छत्‍तीसगढ़ के रायपुर की दक्षिण सीट पर होगा जोरदार मुकाबला

रायपुर-   छत्‍तीसगढ़ की रायपुर की चारों विधानसभा सीटों में से सबसे हाट और रोमांच वाली सीट इन दिनों रायपुर दक्षिण बन गई है। चाहे कांग्रेस पार्टी हो या बीजेपी दोनों ही राजनैतिक दलों द्वारा इस सीट के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया जा रहा है और पूरा दमखम लगा दिया गया है। दोनों ही पार्टियों द्वारा किसी भी प्रकार से कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। बीजेपी से जहां लगातार सात बार के विधायक मैदान में हैं, वहीं कांग्रेस से महंत रामसुंदर दास कांग्रेस से हैं।

कहा जा रहा है कि दोनों ही पार्टियों द्वारा स्पष्ट रूप से अपने समर्थकों को कह दिया गया है कि किसी भी हालत में जीत चाहिए चाहे मार्जिन कम हो या ज्यादा हो, उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यहां के मतदाताओं का कहना है कि वैसे तो रायपुर दक्षिण से भाजपा व कांग्रेस पार्टी ही प्रमुख रहती है, लेकिन इस बार 12 प्रत्याशियों के नाम वापसी से चुनावी माहौल और गरमा गया है। साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा भी पहली बार जबरदस्त प्रचार पर फोकस किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ अलग हुआ तो दो विधानसभा को बांटकर चार सीट बनाई गई

वर्ष 2000 में जब छत्तीसगढ़ अलग राज्य बना। उसके बाद ही रायपुर की दो विधानसभा सीटों को बांटकर चार सीट बनाई गई। बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। अविभाजित मध्य प्रदेश में भी वह विधायक रहे और 1990 से लगातार विधायक रहे हैं। वहीं महंत रामसुंदर दास भी जांजगीर चांपा से दो बार के विधायक रह चुके हैं। इस बार कांग्रेस ने उन्हें रायपुर दक्षिण से उम्मीदवार बनाया है।

इस प्रकार है मतदाताओं की स्थिति

रायपुर दक्षिण सीट में दो लाख 38 हजार से ज्यादा मतदाता हैं। इसमें करीब 28 हजार मुस्लिम मतदाता और 26 हजार ब्राह्मण मतदाता हैं। हालांकि यहां के लोगों का कहना है कि यहां जाति और धर्म के आधार पर वोटिंग नहीं होती। काम के आधार पर वोटिंग होती है।

एक-दूसरे पर होने लगी तीखी बयानबाजी

दोनों ही पार्टियों द्वारा एक-दूसरे पर तीखी बयानबाजी होने लगी है। एक पार्टी प्रत्याशी द्वारा दूसरी पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया जा रहा है तो दूसरी पार्टी यह कह रही है कि यह एक प्रकार का चुनावी स्टंट है। लोगों का कहना है कि दोनों ही पार्टी की प्रतिष्ठा यहां दांव पर लगी हुई है और ऐसा माहौल हो गया है कि दक्षिण सीट जीतना जरूरी है।

मुकाबले का यह है दिलचस्प पहलू

वर्ष 2018 के चुनाव में प्रदेश भर में कांग्रेस की लहर थी। इसके बावजूद रायपुर दक्षिण से बीजेपी विजेता रही। इस वर्ष रायपुर दक्षिण से महंत रामसुंदर दास कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं और उनका मुकाबला बीजेपी से सात बार से लगातार विधायक बृजमोहन अग्रवाल से है। मुकाबले में दिलचस्प पहलू यह उभरकर सामने आया है कि महंत रामसुंदर दास दूधाधारी मठ के प्रमुख हैं और बृजमोहन अग्रवाल इसी मठ के अनुयायी हैं। कहा जाता है कि स्टूडेंट लाइफ से ही अग्रवाल मठ के कार्यक्रम में जाते रहे हैं।

झाखरपारा में सीएम भूपेश बघेल की चुनावी सभा,किसानो का क़र्ज़ माफ़ 3200 में धान ख़रीदने वाला देश का पहला राज्य होगा छत्तीसगढ़

