Gorakhpur

Nov 07 2023, 20:21

55 लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

खजनी गोरखपुर।त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिले के कप्तान एसएसपी डाक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में खजनी थाना क्षेत्र के कोठां गांव में स्थित एक बंद पड़े ईंट भट्ठे पर छापेमारी कर पुलिस ने 55 लीटर कच्ची शराब बरामद की और भागने की फिराक में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौके से दो महिलाएं और कारोबारी फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार आज देर शाम आबकारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मटेलू सेठ के ईंट भट्ठे पर की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने 55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की शराब भट्ठीयों और 400 किलो लहन नष्ट किया तथा शराब बनाने वाले उपकरण बरामद किए।

पुलिस ने झारखंड के एक युवक राजेश साहू निवासी गांव बंजार किस्को थाना लोहरदगा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो महिलाएं और कारोबारी (संचालक) थानाक्षेत्र के मरवटियां गांव के निवासी बृजलाल यादव पुलिस टीम को देखते ही मौके से फरार हो गए। छापेमारी टीम में हेड कांस्टेबल शरद कुमार

वंदना,चंद्रभूषण,धर्मेंद्र और थानाध्यक्ष खजनी गौरव कन्नौजिया शामिल रहे।

Gorakhpur

Nov 07 2023, 20:20

पिकप की चपेट में आने से सात वर्षीय मासूम बच्ची की हुई मौत

गोलाबाजार गोरखपुर। गोला तहसील के उरुवा थाना क्षेत्र के रौजा दरगाह में मंगलवार को दोपहर में तेज रफ्तार से जा रही एक पिकप ने सात वर्षीय मासूम को ठोकर मार दिया।जिससे बच्ची की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गयी।परिजन बच्ची को आनन फानन में इलाज के लिए उरुवा पीएचसी ले गए. जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं, उरुवा पुलिस ने परिजन की तहरीर के आधार पर आरोपी ड्राइवर के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया तथा पिकप को अपने कब्जे में लेकर शव को पी एम के लिए भेज दिया।

.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रौजा दरगाह निवासी जैनुल आब्दीन ने पुलिस को दिए गए तहरीर में लिखा कि मंगलवार को दोपहर उनकी सात वर्षीय भतीजी आतिफा पुत्री एनुल हक को उनके घर के सामने लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से उरुवा की तरफ से आ रहे पिकप ने ठोकर मार दिया। पिकअप का पहिया बच्ची के सर पर चढ़ गया।.जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।इलाज के लिए.सरकारी अस्पताल पर पहुचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.।

मृतक के चाचा की तहरीर पर बिहार के रहने वाला आरोपी पिकअप चालक धर्मेंद्र राव (यादव) पर उरुवा पुलिस ने धारा 279 और 304 ए आई पी सी में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Gorakhpur

Nov 07 2023, 18:59

एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियो ने सहजनवां तहसील मे लगाया लोन मेला

सहजनवां/ गोरखपुर। जनपद के सहजनवां तहसील परिसर मे HDFC बैक के कर्मचारीगण लोन मेले का आयोजन किया है।जिसमे किसानों ब्यवसाईयो व आम तौर पर लोगो को बैंक से मिलने वाली सुबिधाओ से अवगत कराया जारहा है।बैक के तरफ से किसानो व ब्यवसाईयो को कार लोन, बिजनेस लोन ,पर्सनल लोन, तथा सभी प्रकार के लोन, खाता खोलना, गोल्डलोन आदि सभी बैक से मिलने वाली सुबिधाओ से अवगत कराया जारहा है।

किसी भी ब्यक्ति को बैंक सम्बन्धित किसी प्रकार कि सुबिधा लेने कि आवश्यकता हो तो तत्काल सहजनवां तहसील परिसर मे आयोजित लोन मेले मे सम्पर्क करके बैंक सम्बन्धित सभी समस्याओ का निदान करावे।और कम ब्याज दर पर हर प्रकार का लोन तत्काल प्राप्त करके अपनी आवस्यकता को पुरा करे।बैंक अधिकारियों ने साम साढे तीन बजे तहसीलदार कार्यालय पहुंच कर तहसीलदार राकेश कन्नौजिया को बुके दे कर स्वागत किया और बैंक द्वारा किसानो को मिलने वाली सभी सुबिधाओ से अवगत कराया।

