प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के सदस्य बनाए गए सूरज निर्मलकर

रायपुर-      राज्य पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद छत्तीसगढ़ सरकार में सदस्य सूरज निर्मलकर (रायपुर) को विधानसभा चुनाव कांग्रेस के प्रचार अभियान समिति में सदस्य बनाया गया है। यह नियुक्ति अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष चरणदास महंत के निर्देश अनुसार चुनाव अभियान समिति के समन्वयक मुरारी गौड़ ने की है। चुनाव अभियान समिति में नितिन ठाकुर और अब्दुल रब को भी शामिल किया गया है।

सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी धनतेरस पर्व की बधाई, की सुख, समृद्धि की कामना

रायपुर- सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ सहित देशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा – धन-धान्य से परिपूर्ण जीवन की कामनाओं के साथ छत्तीसगढ़ सहित समस्त देशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

धनतेरस के अवसर पर आप सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग होकर एक स्वस्थ प्रदेश व समृद्ध समाज के निर्माण का संकल्प लें। मैं माता लक्ष्मी, कुबेर जी एवं भगवान धन्वंतरी से सभी के जीवन में प्रेम-सद्भाव, यश, सुख-समृद्धि और उन्नति के संचार की कामना करता हूं।

राजनीति गरमाने की कोशिशें जारी : बृजमोहन अग्रवाल पर हमला, CM बघेल का बड़ा बयान, बोले -हमले की कहानी प्रायोजित

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव से पहले ही राजधानी में राजनीति गरमाने लगी है। गुरूवार शाम बीजेपी के पूर्व मंत्री और रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर हमला अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि शाम के वक्त विधायक बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधानसभा में आने वाले बैजनाथ पारा में जनसंपर्क कर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हुए थे। उनके साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद थे। मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड में प्रचार विधायक अपने समर्थन के लिए जनसंपर्क कर रहे थे। एवरग्रीन मस्जिद के पास कुछ लोग बृजमोहन अग्रवाल के पास आए और वार्ड में घुसने की बात को लेकर विवाद करने लगे। और इस दौरान विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर हमला कर दिया 

वहीं मुख्यमंत्री बघेल ने इस पूरे मामले को प्रायोजित बताया है। सीएम भूपेश ने कहा, ”बृजमोहन पर हमला कौन कर सकता है, बृजमोहन ही वो शख्स हैं जिनसे नरेंद्र मोदी डरते हैं और टेबल के नीचे छुपे हैं.” तब नरेंद्र मोदी पर्यवेक्षक बनकर आये थे. बृजमोहन अग्रवाल से हर कोई डरता है. उन पर हमला प्रायोजित है।

राजधानी में भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल पर हमला, समर्थकों के साथ सिटी कोतवाली में धरने पर बैठे

रायपुर-  राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बीजेपी के कद्दावर नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर हमला हो गया। बताया जा रहा है कि बृजमोहन अग्रवाल बैजनाथ पारा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंचे थे। जहां कुछ लोगों ने बृजमोहन अग्रवाल के साथ धक्का-मुक्की करते हुए हमला कर दिया। बृजमोहन अग्रवाल ने असामाजिक तत्वों पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। घटना के बाद गुस्सायें भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर धरने पर बैठ गये है।

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव से पहले ही राजधानी में राजनीति गरमाने लगी है। गुरूवार शाम बीजेपी के पूर्व मंत्री और रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर हमला अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि शाम के वक्त विधायक बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधानसभा में आने वाले बैजनाथ पारा में जनसंपर्क कर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हुए थे। उनके साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद थे। मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड में प्रचार विधायक अपने समर्थन के लिए जनसंपर्क कर रहे थे। एवरग्रीन मस्जिद के पास कुछ लोग बृजमोहन अग्रवाल के पास आए और वार्ड में घुसने की बात को लेकर विवाद करने लगे।

विधानसभा क्षेत्र रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी, महंत रामसुन्दर दास को जारी हुआ पत्र

रायपुर-  विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान प्रत्याशियों के निर्वाचन लेखा व्यय की जांच लगातार की जा रही है। व्यय प्रेक्षक लगातार प्रत्याशियों के चुनावी खर्च पर नजर रख रहें है। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी महंत रामसुन्दर दास को रिटर्निंग ऑफिसर ने लेखा व्यय मिलान के लिए पत्र जारी किया है। 06 नवम्बर की स्थिति में महंत रामसुन्दर दास प्रस्तुत घोषणा और लेखा व्यय के छाया प्रेक्षण पंजी में परिकलित व्यय में अंतर होने के कारण यह पत्र जारी किया गया है। निर्वाचन अधिकारी द्वारा शीघ्रता से निर्वाचन संबंधी सभी खर्चों का मिलान कराने का निर्देश प्रत्याशी को दिए है।

छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनाइए, नक्सलवाद पूरी तरह खत्म कर देंगे

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी विजय संकल्प महारैली में जशपुर के बगीचा, कुनकुरी, जांजगीर चांपा के डभरा की सभाओं में छत्तीसगढ़ में भाजपा की शानदार जीत के दावे के साथ हुँकार भरते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान हो चुका है और यह स्पष्ट है कि पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। यह निश्चित हो गया है कि छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में अंधाधुंध धर्म परिवर्तन करने का काम हो रहा है। भाजपा का वादा है कि यह जूदेव जी की कर्मभूमि है, यहाँ पर किसी भी आदिवासी भाई-बहन का जबरन धर्मांतरण नहीं होने देंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने जशपुर विधानसभा क्षेत्र के बगीचा में आहूत सभा में अपने संबोधन की शुरुआत में भाजपा के दिग्गज नेता स्व. दिलीप सिंह जूदेव का पुण्य स्मरण किया और कहा कि इस पूरे क्षेत्र में राजा जूदेव जी ने न केवल विकास के काम किए, बल्कि हमारे आदिवासी भाइयों-बहनों को सम्मान और सुरक्षा दिलाने का काम किया था। श्री शाह ने शहीद वीर नारायण सिंह, शहीद गुण्डाधुर और संत गुरु घासीदास जी को भी नमन किया। श्री शाह ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ प्रभु श्रीराम का ननिहाल है। अयोध्या में रामजन्मभूमि पर मंदिर बनना चाहिए था या नहीं? ये कांग्रेस सरकार 70 साल से रामजन्मभूमि के मामले को अटका रही थी, भटका रही थी, लटका रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम मंदिर का भूमिपूजन किया और 22 जनवरी 2024 को श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा भी करने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ में जिनके पास बीपीएल कार्ड है, उन सभी को बारी-बारी अयोध्या में रामलला का दर्शन कराने का काम छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार करेगी। श्री शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जो पाँच साल कांग्रेस का राज चला, वह राज भ्रष्टाचार का राज रहा है। जो कांग्रेस के मुख्यमंत्री हैं, हजारों करोड़ रुपए के ढेर सारे घपले-घोटाले किए हैं। केंद्र में प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है। केंद्र की सरकार ने चंद्रमा में चंद्रयान भेजा, तो उस पॉइंट का नाम 'शिव शक्ति' रखकर भगवान शंकर के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने महादेव एप के नाम पर जुआँ और सट्टा खेलने का काम किया। प्रदेश की कांग्रेस सरकार को इस पर शर्म महसूस करनी चाहिए। कम-से-कम महादेव को तो छोड़ देते। प्रदेश सरकार के घोटालों की चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि केंद्र ने चावल भेजा, उसमें हजारों करोड़ रुपए का घपला किया, आवास भेजे उसमें घपला, कोरोना की राहत भेजी उसमें घपला, हर काम में घपला किया। आज छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा कह रहा है- सट्टे पर सट्टा, , भूपेश कक्का

केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अभी-अभी अपना घोषणा पत्र घोषित किया है। भाजपा ने तय किया है कि प्रति एकड़ 21 क्विंटल 3,100 रुपए की दर से किसानों का धान खरीदा जाएगाभाजपा की सरकार बनने के बाद हर विवाहित माता-बहनों को 12,000 रुपए प्रतिवर्ष दिया जाएगा। अगर एक घर में दो-तीन विवाहित महिलाएँ हैं, तो सबको 12-12 हजार रुपए सालाना मिलेंगे और यदि किसान का घर है तो 12,000 रुपए और मिलेंगे। इसके लिए आने वाले दिनों में भाजपा कार्यकर्ता आपके पास आएंगे और महतारी वंदन योजना का पर्चा भराएंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पूरे देश के गरीबों के लिए घर बनाने का काम किया है, छत्तीसगढ़ में भाजपा ने वादा किया है कि यहाँ जो 18 लाख लोग जो छूट गए हैं, उनको भी घर बनाकर दिया जाएगा। श्री शाह ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले आदिवासी भाई-बहनों को हमारी सरकार चरण पादुका देती थी, जिसे कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया, हमारा वादा है कि चरण पादुका तो देंगे ही, साथ ही तेंदूपत्ता 5,500 रु. प्रति मानक बोरा की दर से खरीदेंगे और उन्हें 4,500 रु. बोनस भी देंगे। इसी तरह गैस का सिलेंडर गरीब परिवार की महिलाओं को 500 रुपए में दिया जाएगा

केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश कक्का ने ढेर सारे भ्रष्टाचार किए हैं। भाजपा का वादा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही, जो हजारों करोड़ रुपए कांग्रेसियों ने इकठ्ठे किए हैं, जाँच आयोग बनाकर भ्रष्टाचार करने वाले सारे लोगों को जेल की सलाखों में डाला जाएगा। भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापित कर रोजगार देने का निर्णय किया है। इसके साथ ही 1 लाख सरकारी पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस देश को सुरक्षित करने के लिए हम संकल्पित हैं। केंद्र में सोनिया-मनमोहन की यूपीए सरकार के समय हर रोज पाकिस्तान से घुसपैठिए आकर बम-धमाके करते थे। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके आतंकवादियों का सफाया कर दिया। श्री शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ नक्सल समस्या से जूझ रहा है। हमारे आदिवासी क्षेत्रों में अभी भी कुछ जिले नक्सलवाद का दंश भोग रहे हैं। आप सब डबल इंजन की सरकार बनाइए, हमारा वादा है कि पाँच साल में नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करेंगे। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार ने हर गरीब को पाँच लाख रुपए तक की इलाज की सुविधा दी है, अब हम उसको 10 लाख रुपए तक करेंगे। प्रत्येक गरीब को पांच किलो चावल प्रति व्यक्ति प्रति माह मुफ्त दिया जा रहा है, अब हमने तय किया है कि अगले पाँच सालों तक यह अनाज दिया जाना जारी रहेगा। मोदी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए श्री साह ने कहा कि कांग्रेस ने कभी आदिवासियों का, उनकी संस्कृति का सम्मान नहीं किया, भाजपा ने ओड़िशा की नेता और आदिवासी बेटी द्रौपदी मुर्मू देश का राष्ट्रपति बनाया है। बिरसा मुंडा की जयंती पर आदिवासी गौरव दिवस मनाकर पूरे देश के 8 करोड़ आदिवासियों का सम्मान बढ़ाया। 700 से ज्यादा एकलव्य स्कूल बनाए, स्कॉलरशिप बढ़ाई और आवासीय विद्यालय बनाए। कांग्रेस के समय आदिवासियों के कल्याण के लिए जो बजट 29 हजार करोड़ रुपए का था, उसे प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बढ़ाकर 1.24 लाख करोड़ रुपए किया है। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी 2024 में निश्चित रूप से फिर से प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। छत्तीसगढ़ में भी ऐसी सरकार बनाइए श्री मोदी के साथ रहकर छत्तीसगढ़ का विकास करे।

विकास विरोधी कांग्रेस सरकार को छत्तीसगढ़ से उखाड़ फेंके:विष्णुदेव साय

कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णुदेव साय ने जनसभा में कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार विकास विरोधी है घोटालेबाज है और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना है। श्री साय ने भारतीय जनता पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि तपकरा विधानसभा परिसीमन में विलोपित होकर कुनकुरी हो गई हैं पिछले 3 दशक से जनता ने सांसद और विधायक के रूप में सेवा करने का अवसर दिया और इस बार पार्टी ने उनको उम्मीदवार बनाया है इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद। इस क्षेत्र के वर्तमान कांग्रेस के विधायक विकास विरोधी और कमीशनखोर हैं। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी बड़ी बड़ी बातें और वादे करती हुए सत्ता हासिल की थी परंतु विकास कार्य तो नहीं हुए घोटाला और भ्रष्टाचार ज़रूर कर दिया। युवाओं को रोजगार नहीं मिला, बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया, शराबबंदी करने का वादा पूरा नहीं किया बल्कि शराब में हज़ारों करोड़ का घोटाला कर दिया। गरीबों को घर नहीं दिया, कोयला, गोबर और गोठान में घोटाला कर दिया। किसानों को 2 वर्ष का बकाया बोनस देने वादा किया था वो भी पूरा नहीं किया। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना है।

इस अवसर पर जशपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रायमुनि भगत, जशपुर के राजा रणविजय सिंह, रामप्रताप सिंह, कृष्णकुमार राय, सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव, अनंत ओझा, सुनील गुप्ता, के.एस. शर्मा, रामकिसुन, भरत सिंह सिसोदिया, शौर्य प्रताप जूदेव, शंकर प्रताप गुप्ता, रवि भगत सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अक्षिता की सुरक्षा में महिला यात्री, रायपुर समेत नौ स्टेशनों में रेलवे ने बनाया विशेष क्षेत्र

