*मां पाटेश्वरी धाम देवीपाटन तीर्थ विकास परिषद का गठन दीपावली से पूर्व एक बड़ा उपहार है- धीरु सिंह*

बलरामपुर। मां पाटेश्वरी धाम देवीपाटन तीर्थ विकास परिषद के गठन का प्रस्ताव पास करके मुख्यमंत्री जी ने पूरे मंडल को खासकर बलरामपुर जनपद को दीपावली के पहले एक बड़ा उपहार दिया।इस फैसले से हम सब बहुत खुश हैं।यह बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरु' ने कही। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव के बहुत दूरगामी परिणाम होंगे।

 उन्होंने कहा कि शारदीय और चैत्र नवरात्रि के समय लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से आते हैं, इसके अलावा सैकड़ो की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु दरबार मे आते हैं। इस प्रस्ताव से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और विकास के नए आयाम खुलेंगे। 

 विदित हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट की बैठक गुरुवार को अयोध्या में सम्पन्न हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। इसी क्रम में मां पाटेश्वरी धाम देवीपाटन तीर्थ विकास परिषद के गठन की प्रक्रिया के प्रस्ताव को भी पास किया गया।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क दो सिलेंडर रिफिल कराया जाएगा उपलब्ध- जिला पूर्ति अधिकारी

जिला पूर्ति अधिकारी, कुमार निर्मलेन्दु ने बताया कि आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग उoप्रo द्वारा अवगत कराया गया है कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति कनेक्शन 02एल०पी०जी० सिलेण्डर रिफिल निःशुल्क प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है।

इस योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण में माह नवम्बर से दिसम्बर 2023 तथा द्वितीय चरण में जनवरी, 2024 से मार्च, 2024 तक लाभार्थियों को पूर्णतया निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल का वितरण कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जनपद के जिला समन्वयक, उज्ज्वला योजना जनपद बलरामपुर द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार जनपद बलरामपुर में वर्तमान में कुल 209764 उज्ज्वला के लाभार्थी हैं। इनमें से प्रथम चरण में आधार प्रमाणित लाभार्थियों को निःशुल्क एल०पी०जी० सिलेण्डर रिफिल का वितरण किया जाना है। जैसे-जैसे लाभार्थियों के आधार प्रमाणित होते जाएंगे, उसी क्रम में उन्हें इस योजनान्तर्गत आच्छादित करते हुए निःशुल्क सिलेण्डर का वितरण किया जाएगा इस हेतु ऑयल कम्पनियों द्वारा अभियान चलाकर आधार प्रमाणन कराया जा रहा है।

ऑयल कम्पनियों द्वारा गैस एजेन्सियों को आधार प्रमाणीकरण हेतु एक उपकरण उपलब्ध कराया गया है जिसके माध्यम से उज्ज्वला योजना का जो भी लाभार्थी गैस एजेन्सी पर पहुंचेगा, उसका मौके पर ही आधार प्रमाणन करा दिया जाएगा। आधार प्रमाणन की यह व्यवस्था गैस एजेन्सी द्वारा अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाएगी।

इस योजना के अन्तर्गत सर्वप्रथम वैसे लाभार्थी जिनके आधार प्रमाणीकृत हो चुके हैं या हो चुके होंगे, उनके द्वारा अपने स्तर से प्रचलित उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर 142 कि०ग्रा० का सिलेण्डर रिफिल प्राप्त किया जाएगा। सामान्य तौर पर इसके 03 से 04 दिन के उपरान्त योजनान्तर्गत दी जाने वाली सब्सिडी उनके आधार प्रमाणित खाते में ऑयल कम्पनियों द्वारा अन्तरित की जाएगी।

उन्होंने जनपद के समस्त प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि वे सम्बन्धित एजेन्सी पर जाकर वहां उपलब्ध प्रमाणीकृत सूची से मिलान कर लें और जिनका आधार प्रमाणीकरण है और जिनका आधार प्रमाणीकरण नहीं है. ऐसे उपभोक्ता एजेन्सी पर उपलब्ध उपकरण से अपना आधार प्रमाणीकरण करा लें, जिससे उपर्युक्त योजना का लाभ प्राप्त हो सके।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 4 नवंबर 2023 को लगाया गया मतदाता पंजीकरण कैंप

