Sambhal

Nov 09 2023, 20:16

विधिक सेवा दिवस पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सम्भल । स्वामी विवेकानंद ला कॉलेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सम्भल के तत्वावधान में विधिक सेवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सम्भल की अध्यक्षा श्रीमती कमलेश कच्छल एवं सिविल जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मयंक त्रिपाठी ,अध्यक्ष बार एसोसिएशन चंदौसी एडवोकेट राजेश कुमार यादव ,सचिव बार एसोसिएशन,चंदौसी एडवोकेट नितिन कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन एडवोकेट ं राजेश कुमार सिंह तथा सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सम्भल श्रीमती संगीता भार्गव एवं कॉलेज के पूर्व छात्र एव नवनियुक्त जज उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा मारूफ अंसारी कॉलेज ,सचिव सुधांशु रूस्तगी व प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बिंद्रा की गरिमामयी उपस्थिति रहीं।

Sambhal

Nov 09 2023, 14:15

महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में लघुनाटिका का मंचन

जनपद संभल की चंदौसी में महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के उपलक्ष्य में महर्षि वाल्मीकि के संरक्षण में लवकुश का चरित्र निर्माण लघुनाटिका का मंचन एवं श्री राम दरवार अयोध्या में लवकुश का महर्षि वाल्मीकि जी के साथ आना - तथा उनके द्वारा भगवान श्री राम की उपस्थिति में - मनमोहक भजन की प्रस्तुति - हम कथा सुनाते - राम लखन गुणधाम की

उपस्थित जन समूह द्वारा इस लघुनाटिका की भूरि भूरि प्रशंसा की गई ।

बच्चों द्वारा नृत्य, गीत, एवं हीरालाल निदेशक रामलीला क्लव द्वारा सुन्दर भजन आदि की प्रस्तुतियाँ हुई ।

संस्कार भारती के प्रान्तीय सह महामंत्री आई पी शर्मा द्वारा महर्षि वाल्मीकि की जन्म कथा एवं कुख्यात डाकू रत्नाकर से महर्षि वाल्मीकि वने देवर्षि नारद से मिलन एवं प्रेरणा - उसके पश्चात उन्होने कितनी घोर तपस्या की मरा - मरा - मरा बोल कर ही भगवान को प्रसन्न कर लिया।

भगवत कृपा से वाल्मीकि रामायाण जैसे महाग्रन्थ की रचना आदि काल में ही की थी जिससे वे आदि महाकवि महर्षि वाल्मीकि कहलाये । आदि विस्तृत चर्चा की तत्पश्चात जनवरी -2024 में श्री राम मन्दिर ट्रस्ट अयोध्या द्वारा प्रदत्त कार्यक्रम रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, रामलला का अपने भवन में पहुंचने पर सम्पूर्ण देश में संस्कार भारती द्वारा स्थानीय मन्दिरों में रामलला प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या का लाइव प्रसारण दर्शन TV/LCD द्वारा जनसमूह को कराने की व्यवस्था अथवा मंचीय कार्यक्रम, काव्य मंचन एवं भजन कीर्तन आयोजित कर जनमानस के सहयोग से प्रसाद अथवा भोजन वितरण व्यवस्था करायी जा सकती है।

साथ ही सम्पूर्ण देश में इसी दिन शाम को हर घर में कम से कम पाँच पाँच दीपक जलाने हेतु जनमानस को प्रेरित करना एवं अयोध्या में रामलला के भव्य मन्दिर के दर्शन जाने के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी तत्पश्चात अ० भा० कला साधक संगम बेंगलरु के संदर्भ में रजिस्ट्रेशन, यात्रा हेतु रिजर्वेशन तथा कार्यक्रम सम्बन्धी विस्तृत जानकारी दी तथा संस्कार भारती जनपद संभल इकाई द्वारा कार्यालय हेतु भूमि का बैनामा करा लिये जाने पर सभी सहयोगियों को प्रान्त की ओर से बधाई दी साथ ही देश की सुसंस्कृति को सुरक्षित वनाये रखने हेतु, सहयोग वनाये रखने हेतु संगठन से जुड़ने हेतु आवाह्न किया ।

पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ० राजीव लोचन शर्मा द्वारा दीपोत्सव के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई तथा संस्कार भारती संगठन को सहयोग करते रहने हेतु जनता से अपील की ।

