*अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत मंत्रीमंडल की नौ नवंबर को बैठक की तैयारियो का अधिकारियो ने लिया जायजा*

अयोध्या।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी दिनांक 09 नवम्बर 2023 को अयोध्या में लगभग 4 घंटे के लिए भ्रमण पर आ रहे है। मुख्यमंत्री जी लगभग 11 बजे रामकथा पार्क पर आयेंगे तत्पश्चात पूरे मंत्रिमण्डल के सहयोगियों के साथ हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करेंगे।

अगले चरण में श्रीराम जन्मभूमि परिसर का पूजन एवं श्रीराम लला विराजमान मंदिर में पूजा आदि करेंगे तत्पश्चात मुख्यमंत्री जी लगभग 12 बजे अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में मंत्रिमण्डल परिषद की बैठक करेंगे और उनका एक घंटे का आरक्षित कार्यक्रम रखा गया है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के प्रोटोकाल/निजी सचिव से प्राप्त सूचना के आधार पर दी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जी को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है साथ ही साथ मंत्रिगणों को भी विशिष्ट सुरक्षा प्राप्त है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में योगी आदित्यनाथ पहले मुख्यमंत्री होंगे जो प्रदेश की राजधानी के बाहर कैबिनेट/मंत्रिपरिषद की बैठक करते रहे है।

वर्ष 2019 में अर्धकुम्भ मेला प्रयागराज में भी मंत्रिपरिषद की बैठक की गयी थी तथा सभी मंत्रिमण्डल के सहयोगियों ने संगम में स्नान भी किया था। उसी की कड़ी में अयोध्या में भगवान रामलला की जन्मस्थली पर मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्ष 2023 की प्रदेश की राजधानी मुख्यालय से बाहर पहली कैबिनेट बैठक की जा रही है।

मंत्रिपरिषद की बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के दो दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ मंत्री आ रहे है और मुख्यमंत्री जी की मंत्रिपरिषद की बैठक में मंत्रीगणों के अतिरिक्त सम्बंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव भाग लेते है तथा इस बैठक के संयोजक उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव महोदय होते है।

इस बैठक में हमारे उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक तथा सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश भी आ रहे है।अयोध्या मण्डल के मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर सहित वरिष्ठ अधिकारीगणों द्वारा मुख्यमंत्री जी को दिनांक 9 नवम्बर को प्रस्तावित बैठक/भ्रमण स्थल का निरीक्षण किया गया तथा सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी और सम्बंधित तैयारियां प्रत्येक दशा में सायं 7 बजे तक पूरा करने के निर्देश दिये गये है।

भ्रमण के समय अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त महेन्द्र कुमार सिंह, आर0एम0 संदीप कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्टेªट अरविन्द द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी एस0पी0 गौतम, क्षेत्राधिकारी यातायात प्रमोद यादव, उपसूचना निदेशक डा0मुरलीधर सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ अधिकारियों एवं सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के क्रम में उपनिदेशक सूचना अयोध्या धाम एवं प्रभारी मीडिया सेन्टर लखनऊ डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया है कि कैबिनेट बैठक की फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी सूचना विभाग की मुख्यमंत्री जी की टीम तथा ए0एन0आई0 की निर्धारित टीम द्वारा किया जाता है कैबिनेट बैठक की सम्बंधी जानकारी मीडिया के प्रतिनिधियों को कैबिनेट बैठक समाप्ति होने के आधा घंटा अन्तराल पर मीडिया कर्मियों को प्रेस ब्रीफिंग की जाती है।

मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में प्रेसवार्ता कार्यक्रम नही है, परन्तु कैबिनेट बैठक के बाद प्रेसवार्ता/ब्रीफिंग कार्यक्रम के बिन्दुओं को ध्यान में रखकर प्रेस ब्रीफिंग कार्यक्रम स्थल रामकथा पार्क में निर्धारित किया गया है इसलिए हमारे मीडिया कर्मियों से अनुरोध है कि रामकथा पार्क में 12ः30 बजे तक परिचय पत्र/मान्यता कार्ड को साथ लेकर पहुंचने हेतु कार्यवाही करें। इसमें उनके सूचना विभाग के अलावा पुलिस मजिस्टेªट और पुलिस विभाग के अधिकारी भी मदद करेंगे।

मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस एवं सिविल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जो मीडिया कर्मी के पास मान्यता कार्ड या अपने संस्थान का परिचय पत्र है तो उसको देखते हुये प्रेस ब्रीफिंग के प्रस्तावित स्थल श्रीराम कथा पार्क में आने दें तथा इस कार्यक्रम में मीडिया से समन्वय भी किया जाय।

उक्त अवसर पर सूचना विभाग के स्थानीय अधिकारी एवं सूचना निदेशक एवं अन्य अधिकारियों के रहने की संभावना है।

दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए 51 घाटों पर दीपों को सजाने का कार्य शुरू

अयोध्या।डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रान्तीयकृत दीपोत्सव को एतिहासिक बनाने के लिए जय श्रीराम के उद्घोष के साथ राम की पैड़ी व चैधरी चरण सिंह के 51 घाटों पर वालंटियर्स द्वारा दीपों को सजाने का कार्य शुरू किया। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित 21 लाख दीये प्रज्ज्वलित किए जाने के लक्ष्य को लेकर वालंटियर्स द्वारा 24 लाख से अधिक दीप प्रज्ज्वलित किए जायेंगे। विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के कुशल प्रबंधन में प्रान्तीयकृत दीपोत्सव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशानुरूप भव्य बनाया जायेगा।

25 हजार से अधिक वालंटियर्स दीपोत्सव में पुन: विश्व रिकार्ड स्थापित करेंगे। देर शाम तक सभी घाटों पर वालंटियर्स द्वारा 60 से 70 प्रतिशत दीपो को पर्यवेक्षकों, घाट प्रभारी, घाट समन्वयकों की निगरानी में बिछाया गया।विवि प्रशासन द्वारा दीपोत्सव को आलौकिक बनाने के लिए समस्त समन्वयकों व वालंटियर्स को दीयों, बाती, कैंडल एवं अन्य सामग्री का निर्धारण सुनिश्चित किया जा चुका है। दीपोत्सव स्थल पर दीपोत्सव से संबंधित जिम्मेदारियों का निवर्हन करने वाले पदाधिकारियों का प्रवेश अनुमन्य होगा।

विवि प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए पहचान-पत्र के साथ ही दीपोत्सव स्थल पर वालंटियर्स एवं अन्य का प्रवेश होगा। इसके अतिरिक्त इन्हें दीपोत्सव पहचान-पत्र के साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। वालंटियर्स द्वारा दीयों को प्रज्ज्वलित करने के लिए 2.5 फीट का तथा 16 गुणे 16 दीयों (256) के ब्लाक के लिए 4.50 गुणे 4.50 वर्ग फीट का स्पेस निर्धारित किया गया है। इसी तरह 14 गुणे 14 का भी ब्लाक बनाया गया है। इन्हीं ब्लाकों के दीयों को वालंटियर्स द्वारा जलाया जायेगा।दीपों में प्रयुक्त होने वाले दीयों की साइज 24 एमएल की होगी। इसमें 25 से 30 एमएल सरसों का तेल वालंटियर्स द्वारा डाला जायेगा। 09 नवम्बर तक वालंटियर्स द्वारा घाट प्रभारी की देखरेख में सभी घाटों पर दीपों को बिछाने का कार्य होगा। 10 नवम्बर को दीपों के सजाने व लक्ष्य प्राप्ति के बाद घाटों की साफ-सफाई व गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड टीम द्वारा दीयों की गणना की जायेगी।

विवि प्रशासन द्वारा तेल की बबार्दी को रोकने के लिए दीयों में तेल डालने के लिए एक-एक लीटर की बोतल की आपूर्ति की जायेगी। वालंटियर्स द्वारा 30 एमएल तेल डाले जायेंगे। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित किया गया है। वालंटियर्स एवं घाट प्रभारियों को दीपोत्सव के दिन सूती कपड़ों में रहना होगा। दीपों को प्रज्ज्वलित करते समय स्वयं के साथ अन्य का भी ध्यान रखना होगा। दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर वालंटियर्स एवं अन्य पदाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। विश्वविद्यालय से वालंटियर्स के लिए दीपोत्सव तक बसों को इंतेजाम किया गया है। प्रतिदिन बसे विश्वविद्यालय में प्रात: 8 बजे से राम की पैड़ी के लिए रवाना की जा रही है। इसमें आवासीय परिसर, सम्बद्ध महाविद्यालयों, इण्टर कालेजों एवं स्वयंसेवी संस्थाएं शामिल है।

