इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा दीपावली उत्सव 2023 का आयोजन
संभल- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा दीपावली उत्सव 2023 बड़े उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें 108 भारतीय दीप जलाएं गये।वही महिलाओं ने डांडिया नृत्य के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नगर के विक्रम पैलेस में आयोजित दीपावली उत्सव की शुरुआत नगर के वरिष्ठ चिकित्सक व समाजसेवी डॉ यू सी सक्सेना, डॉ अरविन्द कुमार गुप्ता, डॉ वी के पूनिया, डॉ संजय वार्ष्णेय, डॉ अतुल महरोत्रा , डॉ अजय कुमार त्यागी,डॉ राजेश अग्रवाल, डॉ ललिता अग्रवाल, डॉ निधि सक्सेना,व डॉ प्रशांत वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से भगवान गणेश जी की प्रतिमा पर दीप जलाकर व माल्यार्पण कर किया। इससे पहले भारतीय संस्कृति के प्रतीक मिट्टी के 108 दीपों के प्रकाश से कार्यक्रम को रोशन किया गया।
इस अवसर पर रंगोली, डांडिया नृत्य समेत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जबकि डॉ मोहसिना शहजाद, डॉ निधि सक्सेना, डॉ ललिता अग्रवाल, डॉ निधि त्यागी, डॉ सना खान, डॉ अनिता श्रोतीय, डॉ शिखा अग्रवाल, डॉ उर्वशी वार्ष्णेय, सुमन वार्ष्णेय,रेशू वार्ष्णेय, फातिमा मसूद, डॉ सना खान, डॉ उरुस क्रिमानी, निधि पटेल व नीरजा शरद ने डांडिया नृत्य करके सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आईएमए के अध्यक्ष डॉ शहजाद आलम व सचिव डॉ सुधांशु ने आईएमए के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ यू सी सक्सेना, डॉ वी के पूनिया, डॉ अतुल महरोत्रा, डॉ अरविन्द कुमार गुप्ता, डॉ राजेश अग्रवाल, डॉ अजय कुमार त्यागी, डॉ अनिल कुमार श्रोतीय, डॉ प्रशांत वार्ष्णेय, डॉ मौ उस्मान खान, डॉ भरत वार्ष्णेय, डॉ नजम खान, डॉ सन्तोष कुमार तथा विशिष्ट अतिथि डॉ सलील दीक्षित को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिखित डांडिया गीत पर डांडिया रास किया गया।आईएमए अध्यक्ष डॉ शहजाद आलम ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर विदेशी वस्तुओं का वहिष्कार करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में डॉ मौ तौसीफ, डॉ शम्स तवरेज, डॉ सरताज, डॉ शारिक, डॉ बदरूल हसन, डॉ मौ मोमीन सिराज, डॉ उजेर, डॉ फैजान, डॉ हिमांशु पूनिया, डॉ साबी पूनिया, डॉ बिलाल वारसी आदि उपस्थित रहे। अंत में आईएमए के अध्यक्ष डॉ शहजाद आलम व डॉ मोहसिना शहजाद ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Nov 10 2023, 09:50