Bihar

Nov 12 2023, 09:24

रोशनी का त्योहार दीपावली आज, जाने पूजा का शुभ मुहूर्त

डेस्क : आज रोशनी का त्योहार दीपावली है। पूरे देश में दीपावली बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। धनतेरस से शुरू होने वाला यह त्योहार भाई दूज पर समाप्त होता है। इन पांच दिनों के पर्व में सभी लोग भगवान विष्णु जी, माता लक्ष्मी जी, कुबेर जी, भगवान श्री गणेश और यम देवता की पूजा करते हैं। इसके अलावा विभिन्न अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता है और कई अन्य देवी-देवताओं की भी पूजा की जाती है।

इस वर्ष दीपावली श्री शुभ संवत् 2080 शाके 1945 कार्तिक कृष्ण अमावश्या तिथि 12 नवम्बर 2023 दिन रविवार को बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ विश्वभर में मनायी जायेगी। अमावश्या तिथि 12 नवम्बर 2023 दिन रविवार को दिन में 2:12 बजे से आरंभ होकर अगले दिन अर्थात 13 नवम्बर 2023 दिन सोमवार को दोपहर 2:41 बजे तक व्याप्त रहेगा। इस प्रकार इस वर्ष अमावश्या की सम्पूर्ण रात 12 नवम्बर को ही मिल रहा है। 

इसके अतिरिक्त इस अमावस्या तिथि के आरम्भ के साथ रात में 3:22 बजे तक स्वाती नक्षत्र तथा सूर्योदय से सायं 5:38 बजे तक आयुष्यमान योग तदुपरि सौभाग्य योग पूरी रात व्याप्त रहेगी। साथ ही रविवार को ही प्रदोष काल का भी बहुत ही उत्तम संयोग मिल रहा है | 

धर्म शास्त्रो के अनुसार दीपावली के पूजन में प्रदोष काल विशेष महत्त्व होता है | दिन-रात के संधि काल को ही प्रदोष काल कहते है , जहाँ दिन श्री हरि विष्णु स्वरुप है वहीँ रात माता लक्ष्मी स्वरुपा है ,दोनों के संयोग काल को ही प्रदोष काल कहा जाता है |

Bihar

Nov 11 2023, 20:07

छठ के अवसर पर 15 जोड़ी और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

हाजीपुर: दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी क्रम 10 और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है -

1. गाड़ी सं. 03133/03134 कोलकाता-पटना-कोलकाता छठ स्पेशल (जसीडीह-झाझा- किउल के रास्ते) - गाड़ी संख्या 03133 कोलकाता-पटना-कोलकाता छठ स्पेशल 14.11.2023 एवं 16.11.2023 को कोलकाता से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन10.30 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में 03134 पटना-कोलकाता छठ स्पेशल 15.11.2023 एवं 17.11.2023 को पटना से 14.30 बजे खुलकर देर रात्रि 00.25 बजे कोलकाता पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 13 एवं साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे । 

2. गाड़ी सं. 08793/08794 दुर्ग-पटना-दुर्ग छठ स्पेशल (रायपुर-बिलासपुर- राउरकेला-हटिया-बोकारो-गोमो-गया के रास्ते) - गाड़ी संख्या 08793 दुर्ग-पटना छठ स्पेशल 15.11.2023 को दुर्ग से 14.45 बजे खुलकर अगले दिन 09.30 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08794 पटना-दुर्ग छठ स्पेशल 16.11.2023 को पटना से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 08.20 बजे दुर्ग पहुंचेगी । इस स्पेशल में वातानुकूलित श्रेणी के 07 कोच, शयनयान श्रेणी के 09 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।  

3. गाड़ी सं. 07003/07004 हैदराबाद-पटना-हैदराबाद छठ स्पेशल (सिकंदराबाद- बल्लारशाह-गोंदिया-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते) - गाड़ी संख्या 07003 हैदराबाद-पटना छठ स्पेशल 13, 18 एवं 20.11.2023 को हैदराबाद से 12.00 बजे खुलकर अगले दिन 17.15 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 07004 पटना-हैदराबाद छठ स्पेशल 15, 20 एवं 22.11.2023 को पटना से 03.35 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 10 कोच, शयनयान श्रेणी के 02 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे ।  