गरियाबंद-    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को गरियाबंद दौरे में है आज सूबह उन्होंने उड़ीसा सीम से लगे ग्राम झाख्ररपारा में चुनावी सभा को संबोधित किया, और कांग्रेस प्रत्याशी जनक राम धुर्व के पक्ष में सभा लेने पहुँचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को क़र्ज़ माफ़ी का वादा करते हुए जनक राम धुर्व को जिताने की अपील की साथ ही 3200 रुपये में धान ख़रीदी के वायदे को दोहराया

गरियाबंद ज़िले के आख़िरी छोर में बसे ग्राम झाखारपारा में पहली बार पहुँचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थानीय कांग्रेसीयो और आमजनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के घोषणापत्र के एक एक वायदे को गिनाया और कांग्रेस सरकार के 5 साल की उपलब्धीया लोगो के बीच रखी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही अपने वायदे के मुताबिक़ दस दिन में ही प्रदेश के लाखों किसानों के करोड़ों रुपये क़र्ज़ को माफ़ किया था इसके साथ ही 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान ख़रीदी का वादा भी कांग्रेसने पूरा किया था हमारी सारकर किसानों की सरकार है इस बार भी कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के अन्नादाताओ का क़र्ज़ माफ़ करने का निर्णय लिया है जिसका लाभ प्रदेसे के 18 लाख से भी अधिक किसानों को मिलेगा

भारी जनसमूह के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की छतीसगढ़ देश में पहला राज्य है जहां किसानों को प्रति क्विंटल धान की सबसे ज़्यादा क़ीमत मिलेगी इसके साथ ही 200यूनिट् तक बिजली फ़्री 6000 प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता 4000 बोनस 500 सिलेंडर सब्सिडी पीजी तक निःशुल्क शिक्षा सहित कई वायदे को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार फिर सेआएगी तो इन वायदों को भी प्राथमिकता के साथ पूरा करेगी कांग्रेस ने पिछले वुनाव में 36 वायदे किए थे और सभी को चरणबद्ध पूरा भी किया है

मंत्री गुरु रुद्र के काफिले पर पथराव करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, मांगों को लेकर हुई थी बहस !

बेमेतरा-      जिले में 8 नवंबर की रात्रि करीबन 09.45 बजे राज्य के पीएचई मंत्री व नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर पथराव करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नवागढ़ थाने से मिली जानकारी अनुसार 8 नवंबर की रात को गुरु रुद्र कुमार ग्राम झाल से नवागढ़ वापस आ रहे थे। इसी दौरान अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा गुरु रुद्रकुमार के काफिले पर पथराव किया गया। इसे लेकर थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 336, 427, 34  कायम कर विवेचना में लिया गया।

क्त घटना के संबंध में सूचना मिलने पर तत्काल मौके का मुआयना वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा किया गया और दिशा निर्देश दिए। घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक एक्सपर्ट से घटना का निरीक्षण कराया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण, ग्रामीणों एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही आरोपी टेकराम साहू उम्र 30 वर्ष  ग्राम झाल,  धर्मेन्द्र विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष, ग्राम झाल, थाना नवागढ़,  लोमेश विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष ग्राम झाल, थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा से पूछताछ करने पर ज्ञात हूआ कि गांव में गुरु रूद्रकुमार के कार्यक्रम में अपनी मांगों को लेकर बहस हुई थी।

उसके बाद कार्यक्रम छोड़कर तीनों ठाकुर देव चौक के पास आ गए और अंधेरे में बैठकर शराब पीने लगे। कुछ देर बाद जब गुरु रुद्र कुमार की काफिला वहां से गुजर रहा था तब शराब के नशे में इन लोगों ने घटना को अंजाम दिया। तीनों आरोपी को 10 नवंबर को  गिरफ्तार कर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। किया गया है। मामले की जांच जारी है।

चुनावी भागदौड़ में सीएम भूपेश बघेल की ताजगी का राज, नाती-पोते से दुलार और कैंडी क्रश