Gorakhpur

Nov 07 2023, 18:18

यातायात माह का नहीं दिख रहा असर, राहगीर हो रहे परेशान, जिम्मेदार बेखबर

गोरखपुर। रेलवे बस स्टेशन पर यातायात माह में भी लग रहा प्रतिदिन रोड़ों पर जाम आने जाने वाले राहगीर हो रहे परेशान ट्रैफिक पुलिस यातायात माह में भी राहगीरों को नहीं दे पा रही राह जिससे राहगीर अपने गंतव्य को बिना रोक-टोक कर सकें पार पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने रोडवेज के आला अधिकारियों को लगा चुके हैं फटकार फिर भी अपने कर्तव्यों का पालन करने में बरत रहे कोताही रोडवेज बस सड़क पर ही रोडवेज स्टैंड होने की वजह से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई है।

मामला नया तो नहीं है यातायात माह में ट्रैफिक अफसरों की अनदेखी की वजह से मुसाफिरों का सफर मुश्किल भरा हो गया है। रोडवेज बस बकायदा एक लेन की सड़क को कब्जा तो कर ही लिया है दूसरे तरफ भी गाड़ी खड़ी कर जाम लगाने का कार्य करते वह भी यातायात माह में पुलिस को अफसर को जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी। लेकिन, इसे हटाने में न ही परिवहन विभाग की दिलचस्पी है और न ही पुलिस ही ध्यान दे रही है। ट्रेफिक पुलिस प्रशासन अभियान दो चलाती है दो दिन बाद ही औंधे मुंह गिर जाती है और फिर से मुसाफिर उसी सांसत में सफर करने को मजबूर हो जाते हैं।

प्रति दिन यूनिवर्सिटी चौराहे से रेलवे स्टेशन मार्ग के सड़क पर रोडवेज की बसें खड़ी रहती हैं, बस के चालक और परिचालक बसों को सड़क पर ही रोककर उसमें सवारी भरते हैं, ऐसे में इस मार्ग पर लगने वाले जाम की समस्या से लोगों को रेलवे स्टेशन जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन, रोडवेज प्रशासन को राहगीरों की समस्याओं पर आंखें बंद किए रहता है।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा अगर करवाई किया जाता है तो वहीं रोडवेज बस के ड्राइवर झूठा आरोप लगाकर पुलिस जवानों को फसाने का भी कार्य करते हैं राहगीरों को राह देने के लिए प्रशासन को कठोर कार्रवाई करना चाहिए जिससे रेलवे स्टेशन से यूनिवर्सिटी चौराहे तक जाने आने वाले राहगीरों को राह आसानी से मिल सके।

Gorakhpur

Nov 07 2023, 18:17

आईटीएम कॉलेज में तकनीक एवं प्रबंधन के छात्रों के लिए एक सेमिनार का हुआ आयोजन

सहजनवां,गोरखपुर।इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर में तकनीक एवं प्रबंधन के छात्रों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में प्रबंधन के छात्रों छात्रों को संबोधित करते हुए मोटिवेशनल स्पीकर डी. पांडे ने कहां की कि हम लोग जीवन में हर पल खुशी पाना चाहते हैं और उसके लिए हम लोग वही काम करते हैं जो हमको ख़ुशी दे सके |

उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन मे आपको जो भी मौका मिले उसको मन से स्वीकार करे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे | हमेशा अपना लक्ष्य निर्धारित करके ही कोई कार्य शुरू करे अन्यथा आप को अपनी इच्छा के अनुसार परिणाम प्राप्त नही होगा |

दूसरे सत्र मे इंजीनियरिंग के छात्रों को सम्बोधित करते हुए रिक्रूटर टीएजी के प्रतिनिधि रोहित राय और अन्विता अग्रवाल ने आज के तकनीकी क्षेत्र के हो रहे परिवर्तन के अंतर्गत एक विश्वस्तरीय कोडिंग कांटेस्ट कोड वीटा के बारे मे विस्तार से जानकारी दिया | यह प्रतियोगिता पिछले 11 वर्षो से चल रही हैं और छात्र इसमें प्रतिभाग करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं |

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को अपने आतंरिक विकास के साथ - साथ वाह्य विकास करने बहुत ही लाभदायक साबित होगा | इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल, प्लेसमेंट हेड आशीष सिंह, पियूष उपाध्याय, डॉ मनोज मिश्रा, प्रदीप कुमार चौधरी, अनुराग श्रीवास्तव, संतोष कुमार शर्मा, प्रियम्बदा सिंह, गरिमा मिश्रा, सीमा रानी आदि लोग मौजूद रहे |