4. गाड़ी सं. 01105/01106 पुणे-दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल (भुसावल-इटारसी- जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते )- गाड़ी संख्या 01105 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन पुणे से 13.11.2023 एवं 16.11.2023 को 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 01106 दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 14.11.2023 एवं 17.11.2023 को 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.45 बजे पुणे पहुंचेगी । इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 12 कोच एवं शयनयान श्रेणी के 06 कोच होंगे । 

5.गाड़ी सं. 01449/01450 पुणे-दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल (भुसावल-इटारसी- जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते )- गाड़ी संख्या 01449 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन पुणे से 18.11.2023 एवं 25.11.2023 को 06.35 बजे खुलकर अगले दिन 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 01450 दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 19.11.2023 एवं 26.11.2023 को 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.40 बजे पुणे पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 10 एव ंचेयरकार के 04 कोच होंगे । 

6. गाड़ी सं. 09187/09188 उधना-दानापुर-उधना अनारक्षित स्पेशल (भुसावल- इटारसी-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते )- गाड़ी संख्या 09187 उधना-दानापुर अनारक्षित स्पेशल उधना से 11.11.2023 को 18.00 बजे खुलकर 13.011.2023 को 00.30 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 09188 दानापुर-उधना अनारक्षित स्पेशल दानापुर से 13.11.2023 को 04.45 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे उधना पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 20 कोच हैं । 

7. गाड़ी सं. 04324/04323 योगनगरी ऋषिकेष-मुजफ्फरपुर-योगनगरी ऋषिकेष फेस्टिवल स्पेशल ( हरिद्वार-मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ-गोरखपुर-हाजीपुर के रास्ते)- गाड़ी संख्या 04324 योगनगरी ऋषिकेष-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन योगनगरी ऋषिकेष से 11.11.2023 एवं 14.11.2023 को 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 04323 मुजफ्फरपुर-योगनगरी ऋषिकेष फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से 12.11.2023 एवं 15.11.2023 को 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे योगनगरी ऋषिकेष पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 03 एवं साधारण श्रेणी के 15 कोच होंगे । 

8. गाड़ी सं. 03045/03046 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा छठ स्पेशल (झाझा-बरौनी- समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते)- गाड़ी संख्या 03045 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा छठ स्पेशल 13 एवं 16.11.2023 को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी । वापसी में 03046 रक्सौल-हावड़ा छठ स्पेशल 14 एवं 17.11.2023 को रक्सौल से 16.55 बजे खुलकर अगले दिन 08.50 बजे कोलकाता पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे । 

9. गाड़ी सं. 07001/07002 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद जनसाधरण छठ स्पेशल (नांदेड-पूर्णा- अकोला-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पाटलीपुत्र-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते) - गाड़ी संख्या 07001 सिकंदराबाद-रक्सौल छठ स्पेशल 12.11.2023 एवं     19.11.2023 को सिकंदराबाद से 10.30 बजे खुलकर तीसरे दिन 06.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 07002 रक्सौल-सिकंदराबाद छठ स्पेशल 14.11.2023 एवं 21.11.2023 को रक्सौल से 19.15 बजे खुलकर तीसरे दिन 14.30 बजे सिंकदराबाद पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 22 कोच होंगे ।  

10. गाड़ी सं. 08105/08106 रांची-जयनगर-रांची छठ स्पेशल (बोकारो-धनबाद- जसीसीह-झाझा-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा-मधुबनी के रास्ते)- गाड़ी संख्या 08105 रांची-जयनगर छठ स्पेशल 11 एवं 18.11.2023 को रांची से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 15.30 बजे जयनगर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08106 जयनगर-रांची छठ स्पेशल 12 एवं 19.11.2023 को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.00 बजे रांची पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे । 