रायपुर-     दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक पहल करते हुए मंडल के नौ स्टेशनों के प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार करने वाली महिला यात्रियों के लिए अक्षिता नाम से एक उपयुक्त स्थान को चिह्नांकित किया है। इस स्थान पर ट्रेन की प्रतीक्षा के दौरान महिला यात्रियों के लिए बैठने के लिए स्टील की कुर्सियों के साथ अन्य उपयुक्त सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।

रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर समेत बिलासपुर, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, अनूपपुर, गोंदिया, रायगढ़, दुर्ग और भिलाई रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक ऐसे जगह को चिह्नांकित किया गया है, जो प्लेटफार्म के लगभग मध्य और रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट, स्टेशन मास्टर आदि रेल कार्यालय के निकट है। इस जगह में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ पानी आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इन स्टेशनों पर ऐसे स्थानों की बैरिकेड कर एक सेफ बबल का निर्माण किया गया है।रेलवे सुरक्षा बल की महिला कर्मी लगातार इसकी निगरानी करती हैं।

पुरुष यात्रियों का प्रवेश प्रतिबंधित

महिला यात्रियों के बैठने के इस स्थान पर पुरुष यात्रियों का प्रवेश प्रतिबंधित है। यही वजह है कि अकेली ट्रेन आने का इंतजार करने वाली महिलाएं सहज भाव से बिना किसी हिचक के आराम के साथ प्लेटफार्म पर समय व्यतीत करती है। चिह्नांकित स्थान होने के कारण प्रत्येक रेलकर्मी की नजर इस सेफ बबल पर रहती है।

सीसीटीवी कैमरे से सेफ बबल की निगरानी

यह स्थान महिला यात्रियों की सुरक्षात्मक दृष्टि से बेहद उपयुक्त है। सीसीटीवी कैमरे लगे होने से रेलवे सुरक्षा बल नियंत्रण कार्यालय लगातार इस पर अपनी नजर रखता है। यह स्थान कांच की दीवार से बैरिकेट होने के कारण सभी तरफ से दृष्टव्य है। केवल महिलाओं की उपस्थिति उनमें पारस्परिक विश्वास पैदा करता है। अकेली महिला यात्रियों के लिए इस सुरक्षित स्थान पर अन्य महिलाएं भी बेहिचक आकर बैठ रही हैं। अक्षिता सेफ बबल की सबसे खास बात यह है कि यह सेफ बबल मौजूदा सुविधाओं का उपयोग करके ही बनाया गया केंद्र बिंदु है। इसे बनाने में कोई अतिरिक्त लागत नहीं लगी है।

छग के तीन विधानसभा क्षेत्र के इन 22 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी, व्यय लेखा प्रस्तुत नही करने पर चुनाव आयोग ने की कार्यवाही

बलौदाबाजार-      विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत व्यय प्रेक्षक के समक्ष निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत नही करने पर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के 22 प्रत्याशियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

जिसमें विधानसभा कसडोल के 14,बलौदाबाजार 3 एवं भाटापारा के 5 शामिल है। कसडोल विधानसभा में डॉ. देवदत्त बरतामसी,जे मनहरण दास गुरूगोसांई, अमरीका साहू ,गोप कुमार पटेल, छबीलाल पैकरा, धनेश कुमार कोसले, सुश्री परमेश्वरी पैकरा,पुरूषोत्तम सोनी,धनीराम केंवट प्रीतलाल कुर्रे,मनोज कुमार, आडिल, लीलाधर निषाद,शैलेन्द्र एवं संदीप साहू,

इसी तरह विधानसभा बलौदाबाजार में संतोष यदु दुर्गेश्वरी देवी घृतलहरे, नरोत्तम दास बंजारे शामिल है। विधानसभा भाटापारा के 5 प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया है। जिसमे जितेंद्र बंजारे,कृष्णा बंजारे,नरेश कुमार कोशले, पंचराम एवं व्यास नारायण वर्मा शामिल है।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार 6 नवंबर को कसडोल,बलौदाबाजार एवं 7 नवंबर को भाटापारा के समस्त अभ्यर्थियों को अपना निर्वाचन व्यय लेखा, समस्त बिल व्हाउचर, संबंधित दस्तावेज एवं बैंक पासबुक सहित व्यय प्रेक्षक – व्यय लेखा दल के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे। निर्धारित तिथि को 22 अभ्यर्थियों द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया जो कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 (1) के प्रतिकूल है।

मोदी नफरत की राजनीति कर देश को बांटने का काम कर रहे : खरगे

कोरिया-      कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज कोरिया दौरे पर रहे. उन्होंने बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के चरचा कालरी के रेलवे ग्राउंड में आम सभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा. खरगे ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे नेता राहुल गांधी व कांग्रेस से इतना डरते हैं कि हर सभा में 50 बार नाम लेते हैं. मोदी नफरत की राजनीति कर देश को बांटने का काम कर रहे हैं. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा कर देश को जोड़ा.