Gorakhpur

Nov 07 2023, 18:12

मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां -धड़ल्ले से किया जा रहा जनपद के सदर तहसील व सहजनवां मे अवैध खनन, जिम्मेदार बने मूकदर्शक

सहजनवां,गोरखपुर। जनपद के सदर तहसील व सहजनवां तहसील क्षेत्र मे हो रहे अवैध खनन को लेकर जिमेदारो द्वारा कोई कार्यवाही नही किया जा रहा है।वहीं खनन माफियाओं का मनोबल बढ़ता जा रहा है।अबैध खनन के खेल में कुछ प्राइवेट कर्मचारियों का भी दिख रहा रोल खनन माफियाओ द्वारा प्रशासन को गुमराह कर के ले लिया जा रहा है परमिशन।

खनन के परमिशन के दौरान राजस्व टीम द्वारा अपने रिपोर्ट में लिखा जा रहा है कि कोई भी खनन बंधे से लगभग 600सौ मीटर की दूरी पर होगा लेकिन खनन माफियाओं द्वारा कोई नियम को फॉलो नही किया जा रहा है।खनन माफियाओं द्वारा बंधे से सटे ही खनन किया जा रहा है वही खनन विभाग पूरी तरह से चुप है।और वही बिभाग द्वारा बार बार कहा जा रहा कि कार्यवाही किया जा रहा है लेकिन कार्यवाही के नाम पर रातों रात लाखो का चूना सरकार को लगा दिया जारहा है।

देखा जाये तो तहसील प्रशासन खनन को लेकर पूरी तरह से मूकदर्शक बनी हुई है।खनन माफियाओं द्वारा पोकलेन मशीन लगाकर खनन किया जा रहा है।वही जिम्मेदार द्वारा जांच कर कार्यवाही करने का बार बार हवाला दिया जा रहा है लेकिन कोई कार्यवाही नही की जा रही है।वही सहजनवां तहसील क्षेत्र के बड़गहन तथा सदर तहसील के जमुआड व मंझरिया में धड़ल्ले से किया जा रहा अबैध खनन अबैध खनन की सूचनाएं जिमेदारो को बार बार देने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो पा रही है।

वही जिम्मेदार पूरी तरह से मूकदर्शक बने हुए हैं, खनन माफियाओं के डर से स्थानीय प्रशासन कोई कार्यवाही नही कर पा रही है सिर्फ कागजो मे कार्यवाही करने का कार्य कर रही हैं।खनन माफियाओं द्वारा रात के अंधेरे में खनन किया जा रहा है वही बड़गहन में जिस गाटा का परमिशन हुआ है उस गाटा मे पहले ही मिट्टी निकाली जा चुकी हैं बर्तमान मे ग्रामीणों के कहने के अनुसार गाटा संख्या 251, 241 व रोड के दोनों तरफ खनन माफियाओं द्वारा अबैध खनन किया जा रहा है वही खनन माफियाओं द्वारा अधिकारियों को भी गुमराह किया जा रहा है।

खनन माफियाओं द्वारा पूरी तरह से अबैध खनन किया जा रहा है

और खनन विभाग द्वारा ओटीपी भी नही बन्द किया जा रहा है।जिससे खनन माफियाओं द्वारा धड़ले से खनन किया जा रहा है।वही सदर तहसील क्षेत्र के जमुआड व मंझरिया मे पोकलेन मशीन से खनन का कार्य किया जा रहा है।गोरखपुर जनपद में हो रहे अबैध खनन को लेकर मामला गरमाता जा रहा है। और देखना है कि जिम्मेदारो द्वारा क्या कार्यवाही की जा रही है।

क्या कहे जिम्मेदार...

उपजिलाधिकारी सदर तहसील का कहना था कि अबैध खनन की सूचना मिल रही है जांच करा कर कार्यवाही किया जायेगा वही खनन अधिकारी गोरखपुर ने कहा कि अबैध खनन की शिकायत मील रही है जाँच कराने के बाद पट्टा धारकों पर कार्यवाही किया जायेगा।

तहसीलदार सहजनवां ने अबैध खनन को लेकर कहा कि पट्टा धारकों द्वारा अगर दूसरे गाटा से खनन किया गया है तो जांच करा कर उन पट्टा धारकों पर कार्यवाही किया जायेगा।