बलरामपुर।जनपद बलरामपुर में श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र की मतदाता सूची को दुरूस्त कराने का विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया गया राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अपर आयुक्त प्रशासन देवीपाटन मंडल लोकसभा निर्वाचन के परीक्षक राम प्रकाश जी ने कई बूथो पर जाकर निरीक्षण किया।

जिसमें बलरामपुर नगर प्राथमिक पाठशाला चिकनी स्कूल के सुपरवाइजर लाल बहादुर त्रिपाठी व सुपर वाइजर राम प्यारे उपाध्याय ने भी बूथ जाकर निरीक्षण किया जिसमें सदर विधायक पलटू राम व भाजपा नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता व पूर्व सभासद विक्की शर्मा ने भी कई बूथ पर जाकर लोगों को जागरूक किया जिसमें बलरामपुर प्राथमिक पाठशाला चिकनी में बूथ लेवल अधिकारी रवीन्द्र कुमार गुप्ता,अजय कसेरा,अब्दुल वहीद,अनीता श्रीवास्तव,नूरजहां व एमपीपी इंटर कॉलेज बलरामपुर मे बूथ लेवल अधिकारी अशोक कुमार शुक्ला,विजय कुमार,सरोज सोनी माधुरी तिवारी,मोहम्मद इरफान मनोज कुमार मिश्रा,राजेश कुमार पांडे,तीरथ राम,रोहित देव त्रिपाठी,अलीमून निशा,सुमन बाल्मीकि,रीता देवी वंदना सिंह नीलम,ओंकारनाथ मिश्र,सावन कुमार,व,आदि लोग बूथ पर उपस्थित रहे।

लायंस क्लब बलरामपुर का 42वाँ अधिष्ठापन एवं चार्टर समारोह सम्पन्न* l

बलरामपुर- लायंस क्लब बलरामपुर का 42वाँ अधिष्ठापन एवं चार्टर समारोह महाराजा अग्रसेन मन्दिर में भव्यतापूर्वक सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि मंडलाधीश लायन तज़िंदर पाल सिंह ने बताया कि लायंस क्लब विश्व की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था है, जिसकी शाखायें पूरे विश्व में हैं। लायंस क्लब बलरामपुर पिछले 42 वर्षों से समाजसेवा के प्रशंसनीय कार्य कर रहा है, जिसका एक उदाहरण है- पन्नालाल सरावगी लायंस नेत्र चिकित्सालय।

उपमंडलाशीष द्वितीय लायन डा. आर. सी. मिश्रा ने आठ नए सदस्यों को शपथ दिलाई। उपमंडलाधीश प्रथम लायन मुकेश जैन ने अध्यक्ष लायन निष्काम गुप्ता एवं उनकी टीम के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। निवर्तमान मंडलाधीश लायन बी. एन. चौधरी ने चार्टर समारोह सम्पन्न कराया तथा क्लब के एकमात्र संस्थापक सदस्य लायन अशोक गुप्ता को शाल उढ़ाकर सम्मानित किया। पूर्व मंडलाधीश लायन जी. एन. मेहरोत्रा ने अध्यक्ष, उनकी टीम तथा सभी सदस्यों को सभी लायन लीडर्स की ओर से शुभकामनाएँ प्रदान की। कार्यक्रम में ज़ोन चेयरपर्सन लायन डा म्रनाल पाण्डे सहित गोण्डा, बहराइच, लखनऊ व बलरामपुर के अनेक लायन सदस्य उपस्थित रहे।

जानकारी देते हुए क्लब के मार्केटिंग एवं कम्युनिकेशन चेयरपर्सन तथा ब्लड डोनेशन चेयरमैन लायन आलोक अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब बलरामपुर द्वारा कलवारी ग्राम को कैटरेक्ट मुक्त बनाने का अभियान भी शुरू किया जा चुका है जिसे अतिशीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अधिष्ठापन एवं चार्टर समारोह में रोटरी क्लब ग्रेटर के अध्यक्ष व सचिव, अग्रवाल सभा के सहसचिव सहित अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम में लायन अरुण गुप्ता, लायन प्रद्युम्न सिंह, लायन प्रदीप मेहरोत्रा, लायन मनीष तुलस्यान, लायन उमेश अग्रवाल, लायन साकेत तुलस्यान, लायन आशुतोष अग्रवाल सहित अन्य सभी लायन सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।

