डाकिए भी बनाएंगे जीवन प्रमाणपत्र,70 रुपए शुल्क देकर भाग - दौड़ से बचेंगे पेंशचर
भदोही। पेंशनरों को जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए कोषागार या बैंक जाने की जरूरत नहीं है। डाकघर के पोस्टमैन या ग्रामीण डाक सेवक ले लाइफ सर्टिफिकेट 70 रुपए देकर बनवाया जा सकता है। यह प्रमाणपत्र सीधे संबंधित विभाग को पहुंच जाएगा।
डाक विभाग ने पेंशन भोगियों को बड़ी राहत दी है। पेंशनर घर बैठे अपना जीवित प्रमाणपत्र बनवा सकेंगे। जिले में 14 उपडाकघर और 89 शाखा डाकघर है। इनमें जाकर या डाकिया के माध्यम से प्रमाणपत्र बनवाया जा सकता है। ज्ञानपुर डाकघर के मंडलीय प्रभारी विकास वर्मा कहा कि डाक विभाग के माध्यम से सभी विभागों के पेंशनरों को घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्रदान करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। पेंशनर इस सुविधा के लिए अपने क्षेत्र के डाकिए से संपर्क कर सकते हैं।
पोस्ट इंफो मोबाइल एप पर भी अनुरोध कर सकते हैं। पेंशनर को आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक या डाकघर खाता संख्या और पीपीओ नंबर देना होगा। पेंशनरों को प्रत्येक वर्ष सामान्यतया नवंबर और दिसंबर माह में कोषागार, बैंक या संबंधित विभाग में जीवन प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होता है। इसके लिए दूरदराज इलाके के पेंशनरों को कोषागार आने में कई बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में डाक विभाग की इस पहल से पेंशनरों को काफी सहूलियत मिलेगी।
इसके साथ-साथ पेंशनर डाकिया के माध्यम से घर बैठे पेंशन की धनराशि आधार पर आधारित पेमेंट सिस्टम से बैंक खाते से निकाल सकते हैं।
Nov 08 2023, 13:35