*पूरा ब्लॉक मुख्यालय पर किसानों को बीज के किट का हुआ वितरण*

अयोध्या। पूरा ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित किया गया सम्मान समारोह व नि:शुल्क बीज वितरण कार्यक्रम।ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह के प्रथम आगमन पर किया गया उनका जोरदार स्वागत।

नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता की मौजूदगी और प्रधान संघ अध्यक्ष अंकुर सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह का किया गया भव्य स्वागत।स्वागत समारोह के बाद ब्लॉक से जुड़े करीब ढाई सौ किसानों को किया गया नि:शुल्क बीज वितरण। कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने कहा किसानों की सच्ची हितैषी है भाजपा की सरकार।

भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किसानों के लिए शुरू की गई तमाम कल्याणकारी योजनाएं।कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता अच्छे लाल निषाद, उप निदेशक कृषि,बीडीओ मनीष मौर्य,बड़ी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य व कृषि वैज्ञानिक,गोदाम प्रभारी सहित सैकड़ों किसान रहे मौजूद।

*अयोध्या में योगी मंत्रिमंडल की बैठक कल*

अयोध्या। योगी सरकार की कैबिनेट बैठक कल अयोध्या में होगी । इस दौरान लगभग 4 घंटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के भ्रमण पर रहेंगे । बताया जाता है कि श्री योगी गुरुवार को सुबह 11:00 बजे राम कथा पार्क पर हेलीकॉप्टर से आयेगे ।

वे मंत्रि मंडल के सहयोगियो के साथ हनुमानगढ़ी व राम लला का करेंगे दर्शन पूजन । 12:00 बजे अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में शुरू होगी कैबिनेट की बैठक, 2019 में प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान हुई थी कैबिनेट की बैठक और अब 2023 में अयोध्या में हो रही कैबिनेट की बैठक ।

इस अवसर पर सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव भी बैठक में लेंगे भाग, प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह डीजीपी व सूचना निदेशक भी मौजूद रहेंगे । बैठक के बाद राम कथा पार्क में कैबिनेट में पास प्रस्ताव को लेकर होगी प्रेस ब्रीफिंग, 12:30 पर मीडिया रामकथा पार्क में आमंत्रित किए गए हैं । पत्रकारों के पास अपना परिचय पत्र या मान्यता कार्ड जरूरी।

अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन कल , प्रशासनिक तैयारी पूरी

अयोध्या। अयोध्या मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, सूचना निदेशक शिशिर के निर्देशानुसार दीपोत्सव मेले के लिए वर्तमान में लगभग 23 स्थानों पर एलईडी की स्थापना हो गयी है जिसमें स्थान राम की पैड़ी पर 02, चौधरी चरण सिंह मूर्ति के पास 01, अशर्फी भवन 03, तुलसी उद्यान 02, राजसदन 01, जानकी महल 01, कनक भवन 01, साकेत विद्यालय 01, अयोध्या रेलवे स्टेशन 01, सहादतगंज तिराहा 01, सहादतगंज हनुमानगढ़ी 01, गुप्तारघाट 01 के अलावा बाईपास बस स्टैण्ड 01, साकेत पेट्रोल पम्प के पास 01, श्रीराम चिकित्सालय के ऊपर भवन पर 01, मोहबरा बाजार 01, टेढ़ीबाजार 01 आदि स्थानों पर स्थापना हो गयी है तथा यह कार्य जारी है।

साथ ही साथ सूचना निदेशालय में पंजीकृत संस्थाओं के माध्यम से जनपद में होर्डिग्स आदि लगाना शुरू हो गया है। इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने मेलाधिकारी, रेजीडेंट मजिस्टेªट, उपनिदेशक सूचना आदि को निर्देश दिया कि मानक के अनुसार होर्डिंग्स आदि की स्थापना किया जाय। मुख्य स्थान जैसे-रामकथा पार्क, राम की पैड़ी, सरयू आरती स्थल एवं नयाघाट से मुख्य मार्गो पर भी मानक के अनुसार होर्डिग्स आदि की स्थापना की जा रही है तथा मुख्यमंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुये भी मानक के अनुसार होर्डिग्स आदि की स्थापना की जाय, जिससे मार्ग या यातायात प्रभावित न हो।