11. गाड़ी सं. 05974/05973 न्यूतिनसुकिया-मधुबनी-न्यूतिनसुकिया फेस्टिवल स्पेशल (कामाख्या-किशनगंज-कटिहार-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा के रास्ते) - गाड़ी संख्या 05974 न्यूतिनसुकिया-मधुबनी फेस्टिवल स्पेशल 14, 21 एवं 28.11.2023 को न्यू तिनसुकिया से 05.00 बजे खुलकर अगले दिन 07.40 बजे मधुबनी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 05973 मधुबनी-न्यूतिनसुकिया फेस्टिवल स्पेशल 15, 22 एवं 29.11.2023 को मधुबनी से 12.40 बजे खुलकर अगले दिन 21.00 बजे न्यू तिनसुकिया पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 04, शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे । 

12. गाड़ी सं. 08183/08184 शालीमार-सीतामढ़ी-शालीमार छठ स्पेशल (आसनसोल- झाझा-किउल-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा के रास्ते)- गाड़ी संख्या 08183 शालीमार -सीतामढ़ी छठ स्पेशल 12.11.2023 एवं 19.11.2023 को शालीमार से 21.55 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08184 सीतामढ़ी-शालीमार छठ स्पेशल 13.11.2023 एवं 20.11.2023 को सीतामढ़ी से 11.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे शालीमार पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 03, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे । 

13. गाड़ी सं. 08181/08182 टाटा-छपरा-टाटा छठ स्पेशल (आसनसोल- जसीसीह-झाझा-बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते)- गाड़ी संख्या 08181 टाटा-छपरा छठ स्पेशल 15.11.2023 एवं 22.11.2023 को टाटा से 13.20 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे छपरा पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08182 छपरा-टाटा छठ स्पेशल 16.11.2023 एवं 23.11.2023 को छपरा से 06.00 बजे खुलकर उसी दिन 20.45 बजे टाटा पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 03, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे ।

14. गाड़ी सं. 04534/04533 सरहिंद-सहरसा-अम्बाला कैंट फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल (अम्बाला-मुरादाबाद-बरेली-गोरखपुर-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 04534 सरहिंद-सहरसा फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल 13, 16 एवं 19.11.2023 को सरहिंद से 20.20 बजे खुलकर अगले दिन 23.45 बजे सहरसा पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 04533 सहरसा-अम्बाला कैंट फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल 12, 15, 18 एवं 21.11.2023 को सहरसा से 03.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे । 

15. गाड़ी सं. 04536/04535 चंडीगढ़-कटिहार-चंडीगढ़ फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल (अम्बाला-मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ-वाराणसी-डीडीयू-पाटलीपुत्र-हाजीपुर-बरौनी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 04536 चंडीगढ़-कटिहाऱ फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल 13, 16 एवं 19.11.2023 को चंडीगढ़ से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे कटिहार पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 04535 कटिहार-चंडीगढ़ फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल 12, 15, 18 एवं 21.11.2023 को कटिहार से 07.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी ।

Bihar

Nov 11 2023, 20:02

राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एवं नई दिल्ली-पटना गति शक्ति सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल छठ के अवसर चलेगी और 02-02 फेरे

हाजीपुर: नई दिल्ली और पटना के बीच चलायी जा रही 02250/02249 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एवं 02246/02245 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली गति शक्ति सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल को छठ के अवसर और 02-02 फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है । 

1. गाड़ी सं. 02250 नई दिल्ली-पटना राजधानी फेस्टिवल स्पेशल - यह स्पेशल वर्तमान में 13, 15, एवं 17.11.2023 को चलाये जाने की सूचना जारी की गयी थी । अब इसके 02 और फेरे दिनांक 19.11.2023 एवं 21.11.2023 को भी चलायी जायेगी ।

2. गाड़ी सं. 02249 पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल - यह स्पेशल वर्तमान में 14, 16 एवं 18.11.2023 को चलाये जाने की सूचना जारी की गयी थी । अब इसके 02 और फेरे दिनांक 20.11.2023 एवं 22.11.2023 को भी चलायी जायेगी ।

3. गाड़ी सं. 02246 नई दिल्ली-पटना गति शक्ति सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल - यह स्पेशल वर्तमान में 14, 15, 16 एवं 17.11.2023 को चलाये जाने की सूचना जारी की गयी थी । अब इसके 02 और फेरे दिनांक 18.11.2023 एवं 19.11.2023 को भी चलायी जायेगी ।