मंडी समिति में क्रय केंद्र में खरीद का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ, किसान का माला पहनकर किया स्वागत

बलरामपुर- खाद्य विभाग के क्रय केंद्र पर धान खरीद का शुभारंभ जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा फीता काटकर एवं धान बेचने आए किसान को माला पहनाकर एवं मीठा खिलाकर किया गया। इस दौरान उन्होंने किसान अरुण सिंह ग्राम उदईपुर एवं सिद्धार्थ ओझा ग्राम जुगराजपुर से वार्ता किया एवं क्रय केंद्र पर मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि धान क्रय केंद्र पर आए कृषक भाइयों से अच्छा व्यवहार एवं सुगम प्रक्रिया के साथ खरीद किया जाए जिससे धान विक्रय के बाद किसान बंधुओ को सुखद अनुभूति हो।

इस दौरान जिलाधिकारी ने इलेक्ट्रॉनिक कांटा, ई पाज मशीन, मॉइश्चर मशीन, बोरियों की उपलब्धता तथा विभिन्न रजिस्टरों का जायजा लिया गया। उन्होंने अपने समक्ष मॉइश्चर मशीन से धान की नमी मापने का अवलोकन किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में धान खरीद को पारदर्शी एवं सुविधाजनक रूप से संपन्न कराए जाने हेतु व्यापक स्तर पर पूर्व में ही सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के लिए अभियान चलाया गया। सभी क्रय केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लिए जाने का कड़े निर्देश दिए गए। इस वर्ष किसानों की सुविधा के दृष्टिगत 04 क्रय केंद्र और खोले गए हैं, जनपद में 42 क्रय केंद्रों पर खरीद हो रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी क्रय केंद्रों पर पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण ढंग से धान खरीद सुनिश्चित किए जाने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन द्वारा क्रय केंद्र पर आवांछनीय तत्व ना शामिल हो इसके लिए कड़ी नजर रखी जा रही है। धान खरीद में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित क्रय केंद्र क्रय केंद्र प्रभारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, डिप्टी आरएमओ नरेंद्र तिवारी, मंडी सचिव व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

8 यूनिट के ट्रांसिट हॉस्टल का जिलाधिकारी ने विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोचार के साथ किया शिलान्यास

बलरामपुर।तहसील बलरामपुर सदर के बहादुरपुर में कार्यदाई संस्था पीडब्ल्यूडी द्वारा रुपए लागत 161.40 लाख से निर्मित होने वाले आवासीय ट्रांसिट हॉस्टल का शिलान्यास जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह द्वारा पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोंचार के साथ किया गया।

जनपद में जिलास्तरीय अधिकारियों के लिए आवास की कमी को देखते हुए बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा विशेष प्रयास करते हुए शासन स्तर पर पत्राचार करते हुए नए आवासीय भवन के निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया तथा समय-समय पर उसका फॉलोअप किया गया।

जिलाधिकारी के विशेष प्रयासों से आवासीय भवन के लिए शासन द्वारा 161.40 लाख रुपए की धनराशि आवंटित की गई है।

जनपद में जनपदस्तरीय अधिकारियों के लिए नए आवासीय भवन के निर्माण से उनकी कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होगी जिससे सरकार की योजनाओं का और बेहतर क्रियान्वयन होगा।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सेवानिवृत्त हुये सैनिक कल्याण अधिकारी

बलरामपुर।31 अक्टूबर को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले0 कर्नल शक्ति कुमार सिंह (अवकाश प्राप्त) सेवा निवृत्त हुये।

उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से स्वेच्छया त्यागपत्र दिया था, जिसे शासन द्वारा स्वीकार कर लिया गया। मंगलवार को सैनिक कल्याण सभागार में उनके आदर्श व्यक्तित्व व उल्लेखनीय कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुए उन्हें कार्यालय के कर्मचारियों व भूतपूर्व सैनिकों द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी। उनके स्थान पर गोण्डा के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ग्रुप कैप्टन सौरभ टण्डन (अवकाश प्राप्त) को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