Gorakhpur

Nov 07 2023, 18:09

चेयरमैन ने किया अस्थाई गौशाला केंद्र का किया निरीक्षण

सहजनवां। घघसरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे ने मंगलवार को अपनी टीम के साथ नगर पंचायत स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया । कार्यक्रम में सभासदों के अतिरिक्त काफी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद थे।

घघसरा स्थित एक एकड़ में बनी सब्जी मंडी जो कि पूरी तरह खाली पड़ी है। उसमें अस्थाई गौशाला हेतु कैंपस तथा उसकी बुनियादी सुविधाओं का अवलोकन किया गया। लोगों के लिए बनाए गए शौचालयों की मरम्मत करने की बात की गई।

शासन की मंसा है कि क्षेत्र के छुट्टा पशुओं को जाड़े से बचाया जाए और उनके लिए एक ही जगह पर चारे-पानी समेत अन्य सुविधाओं को मुहैया कराया जाए।

इसी क्रम में जनपद के सभी नगर पंचायतों में छुट्टा पशुओं के लिए फौरी तौर पर अस्थाई गौशालाओं का अस्थाई केंद्र बनाया जा रहा है।

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे ने कहा कि-भारत की पूर्ण कल्पना पशुओं की सेवा के वगैर नहीं की जा सकती है। भारतीय पशु भारत के संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं।

हम सभी को उनकी रक्षा व सेवा करनी चाहिए। इससे जहां पुनीत कार्य होंगा वहीं किसानों के फसलों की रक्षा भी होगी।

छुट उक्त अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष के अलावा अधिशासी अधिकारी आशुतोष सिंह,बिनोद कुमार पांडेय, संतोष पांडेय, विनोद कुमार गुप्ता, प्रशासन कुमार, अखिलेश गुप्ता, अवधेश यादव, शिवानंद पाण्डेय,राम जनक मौर्य, हरिकेश मौर्य,राणा प्रताप, अनिल,प्रिंस दुबे, राकेश वर्मा, रामनाथ यादव समेत कई लोग मौजूद थे।

Gorakhpur

Nov 07 2023, 18:08

टीकाकरण अभियान के तहत डी पी टी और टी डी का लगा टीका

गोरखपुर। गोला ब्लॉक के ग्राम सिधारी स्थित आर एम पब्लिक स्कूल व प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को टीकाकरण अभियान के तहत टीका लगाया गया। स्वास्थ्य टीम ने 70 छात्रों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए टीका लगाया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से छात्रों को डीपीटी डिप्थीरिया से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया।ए एन एम शब्या यादव के नेतृव में आशा और संगीता ने छात्रों को टीका लगाया।

इस मौके पर विधालय प्रबंधक हरेंद्र यादव ने कहा कि बच्चों को समय समय पर डी पी टी टिटनेस पोलियो काली खांसी जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए 5 साल तक के बच्चों का समय पर टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए।

इस मौके पर प्रधानाचार्य रवि प्रताप गोस्वामी वीरेंद्र यादव अनिता निर्मला चंद्र शेखर आजाद सहित अध्यापकगण मौजूद रहे।

Gorakhpur

Nov 07 2023, 17:58

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

गोरखपुर। भारत में प्रतिवर्ष 11 लाख नए कैंसर के मामले सामने आते हैं, जिनमें से दो-तिहाई का निदान बाद के चरण में किया जाता है, जिससे रोगियों के जीवित रहने की संभावना कम हो जाती है। 50% कैंसर का देर से पता चलने का प्रमुख कारण अशिक्षा, जागरूकता की कमी, डर और कलंक है।

अधिकांश कैंसर रोगी गांवों से हैं जहां लोगों के बीच कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने, शीघ्र पता लगाने और शीघ्र निदान की सुविधाएं लगभग नगण्य हैं। इसीलिए चूंकि ग्रामीणों के बीच कैंसर के त्वरित निदान की सुविधा प्रदान करना बहुत कम है, इसलिए राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर मुख्य चिकित्साधिकारी- गोरखपुर के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेलघाट के प्रांगण में मंगलवार को हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा एक नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमे ग्रामीणों को कैंसर के बारे में शुरुआती जानकारी, रोकथाम, पहचान और सकारात्मक जानकारी मिल सके। इसमें आए 110 मरीजों में कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मोईन अख्तर द्वारा कैंसर संबंधित लक्षण की जांच की गई तथा उनको निशुल्क दवा दी गई। शिविर का हिस्सा बनने वाले लोगों में बड़ी संख्या में मध्यम एवं वरिष्ठ आयु वर्ग के व्यक्ति शामिल थे।