ध्येय गीत एवं राष्ट्रीय का गायन जिला महामंत्री हरिओम कश्यप द्वारा किया गया - कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष - अखिलेश अग्रवाल तथा संचालन जयशंकर दुवे द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रवि जी पत्थर वाले एवं विशिष्ट अतिथि नगरपालिका सदस्या सुलेखा गुप्ता समाज सेविका रहीं ।इस अवसर पर वैध ब्रजनन्दन शर्मा - प्रान्त मंत्री, विभाग संयोजक - रामकिशोर मिश्रा, सह संयोजक पुष्पेन्द्र सिंह राघव , जिलाध्यक्ष - अखिलेश अग्रवाल आदि ने विचार व्यक्त किए ।

कार्यक्रम में सह महामंत्री - अशोक कुमार, उपाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता जी, कोषाध्यक्ष - प्रभात कृष्णा जी, महेश चन्द्र शर्मा आचार्य, श्याम भारद्वाज, रामसेवक शर्मा, डॉ० टी० एस० पाल, रुचिका, रश्मि हर्षवर्धन, रेखा रस्तौगी, ऋृतु अग्रवाल, ज्योति गुप्ता, दुर्गा टन्डन अपेक्षा बंसल आदि ने भाग लिया।

कार्यक्रम का संयोजन - प्रवीण कुमार आर्य - नगर संयोजक,सौरभ गुप्ता एडवोकेट - नगर सह संयोजक द्वारा किया गया।

Sambhal

Nov 08 2023, 17:36

चंदौसी में नगर पालिका परिषद के सफाई नायकों के लिए खुशियां लेकर आई दीवाली

संभल।जनपद संभल की चंदौसी में नगर पालिका परिषद के सफाई नायकों के लिए खुशियां लेकर आई दीवाली, दो माह का वेतन और बोनस मिला।

जनपद संभल की चंदौसी की नगर पालिका परिषद के स्वास्थ्य विभाग के सभागार में अधिशासी अधिकारी आर के भार्गव व पालिका अध्यक्षा लता वार्ष्णेय की मौजूदगी में सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई नायकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।नगर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए सफाई नायकों से सहयोग की अपील की गई।

साथ ही उनके रुके हुए वेतन को निकालने के साथ दो माह का वेतन और बोनस भी दिया गया है,इस मामले में बात करते हुए पालिका अध्यक्षा लता वार्ष्णेय ने कहा कि दीपावली के अवसर पर सफाई नायकों के साथ बैठक कर उनसे सफाई व्यवस्था में सहयोग की अपील की गई साथ ही उनका रुके हुए वेतन के साथ दो माह का वेतन और बोनस भी दिया गया है।

Sambhal

Nov 07 2023, 16:37

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

संभल। मंगलवार को स्वामी विवेकानन्द लॉ कॉलेज, बहजोई रोड़, मझावली, चन्दौसी में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा कार्यक्रम समिति (रोड सेफ्टी क्लब) के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

रैली को महाविद्यालय के निदेशक व प्राचार्य डॉ.नरेन्द्र कुमार बिन्द्रा एवं मुख्य अतिथि यातायात निरीक्षक (ट्रैफिक इंस्पेक्टर) अनुज कुमार मलिक, संगीता भार्गव (सदस्य जिला यातायात कमेटी सम्भल तथा मीनू भारती (जिला संगठन आयुक्त स्काउट / गाइड, सम्भल) ने हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया।

रैली महाविद्यालय से निकल कर मुख्य मार्ग पर मझावली चौराहे पर पहुँचकर दोपहिया तथा चार पहिया वाहन चालकों को यातायात के नियमों के बारे में बताया। छात्रों ने रैली में स्लोगन, नारे, एवं पोस्टर दिखाकर सड़क पर जा रहें यात्रियों को सन्देश दिया कि सड़क पर सुरक्षा के लिये हेलमेट लगायें एवं सीट बैल्ट पहनें ।

मुख्य अतिथि अनुज मलिक (टी आई) ने मझावली चौराहे पर लोगों को रोककर सरकार द्वारा चलाये जा सड़क अभियान के नियमों को बताया और हेलमेट पहने हुए बाइक सवार को माला पहनाकर संदेश दिया कि हेलमेट पहनकर सम्मानित सुरक्षा पाई जा सकती है।