सूचना विभाग की झांकियां लगभग तैयार करने की दिशा में है जो अयोध्या द्वार के पास बन रही है। इनका रिहर्सल 10 नवम्बर को लगभग 10 बजे से होगा। इसका अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री जी के लखनऊ प्रस्थान के पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों से विचार विर्मश से निर्णय लिया जायेगा।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जी का दिनांक 09 नवम्बर को मंत्रीपरिषद की बैठक के अलावा हनुमानगढ़ी, श्रीराम लला मंदिर आदि आवश्यक है इसके लिए आवश्यक व्यवस्थायें करने के निर्देश दिये है। इसी क्रम में उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि हमारे अयोध्या के सक्रिय मीडिया कर्मियों को परेशान होने की जरूरत नही है उनके परिचय पत्र/मान्यता कार्ड के आधार पर पुलिस अधिकारियों से उनको आने जाने के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्देश दिये जा चुके है तथा दीपोत्सव सम्बंधी मीडिया का पास दिनांक 10 नवम्बर 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में स्थापित होने जा रहे मीडिया सेन्टर से ही 10 बजे से दिया जायेगा, क्योंकि प्रान्तीय दीपोत्सव मेला तीन दिवसीय है, जिसमें 10 नवम्बर से 12 नवम्बर तक चलेगा। इसमें सभी से सहयोग की अपील उपनिदेशक सूचना ने किया है तथा कहा है कि सभी सक्रिय पत्रकारों को विगत वर्ष की भांति मिलेगा तथा लखनऊ से आने वाले पत्रकारों के मीडिया पास सूचना निदेशालय/लोक भवन लखनऊ में भेज दिये गये है वहां के सम्बंधित अधिकारी जैसे सूचना अधिकारी चन्द्रविजय वर्मा आदि से प्राप्त कर लें।

कृषि मंत्री शाही ने किया हाइड्रोपोनिक यूनिट का उद्घाटन

कुमारगंज अयोध्या ।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में बुधवार को दौरे पर पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गेट नंबर एक पर स्थित हाइड्रोपोनिक यूनिट का उद्घाटन किया। इसी क्रम में उन्होंने बकरियों एवं बकरों के नस्ल सुधार हेतु पैरावेट (पशु मित्र) उपलब्ध कराया।

भ्रमण के दौरान कृषि मंत्री प्राकृतिक प्रक्षेत्र, अटल बिहारी वाजपेयी क्रीड़ा मैदान सहित विभिन्न महाविद्यालयों का भी भ्रमण किया। इस दौरान विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय के विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों से कृषि मंत्री को अवगत कराया । इस दौरान कृषि मंत्री शाही ने कहा कि अब कृषि विवि में हाइड्रोपोनिक यूनिट से बिना मिट्टी के पानी में पौधों को उगाया जा सकेगा।

इस प्रक्रिया में पौधों के जड़ एवं अंकुर वृद्धि के लिए पोषक तत्वों से भरपूर पानी का प्रयोग किया जाता है। मंत्री ने कहा कि इस विधि का प्रयोग कर किसान अपनी जरूरत के अनुसार फसल उगा सकते हैं। खेती के लिए हाइड्रोपोनिक विधि का प्रयोग रेगिस्तान, सूखे क्षेत्र, छतों व किसी भी पर्यावरण में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस विधि के बारे में अधिक से अधिक किसानों को प्रशिक्षित करने की जरूरत है।

इसी क्रम में कृषि मंत्री शाही पशुपालन महाविद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने विवि दवारा उत्पादित उत्तम नस्ल की बरबरी, सिरोही एवं जमुनापारी नस्ल के बकरों एवं अतिहिमीकृत वीर्य क्षेत्र के बकरियों के नस्ल के सुधार हेतु पैरावेट (पशु मित्र) उपलब्ध कराया। इसी क्रम में कृषि मंत्री परिसर स्थित प्राकृतिक प्रक्षेत्र पहुंचे जहां धान की तैयार फसल को देखा। बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने के बाद इतनी अधिक मात्रा में पैदावार फसल पर उन्होंने कुलपति के कार्यों की जमकर सराहना की।

कृषि मंत्री ने विभिन्न महाविद्यालयों का भी दौरा कर छात्रों से बातचीत की। मंत्री के भ्रमण के कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह सहित समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, वैज्ञानिक मौके पर मौजूद रहे।