रायपुर-      छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा चुनाव में लगातार दौरे कर रहे हैं। प्रतिदिन चार से पांच दौरे और चुनावी सभा में भाषण के बाद भी उनके चेहरे पर कोई तनाव, थकावट नहीं दिखती। उनके चेहरे की ताजगी का राज पता करने के लिए हमने मुख्यमंत्री के करीबियों और स्वयं मुख्यमंत्री से भी चर्चा की तो पता चला कि मुख्यमंत्री बघेल चुनावी समर के दौरान बदली दिनचर्या के बीच खुद को तरोताजा रखने के लिए अपने ही परिवार के सदस्यों का सहारा ले रहे हैं।

खासकर वह अपने घर में अपने नाती-पोतों के साथ कभी बाल खेलकर या फिर उनके साथ पूजा-पाठ करके, मंदिर की घंटी बजाकर अपनी थकान दूर कर रहे हैं। मुख्यमंत्री बघेल के चेहरे की ताजगी का राज नाती-पोतों, बेटे-बेटियों से दुलार के साथ-साथ कैंडी क्रश गेम भी है।

जानकारी के अनुसार चुनावी समय में अधिक व्यस्तता के चलते मुख्यमंत्री समय निर्धारित करके अपने बेटे-बेटियों, नाती-पोतों व परिवार के सभी सदस्यों को एक ही समय पर बुलाकर उनसे मिलते हैं और उनका दुलार करते हैं। अमूमन सप्ताह में एक ही दिन ऐसा मौका मिलता है जब सीएम अपने परिवार के सभी सदस्यों से एक साथ मिल पाते हैं। बाकी समय वह देर रात बंगले में पहुंचने के बाद कभी मीडिया से चर्चा में व्यस्त रहते हैं या फिर डिनर के बाद मोबाइल पर ही कैंडी क्रशगेम खेलते हैं। वे इंटरनेट मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं।

व्यस्तता में लोगों के लिए योजना बनाई

भूपेश- परिवार के लिए समय निर्धारित करने के प्रश्न पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि बात तो सही है। वैसे भी मैं पिछले पांच साल में कभी घर पर बैठकर रहा नहीं। कोरोना काल तो छोड़ दीजिए तो बाकी समय भी हमने अपने दौरों में ही समय बिताया।

इन दिनों यह है सीएम की दिनचर्या मुख्यमंत्री बघेल रोज सुबह उठने के बाद सबसे पहले अखबारों को पढ़ते हैं। फिर योग करते हैं। नाश्ता करने के बाद वह पत्रकारों से चर्चा करते हैं और फिर अपनी सभाओं के लिए निकल जाते हैं। रात को 10 बजे बंगले पहुंचते हैं तो यहां फिर से मीडियाकर्मियों से चर्चा या फिर किसी नेता से बातचीत और दिनभर का फीडबैक लेकर दूसरे दिन की रणनीति में लग जाते हैं।

इस दिन प्रियंका गांधी, राहुल और खरगे का छत्तीसगढ़ दौरा,चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

*

रायपुर-       छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए कांग्रेस-भाजपा के स्टार प्रचारकों ने ताकत झोंक दी है। पहले चरण की 20 सीटों के चुनावी फीडबैक लेने के साथ-साथ 17 नवंबर को होने जा रहे दूसरे चरण के चुनाव को लेकर भी दोनों पार्टी ने रणनीति बनाई है ।

इसी कड़ी में राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी दूसरे चरण से पहले छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहीं है।14 नवंबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ आएंगी। रायपुर में प्रियंका गांधी का रोड शो भी प्रस्तावित है। 15 नवंबर को एआईसीसी पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी छत्तीसगढ़ आएंगे।

बृजमोहन अग्रवाल के साथ धक्का-मुक्की करने वाला गिरफ्तार

रायपुर- रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल से धक्का-मुक्की मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट और धमकी देने के तहत मामला दर्ज किया है। गुरुवार को जनसंपर्क के दौरान कुछ लोगों ने विधायक के साथ धक्का-मुक्की की थी। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं में कोतवाली थाने का घेराव किया था।

बृजमोहन अग्रवाल चुनावी प्रचार अभियान के लिए स्वामी विवेकानंद वार्ड और बैजनाथ पारा वार्ड में निकले थे। जैसे ही ब्रिस्टल चौक पर पहुंचे, कुछ सफेद कपड़े पहने लोगों ने हमला करने की कोशिश की। इनमें से पुलिस ने एक आरोपी 43 साल के मोहम्मद साजिद खान उर्फ चिंटू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के ऊपर कोतवाली पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