कॉलेज के मुख्य द्वार पर यातायात के चिन्हों का एक सांकेतिक बोर्ड सडक पर चलने वाले यात्रियों, वाहन चालकों एवं जनमानस के लिए लगाकर मुख्य अतिथियों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। मझावली चौराहे पर छात्र व छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के द्वारा हेलमेट सुरक्षा एवं आटीओ आफिस लाइसेंस एवं ऑनलाइन बनाने को प्रेरित करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ.सर्वेश कुमार ने छात्रों को रैली सफल बनाने के लिये सहयोग दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में केडी शर्मा, शोभित चौधरी, मुकुल चित्रांश, विमलेश मिश्रा, आदि प्रवक्तागणों एवं विनीत शर्मा तथा एकाउन्टेट सचिन गुप्ता, मर्कुश, भारत, गौरव का सहयोग रहा।

Sambhal

Nov 07 2023, 12:56

तुम काले हो...कहकर पति को जलाकर मार डाला,कोर्ट ने दोषी पाये जाने पर पत्नी को उम्रकैद की सुनाई सजा ,कोर्ट में जज के सामने गिड़गिड़ाई -मेरी बेटी

सम्भल । उत्तर प्रदेश के संभल में एक पत्नी ने पति को जिंदा जलाकर मार डाला था। वजह सिर्फ पति का काला रंग था। जबकि पत्नी को अपनी खूबसूरती पर घमंड था। वह बात-बात में पति को नीचा दिखाती। कहती-तुम मेरे काबिल नहीं हो। अलग होने की धमकी देती। फिर एक दिन घर में ही पेट्रोल डालकर पति को जला दिया। तड़प-तड़पकर उसकी मौत हो गई। 4 साल बाद कोर्ट ने इस मामले में पत्नी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस मामले में मृतक के भाई ने भाभी के खिलाफ केस दर्ज करवाया था।

कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के बिचैटा गांव निवासी सतवीर की हत्या में उसकी पत्नी प्रेमश्री को आजावीन कारावास की सजा सुनाई गई है। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट अपर सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार यादव ने महिला पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। बता दें कि सतवीर की शादी वर्ष 2017 में पैगा रफातपुर निवासी प्रेमश्री उर्फ नन्हीं से हुई थी। 15 अप्रैल 2019 को सोते समय सतवीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई थी। इलाज के दौरान सतवीर की मौत हो गई थी। सतवीर के भाई हरवीर सिंह ने भाभी प्रेमश्री पर भाई को जलाकर मारने का मामला दर्ज कराया था।

इस मामले में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता हरीश सैनी ने बताया कि मरने से पहले सतवीर ने पुलिस को बयान दिया था कि सांवला रंग होने के कारण पत्नी उसे पसंद नहीं करती थी। बेटी के जन्म के छह माह बाद भी पत्नी की सोच नहीं बदली और उसे पेट्रोल डालकर जला दिया। एडीजीसी ने बताया कि इस मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट अपर सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार यादव की अदालत में हुई। गवाह, साक्ष्य व सतवीर के मरने से पूर्व दिए गए बयान के आधार पर प्रेमश्री पर पति की हत्या का दोष सिद्ध हो गया। इसके बाद सोमवार को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई।

Sambhal

Nov 04 2023, 19:06

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा दीपावली उत्सव 2023 का आयोजन

संभल- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा दीपावली उत्सव 2023 बड़े उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें 108 भारतीय दीप जलाएं गये।वही महिलाओं ने डांडिया नृत्य के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

नगर के विक्रम पैलेस में आयोजित दीपावली उत्सव की शुरुआत नगर के वरिष्ठ चिकित्सक व समाजसेवी डॉ यू सी सक्सेना, डॉ अरविन्द कुमार गुप्ता, डॉ वी के पूनिया, डॉ संजय वार्ष्णेय, डॉ अतुल महरोत्रा , डॉ अजय कुमार त्यागी,डॉ राजेश अग्रवाल, डॉ ललिता अग्रवाल, डॉ निधि सक्सेना,व डॉ प्रशांत वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से भगवान गणेश जी की प्रतिमा पर दीप जलाकर व माल्यार्पण कर किया। इससे पहले भारतीय संस्कृति के प्रतीक मिट्टी के 108 दीपों के प्रकाश से कार्यक्रम को रोशन किया गया।