4. गाड़ी सं. 02245 पटना-नई दिल्ली गति शक्ति सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल - यह स्पेशल वर्तमान में 14, 15, 16 एवं 17.11.2023 को चलाये जाने की सूचना जारी की गयी थी । 

अब इसके 02 और फेरे दिनांक 19.11.2023 एवं 20.11.2023 को भी चलायी जायेगी ।

Bihar

Nov 10 2023, 09:58

जाति आधारित गणना की रिपोर्ट के आधार पर हर तबके का करेंगे विकास : नीतीश कुमार

डेस्क : जाति आधारित गणना की रिपोर्ट के आधार पर हर तबके का विकास करेंगे। इसके लिए कार्ययोजना बनाई गई है। इसी क्रम में आरक्षण के दायरे को राज्य में बढ़ाया गया है। इन विषयों को लेकर पार्टी राज्यभर में संगठित रूप से जागरूकता अभियान चलाये। उक्त बाते सीएम नीतीश कुमार ने कही है। 

दरअसल बीते गुरुवार को वित्त मंत्री विजय चौधरी के आवास पर जदयू विधानमंडल दल की बैठक हुई। बैठक का संचालन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया। जातिगत गणना और उसके आधार पर लोक कल्याणकारी कार्यक्रम एवं आरक्षण का दायरा बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति बैठक में आभार व्यक्त किया गया। 

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति आधारित गणना की रिपोर्ट के आधार पर हर तबके का विकास करेंगे। इसके लिए कार्ययोजना बनाई गई है। इसी क्रम में आरक्षण के दायरे को राज्य में बढ़ाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर पूरी गंभीरता से नजर रखनी है। 

वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से कहा कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्तर पर जातिगत जनगणना कराये एवं बिहार विधानमंडल से पारित सर्वसम्मत प्रस्ताव ‘बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा’ मिलने वाले विषय पर अभियान चलाया जाये। 

बैठक में ललन सिंह ने कहा कि जाति गणना की उपलब्धि को नकारने के लिए भाजपा मुद्दे को भटकाना चाहती है, जो हमलोग नहीं होने देंगे। प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल करते हुए कहा कि उनके द्वारा महिलाओं के अपमान से संबंधित दर्जनों आपत्तिजनक टिप्पणी है, वह महिला का अपमान नहीं है? 

बैठक को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, विधानसभा के उपसभापति महेश्वर हजारी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव, वित्त मंत्री विजय चौधरी, विधान पार्षद ललन शर्राफ और विधायक सिद्धार्थ पटेल ने संबोधित किया।

Bihar

Nov 09 2023, 18:14

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने की शिष्टाचार मुलाकात, रेल परियोजनाओं से कराया अवगत

हाजीपुर – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से पटना में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान महाप्रबंधक ने बिहार राज्य की महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं, यात्री सुविधा और रेल विकास से जुड़े पूर्व मध्य रेल की विभिन्न योजनाओं की प्रगति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। 

महाप्रबंधक द्वारा छठ महापर्व पर यात्री सुविधा, सुरक्षा और सुगम रेल परिचालन के लिए पूर्व मध्य रेल की तैयारियों से भी माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। 

महाप्रबंधक ने रेलवे के क्रिया-कलाप, यात्री सुविधा में और सुधार के उपायों तथा रेल विकास आदि से जुड़े विषयों पर माननीय मुख्यमंत्री से मार्गदर्शन प्राप्त किया।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

Bihar

Nov 09 2023, 18:09

पूर्व सीएम मांझी पर भरे सदन में गरम हुए सीएम नीतीश कुमार : कहा- मेरी गलती के कारण सीएम बना, कुछ भी बोलता रहता है


डेस्क : आज गुरुवार को बिहार विधानमंडल सत्र की कार्यवाही के दौरान सीएम और पूर्व सीएम के बीच जमकर तकरार हुई। स्थिति यह हो गई कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को तूम-तड़ाक तक कह डाला। 