*बुनियादी शिक्षा विकास हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन*

जनपद बलरामपुर में शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहयोग से पिरामल फाऊंडेशन द्वारा बुनियादी भाषा कौशल एवम संख्या ज्ञान पर धर्म गुरुओं के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों की भाषाई और गणित की अवधारणा को कैसे मजबूत किया जाए इस पर शिक्षकों के साथ विस्तृत चर्चा की गई।

कार्यशाला में मदरसा धर्मगुरुओं, शिक्षक एवम शिक्षिकाएं मौजूद रहे। कार्यशाला का आयोजन बलरामपुर के RR पैलेस में आयोजन किया गया। पीरामल फाउंडेशन की टीम ने गूगल रीड अलोंग द्वारा सभी शिक्षकों को अवगत कराया कि इस इसके माध्यम से बच्चों की भाषाई क्षमता को विकसित किया जा सकता है।

सभी शिक्षकों ने ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड किया और यह भी सुनिश्चित किया कि वे अपने मदरसा के शिक्षकों और अभिवावकों को प्रेरित करेंगे कि बच्चों के साथ इसके माध्यम से भाषाई क्षमता पर काम करें, ताकि निपुण भारत का उद्देश्य प्राप्त हो।

सभी धर्म गुरुओं ने यह निर्णय लिया कि दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम पर भी हमे काम करने को आवश्यकता है।

कार्यशाला में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत कुमार ने पिरामल फाउंडेशन के प्रयास को सराहनीय बताते हुए सभी मदरसा शिक्षकों से अपील की आप अपने मदरसों को डिजिटल तौर तरीकों से मॉडल मदरसा बनाए ताकि दूसरे मदरसों को भी अपने सीखने की प्रेरणा मिल सके साथ ही पिरामल फाउंडेशन की टीम से कहा की मदरसा के टीचर्स की ट्रेनिंग नियमित अंतराल पर किया जाए और मदरसा का भ्रमण भी किया जाए ताकि मदरसा को एक आदर्श मदरसा बनाया जाए एवं जिला अल्प संख्यक अधिकारी ने शिक्षा को और बेहतर बनाने हेतु सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात की ।

कार्यशाला में पिरामल फाउंडेशन राज्य स्तरीय टीम से नफीस अहमद, प्रिया वैध इमरान,राकेश, सोनल, गांधी फैलो और सभी मदरसा शिक्षक उपस्थित रहे।

*भ्रष्ट मानसिकता के अधिकारी व कर्मचारी द्वारा व्यक्तिगत लाभ के लिए योगी सरकार पर लगा रहे प्रश्न चिन्ह*

बलरामपुर।भ्रष्टाचार मुक्त योगी सरकार के तमाम दावों पर कुछ भ्रष्ट मानसिकता के अधिकारी व कर्मचारी अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए न सिर्फ़ जहां प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं वहीं अपनी रिश्वतखोरी के द्वारा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मोदी सरकार के दावों को भी खोखला साबित कर केंद्र और प्रदेश की सरकारों को बदनाम कर रहे हैं।

भ्रष्ट कार्यशैली वाले इन दबंग अधिकारियों व कर्मचारियों के हौसले इस लिए भी बुलंद हैं कि पीड़ितों के द्वारा इनके अनैतिक,असंवैधानिक कृत्यों की तमाम शिकायतों को जांच के नाम पर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है यह कहना भी गलत न होगा कि मनबढ़ किस्म के यह भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी न सिर्फ़ जहां अपने विरुद्ध की गई शिकायतों को धनबल और असर व रसूख से फाइलों में दबवा कर कार्यवाही से बच जाते है।

वहीं शिकायत कर्ता पीड़ितों का भी उत्पीड़न करते है जिसके कारण पीड़ित इनके भ्रष्टाचार के विरुद्ध विरोध तक दर्ज कराने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं।

सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार और भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी के अनैतिक कार्यों का खुलासा अधिवक्ता के द्वारा शपथ पत्र देकर की गई शिकायत से हुआ है। अधिवक्ता आनंद उपाध्याय पुत्र शारदा प्रसाद उपाध्याय निवासी ग्राम सोनार जनपद बलरामपुर ने एक शपथ पत्र देकर ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बलरामपुर यशवंत मौर्या और लिपिक सुशील कुमार पर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

आनंद उपाध्याय एडवोकेट ने अपने शपथ पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में कार्यरत ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जनपद बलरामपुर यशवंत मौर्या द्वारा संबंधित विभाग,शासन,प्रशासन से छल कपट,कूटरचना कर,विभाग से तथ्यों का गोपन कर तथा उच्चाधिकारियों को भ्रमित कर विभागीय स्तर पर भ्रष्टाचार व्याप्त किये जाने के नित्य नये प्रयास किए जा रहे हैं।

भ्रष्ट मानसिकता वाले डीएमओ यशवंत मौर्या तथा पटल सहायक सुशील कुमार जो कि एक दबंग किस्म के भ्रष्टाचारी लिपिक के रूप में हमेशा ही विवादों में रहते है जिसके विरुद्ध भ्रष्टाचार की विभिन्न शिकायतें आज भी ठंडे बस्ते में धूल फांक रही हैं के साथ मिल कर सांठ गांठ करके,सुनियोजित ढंग से,कूटरचित षड़यंत्रों के आधार भ्रष्टाचारी कुछ मदरसा प्रबंधकों के साथ मिलीभगत करके मदरसा शिक्षकों का हर स्तर पर असंवैधानिक ढंग से अहित करते हुए उन्हें डरा धमका कर रिश्वत के रूप में ना सिर्फ़ मोटी रकम वसूल करते हैं बल्कि उनका मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न भी करते हैं।

अपने शपथ पत्र में अधिवक्ता आनंद उपाध्याय ने डीएमओ यशवंत मौर्या और लिपिक सुशील कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों ही अधिकारी व कर्मचारी ने जनपद में अपने कुछ चुनिंदा पेशेवर शिकायतकर्ताओं का एक गिरोह बना रक्खा है,भ्रष्ट मानसिकता के कुछ मदरसा प्रबंधकों के साथ मिलीभगत कर इन कथित शिकायत कर्ताओं से पहले अनुदानित मदरसा के शिक्षकों तथा कर्मचारियों के विरुद्ध कूटरचित शिकायत कराई जाती है और फिर कथित शिकायत पर पहले विभाग के यह दोनों अधिकारी कर्मचारी अभिलेख की जांच के नाम पर पीड़ितों को विभाग के चक्कर लगवा कर उन्हें डरा धमका कर उनका उत्पीड़न करते हैं जब पीड़ित डर जाता है तब उससे धन उगाही की जाती है।

शपथ पत्र में शिकायत कर्ता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यशवंत मौर्या और सुशील कुमार अपने चहीते रिश्वत खोर कुछ मदरसा प्रबंधकों से मिलीभगत करके कथित शिकायतों को आधार बनाकर कर मदरसा शिक्षकों और कर्मचारियों को कार्यवाही का डर दिखा के जबरन उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृति लेने पर विवश कर दिया जाता है। यही नहीं मदरसा शिक्षकों के वेतन भुक्तान करने के नाम पर भी 5% की रिश्वत वसूल की जाती है।

अगर कोई मदरसा रिश्वत नहीं देता है तब फिर विभागीय स्तर पर वेतन भुक्तान में विलंब कर रुकावट पैदा कर उन्हें प्रताड़ित करके अवैध धन उगाही की जाती है और विवश होकर पीड़ित रिश्वत देकर वेतन भुक्तान कराते हैं।

अधिवक्ता आनंद उपाध्याय के आरोपों के अनुसार डीएमओ यशवंत मौर्या और संबंधित विभाग का सहायक लिपिक सुशील कुमार कथित शिकायतों के आधार पर योगी सरकार और जिलाधिकारी का भय दिखा कर पीड़ितों से धन उगाही का खेल खेला जाता है।

