*भगवान श्री राम को लेकर भाजपा पर पूर्व मंत्री तेजनारायन पांडेय पवन ने लगाया बड़ा आरोप*

अयोध्या।सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायन पांडे पवन ने भाजपा के नारी वंदन कार्यक्रम व भगवान श्री राम के नाम को लेकर उठाए सवाल । उन्होंने कहा कि डायल 112 में काम करने वाली महिला कर्मचारी बैठी है धरने पर और भाजपा बेटियों के सम्मान की बात करती है ।

उन्होंने कहा कि 5 दिन से बेटियां धरने पर हैं, नारी वंदन भाजपा का राजनीतिक कार्यक्रम, भगवान राम के नाम पर व्यवसाय करते हैं भाजपा वाले, भाजपा से बड़ा व्यवसाई इस दुनिया में कोई नहीं, हर चीज का व्यवसाय कर लेते हैं भाजपा वाले ।

उन्होंने कहा कि हर चीज का राजनीतिक व्यवसायीकरण कर लेते हैं भाजपा वाले,भगवान श्री राम को भी बीजेपी ने राजनीतिक व्यवसाईकरण कर लिया, बीजेपी वालों को भगवान श्रीराम से मतलब नहीं है, इनको प्रभु श्री राम के नाम पर व्यवसाय करके कैसे सत्ता में आएंगे कैसे वोट लेंगे इससे मतलब है।

जहां-जहां चुनाव हो या लोकसभा चुनाव आने वाला है यह राम के नाम पर वोट न मांगे, यह सड़क के नाम पर वोट मांगे, बिजली के नाम पर वोट मांगे, नौकरी के नाम पर वोट मांगे,रोजगार देने के नाम पर वोट मांगे, शिक्षा के नाम पर वोट मांगे,सुरक्षा के नाम पर वोट मांगे, किसानों की आय दुगनी करने के नाम पर वोट मांगे, तब मानेंगे भाजपा के अंदर नैतिकता बची हुई है ।

उन्होंने कहा कि भाजपा के अंदर कोई नैतिकता नहीं है, अगर भाजपा धर्म का व्यवसाय न करें तो उनकी जमानत जप्त हो जाए, भाजपा धर्म की व्यवसाई है, ये प्रभु श्री राम के अनुयाई नहीं है, यह प्रभु श्री राम के व्यवसाई हैं, इनका व्यवसाय चरम पर है, अयोध्यावासियों प्रदेशवासियों और देशवासियों से अपील है, ऐसे व्यवसाईयों से सावधान रहें,भाजपा ईस्ट इंडिया कंपनी का सेकंड पार्ट है।

*भीखापुर सहकारी समिति के चुनाव राम कल्प पांडेय बने सभापति*

अयोध्या।30 साल बाद भाजपा शासन में हुए सहकारी समितियों से चुने गए डेली गेट से बने डायरेक्टरो के मतदान वाले केंद्रीय उपभोगता भंडार समिति के चुनाव में सभापति राम कल्प पाण्डेय सोहावल और उप सभापति नित्यानंद मिश्र मसौधा को चुना गया।

मंडलीय अधिकार वाले इन पदों पर सभी 9 विकास खंडों से जुड़े 13 डायरेक्टरो ने भाग लिया और निर्विरोध चयन कर दोनो पदाधिकारियों को अधिकार सौंपा है।सहकारिता के इस चुनाव को भी भाजपा की एक महत्वपूर्ण विजय माना जा रहा है।

जिले की भीखापुर सहकारी समिति पर संपन्न हुए इस चुनाव के पर्यवेक्षक रहे ए डी ओ एस टी अवनीश शुक्ला की निगरानी में हुए इस चुनाव में मौजूद डायरेक्टर पारस सिंह प्रवीण सिंह शिव शंकर सिद्धार्थ प्रकाश सिंह अनुराग सिंह नीलम सिंह नित्यानंद मिश्र प्रियंका चतुर्वेदी अनिल कुमार शुक्ल के साथ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू भूमि विकास बैंक अध्यक्ष इंद्र भान सिंह, डिंपल सिंह, दीपक शुक्ला, कप्तान तिवारी, अंकित दुबे, राजेंद्र गोशवामी सूर्य कुमार मिश्रा संजीव कुमार सिंह पारसनाथ पांडेय आदि शामिल रहे।