दरअसल, बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाने के प्रस्ताव के पास होने के बाद जीतन राम मांझी सदन में बोल रहे थे। इसी दौरान उनकी बातों को सुनते ही सीएम नीतीश गुस्से में आ गए। उन्होंने कहा कि मांझी अब भाजपा की ओर भाग गए हैं। इसको कुछ समझ में आता है। भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप लोग के पीछे घूम रहा है और यह गवर्नर बनना चाहता है इसको गवर्नर बनवा दीजिए। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी गलती के कारण वर्ष 2014 में जीतन राम मांझी बिहार के मुख्यमंत्री बन गए थे। मेरी गलती के कारण मुख्यमंत्री बना। कुछ भी बोलता रहता है। इस दौरान गुस्साए नीतीश को शांत कराने के लिए बार विजय चौधरी बोलते नजर आए।

Bihar

Nov 09 2023, 15:36

बड़ी खबर : बिहार विधान सभा में सर्व सम्मति से आरक्षण बढ़ाने का विधेयक पास, अब बिहार में 65 प्रतिशत आरक्षण

पटना : बिहार में अब 65 प्रतिशत रिजर्वेशन होगा। बिहार विधान सभा में आज गुरुवार को सर्व सम्मति से आरक्षण बढ़ाने का विधेयक पास हो गया। विधानसभा में आरक्षण विधेयक प्रभारी मंत्री विजय चौधरी ने किया पेश किया। जिसके तहत आरक्षण के मौजूदा 50 प्रतिशत को बढ़ाकर अब 65 प्रतिशत कर दिया गया है। 

विधेयक को सत्ताधारी गठबंधन जदयू, राजद, कांग्रेस और वाम दलों के साथ ही विपक्षी दलों ने भी समर्थन दिया। सरकार की और से विधेयक पर सफाई देते हुए कहा गया कि इस अधिनियम से 65 फीसदी ही आरक्षण दिया जा सकता है। वहीं भाजपा विधायको ने अति पिछड़ों को और अधिक आरक्षण देने की मांग की। 

बीजेपी विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने पार्टी की ओर से इस मांग को रखा। 7 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में आरक्षण को 65 प्रतिशत तक करने के सुझाव दिया था जिसके बाद उसी शाम कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई। अब इसे विधानसभा से पास कर दिया गया है। 

प्रस्ताव के अनुसार अब 65 फीसदी आरक्षण के फॉर्मूला में SC समुदाय के 16 फीसदी आरक्षण को बढ़ाकर 20 फीसदी किया जाएगा। वहीं एसटी के एक फीसदी आरक्षण से बढ़ाकर 2 फीसदी किया जाएगा। वहीं EBC (अत्यंत पिछड़ा) और OBC को मिलाकर अब 43 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। साथ ही EWS के 10 फीसदी को मिलाकर आरक्षण 75 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा गया।

Bihar

Nov 09 2023, 12:02

भारी हंगामे के साथ शुरु हुई बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही, दोपहर 2 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित

डेस्क : बिहार विधान मंडल के आज चौथे दिन गुरुवार को सदन में आरक्षण विधेयक समेत पांच विधेयक पेश होंने है। इनमें बिहार में आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 75 फीसदी करने से सम्बद्ध बिहार पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों एवं अन्य पिछड़े वर्गों के लिए) (संशोधन) विधेयक, 2023 और बिहार (शैक्षणिक संस्थानों में) आरक्षण (संशोधन) विधेयक 2023 शामिल हैं। 

वहीं आज चौथे दिन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के साथ शुरु हुई। कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा सदस्य एक बार फिर से नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए। भाजपा सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे और मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे थे। स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों को शांत कराने की कोशिश की। इसके बाद भी वे शांत हुए। 

हंगामे के बीच स्पीकर ने प्रश्नकाल को शुरू कराया। प्रश्नकाल शुरू होने के बाद भाजपा सदस्य और आक्रोशित हो गए। विपक्षी विधायकों ने वेल में रिपोर्टस की कुर्सियां उठा ली। भारी हंगामे के बीच स्थिति गंभीर हो गई। अध्यक्ष अवधि बिहारी चौधरी ने हंगामा कर रहे विधायकों को चेताया, नाम नोट करने को कहा। इसके बाद भी भाजपा विधायक शांत नहीं हुए। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक आमने-सामने हो गए। 