सबसे ज्यादा होने वाले कैंसर के लक्षण की पुरुषो में माउथ कैंसर, लंग कैंसर, स्टॉमक कैंसर प्रोस्टेट कैंसर, ब्रेन कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, पेट का कैंसर, स्किन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर वाले लोग रहे जबकि महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर गर्भाशय कैंसर- माउथ कैंसर- अंडाशय की संभावित समस्या वाले लोग आए।

कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के दुर्दांत रोग कैंसर के विषय में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई।

कैंसर जागरूकता दिवस के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित संगिनी एवं आशा कार्यकर्ताओं को बुलाकर उनको कैंसर लक्षण का प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई। अजय श्रीवास्तव ने उन्हें समझाया कि जब कैंसर की देखभाल में देरी या पहुंच नहीं होती है तो मरीजों के बचने की संभावना कम होती है, उपचार से जुड़ी अधिक समस्याएं और देखभाल की उच्च लागत होती है।

हमें कैंसर के निवारक उपायों को जानना चाहिए। यदि कोई समस्या है, तो हमें कैंसर के शीघ्र निदान और अच्छे उपचार के बारे में पता होना चाहिए। कैंसर उन बीमारियों में से एक है जिसका शीघ्र निदान सफल उपचार के लिए सबसे अच्छा मौका देता है। महिलाए स्तन कैंसर के लिए खुद की जांच करती हैं, जो दुनिया भर में एक बढ़ती हुई घटना है।

उन्होंने बताया कि अगर उचित टीकाकरण हो (जैसे एच० पी० वी० टीका आदि) तब भविष्य में कैंसर रोगियों की संख्या में काफी गिरावट आ जाएगी। इसलिए ऐसे टीकाकरण के लिए लड़कियों समेत सभी लोगो को आगे आना चाहिए जिससे की कैंसर रोग की समय से उचित रोकथाम हो सके। सभी को कैंसर से शिविर का उद्देश्य आम लोगों खासकर महिलाओं को इस बीमारी के बारे में शिक्षित करना है।

महिलाओं को स्तन कैंसर के विभिन्न लक्षणों के बारे में शिक्षित करने के लिए शिविर की गई है ताकि शुरुआती पहचान और समय पर उपचार किया जा सके।स्वास्थ्य केंद्र आए सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया ताकि वे लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें की बचाव ही कैंसर का सबसे अच्छा ईलाज है।

इसके साथ ही कैंसर के लक्षण के शक होने पर एक कैंसर के चिकित्सक को जरुर दिखाएं। शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार प्रसाद, अजय श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार, दीपक शर्मा, रानी त्रिपाठी, श्रीभगवान यादव, मुकेश कुमार सुशीला वर्मा अंकित पांडेय , अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य सराहनीय रहा।

Gorakhpur

Nov 07 2023, 17:55

अस्थाई पटाखे की दुकानों के लिए अग्नि शमन विभाग ने जारी किया निर्देश

गोरखपुर।दीपावली पर पटाखा की दुकान लगाने वाले दुकानदारों को अग्नि शमन उपकरण की व्यवस्था करनी होगी।ऐसा नहीं होने पर उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। अग्नि शमन विभाग ने इस संबंध में सभी दुकानदारों को निर्देश जारी कर दिया है। साथ ही आगजनी की घटना को रोकने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। पंपलेट देते हुए इको फ्रेंडली पटाखा जलाने की अपील कर रही है।

दीपावली के मौके पर जनपद में पटाखा के कारोबारी के दुकानों व प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर निर्देशित किया गया है। जनपद में 30 स्थाई दुकानें है जिसमे से 19 बनाने व बेचने की और 11 दुकाने रेडीमेट है। जनपद के 13 स्थान पर अस्थाई पटाखे की दुकान भी लगती है इसके लिए सुरक्षा के पुख़्ता का इंतजाम किए गए हैं।

सभी दुकान टीन शेड में दुकाने लगेगी।कपड़े और पन्नी का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। सभी दुकान आई और एल आकार में लगाई जाएगी दुकान की चौड़ाई 3-3 मीटर से काम नहीं होगी एक रो से दूसरे रो की दूरी 15 मीटर रखा गया है।अग्निशमन अधिकारी शांतनु कुमार यादव बताया कि सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि वह 200 लीटर पानी ड्रम में और बालू आवश्यक रखें इसके अलावा अन्य स्थानों पर दुकान नहीं लगेगी।