*दीपोत्सव को भव्यता देने के लिए घाटों पर बिछाये गये 24 लाख दीए*

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में प्रांतीय दीपोत्सव को भव्यता देने के लिए गुरूवार को भी वालंटियर्स द्वारा 51 घाटों पर 24 लाख से अधिक दीए सजाने का कार्य जारी रहा।? इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्व कीर्तिमान के लिए राम की पैड़ी व चैधरी चरण सिंह के घाटों पर 12 पर्यवेक्षक, 95 घाट प्रभारी, 1000 से अधिक समन्वयक नियुक्त किए।

 इनकी देखरेख दीपोत्सव के दिन 25 हजार वालंटियर्स प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए 21 लाख के लक्ष्य के सापेक्ष 24 लाख दीप प्रज्ज्वलित करेंगे। सुबह 10 बजे विश्वविद्यालय, सम्बद्ध महाविद्यालयों, इण्टर कालेजों व स्वयंसेवी संस्थाओं के वालंटियर्स द्वारा घाटों पर छूटे स्थानों पर दीए बिछाने का कार्य शुरू किया गया। दीपोत्सव भव्य बनाने के लिए 16 गुणे 16 दीए का ब्लाक बनाया गया है।

 जिसमें 256 दीए लगाये गये है। दूसरी ओर घाट संख्या दस पर रामायणकालीन प्रसंग को उकेरा गया है इसमें भी दीए सजाने का कार्य किया गया। इस दीपोत्सव में एक वालंटियर को 85 से 90 दीए जलाने का लक्ष्य दिया गया है । दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 शंत शरण मिश्र ने बताया कि 11 नवम्बर को दीपोत्सव के दिन प्रातः 09 बजे से वालंटियर्स द्वारा 51 घाटों पर 24 लाख से अधिक दीए में तेल डालने, बाती लगाने के साथ देर शाम शासन द्वारा नियत समय पर दीए प्रज्जवलित किए जायेंगे। सभी घाटों पर दीए लगाने का कार्य देर शाम पूर्ण कर लिया जायेगा। 10 नवम्बर को गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड टीम द्वारा बिछाये गए दीपों की गणना की जायेगी।

 भोजन समिति के संयोजक प्रो0 चयन कुमार मिश्र की देखरेख में घाटों पर वालंटियर्स के लिए जलपान व भोजन की व्यवस्था की गई है। विवि परिसर से यातायात समिति के संयोजक प्रो0 अनूप कुमार, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र की निगरानी में प्रातः 7 बजे से वालंटियर्स राम की पैड़ी के लिए बसों से रवाना किए गए। उन्होंने बताया कि घाटों पर दीपोत्सव पहचान-पत्र के बिना प्रवेश नही दिया जा रहा है। घाटों पर व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन एवं दीपोत्सव पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण जा रहा है।

*वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ*

अयोध्या।अमानीगंज विकासखंड के ग्राम बाँसगाँव स्थित महारानी सुखमता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मार्चपास्ट व राष्ट्रगान के साथ की गई।

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आगामी तीन दिनों तक चलेगी जिसमें खो-खो, कबड्डी, दौड़, ऊँची कूद, लंबी कूद जैसे खेलों में विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर पर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य उमानाथ शुक्ल ने बताया कि खेल कूद से विद्यार्थियों में अभूतपूर्व ऊर्जा का संचार होता है जिससे उनका शरीर तो स्वस्थ बनता ही है साथ ही उनके मस्तिष्क का भी विकास होता है।

आज के आधुनिक युग में जहां बच्चे स्क्रीन के सामने अपना बचपन गुज़ार रहे हैं ऐसे में आवश्यकता है कि उनको मैदान पर लाया जाये और स्वास्थ्यवर्धक खेलों में उनकी रुचि जागृत की जाये।इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों संग विद्यालय परिवार के सभी लोग मौजूद रहे।

अयोध्या से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जाने के बाद मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने किया निरीक्षण

