प्रदूषण बढ़ना स्वास्थ्य के लिए हो रहा खतरनाक, राजधानी दिल्ली के बाद जनपद में आफत आती देख बढ़ी चिंता
भदोही। गलीचों का शहर भदोही जनपद प्रदूषण की मार से कराह रहा है। वायु, ध्वनि,जल प्रदूषण का स्तर यहां पर रिकार्ड तोड़ रहा है। परिणामस्वरूप लोग संक्रामक बीमारियों की जद में आ रहे हैं। इस बीच, बृहस्पतिवार को पूरे दिन आसमान में प्रदूषण रुपी चादर से ढका रहने के बाद आम आदमी की धड़कनें बढ़ गई। लोगों में पूरे दिन इसी की चर्चा रही।
चाय, पान की दुकानों से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर लोग राय व्यक्त करते देखे गए। जनपद में इधर चार दिनों से धुंध से दस्तक दी थी। फलस्वरूप बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे के बाद भगवान भाष्कर के दर्शन लोगों को हुए। पहरे तो लोगों ने सोचा कि कोहरे का आगमन हो गया है। लेकिन बाद में सच्चाई पता चलने पर पैरों तले जमीन खिसक गई।
दिल्ली में पिछले कई दिनों से डेरा डाले स्माग और गहरे वायु प्रदूषण के बारे में मीडिया से जानकारी होने के बाद चिताएं बढ़ गई है।
Nov 09 2023, 13:16