स्वदेशी झालरों और मिट्टी के दीयों की बढ़ी मांग
भदोही। दीपावली में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में बाजारों में दिवाली स्पेशल सजावटी सामनों की जमकर बिक्री हो रही है। खासकर से झालरों और डिजाइनर दीये की मांग सबसे अधिक है। इसके अलावा बाजार में झरने वाली लडियां और अन्य आकर्षण सामान लोगों को भा रहे हैं।
चाइनीज झालरों की अपेक्षा लोग झालरों की अपेक्षा लोग स्वदेशी झालरों की खरीदना पसंद कर रहे हैं। दीपावली को लेकर बाजार सज चुके हैं। बाजारों में रंग-बिरंगे झालरे जगमगा रही है। जिसमें हरे, पीले, नीले, गुलाबी, मल्टी कलर अपनी ओर लोगों को आकर्षित कर रही है। जिन्हें रिमोट से भी कंट्रोल किया जा सकता है।
जिले में गोपीगंज और भदोही के बाजारों में एक से बढ़कर आकर्षक झालरें दिख रही है। वहीं ज्ञानपुर, सुरियावां, जंगीगंज और चौरी जैसे बाजारों में भी इलेक्ट्रॉनिक आइटमों की दुकानों पर अच्छी - खासी भीड़ देखी जा रही है। हर तरफ रंग-बिरंगे झालर , झूमर,स्टील कैंडल,मक्खी लाइट, मोमबत्ती लाइट छाई हुई है।
संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बार पानी के दिये की मांग अधिक है। लोग पहले से आर्डर दे रहे हैं। बताया कि झरने वाली लड़िया इस बार बाजार में कुछ खास आइटम तो नहीं आया है, लेकिन जो आया है। उसे लोग पसंद कर रहे हैं। बताया कि सभी रंग-बिरंगी लड़ियों में एलईडी बल्ब लगे हुए हैं। इस कारण बिजली की खपत कम होती है और रोशनी भी ज्यादा देती है।
दीपावली पर घरों को आकर्षक दिखने के लिए लाइट बनाईं गई है। सभी लाइट में एलईडी बल्ब का प्रयोग किया गया है, जो घरों की सुंदरता में चार चांद लगाएगी। बताया कि बीते साल के मुकाबले इस साल दाम 25 से 30 फीसदी तक कम हुए हैं। स्वदेशी लाइटों की मांग अधिक है। यह टिकाऊ भी है और इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
Nov 08 2023, 13:33