इस अवसर पर रंगोली, डांडिया नृत्य समेत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जबकि डॉ मोहसिना शहजाद, डॉ निधि सक्सेना, डॉ ललिता अग्रवाल, डॉ निधि त्यागी, डॉ सना खान, डॉ अनिता श्रोतीय, डॉ शिखा अग्रवाल, डॉ उर्वशी वार्ष्णेय, सुमन वार्ष्णेय,रेशू वार्ष्णेय, फातिमा मसूद, डॉ सना खान, डॉ उरुस क्रिमानी, निधि पटेल व नीरजा शरद ने डांडिया नृत्य करके सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

आईएमए के अध्यक्ष डॉ शहजाद आलम व सचिव डॉ सुधांशु ने आईएमए के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ यू सी सक्सेना, डॉ वी के पूनिया, डॉ अतुल महरोत्रा, डॉ अरविन्द कुमार गुप्ता, डॉ राजेश अग्रवाल, डॉ अजय कुमार त्यागी, डॉ अनिल कुमार श्रोतीय, डॉ प्रशांत वार्ष्णेय, डॉ मौ उस्मान खान, डॉ भरत वार्ष्णेय, डॉ नजम खान, डॉ सन्तोष कुमार तथा विशिष्ट अतिथि डॉ सलील दीक्षित को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिखित डांडिया गीत पर डांडिया रास किया गया।आईएमए अध्यक्ष डॉ शहजाद आलम ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर विदेशी वस्तुओं का वहिष्कार करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में डॉ मौ तौसीफ, डॉ शम्स तवरेज, डॉ सरताज, डॉ शारिक, डॉ बदरूल हसन, डॉ मौ मोमीन सिराज, डॉ उजेर, डॉ फैजान, डॉ हिमांशु पूनिया, डॉ साबी पूनिया, डॉ बिलाल वारसी आदि उपस्थित रहे। अंत में आईएमए के अध्यक्ष डॉ शहजाद आलम व डॉ मोहसिना शहजाद ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Sambhal

Nov 04 2023, 16:27

संभल के फ़ैज़ गर्ल्स इंटर कॉलेज में मुक़ाबला हुस्ने नात का हुआ आयोजन, जश्ने उर्दू का सिलसिला जारी

संभल- अल्लामा इक़बाल फाउंडेशन संभल के तत्वावधान में जश्ने उर्दू समारोह के सिलसिले में दूसरा कार्यक्रम मुक़ाबला हुस्ने नात का आयोजन फ़ैज़ गर्ल्स इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमें छात्राओं ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा।अल्लामा इकबाल फाउंडेशन सम्भल के तत्वाधान में सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इस साल भी अल्लामा इकबाल फाउंडेशन इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।

सात दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन सराय तरीन स्थित फ़ैज़ गर्ल्स इंटर कॉलेज में एक नातिया मुकाबला का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के अलग-अलग 15 कॉलेज, इंटर कॉलेज एवं स्कूलों के 30 छात्राओं ने भाग लिया सभी प्रतिभागियों ने अपनी आवाज से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मशहूर साहित्यकार किश्वर जहां ज़ैदी की। इस दौरान जजों द्वारा प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान दिया गया। रैंकिंग में आए प्रतिभागियों को समापन कार्यक्रम के दौरान गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान डॉ. आबिद हैदरी, यासमीन कौसर, सुबूही शहरोज़, निदा अफ़रोज़, अमीर बानो, शाहीन कसीर, शारिक़ जिलानी, मुहम्मद हफ़ीज़ मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ शिफ़ा मरियम ने किया। अंत में कॉलेज प्रबंधक कलीम अशरफ़ सलामी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Sambhal

Nov 01 2023, 17:03

पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

संभल।आज जनपद संभल की चंदौसी के एन के बी एम जी पीजी कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान 2023 - 24 के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अलका रानी अग्रवाल के मार्गदर्शन व स्वीप प्रभारी डाॅ रीता के संयोजन में पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक कुमार, तहसीलदार- चन्दौसी व राजेश कुमार गुप्ता , नोडल अधिकारी - मतदाता जागरूकता अभियान ने प्रतियोगिता का निरीक्षण किया व छात्राओं को SVEEP के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शासन द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों से परिचित करवाया ।

उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि जिन युवाओं की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरी हो रही है वे सभी निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित होने हेतु अपना पंजीकरण करवाएँ तथा अपने आसपास के अर्ह लोगों को इस हेतु जागरूक करें ।