अयोध्या।अयोध्या में मुख्यमंत्री जी के अयोध्या से प्रस्थान के उपरांत मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मंडलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी नितीश कुमार व नगर आयुक्त विशाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अयोध्या विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं यथा धर्म पथ, राम पथ, जन्म भूमि पथ, भक्ति पथ, मल्टी लेवल पार्किंगो, साकेत सदन, टेंटसिटी ब्रम्हकुंड सहित अन्य विकास परियोजनाओं का भौतिक निरीक्षण कर उनकी विशिष्टियों एवम् अद्यतन प्रगति का अवलोकन किया तथा सम्बंधित अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 इस अवसर पर मुख्य सचिव द्वारा अयोध्या के चहुमुखी विकास में अधिकारीयों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इसके उपरांत मुख्य सचिव ने राम की पैड़ी पर दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया तथा लेज़र एंड साउंड शो का भी अवलोकन किया ।

 राम की पैड़ी पर निरिक्षण के समय एसएसपी राज करन नय्यर, सीडीओ श्रीमती अनिता यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री पूजा साहू, एसपी सिटी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

विधिक जागरूकता दिवस के अवसर पर छात्रों को दी गई कानून से सम्बन्धित जानकारी

अयोध्या।पंडित हृदय राम शर्मा पी डी पाण्डेय इंटर कॉलेज सोनैसा विद्यालय परिसर मे शासन के मंशा के अनुरूप विधिक जागरूकता दिवस मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी को छात्र-छात्राओं को कानूनी अधिकारों, कर्तव्यों एवं नियमों के प्रति जागरुक करते हुए उनको अपने स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। 

इस अवसर पर विद्यालय के नागरिक शास्त्र प्रवक्ता अरविंद वर्मा ने छात्र छात्राओ से अपने अधिकार के प्रति सजग रहने का आवाहन किया। इस अवसर पर विद्यालय से एक रैली स्वयं सेवक अध्यापकों/छात्रों द्वारा निकाल कर आम जनमानस को उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया ।

 इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रमेश पाठक, अनिल पांडेय, राधेश्याम वर्मा, शशिकांत पांडेय संत सिंह, अमित मिश्र, रमाशंकर यादव, सच्चिदानंद शुक्ला, प्रभात गुप्ता, विनीत मिश्र,डॉक्टर मनोज दूवे,संदीप मिश्र, कृष्णानंद तिवारी, अशोक मिश्र, विजय श्रीवास्तव,गौरव श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, सुनील वर्मा, रंगनाथ पांडेय, विजय सेन, रघुनाथ निषाद आदि उपस्थित रहे।

*पुण्यतिथि पर याद किये गए पत्रकार स्व0 राम तीर्थ विकल*

अयोध्या।जनपद में अपना अलग मुकाम रखने वाले खोजी पत्रकारिता करने वाले वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय रामतीर्थ निकल ने किसी समय मे जिले मे गुमनामी कि जिंदगी जी रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों कि खोज कर उन्हें सरकार कि तरफ से पेंशन व अन्य सुविधाएं दिलाने का काम किया। इसी तरह गुमनामी बाबा कि कहानी को अपनी लेखनी से जनता के सामने रखा जिसका जिक्र आज भी किया जाता हैं।गुरुवार को वरिष्ठ पत्रकार स्व.रामतीर्थ विकल की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में पत्रकारों, समाजसेवियों ने उनके चित्र पर माल्यर्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाजसेवी राजेश सिंह मानव ने कहा कि विकल जी कलम के सच्चे सिपाही थे वह हमेशा गरीब निर्धन की आवाज को बुलंद करते थे वह निर्भीक पत्रकारों में से एक थे उन्होंने बताया कि वह उनकी खोजी खबर से आज कई स्वतंत्रता सेनानी सरकार से मिलने वाली पेंशन का लाभ ले रहें।

वहीं पत्रकार राजेन्द्र दूबे (राजू )ने कहा जो भी युवा पत्रकार ने उनके साथ कार्य किया उससे उसको बहुत कुछ सीखने को मिला उन्होंने तमाम पत्रकारों को पत्रकारिता करने की सीख भी दी । इलेक्ट्रॉनिक चैनल पत्रकार सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि विकल जी ने हमेशा अपने छोटे भाइयों को सिखाने का काम किया इस लिए उन्हें पत्रकारों का गुरु भी कहा जाता था ।

