अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का कमिश्नर गौरव दयाल और जिलाधिकारी ने की समीक्षा
अयोध्या । अयोध्या मण्डलायुक्त गौरव दयाल एवं जिलाधिकारी नितीश कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आज मेले की तैयारी की समीक्षा की गयी तथा इस कार्य में लगाये गये अपर जिलाधिकारी एवं मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनुरूद्व प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, रेजीडेंट मजिस्टेªट संदीप कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी अयोध्या एस0पी0 गौतम, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं मजिस्टेªटों द्वारा रामकथा पार्क, राम की पैड़ी दीपोत्सव स्थल एवं सरयू आरती स्थल का टेन्ट आदि लगा रहे ठेकेदारों/प्रतिनिधियों के साथ भ्रमण किया गया ।
विशिष्टजनों संत महात्माओं, आमंत्रित अतिथियों के बैठने के स्थानों को बेहतर ढंग से बनाने के निर्देश दिये गये। साथ ही साथ दीपोत्सव में लगाये गये 25 हजार स्वयंसेवकों के भी तैनाती स्थलों का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि तीनों स्थल पर मुख्यमंत्री जी को विशिष्ट अतिथियों के साथ मीडिया गैलरी के भी स्थापना सम्बंधी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। पूर्व की भांति मीडिया गैलरी की स्थापना रामकथा पार्क एवं राम की पैड़ी में की जा रही है तथा सरयू आरती स्थल पर सरयू नदी में स्थापित जे0टी0 के माध्यम से कवरेज किया जायेगा और पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने कहा कि 20 से ज्यादा मीडिया कर्मियों के पास न जारी किये जा जाय। मीडिया कर्मियों के अनुपात में सुरक्षा कर्मी मजिस्टेªट के रूप में रहेंगे।
नदी से कवरेज करने के लिए सावधानी की आवश्यकता है तथा स्पेयर के रूप में नाव आदि की व्यवस्था रहेगी। मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल एवं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साकेत पेट्रोल पम्प से आने वाले मीडिया कर्मियों के वाहन की पार्किंग स्फटिक शिला पार्किंग नम्बर 3 पर होगी तथा ओ0बी0 बैन चौधरी चरण सिंह घाट पर चौधरी चरण सिंह जी की स्थापित प्रतिमा के आसपास तथा दीपोत्सव स्थल की पार्किंग कटरा मार्ग पर स्थित पुराने पुल पर सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखकर की जायेगी तथा अधिकारियों की एक बैठक सरयू होटल में हुई जिसमें उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह से कहा गया कि सीमित मात्रा में पास जारी करें तथा एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण की व्यवस्था करें और जिन पत्रकारों का पास जारी किया गया है उसमें स्थान का स्पष्ट उल्लेख हो तथा उसकी सूची भी प्रशासनिक अधिकारियों को उपलब्ध करायी जाय। उल्लेखनीय है कि अयोध्या के इन स्थानों यथा-1.राम की पैड़ी, 2.नगर निगम के सामने पार्क में, 3.नया बस स्टेशन बाईपास मार्ग, 4.श्रीराम चिकित्सालय के ऊपर भवन पर, 5.अशर्फी भवन, 6.महोबरा चौराहा, 7.अयोध्या द्वार, 8.राज सदन, 9.जानकी महल, 10.कनक भवन, 11.साकेत महाविद्यालय, 12.सुल्तानपुर बाईपास मार्ग, 13.अम्बेडकरनगर बाईपास मार्ग, 14.सहादतगंज बाईपास मार्ग, 15.रायबरेली बाईपास मार्ग, 16.देवकाली मंदिर तिराहा मुख्य नगर में, 17.सहादतगंज हनुमानगढ़ी, 18.सर्किट हाउस के पास, 19.अयोध्या रेलवे स्टेशन पर, 20.सूर्यकुण्ड दर्शननगर, 21.तुलसी उद्यान, 22.गुप्तारघाट, 23.अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय, 24.टेढ़ीबाजार, 25.चौधरी चरण सिंह घाट मूर्ति के पास में स्थापित कराये जाने हेतु स्थलों का चयन किया गया है। इसके अतिरिक्त उपलब्धता के आधार पर संत महात्मा जन, जनप्रतिनिधि के मांग या निर्देश पर आज से किये जा रहे है।
Nov 08 2023, 18:20