खरगे ने कांग्रेस की उपलब्धियां बताई और कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए आमजनता से समर्थन मांगा. आमसभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि ये चुनाव देश का भविष्य बदलने वाला है, क्योंकि भाजपा की केंद्र सरकार देश में संविधान बदलना चाहती है. यदि पांच राज्य में कांग्रेस की सरकार आपके सहयोग से आ गई तो मोदी जी का मुंह बंद हो जाएगा. कांग्रेस गरीबों के लिए लड़ती है और भाजपा अडानी के लिए काम करती है.

उन्होंने कहा, जब-जब चुनाव आता है तो केंद्र सरकार ईडी और आईटी बुलाकर कांग्रेसियों पर छापे मरवाती है. हमारे एक प्रत्याशी के मुकाबले भाजपा अपने तीन प्रत्याशी उतारती है. उनके दो प्रत्याशी ईडी और आईटी भी मुकाबले में खड़ी हो जाती है. कांग्रेस ईडी और आईटी से डरने वाली नहीं है. हमारी सरकार बनेगी तो घोषणा पत्र की सारी घोषणाएं पूरी होंगी. पिछले वायदे भी हमने पूरे किए हैं. चाहे किसानों का कर्जा माफी हो या अन्य घोषणाएं हो. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस जोड़ने में विश्वास करती है तो वहीं भाजपा तोड़ने का काम करती है. भाजपा देश में नफरत फैला रही है.

खरगे ने आगे कहा, छग सहित अभी पांचों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने छग के भूपेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए भरोसे की सरकार पर एक बार फिर भरोसा जताने की बात कही. साथ ही एमसीबी नवीन जिला, जिला अस्पताल सहित अन्य स्थानीय मुद्दों और विकास पर भी अपनी बात रखी. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार दोबारा बनने जा रही है. हमारी सरकार एक बार पुनः किसानों का कर्जा माफ करेगी. बिजली बिल 200 यूनिट माफ किया जाएगा. 17 लाख 50 हजार आवासहीनों को मकान बना कर दिया जाएगा. आमसभा में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव, छत्तीसगढ़ विधानसभा पर्यवेक्षक वेलला प्रसाद भी उपस्थित रहे.

मायावती की हुंकार.. कहा दलित-आदिवासियों ने कांग्रेस को दी सत्ता, आज उन्ही के खिलाफ हो रहा अन्याय

बिलासपुर-    भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं के चुनावी प्रचार के बीच आज बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती भी आज पार्टी उम्मीदवार के प्रचार के लिए बिलासपुर पहुंची हुई है। इस दौरान उन्होंने सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा पर जोरदार प्रहार किया। मायावती ने दोनों ही दलों पर आदिवासी, दलितों की अनदेखी के साथ उनपर अन्याय करने के आरोप लगाएं।

मायावती ने कहा कि वह दमदारी और पूरी तैयारी के साथ हम चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी को लंबे समय तक सत्ता में रखने वाले लोग यही दलित आदिवासी हैं। आजादी के बाद से कांग्रेस ने दलित आदिवासियों को लेकर ध्यान नहीं दिया इसीलिए बसपा जैसी पार्टी बनी। कांग्रेस भाजपा सहित अन्य विरोधी दलों ने आरक्षण का कोटा अब तक पूरा नहीं किया। महिलाओं के 33 प्रतिशत आरक्षण में भी एसटी एससी वर्ग की महिलाओं के लिए अलग से आरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं।

मायावती ने फिर दोहराया कि छग में भी दलित आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है। आदिवासियों को जबरन नक्सली बताकर शोषण किया जा रहा। यहाँ दूसरे अल्पसंख्यक समुदाय की भी हालत ठीक नहीं है। अपर क्लास गरीबों की हालत भी दयनीय बनी हुई है। केंद्र के भाजपा सरकार के नीतियों के कारण किसानों की स्थिति खराब है। गलत नीतियों के कारण देश में गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई बढ़ रही है। मायावती ने दावा किया कि देश में गिने चुने धन्नासेठों का केवल विकास हो रहा। देश में हर स्तर पर भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ रहा है। छग में भी बड़ा भ्रष्टाचार है। कांग्रेस भाजपा दोनों दलों ने छग के लिए कुछ नहीं किया।