यशवंत मौर्या अपने निज निवास पर रात्रि 7:00 बजे के क़रीब पीड़ितों को बुलाते हैं और लिपिक सुशील कुमार की मौजूदगी में उनसे कहा जाता है कि यह प्रदेश में योगी सरकार है और जानते हो तुम मदरसा शिक्षकों को फर्जी प्रकरण में जेल भेजवा कर मदरसे में ताला लगवा दिया जाएगा और मुझे भी सरकार से शाबाशी मिलेगी प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा है कि किसी भी तरह मदरसों को बंद किया जाए मगर हम तुम्हारे हमदर्द हैं जो थोड़ा बहुत पैसा तुम लोग देते हो उसमें से विधायक,मंत्री,डीएम,रजिस्ट्रार को भी हिस्से के रूप में रिश्वत की मोटी रकम हमलोगों को देनी पड़ती है। यही नहीं मोटी रकम लेकर यह रिश्वत खोर अधिकारी कर्मचारी पीड़ितों से कथित शिकायत पर समझौते के नाम पर भी मोटी रकम वसूल कर ली जाती है।

शपथ पत्र के अनुसार मदरसा अहले सुन्नत फजले रहमानिया पचपेड़वा तीन अध्यापकों की फर्जी नियुक्ति का खेल खेला गया। विभाग के अधिकारी कर्मचारी की मिलीभगत से कथित अध्यापकों के बिना संस्था को सेवा एंव योगदान के ही रजिस्ट्रार उ० प्र० मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा अनुमोदन करा लिया गया एवं अनुमोदन प्राप्ति के करीब 04 महीने बाद योगदान ग्रहण कराया गया।

जिसके साक्ष्य स्वरूप मदरसे के CCTV फुटेज एवं प्रधानाचार्य द्वारा जिलाधिकारी व कोषाधिकारी को संबोधित शिकायती पत्र विभाग में कथित जांच की फाइलों में आज भी धूल फांक रहे हैं। इसी तरह मदरसा दारुल उलूम सरकार-ए-आसी सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर में हुये फर्जी नियुक्तियों में ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्या तथा लिपिक सुशील कुमार शिकायतों के बावजूद धन लाभ लेकर फर्जी निस्तारण कर दिया।

यही नहीं अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्य एवं पटल सहायक श्री सुशील कुमार के हौसले इतने बुलंद हैं कि संबंधित विभाग की ईमेल आईडी पर भेजी गई शिकायत तक को मोटी रकम रिश्वत के रूप में लेकर डिलीट कर दिया गया जिससे शासन स्तर पर इन भ्रष्टाचारियों की पैठ का भी अंदाज़ा लगाया जा सकता है इससे यह साफ़ होता है कि ज़िला और प्रदेश स्तर पर भ्रष्टाचार की जड़ें फैली हुई हैं।(शासन के आदेश सं० 1834/52-3-2023 दिनांक 25/09/2023 जो कि शासन द्वारा ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जनपद बलरामपुर के e-mail पर भेजा गया) इसके अतरिक्त ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्य तथा लिपिक सुशील कुमार ने रिश्वत के रूप में मोटी रकम लेकर नियम विरुद्ध तरीके से मदरसा अहले सुन्नत फखरुल उलूम जनपद बलरामपुर में 12(5) की व्यवस्था लागू कर दी गई जबकि सोसाइटी अधिनियम के अनुसार डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स द्वारा धारा 25(2) में स्पष्ट आदेश के बाद ही किसी प्रबन्ध समिति को अवैध कहा जा सकता है।

या प्रबन्ध समिति के विवादित होने का प्रमाण दिया जा सकता है। आरोप यह भी है कि इन भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी ने मदरसा माफिया के रूप में कुख्यात निलम्बित मदरसा प्रिंसिपल अब्दुल वहाब खां से रिश्वत के रूप में 3 लाख रुपए लेकर,प्रबंध समिति के संवैधानिक अधिकारों का हनन करते हुए असंवैधानिक ढंग से जबरन चार्ज दिला दिया गया जबकि प्रकरण माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है तथा मदरसा नियमावली 2016 के अनुसार प्रबंध समिति के द्वारा की गई संवैधानिक कार्यवाही नियुक्ति,निलंबन तथा निस्कासन आदि में DMWO को किसी तरह के दखल देने का अधिकार नहीं है।