पत्रकार महेश शंकर ने कहा कि वह हमेशा निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता करने की सलाह देते थे पत्रकार समीर शाही ने कहा उनके द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की खोज की गई उन्होंने पत्रकारों निर्भीक होकर पत्रकारिता करने की सलाह देते थे। वहीं लव पांडेय ने कहा की वह पत्रकारिता के पितामह थे। जेपी गुप्ता ने कहा वह हमारे बड़े भाई के समान थे अच्छी सलाह दिया करते थे वहीं राजेंद्र तिवारी ने कहा कि वह हमेशा निष्पक्ष पत्रकारिता करने की सलाह दिया करते थे।

प्रखर पत्रकार रहे स्वर्गीय विकल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत ने कहा विकल जी की कलम सदैव सत्ता शासन से संघर्ष करते हुए जनता का उत्थान करने का काम करती थी। आज हम सभी पत्रकार भाइयों को बताना चाहते हैं कि जब भी सपा सरकार सत्ता में आएगी विकल जी की 14 फुट की मूर्ति चौराहे पर लगवाएंगे तथा उसे चौराहे का नाम विकल जी के नाम से भी करने का काम करेंगे।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अजय श्रीवास्तव, तुफैल अहमद, महेश शंकर, सोनू चौधरी ,कपिल शुक्ला ,संदीप श्रीवास्तव, वैभव श्रीवास्तव , संजीव आजाद आदि मौजूद रहे।

अयोध्या का भव्य दीपोत्सव प्रांतीयकृत मेला का आयोजन दस से शुरू

अयोध्या ।लखनऊ उत्तर प्रदेश शासन एवं स्थानीय अधिकारियों के निर्देश पर उपसूचना निदेशक/प्रभारी मीडिया सेन्टर लोकभवन डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि हमारा दीपोत्सव प्रान्तीयकृत मेला दिनांक 10 नवम्बर 2023 से प्रारम्भ हो रहा है यह 12 नवम्बर 2023 तक चलेगा इसमें अभी तक सूचना निदेशालय से प्राप्त एलईडी वाहन एवं एलईडी वाॅल निम्न स्थानों पर लगाये जा चुके है।

वर्तमान में लगभग 25 स्थानों पर एलईडी की स्थापना हो गयी है जिसमें स्थान राम की पैड़ी पर 02, चौधरी चरण सिंह मूर्ति के पास 01, अशर्फी भवन 03, तुलसी उद्यान 02, राजसदन 01, जानकी महल 01, कनक भवन 01, साकेत विद्यालय 01, अयोध्या रेलवे स्टेशन 01, सहादतगंज तिराहा 01, सहादतगंज हनुमानगढ़ी 01, गुप्तारघाट 01 के अलावा बाईपास बस स्टैण्ड 01, साकेत पेट्रोल पम्प के पास 01, श्रीराम चिकित्सालय के ऊपर भवन पर 01, मोहबरा बाजार 01, टेढ़ीबाजार 01, अम्बेडकरनगर बाईपास 01 एवं सुल्तानपुर बाईपास 01 आदि स्थानों पर स्थापना हो गयी है।

उप सूचना निदेशक यह भी बताया कि 11 विषयों पर हमारी झांकी परिवहन प्रशिक्षण संस्थान में तैयार हो गयी है तथा दिनांक 10 नवम्बर 2023 को रिर्हसल किया जाएगा यह रिर्हसल उदया चौराहा के मुख्य द्वार से लेकर शुरू होगा तथा वीणा तिराहे से लौटकर पुनः उदया चौराहे पर स्थित परिवहन प्रशिक्षण संस्थान पर समाप्त होगा क्योंकि 11 झांकियां विगत वर्ष की भांति परिवहन प्रशिक्षण संस्थान में तैयार की गयी।