स्पीकर से कहा गया कि आप सदन स्थगित कर दें। भारी हंगामे के बीच स्पीकर ने पहले 12 बजे तक सदन स्थगित करने की घोषणा की फिर उसे दोपहर 2 बजे तक के लिए बढ़ा दिया। इस तरह से प्रश्नकाल महज 10 मिनट ही चल सका।

Bihar

Nov 09 2023, 09:31

बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन, सदन में पेश होंगे आरक्षण विधेयक समेत पांच विधेयक

डेस्क : बिहार विधान मंडल के आज चौथे दिन गुरुवार को सदन में आरक्षण विधेयक समेत पांच विधेयक पेश होंगे। इनमें बिहार में आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 75 फीसदी करने से सम्बद्ध बिहार पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों एवं अन्य पिछड़े वर्गों के लिए) (संशोधन) विधेयक, 2023 और बिहार (शैक्षणिक संस्थानों में) आरक्षण (संशोधन) विधेयक 2023 शामिल हैं। 

बता दें बीते कैबिनेट ने मंगलवार को बिहार में आरक्षण की सीमा बढ़ाने को लेकर इस विधेयक के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की थी। इसके अलावा बिहार सचिवालय सेवा (संशोधन) विधेयक, 2023, बिहार माल और सेवा कर (द्वितीय संशोधन) विधेयक 2023 और बिहार पंचायत राज (संशोधन) विधेयक 2023 भी पेश किया जाएगा। 

विधानसभा में भोजनावकाश के बाद ये पांचों विधेयक पेश होंगे और उन पर चर्चा होगी। इसके पहले पहली पाली में प्रश्नकाल होंगे। कई रिपोर्ट सदन पटल पर रखे जाएंगे। 

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में आरक्षण संशोधन विधेयक इसी सत्र में लाने की घोषणा की थी। उसके बाद देर शाम कैबिनेट ने भी इस पर मुहर लगा दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक सर्वे के आधार पर पिछड़ों की संख्या 27.12, अति पिछड़ों की संख्या 36.01, एससी की 19.65, एसटी की 1.68 और सामान्य वर्ग की संख्या 15.52 हो गयी है। मुख्यमंत्री ने सदन में 94 लाख गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए 2-2 लाख देने, आवासहीन को जमीन के लिए 1 लाख और मकान के लिए 1.20 लाख देने की भी घोषणा की थी।

Bihar

Nov 09 2023, 09:30

धनतेरस और दीपावली को लेकर राजधानी में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस की तैनाती

डेस्क : धनतेरस और दीपावली को लेकर राजधानी में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं। पर्व और उससे एक दिन पहले चौक-चौराहों पर पुलिस बल को तैनात किया जायेगा। इसके पूर्व शहर में फ्लैग मार्च होगा। धनतेरस को लेकर शहर के सभी जेवर दुकानों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी।

सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा। बोरिंग रोड, पटनासिटी, फुलवारीशरीफ, डाकबंगला, फ्रेजर रोड, बाकरगंज, राजाबाजार, दानापुर व अन्य इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात रहेंगे। स्टेट रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की ड्यूटी भी पर्व के दौरान लगाई जायेगी। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि सभी थानों की पुलिस को सतर्क रहने को कहा गया है। इसके अलावा तीनों सिटी एसपी व ग्रामीण एसपी व डीएसपी अपने इलाके में गश्त करेंगे।

एसएसपी ने बताया कि पर्व-त्योहार के मद्देनजर पुलिस टीम राजधानी की गलियों में भी गश्त करेगी। खासकर धनतेरस और दीपावली के रोज पैदल गश्ती की जायेगी। संदिग्धों को देखते ही उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने के निर्देश दिये गये हैं। धनतेरस की सुबह से लेकर देर रात तक वाहन जांच अभियान चलेगा। ताकि असामाजिक तत्वों को पुलिस की मौजूदगी का अहसास हो।