अयोध्या में चंपत राय ने की अपील

अयोध्या।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय में ने वीडियो जारी करके अपील किया है । उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा कि 22 जनवरी 2024 को श्री राम लला सरकार की विग्रह मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा उनके भव्य मंदिर में होने जा रही है,आइये हम सभी देशवासी इस दिन प्रातः 11 बजे अपने-अपने स्थानीय मंदिरों में एकत्र होकर सामूहिक रूप से इस कार्यक्रम को अपनी महान संस्कृति के उत्सव के रूप में मनाएँ।

अयोध्या में राममंदिर माडल दिए से बनाए जाने के कार्य का जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया शुभारंभ

अयोध्या। अयोध्या में राम की पैड़ी पर 6000 स्क्वायर फीट में बनाये जाने वाले राम मंदिर मॉडल का शुभारंभ जिलाधिकारी नितीश कुमार व संकायाअध्यक्ष कला एवं मानवकीय डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रोo आशुतोष सिन्हा के कर कमलों द्वारा विजय पताका में रंग भरकर किया गया। प्रोoविनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया की यह राम मंदिर मॉडल फाइन आर्ट डिपार्टमेंट डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 150 बच्चों द्वारा 3D इफेक्ट में निर्मित हो रहा है ।

जिसमें फाइन आर्ट के शिक्षिकाएं डॉक्टर सरिता द्विवेदी,डॉक्टर रीमा सिंह, सरिता सिंह,आशीष प्रजापति जी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं इस राम मंदिर में भगवान श्री राम को विराजमान दर्शाया जाएगा जो की विजय मुद्रा में होंगे जो की 500 वर्षों के संघर्ष के बाद राम मंदिर निर्माण के विजय की गौरव गाथा का प्रतीक होगा इस राम मंदिर मॉडल को लगभग 108000 दीयो द्वारा पूर्ण किया जाएगा जो इस दीपोत्सव की भव्यता को बढ़ाएगा lइस अवसर पर प्रोo मृदुला मिश्रा, डॉ प्रिया कुमारी,अलका श्रीवास्तव, डॉ रचना श्रीवास्तव, वीरेंद्र, शिव ओम यादव,प्रज्ञा, सोनाली,शिवम यादव,विमल, काजल,आशीष,के साथ भारी मात्रा में छात्राएं मौजूद रहेl

प्रदेश कैबिनेट मंत्रियों की अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बैठक नौ को

अयोध्या। 9 नवंबर को अयोध्या में होगी योगी कैबिनेट की बैठक । अयोध्या में योगी कैबिनेट की बैठक, अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय में होगी बैठक,

दीपोत्सव से पहले अयोध्या में आयोजित की जाएगी योगी कैबिनेट की बैठक । अयोध्या में आयोजित कैबिनेट की बैठक में अयोध्या के विकास से जुड़े कई प्रस्ताव होंगे पास,11 नवंबर को है दीपोत्सव । 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले आयोजित कैबिनेट बैठक को माना जा रहा अहम।

कृषि विवि का 25वां दीक्षांत समारोह 30 नंवबर को

कुमारगंज अयोध्या ।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का 25वां दीक्षांत समारोह 30 नवंबर को आयोजित किया जायेगा।

इस बाबत कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के विशेष कार्याधिकारी डा. पंकज.एल. जानी ने पत्र लिखकर विश्वविद्यालय को अवगत कराया है। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक के बाद दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज कर दी गई है। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने उपाधि व मेडल पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जल्द से जल्द बनाने का निर्देश दिया है।

नवंबर माह में तमाम त्योहारों के मद्देनजरकुलपति ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सभी कार्यों को समय से पूरा करें जिससे की दीक्षांत समारोह

सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा सके। दीक्षांत समारोह के सफलतापूर्ण ढंग से निपटाए जाने को लेकर कुलपति ने कमेटी गठित करने का भी आदेश दे दिया है। कुल सचिव डॉक्टर पीएस प्रमाणिक ने बताया की दीक्षांत समारोह हर बार की भांति इस बार भी एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में ही आयोजित किया जायेगा। कुलसचिव कार्यालय स्तर से मेडल व उपाधि पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची तैयार की जा रही है।