मदरसा फैजुल उलूम पिपरी बनघुसरी व मदरसा कासिमुल उलूम गुलरिहा में प्रधानाचार्यो से मिलकर मोटी रकम लेकर 12(5) की व्यवस्था भी लागू करते हुए प्रबंध समिति के अधिकारों का हनन किया गया।

शपथ पत्र में लगाए गए आरोपों के अनुसार ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्या और पटल सहायक सुशील कुमार के भ्रष्टाचार के आतंक से लोग भयभीत हैं। पूरे भ्रष्टाचार के खेल में सुशील कुमार को ही मास्टर माइंड बताया जा रहा है अब देखने वाली बात यह है कि इन भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध योगी सरकार क्या कार्यवाही करती है या यह शिकायती शपथ पत्र भी जांच के नाम पर विभागों की फाइलों में दबा दिया जाएगा और मदरसा शिक्षक व कर्मचारी उत्पीड़न के साथ ही जीवन व्यतीत करने पर विवश रहेंगे।

*गायब व्यक्ति को मृत बताकर अभिलेखों से भूमि हड़पने का मामला*

जनपद बलरामपुर के नगर पचपेड़वा में गायब व्यक्ति को मृत बात कर अभिलेखों में हेरा फेरी करने का मामला प्रकाश में आया है यह घटना 20 17 से शुरू होकर अभी तक चली आ रही है एक व्यक्ति रहमतुल्ला पुत्र हासिल जो बिशनपुर टांटनवा व पचपेड़वा दोनों जगह का निवासी था अचानक कहीं गायब हो गया और गायब होने के पूर्व अपने दोनों पुत्रों एवं वर्तमान पत्नी के नाम वसीयत कर देता है जबकि खेल की शुरुआत दिनांक 16-7 2017 से शुरू होता है।

नगर पंचायत में आवेदन किया जाता है कि रहमतुल्लाह का मृत्यु 16 /7 /2017 को हो गया है और सूचना देने वाला भी रहमत उल्लाह स्वयं होता है जिसकी जांच निकाय करमी मोहम्मद आमिर द्वारा किया जाता है जांचों प्रांत दिनांक 22/8 /2017 को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हो जाता है तथा उसे पूरी जमीनी विवाद चल रहा होता है जब विपक्षी को मृत्यु प्रमाण पत्र की जानकारी होने पर नगर पंचायत पचपेड़वा में अपना विरोध दर्ज कराया जाता है तो रहमतुल्ला पुत्र मकबूल एक प्रार्थना पत्र उच्च अधिकारियों को देता है कि मेरे पिता का अपहरण मोहम्मद कयूम पुत्र जमील अहमद आदि ने कर लिया है।

जो जांच में नगर पंचायत पचपेड़वा ने मोहम्मद कयूम पुत्र जमील अहमद को लिखित रूप से दे दिया कि आप जिंदा उनको ले आए और उनको पहचान वालों को ले तब आपकी बात मानी जाएगी तब से आज तक तमाम प्रार्थना पत्र विपक्षी द्वारा दिया जा चुका है मगर नगर पंचायत पचपेड़वा द्वारा हर बार एक जवाब दिया जा रहा है उसकी उक्त प्रकरण से सिविल जज बलरामपुर ने मृत्यु प्रमाण पत्र को कूट रचित माना है।

और मकबूल पुत्र रहमतुल्लाह पर उचित पांच धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेज दिया जिला जज ने भी इसको गंभीर अपराध मानकर जमानत नहीं दिया उप जिलाधिकारी तुलसीपुर द्वारा तहसील के अध्यक्षता में टीम गठित कर के जांच किया गया और लापता होने की पुष्टि भी किया गया और सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि मृतक का पुत्र स्वयं कई अदालत पर लिखित तहरीर दे चुका है कि मेरे पिता लापता है इतना सारा प्रमाण और साक्ष्य के बाद भी नगर पंचायत पचपदरा द्वारा अपने निकाय कमी का जांच नहीं किया गया और ना ही अपने स्तर से कोई टीम गठित करके जांच किया गया है।