अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन कल , प्रशासनिक तैयारी पूरी
अयोध्या। अयोध्या मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, सूचना निदेशक शिशिर के निर्देशानुसार दीपोत्सव मेले के लिए वर्तमान में लगभग 23 स्थानों पर एलईडी की स्थापना हो गयी है जिसमें स्थान राम की पैड़ी पर 02, चौधरी चरण सिंह मूर्ति के पास 01, अशर्फी भवन 03, तुलसी उद्यान 02, राजसदन 01, जानकी महल 01, कनक भवन 01, साकेत विद्यालय 01, अयोध्या रेलवे स्टेशन 01, सहादतगंज तिराहा 01, सहादतगंज हनुमानगढ़ी 01, गुप्तारघाट 01 के अलावा बाईपास बस स्टैण्ड 01, साकेत पेट्रोल पम्प के पास 01, श्रीराम चिकित्सालय के ऊपर भवन पर 01, मोहबरा बाजार 01, टेढ़ीबाजार 01 आदि स्थानों पर स्थापना हो गयी है तथा यह कार्य जारी है।
साथ ही साथ सूचना निदेशालय में पंजीकृत संस्थाओं के माध्यम से जनपद में होर्डिग्स आदि लगाना शुरू हो गया है। इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने मेलाधिकारी, रेजीडेंट मजिस्टेªट, उपनिदेशक सूचना आदि को निर्देश दिया कि मानक के अनुसार होर्डिंग्स आदि की स्थापना किया जाय। मुख्य स्थान जैसे-रामकथा पार्क, राम की पैड़ी, सरयू आरती स्थल एवं नयाघाट से मुख्य मार्गो पर भी मानक के अनुसार होर्डिग्स आदि की स्थापना की जा रही है तथा मुख्यमंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुये भी मानक के अनुसार होर्डिग्स आदि की स्थापना की जाय, जिससे मार्ग या यातायात प्रभावित न हो।
सूचना विभाग की झांकियां लगभग तैयार करने की दिशा में है जो अयोध्या द्वार के पास बन रही है। इनका रिहर्सल 10 नवम्बर को लगभग 10 बजे से होगा। इसका अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री जी के लखनऊ प्रस्थान के पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों से विचार विर्मश से निर्णय लिया जायेगा।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जी का दिनांक 09 नवम्बर को मंत्रीपरिषद की बैठक के अलावा हनुमानगढ़ी, श्रीराम लला मंदिर आदि आवश्यक है इसके लिए आवश्यक व्यवस्थायें करने के निर्देश दिये है। इसी क्रम में उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि हमारे अयोध्या के सक्रिय मीडिया कर्मियों को परेशान होने की जरूरत नही है उनके परिचय पत्र/मान्यता कार्ड के आधार पर पुलिस अधिकारियों से उनको आने जाने के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्देश दिये जा चुके है तथा दीपोत्सव सम्बंधी मीडिया का पास दिनांक 10 नवम्बर 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में स्थापित होने जा रहे मीडिया सेन्टर से ही 10 बजे से दिया जायेगा, क्योंकि प्रान्तीय दीपोत्सव मेला तीन दिवसीय है, जिसमें 10 नवम्बर से 12 नवम्बर तक चलेगा। इसमें सभी से सहयोग की अपील उपनिदेशक सूचना ने किया है तथा कहा है कि सभी सक्रिय पत्रकारों को विगत वर्ष की भांति मिलेगा तथा लखनऊ से आने वाले पत्रकारों के मीडिया पास सूचना निदेशालय/लोक भवन लखनऊ में भेज दिये गये है वहां के सम्बंधित अधिकारी जैसे सूचना अधिकारी चन्द्रविजय वर्मा आदि से प्राप्त कर लें।
Nov 08 2023, 18:06