीदते हैं. आप सभी प्रदेशवासियों को ख़ुशी, रोशनी और उत्साह के पावन पर्व दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक

रायपुर- विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के लिए 17 नवम्बर को चुनाव होने वाला है. चुनाव को लेकर रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारी और जिले में चुनाव के लिए आये अर्धसैनिक बल के अधिकारियों की बैठक ली. एसएसपी ने शराब या अन्य वस्तु बांटकर चुनाव को कोई प्रभावित ना करे इसके लिए सतर्क और सजग रहकर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया.

प्रत्याशियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने और प्रचार के दौरान कोई अप्रिय स्थिति ना हो इसके लिए सजग रहने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी को निर्देशित किया. साथ ही चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन और चुनाव संबंधित अन्य शिकायतों पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए विधिसम्मत निराकरण किये जाने के लिए सभी को आदेशित किया. इसमें किसी प्रकार की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

जिले में लगे सभी एसएसटी पॉइंट और एफएसटी पॉइंट को प्रभावी रूप से चेकिंग सुनिश्चित कराने के लिए बताया गया. सभी एसएसटी पॉइंट्स पर अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे. एसएसपी ने एरिया डोमिनेशन एवम् फ्लैग मार्च और पैदल पेट्रोलिंग के लिए जिला बल एवं अर्धसैनिक बल को मिलकर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया. इसके साथ ही केंद्रीय बलों के अधिकारियों को रायपुर जिले के संबंध में ब्रीफ किया गया. अगले 6 दिनों में की जाने वाली ड्यूटी के बारे में भी चर्चा की गई.

पीएम मोदी नहीं रायपुर में अब अमित शाह करेंगे रोड शो

रायपुर- पीएम मोदी 14 नंवबर को राजधानी रायपुर में रोड शो करने वाले थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि पीएम मोदी की जगह देश के गृहमंत्री अमित शाह राजधानी रायपुर की चारों विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे। भाजपा का यह रोड शो 15 नवंबर को होगा। बता दें कि, पीएम मोदी कल छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं।

इस दौरान पीएम मोदी मुंगेली और महासमुंद में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के पीएम मोदी सुबह 10:15 को रायपुर पहुंचेंगे। पीएम मोदी यहां से मुंगेली के लिए रवाना होंगे। मुंगेली में 11 बजे पीएम मोदी की चुनावी सभा होगी। मुंगेली में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी महसमुंद के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी 12:45 बजे महासमुंद में दूसरी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद पीएम वापस रायपुर पहुंचेंगे और 2: 05 बजे यहां से इंदौर के लिए रवाना होंगे।

पहले चरण में कांग्रेस को 16 और दूसरे चरण में 45-50 सीट मिल रही : टीएस सिंहदेव

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का कहना है कि भाजपा के नेता और कार्यकर्ता चुनावी पटाखे नहीं, बल्कि दिवाली के पटाखे चला रहे थे। पहले चरण के मतदान में कांग्रेस को 20 में से 16 सीटें मिलेंगी। छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि हाईकमान जिन्हें भी तय करेगा वह मुख्यमंत्री होगा। सिंहदेव ने ये बातें बिलासपुर में कही।

डिप्टी सीएम ने बिलासपुर और बेलतरा की सीट पर शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नुक्कड़ सभा ली। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस को अच्छी बढ़त मिल रही है। ऐसे ही दूसरे चरण के मतदान में 70 सीटों में से 45-50 सीटों पर जीत का अनुमान है। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र को पब्लिक सुनती है।

सिंहदेव बोले घोषणा पत्र में पहले जिन लोगों ने क्या कहा और क्या किया उसकी तुलना करती है, फिर जनता मतदान करती है। उन्होंने कहा कि 40 लाख लोग छत्तीसगढ़ में गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। नीति आयोग ने कहा है कि पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के समय में छत्तीसगढ़ सर्वाधिक गरीबी वाला राज्य था। 39.92 प्रतिशत रिजर्व बैंक के आंकड़े हैं। 40 फीसदी लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठते हैं, तो बहुत बड़ी उपलब्धि है।

बिलासपुर नगर निगम के महापौर रामशरण यादव के वायरल ऑडियो पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि अनुशासन से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। इस तरह की बातें पूरी तरह से आधारहीन है। जिन्होंने भी ऐसा कुछ कहा है, वो पहले उस व्यक्ति के बारे में पता करें कि वो इस दुनिया में है कि नहीं, जीवित है कि नहीं रोहतक में, यह सबको पता होना चाहिए। बिना समझौते के कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। यह साजिश है या भावना है। लेकिन, यह स्वीकार्य नहीं है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर अगले सीएम को लेकर उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि हाईकमान जिन्हें भी तय करेंगे, फाइनल वहीं होगा। विधायकों से भी रायशुमारी होगी। हाईकमान जिन पर फैसला करता है, तो हम साथ मिलकर काम करते हैं। सबको अलग-अलग जवाबदारियां मिलती हैं, तो इस बार भी वैसी ही जवाबदारियां मिलेंगी।