उल्लेखनीय है कि हमारे मीडिया के सक्रिय साथियों को प्रत्येक वर्ष दीपोत्सव का कवरेज पास दिया जाता है इस बार कवरेज पास लखनऊ से आने वाली मीडिया को लखनऊ में ही पास निर्गत किया गया है तथा हमारे स्थानीय मीडिया के कुछ पास जारी किये गये है तथा जिनको पास अभी तक जारी नहीं किये गये है उनको श्री राम कथा संग्रहालय में स्थापित मीडिया सेंटर से विगत वर्ष की भांति दिनांक 10 नवम्बर 2023 को 12ः30 बजे से मीडिया सेंटर से ही संबंधित सक्रिय पत्रकारों को पास जारी किये जायेंगे, क्यांेकि सूचना कार्यालय फतेहगंज में ओवरब्रिज बनने के कारण आवागमन बाधित है।

हमारे शासन प्रशासन के सभी कार्यक्रमों में हमारे मीडिया बंधुओं को व्यापक सहयोग रहता है तथा आज के भी कार्यक्रमों में व्यापक सहयोग रहा है इसलिए उनको किसी भी प्रकार से निराश होने की आवश्यकता नहीं है। हमारा दीपोत्सव दिनांक 11 नवम्बर को है, हमारे अयोध्या के सभी पत्रकार होष्ट है। सभी का स्वागत करें और भगवान राम की नगरी में हम सभी लोग मर्यादा का भी पालन करें। दीपोत्सव के सभी कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण दूरदर्शन और एएनआई तथा आइडियल कम्नीकेशन द्वारा किया जायेगा।

उपनिदेशक अपने बुर्जुग एवं वयोवृद्व पत्रकारों से अपील किया है कि दीपोत्सव में मेला में बहुत भीड़ होगी इसलिए हमारे सम्मानित बुर्जुग पत्रकार अपने घर पर टीवी के माध्यम से सजीव प्रसारण देखें।

*कृषि मंत्री ने रोपे औषधीय पौधे, शोध कार्यों को परखा*

कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार को सुबह-सुबह भ्रमण पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही सब्जी विज्ञान एवं उद्यान वानिकी प्रक्षेत्र पहुंच गए। जहां उन्होंने कृषि के विकास कार्यों को बारिकी के साथ परखा।

कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने विकास कार्यों से कृषि मंत्री को अवगत कराया। इस दौरान आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में पोषण वाटिका में कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व कृषि मंत्री ने औषधीय पौधों को लगाया।

उसके बाद कृषि मंत्री शाही यूपी कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या रवाना हो गए । कृषि मंत्री तड़के सुबह सबसे पहले सब्जी विज्ञान प्रक्षेत्र पहुंचे जहां उन्होंने नरेंद्र सिवानी, सब्जी तकनीकि पार्क, ड्रैगन फ्रूट, किन्नू के साथ-साथ आंवला, बेल व फूलों की नर्सरी एवं शोध कार्यो को देखा। वहीं दूसरी तरफ़ लौकी की प्रजाति नरेंद्र सिवानी को देखकर कृषि मंत्री गदगद हो गए।

इस दौरान उन्होंने पौधों में लगने वाली बीमारी की रोकथाम को लेकर वैज्ञानिकों से चर्चा की। उन्होंने कृषि कार्यों में स्वयं सहायता समूह की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। फल विज्ञान विभाग के डा. निरंजन द्वारा अमरूद का शोध कर रहे हैं जिस पेड़ से मात्र 10 फुट में लगभग 60 किग्रा तक फल प्राप्त हो सकता है I

इस पेड़ को देख के कृषि मंत्री उत्साहित दिखे। इसमें चार अलग-अलग प्रकार के सिंधाई (ट्रेनिंग सिस्टम) है जिसमें टोल स्पिण्डल, सेंटर लिडर, ओपन सेटर, टट्टुरा प्रलीस सिस्टम बने हैं। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की ओर से आयोजित आयुर्वेद दिवस के अवसर पर मंत्री शाही व कुलपति ने अश्वमेध, मंडूकपनी, बावची, गिलोय, ब्रह्मी आदि औषधीय पौधों के साथ- साथ अमृत वाटिका में आंवला, बेल जैसे फलदार पौधों की रोपाई की।

*उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्ष 2023 में प्रदेश मुख्यालय के बाहर श्रीराम लला के जन्मस्थान में प्रथम कैबिनेट बैठक*

अयोध्या ।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय अयोध्या में योगी कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा है। यूपी सरकार की पूरी कैबिनेट अयोध्या धाम आई है। उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर आज अहम 14 फैसले हुये।

बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की 30,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की 178 योजनाएं पहले से ही अयोध्या में चल रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2017 में शपथ ग्रहण के बाद लगातार अयोध्या के दौरे करते रहे हैं। यहां पर हर साल दिवाली के अवसर पर होने वाला दीपोत्सव विश्व भर में नगर की पहचान बन चुका है तथा अयोध्या आज पूरे विश्व में आकर्षण का केंद्र बनी है।

अयोध्या में मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक में 14 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। आज कैबिनेट बैठक में 14 महत्वपूर्ण प्रस्ताव लाए गए। पहला प्रस्ताव उत्तर प्रदेश में अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की स्थापना का था। हमने राज्य स्तर पर इस प्राधिकरण को बनाने का निर्णय लिया है।

योगी सरकार की अयोध्या में हुई पहली कैबिनेट बैठक में राम नगरी के विकास के लिए कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि अयोध्या को विश्व मानचित्र पर नई पहचान मिले इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और आज भी कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

जिसमें अयोध्या जी तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद के गठन को मंजूरी दी गई है, अयोध्या के माझा जमथरा गांव में 25 एकड़ भूमि पर भारतीय मंदिर वास्तुकला संग्रहालय की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी, इनलैंड वाटर वे प्राधिकरण के गठन के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी, मां पटेश्वरी देवीपाटन विकास परिषद गठन को मंजूरी, मुजफ्फरनगर में शुकतीर्थ विकास परिषद के गठन को मंजूरी, अयोध्या शोध संस्थान को अंतराष्ट्रीय रामायण वैदिक शोध संस्थान के रूप मे विस्तारित करके स्थापित करने को मंजूरी, हाथरस मे दाऊजी लक्खी मेला को प्रांतिकरण करने का निर्णय।

अयोध्या के सभी मेलो को प्रांतीय करण करने के प्रस्ताव को मंजूरी, बुलंदशहर मे गंगा मेला का प्रांतीय करण व बनारस में देव दीपावली आयोजन का प्रांतीय करण करने के प्रस्ताव को मंजूरी, प्रदेश मे महिला स्वयंसेवी समूहों को उनके ही ब्लॉक मे प्लांट लगाने के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी, ड्रोन पॉलिसी को मंजूरी, राज्य स्तर पर नियमावली लागू करने के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी, शीतकालीन सत्र 28 नवंबर 2023 से बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।

इस कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, महिला कल्याण मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य, गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविन्द शर्मा, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल नन्दी, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, मत्स्य मंत्री संजय निषाद, परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह आदि मंत्रियों ने भाग लिया। इस बैठक का संचालन उत्तर प्रदेश सरकार के लोकप्रिय मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने संचालन किया तथा सम्बंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव एवं मुख्य सचिव भी उपस्थित थे।

जिसमें मुख्य रूप से अपर मुख्य सचिव एस0पी0 गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मंत्रिपरिषद की बैठक में मौजूद रहे। उसके बाद मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा श्रीरामकथा संग्रहालय में प्रतिनिधियों से वार्ता की गयी तथा कैबिनेट मेें अनुमोदित प्रस्ताव की जानकारी दी गयी।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने मंत्रिमण्डल के सहयोगियों के साथ परिवहन मिनी बस पर सवार होकर श्री हनुमानगढ़ी एवं श्री रामलला का पूजन अर्चन किया तथा मंदिर निर्माण के कार्यो की जानकारी ली तथा सभी लोगों से 11 नवम्बर 2023 को आयोजित दीपोत्सव को सफल बनाने का आहवान किया।

मुख्यमंत्री जी के हेलीपैड के आगमन के समय शासन एवं मण्डल तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने आगवानी की जिसमें प्रमुख रूप से अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोडिया, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, नगर आयुक्त विशाल सिंह, सूचना निदेशक शिशिर, अपर सूचना निदेशक अंशुमान राम त्रिपाठी, उप सूचना निदेशक डा मुरलीधर सिंह,अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनुरूद्व प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह सहित अन्य मजिस्टेªटों एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थि थे। इस अवसर पर अयोध्या के मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, विधायक रुदौली रामचंद्र यादव भी उपस्थित थे। सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सभी के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया गया।