अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने किया राम पथ निर्माण कार्य का जायजा
अयोध्या। अयोध्या मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने नगर आयुक्त/उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण विशाल सिंह के साथ निर्माणाधीन रामपथ का नयाघाट से श्री हनुमानगढ़ी तिराहा तक पैदल चलकर विकास प्राधिकरण द्वारा सौन्दर्यीकरण हेतु कराये जा रहे फसाड कार्यो का पथ पर पड़ने वाली एक-एक दुकानों,भवनों, मठ/मंदिरों का भौतिक निरीक्षण किया।
निर्माणाधीन राम पथ के मीडियन को बेहतर फिनिसिंग एवम बेहतर रंगों का प्रयोग करने तथा एलायमेंट एक सीध रेखा में रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने पथ के किनारे स्थित दुकानदारों/भवन स्वामियों से अयोध्या के सौंदरीकरण हेतु कराये जाने वाले कार्यो में सहयोग की अपील करते हुये कहा कि पथ निर्माण एवम फसाड डिजाइनिंग में आप सभी का योगदान सराहनीय है। डिजाइनिंग के उपरांत दुकानों के आसपास आप सभी की जो वस्तुएं अव्यवस्थित ढंग से रखी हो उन्हें सुव्यवस्थित तरीके से रखें, जिससे देखने में और आकर्षक लगे तथा सभी दुकानदार व्यवस्थित ढंग से अपनी दुकानें लगाये।
स्थल पर उपस्थित अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को दुकानदारों को अपनी दुकानों में वॉर्म लाइट लगाने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये। अगले चरण में मण्डलायुक्त ने भक्ति पथ का निरीक्षण किया तथा राजद्वार पार्क का सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिये और भक्ति पथ के शेष कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। अन्त में मण्डलायुक्त ने जन्मभूमि पथ में निर्माणाधीन कैनोपी और स्वागत गेट तथा अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे विभिन्न सौंदर्यीकरण के कार्यो को देखा तथा प्रवेश द्वार एवं कैनोपी के निर्माण को तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
अन्त में मण्डलायुक्त ने बालू घाट के पास पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित मल्टीलेबल पार्किंग का निरीक्षण किया तथा इसके ऊपर संचालित जानकी रेस्टोरेंट को बेहतर ढंग से ब्रांडिंग कराते हुये संचालन के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Nov 07 2023, 18:56