सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक
संभल। मंगलवार को स्वामी विवेकानन्द लॉ कॉलेज, बहजोई रोड़, मझावली, चन्दौसी में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा कार्यक्रम समिति (रोड सेफ्टी क्लब) के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली को महाविद्यालय के निदेशक व प्राचार्य डॉ.नरेन्द्र कुमार बिन्द्रा एवं मुख्य अतिथि यातायात निरीक्षक (ट्रैफिक इंस्पेक्टर) अनुज कुमार मलिक, संगीता भार्गव (सदस्य जिला यातायात कमेटी सम्भल तथा मीनू भारती (जिला संगठन आयुक्त स्काउट / गाइड, सम्भल) ने हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया।
रैली महाविद्यालय से निकल कर मुख्य मार्ग पर मझावली चौराहे पर पहुँचकर दोपहिया तथा चार पहिया वाहन चालकों को यातायात के नियमों के बारे में बताया। छात्रों ने रैली में स्लोगन, नारे, एवं पोस्टर दिखाकर सड़क पर जा रहें यात्रियों को सन्देश दिया कि सड़क पर सुरक्षा के लिये हेलमेट लगायें एवं सीट बैल्ट पहनें ।
मुख्य अतिथि अनुज मलिक (टी आई) ने मझावली चौराहे पर लोगों को रोककर सरकार द्वारा चलाये जा सड़क अभियान के नियमों को बताया और हेलमेट पहने हुए बाइक सवार को माला पहनाकर संदेश दिया कि हेलमेट पहनकर सम्मानित सुरक्षा पाई जा सकती है।
कॉलेज के मुख्य द्वार पर यातायात के चिन्हों का एक सांकेतिक बोर्ड सडक पर चलने वाले यात्रियों, वाहन चालकों एवं जनमानस के लिए लगाकर मुख्य अतिथियों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। मझावली चौराहे पर छात्र व छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के द्वारा हेलमेट सुरक्षा एवं आटीओ आफिस लाइसेंस एवं ऑनलाइन बनाने को प्रेरित करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ.सर्वेश कुमार ने छात्रों को रैली सफल बनाने के लिये सहयोग दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में केडी शर्मा, शोभित चौधरी, मुकुल चित्रांश, विमलेश मिश्रा, आदि प्रवक्तागणों एवं विनीत शर्मा तथा एकाउन्टेट सचिन गुप्ता, मर्कुश, भारत, गौरव का सहयोग रहा।
Nov 08 2023, 17:36