अस्पताल सील संचालन पर होगी कार्रवाई
भदोही। गलत इंजेक्शन लगाने के मामले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कड़ी कार्रवाई की गई है। सुंदरपुर- उमरपुर में संचालित प्राइवेट अस्पताल को सील किया गया है। चिकित्सक पर भी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने कहा कि जांच में अस्पताल पर इंजेक्शन लगाने वाले के पास कोई डिग्री ही नहीं है। अस्पताल भी दूसरे के नाम से पंजीकृत है। कसिदहां गांव निवासी एक व्यक्ति की 25 अक्टूबर को इंजेक्शन लगाने के बाद तबीयत बिगड़ी गई और उसकी मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच के लिए दो टीमें गठित की। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने पहली जांच में क्लीन चिट देने वाले जांच अधिकारी एसीएमओ वेतन रोककर उन्हें जांच टीम से हटा दिया। बाद में दो सदस्यीय टीम गठित की गई। जांच टीम ने 13 दिन बाद अपनी रिपोर्ट दी।
टीम ने कहा कि क्लीनिक संचालन कोई मानक ही नहीं है। जो क्लीनिक चल रही है। इसका लाइसेंस धारक दूसरा चिकित्सक है। क्लीनिक के नाम पर एक मेडिकल स्टोर है। उसी में मरीजों को भर्ती किया जाता है।
Nov 09 2023, 13:09