‘नरक चतुर्दशी’ पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, की सुख, समृद्धि की कामना

रायपुर-     मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को ‘नरक चतुर्दशी’ व छोटी दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दी है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि जिस प्रकार आज ही के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर का विनाश किया था, वैसे ही आप सभी के जीवन से चिंता और दु:खों का नाश हो तथा आप सभी को सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और संपन्नता प्राप्त हो, यही कामना करता हूँ।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा – छत्तीसगढ़ में एक ही बात सुनाई दे रही, अब नहीं सहिबो…

रायपुर- BJP सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता मनोज तिवारी आज रायपुर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ की जनता को तय करना है- उन्हें सट्टे वाली सरकार चाहिए या फिर विकास वाली। भाजपा नेता और सांसद तिवारी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आकर सट्टा का खेल खेल रही है, जो जग जाहिर हो चुका है। ये सट्टा भी खेल रहे हैं, सनातन धर्म को नष्ट करने की योजना भी बना रहे हैं और यही लोग हमास जैसे आतंकी संगठन का समर्थन भी कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि छत्तीसगढ़ की जनता अब यह सब नहीं चलने देगी। तिवारी ने कहा कि, अगर गरीब किसानों के एकाउंट में 6000 रुपये डालना अगर राजनीति है तो बहुत अच्छी है।

कांग्रेस की सरकार ने भगवान राम को 500 साल का वनवास दिया है, राम को काल्पनिक कहा, आज जब राम जी का मंदिर बन रहा है तो कह रहे हैं हमको बुला नहीं रहे हैं। श्री तिवारी ने कहा कि, हम धर्म और किसानों को लेकर राजनीति नहीं करते। प्रदेश की जनता को अपनी गलती का एहसास होता है और छत्तीसगढ़ की जनता इसका एहसास कर रही है, अब वो इसे ठीक कर देगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आमसभा में पहुँचे लवन, मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना, सरकार बनते ही 2 घंटे में ऋण माफ करने की कही बात

बलौदाबाजार-      मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कसडोल विधानसभा के लवन पहुंचे, मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने चुनावी आमसभा में आस पास से हजारों की संख्या में पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ता, किसान व ग्रामीणों को अपने सम्बोधन में कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू को वोट देने की अपील की, वहीँ मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने आमसभा को संबोधित करते हुऐ कहा कि केंद्र की मोदी सरकार झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रही है। लगातार मोदी जी केवल जुमला फैला रहें है, 15 वर्षो तक रमन सिंह की सरकार केवल किसानों को झूठ बोलकर ठगा है। ऐसा कोई सगा नहीं रमन सिंह ने जिसको ठगा नहीं भी कहा।

इसके साथ ही सीएम बघेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार किसान, मजदूर के हितों के लिए कार्य कर रही है, लेकिन ये भाजपा की सरकार केवल झूठ बोलकर जनता को ठगी है, श्री बघेल ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही 2 घंटे में ऋण माफ किया जायेगा। साथ ही 200 यूनिट तक बिजली का बिल आने पर कोई चार्ज नही देना पड़ेगा। 20 क्वांटल धान कांग्रेस की सरकार खरीदेगी। भूमिहीन परिवारों को 10 हजार रुपये भी देगी। साथ ही प्रत्येक परिवार को 500 रुपये में घरेलू सिलेंडर सरकार देगी।

चुनावी आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को गिनाया है ,वहीं कांग्रेस की घोषणा पत्र का ब्याख्या करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का अपील किया है, मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही पिछले पंचवर्षीय के भांति किसानो का कर्जा माफ किया जावेगा।

कांग्रेस के तीन सदस्य पार्टी से निष्कासित, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने लिया बड़ा एक्शन

रायपुर-    छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के निर्वाचन के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है, इसी बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस के तीन सदस्यों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. जिसमें मनीष श्रीवास्तव, शिशिर श्रीवास्तव और सुरेश पाटले को 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है.

बता दें कि अधिकृत प्रत्याशी एवं पार्टी विरोध गतिविधियों को देखते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने ये बड़ा एक्शन लिया है।