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी नीलम एम ए प्रथम वर्ष , द्वितीय स्थान कुमारी ज्योति शर्मा , प्रथम वर्ष तृतीय स्थान महिमा राघव बी ए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया । जबकि नुरुल निशा, अनुष्का गोयल, फाहनूर ने सान्त्वना पुरस्कार प्राप्त किया । स्लोगन प्रतियोगिता में कुमारी नुरुल निशा ने प्रथम , कुमारी नीलम ने द्वितीय व कुमारी सिदरा स्थान प्राप्त किया । जबकि फाहनूर व कहकशा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । कु. प्रिया ने ई वी एम का मॉडल प्रदर्शित किया ,जिसकी सभी ने प्रशंसा की । कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता समिति की सदस्य डॉक्टर शीतल यादव व अमनदीप कौर का विशेष सहयोग रहा । प्रतियोगिता में कुल 25 छात्राओं ने प्रतिभागिता कि व महाविद्यालय की अनेक छात्राएं उपस्थित रहीं।

Sambhal

Nov 01 2023, 16:46

नाबालिग लड़की की तस्करी करने वाले अंतर राज्य गिरोह का भंडाफोड़

संभल।जनपद संभल की बहजोई की कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की की तस्करी करने वाले अंतर राज्य गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला सहित तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक संभल कुलदीप सिंह गुनावत, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद के निर्देशन व पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक तिवारी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत के मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बहजोई मय पुलिस टीम द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अधेड़ व्यक्तियों के साथ शादी कराने वाले तीन अभियुक्त कप्तान,रामौतार, श्रीपाल और एक महिला विनीता को गिरफ्तार किया।

इस विषय में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है जो नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर लाते हैं और उन्हें ग्राहक की डिमांड व ग्राहक द्वारा दिए जाने वाले रुपयों में बेच देते हैं इस मामले में एक महिला व तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

Sambhal

Oct 31 2023, 16:20

*संभल की चंदौसी में सड़क हादसों की रोकथाम के लिये यातायात निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन*

सम्भल ।आज नगर चन्दौसी के मंडी चौक स्थित ट्रैफिक बूथ पर जनता जागरूक समिति (पंजी०) द्वारा नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में जागरूक नागरिकों द्वारा यातायात निरीक्षक अनुज मलिक को बढ़ते सड़क हादसों की रोकथाम के लिए ज्ञापन सौंपा।नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने बताया कि पड़ोसी जनपद बदायूं के थाना उसावां के नवीगंज में स्कूली वाहन हादसे के दौरान 6 मासूम बच्चों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। जिसका मूल कारण स्कूली वाहनों का अनफिट होते हुए रोड़ पर चलना रहा।

इसलिए जनता जागरूक समिति आपसे मांग करती हैं ऐसी घटनाएं कभी हमारे क्षेत्र चन्दौसी में न होने पाए उसके लिए स्कूली वाहनों का फिटनेस और आवश्यक दस्तावेजों को चेक करने के उपरांत वाहन चलाने की अनुमति दी जाए।शाहआलम मंसूरी ने कहा कि प्रत्येक स्कूली वाहन में चालक के साथ 1 सहायक होना सुनिश्चित हो और संख्या से अधिक बच्चों के स्कूली वाहन में बैठने पर पूर्णतः रोक लगाई जाए।

शुभम अग्रवाल ने कहा नगर चन्दौसी क्षेत्र में जरूरत से ज्यादा ई-रिक्शा स्कूली वाहन के रूप में बगैर रजिट्रेशन संचालित हैं, जिनमें बच्चों को ठूस-ठूसकर तथा पीछे अतिरिक्त सीट लगाकर बैठाया जाता हैं। साथ ही नाबालिगों के द्वारा बिना लाइसेंस के चलने वाले ई-रिक्शों पर रोक लगाते हुए आवश्यक कार्यवाही की जानी चाहिए।

ज्ञापन देने में नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू, शाहआलम मंसूरी, शुभम अग्रवाल, आशीष तूफानी, इरफान मंसूरी, सभासद अमन कोली, उमेश सैनी, अतिकनूर, ऋषभ रस्तोगी, तुषार क्रिस्टल, विक्की रस्तोगी, सुफियान शमसी आदि रहे।