डिप्टी सीएम टीएस सिहदेव ने नुक्कड़ सभा के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में कमल का फूल नहीं खिलेगा। प्रदेश में दो तिहाई बहुमत के साथ यानी कि पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बन रही है। कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता, महिलाओं, छात्र-छात्राओं तथा युवाओं के लिए जो योजना बनाई हैं, उसे प्रदेश में लागू किया जाएगा। उन्होंने गांधी चौक में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा है कि 45 लाख गरीब परिवारों को निशुल्क बिजली दी जाएगी।

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर रक्षा मंत्री ने भूपेश सरकार को घेरा कहा-भ्रष्टाचारियों को भेजेंगे जेल

अंबिकापुर-  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा है। शनिवार को सरगुजा जिले के सीतापुर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच चल रही है। कुछ ही दिन में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी छत्तीसगढ़ का हो या देश के किसी भी कोने का, आरोप प्रमाणित होने के बाद किसी भी भ्रष्टाचारी का घर उसका घर नहीं होगा। भाजपा भ्रष्टाचार के विरुद्ध है।भ्रष्टाचारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हरेक भ्रष्टाचारी को जेल भेजा जाएगा।

छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के चुनाव क्षेत्र में भाजपा ने पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो को मैदान में उतारा है। उम्मीदवार की जीत के लिए भाजपा जोर लगा रही है। सेना की नौकरी छोड़ राजनीति में आये रामकुमार टोप्पो इस बार अमरजीत भगत के विरुद्ध चुनाव मैदान में हैं। सीतापुर विधानसभा सीट एक ऐसी सीट है, जिस पर कभी भी भाजपा ने जीत का स्वाद नहीं चखा है।यही कारण है कि इस सीतापुर क्षेत्र में भाजपा कोई कसर बाकी नहीं रखना चाह रही है।

पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो के समर्थन में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को सीतापुर पहुंचे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया। उन्होंने पूर्व सैनिक व भाजपा प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो को लेकर कहा कि रामकुमार टोप्पो को बोलते हुए पहली बार देखा, वे क्षेत्र विकास के लिए समर्पित है।

उन्होंने विश्वास दिलाया कि रामकुमार क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को विधानसभा में प्रभावी आवाज दिलाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव में साफ हो गया है कि “भाजपा आवत है और कॉंग्रेस जावत है।”उन्होने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था खत्म हो गई। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया।

भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद 30 टका सीधे ऊपर जाता है, ऐसी भूखी सरकार आपने नही देखी होगी। कांग्रेस का रिपोर्ट कार्ड है ज़ीरो बटा सन्नाटा। ये पूरी तरह से जीरो हैं, फिरभी कांग्रेस कहती है कि हम ही हीरो हैं।कांग्रेस सरकार पर उन्होंने कई घोटालों के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पीएससी में नाते रिश्तेदारों को रख लिया गया।हम पीएससी के घोटाले की जांच करवायेंगे।

कांग्रेस का पसन्दीदा घोटाला है कोयला घोटाला। पहले भी जब कांग्रेस की सरकार थी तब भी कोयला घोटाला हुआ था। सारी दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। अब भारत को गंभीरता से सुना जाता है। प्रधानमंत्री ने देश के लिए बहुत सारी योजनाओं को लागू किया लेकिन छत्तीसगढ़ में नहीं किया गया। अठारह लाख घरों को बनाने की योजना थी लेकिन यहाँ की सरकार ने सोलह लाख घरों को बनने नहीं दिया।

बिरसा मुंडा की जन्म जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में पहली बार मनाने की शुरुआत भाजपा ने की। भाजपा ने ही एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया। हमने आदिवासी क्षेत्रों में मुफ्त बिजली देने का काम शुरू किया था। भाजपा की सरकार बनी तो तीन से चार वर्षो में वामपंथी आतंकवाद को खत्म कर देंगे। वहीं बढ़ते धर्मांतरण को रोकने का कार्य करेंगे।

हमारी सरकार बनी तो छह माह से एक साल के बीच सबके बैंक खाते खोले जाएंगे। भाजपा उम्मीदवार रामकुमार टोप्पो के लिए वोट मांगते हुए उन्होंने कहा कि अगर देश का सैनिक चुनाव लड़ रहा है तो उसके लिए वोट मांगने रक्षा मंत्री आया है। राजनाथ ने पूर्व सैनिक को लेकर कहा कि वे बोलते अच्छा हैं देखने में भी ठीकठाक हैं। मैं चाहता हूं कि यहां की जनता उन्हें रिकार्ड वोटों से जिताएं और उनके जितने के बाद मैं फिर मैं इस क्षेत्र की जनता को शीश झुका कर धन्यवाद करने के लिए आना चाहूंगा।