अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का कमिश्नर गौरव दयाल और जिलाधिकारी ने की समीक्षा

अयोध्या । अयोध्या मण्डलायुक्त गौरव दयाल एवं जिलाधिकारी नितीश कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आज मेले की तैयारी की समीक्षा की गयी तथा इस कार्य में लगाये गये अपर जिलाधिकारी एवं मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनुरूद्व प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, रेजीडेंट मजिस्टेªट संदीप कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी अयोध्या एस0पी0 गौतम, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं मजिस्टेªटों द्वारा रामकथा पार्क, राम की पैड़ी दीपोत्सव स्थल एवं सरयू आरती स्थल का टेन्ट आदि लगा रहे ठेकेदारों/प्रतिनिधियों के साथ भ्रमण किया गया ।

विशिष्टजनों संत महात्माओं, आमंत्रित अतिथियों के बैठने के स्थानों को बेहतर ढंग से बनाने के निर्देश दिये गये। साथ ही साथ दीपोत्सव में लगाये गये 25 हजार स्वयंसेवकों के भी तैनाती स्थलों का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि तीनों स्थल पर मुख्यमंत्री जी को विशिष्ट अतिथियों के साथ मीडिया गैलरी के भी स्थापना सम्बंधी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। पूर्व की भांति मीडिया गैलरी की स्थापना रामकथा पार्क एवं राम की पैड़ी में की जा रही है तथा सरयू आरती स्थल पर सरयू नदी में स्थापित जे0टी0 के माध्यम से कवरेज किया जायेगा और पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने कहा कि 20 से ज्यादा मीडिया कर्मियों के पास न जारी किये जा जाय। मीडिया कर्मियों के अनुपात में सुरक्षा कर्मी मजिस्टेªट के रूप में रहेंगे।

नदी से कवरेज करने के लिए सावधानी की आवश्यकता है तथा स्पेयर के रूप में नाव आदि की व्यवस्था रहेगी। मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल एवं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साकेत पेट्रोल पम्प से आने वाले मीडिया कर्मियों के वाहन की पार्किंग स्फटिक शिला पार्किंग नम्बर 3 पर होगी तथा ओ0बी0 बैन चौधरी चरण सिंह घाट पर चौधरी चरण सिंह जी की स्थापित प्रतिमा के आसपास तथा दीपोत्सव स्थल की पार्किंग कटरा मार्ग पर स्थित पुराने पुल पर सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखकर की जायेगी तथा अधिकारियों की एक बैठक सरयू होटल में हुई जिसमें उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह से कहा गया कि सीमित मात्रा में पास जारी करें तथा एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण की व्यवस्था करें और जिन पत्रकारों का पास जारी किया गया है उसमें स्थान का स्पष्ट उल्लेख हो तथा उसकी सूची भी प्रशासनिक अधिकारियों को उपलब्ध करायी जाय। उल्लेखनीय है कि अयोध्या के इन स्थानों यथा-1.राम की पैड़ी, 2.नगर निगम के सामने पार्क में, 3.नया बस स्टेशन बाईपास मार्ग, 4.श्रीराम चिकित्सालय के ऊपर भवन पर, 5.अशर्फी भवन, 6.महोबरा चौराहा, 7.अयोध्या द्वार, 8.राज सदन, 9.जानकी महल, 10.कनक भवन, 11.साकेत महाविद्यालय, 12.सुल्तानपुर बाईपास मार्ग, 13.अम्बेडकरनगर बाईपास मार्ग, 14.सहादतगंज बाईपास मार्ग, 15.रायबरेली बाईपास मार्ग, 16.देवकाली मंदिर तिराहा मुख्य नगर में, 17.सहादतगंज हनुमानगढ़ी, 18.सर्किट हाउस के पास, 19.अयोध्या रेलवे स्टेशन पर, 20.सूर्यकुण्ड दर्शननगर, 21.तुलसी उद्यान, 22.गुप्तारघाट, 23.अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय, 24.टेढ़ीबाजार, 25.चौधरी चरण सिंह घाट मूर्ति के पास में स्थापित कराये जाने हेतु स्थलों का चयन किया गया है। इसके अतिरिक्त उपलब्धता के आधार पर संत महात्मा जन, जनप्रतिनिधि के मांग या निर्देश पर आज से किये जा रहे है।

अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने किया राम पथ निर्माण कार्य का जायजा

अयोध्या। अयोध्या मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने नगर आयुक्त/उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण विशाल सिंह के साथ निर्माणाधीन रामपथ का नयाघाट से श्री हनुमानगढ़ी तिराहा तक पैदल चलकर विकास प्राधिकरण द्वारा सौन्दर्यीकरण हेतु कराये जा रहे फसाड कार्यो का पथ पर पड़ने वाली एक-एक दुकानों,भवनों, मठ/मंदिरों का भौतिक निरीक्षण किया।

निर्माणाधीन राम पथ के मीडियन को बेहतर फिनिसिंग एवम बेहतर रंगों का प्रयोग करने तथा एलायमेंट एक सीध रेखा में रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने पथ के किनारे स्थित दुकानदारों/भवन स्वामियों से अयोध्या के सौंदरीकरण हेतु कराये जाने वाले कार्यो में सहयोग की अपील करते हुये कहा कि पथ निर्माण एवम फसाड डिजाइनिंग में आप सभी का योगदान सराहनीय है। डिजाइनिंग के उपरांत दुकानों के आसपास आप सभी की जो वस्तुएं अव्यवस्थित ढंग से रखी हो उन्हें सुव्यवस्थित तरीके से रखें, जिससे देखने में और आकर्षक लगे तथा सभी दुकानदार व्यवस्थित ढंग से अपनी दुकानें लगाये।

स्थल पर उपस्थित अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को दुकानदारों को अपनी दुकानों में वॉर्म लाइट लगाने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये। अगले चरण में मण्डलायुक्त ने भक्ति पथ का निरीक्षण किया तथा राजद्वार पार्क का सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिये और भक्ति पथ के शेष कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। अन्त में मण्डलायुक्त ने जन्मभूमि पथ में निर्माणाधीन कैनोपी और स्वागत गेट तथा अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे विभिन्न सौंदर्यीकरण के कार्यो को देखा तथा प्रवेश द्वार एवं कैनोपी के निर्माण को तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिये।

अन्त में मण्डलायुक्त ने बालू घाट के पास पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित मल्टीलेबल पार्किंग का निरीक्षण किया तथा इसके ऊपर संचालित जानकी रेस्टोरेंट को बेहतर ढंग से ब्रांडिंग कराते हुये संचालन के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कैंसर जागरूकता कार्यक्रम के तहत नारायण कैंसर सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम

अयोध्या।नारायण कैंसर सेवा संस्थान द्वारा राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेशन अयोध्या पर कैंसर के खिलाफ जागरूकता शिविर लगाकर यात्रियो को पत्रक बांटकर जागरूक किया गया।इस अवसर पर प्रबधंक नन्द कुमार गुप्ता "नन्दू " ने कहा वैश्विक स्तर पर कैंसर बड़ा जोखिम है।

साल-दर साल कैंसर रोगियों और मृतकों की संख्या बढ़ रही है। भारत में बीते सालों में कैंसर के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, पिछले साल लगभग 10 मिलियन लोगों की मृत्यु कैंसर के कारण हुई। कैंसर कई तरह के हो सकते हैं।

ब्रेस्ट कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर सबसे अधिक फैलने वाले कैंसर में से एक हैं। कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करके समय से इसके रोकथाम व उपचार के जरिए स्वस्थ जीवन पाया जा सकता है। कैंसर की पहचान, रोकथाम और इलाज के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर वर्ष भारत में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है ।

इस दिन कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है। अत्यधिक गंभीर कैंसर के प्रकारों में स्तन कैंसर का नाम शामिल है। इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में प्रति 1 लाख महिलाओं में 105.4 स्तन कैंसर का इलाज करा रही हैं। इस गंभीर कैंसर की रोकथाम के लिए अक्तूबर माह में ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ मनाया जाता है ।

स्वास्थ्य और परिवार नियोजन केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाने की घोषणा की। वर्ष 2014, सितंबर माह में एक कमेटी बनाई गई, जिसने राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस को हर साल 7 नवंबर को मनाने का फैसला लिया। उन्होंने कैंसर नियंत्रण पर राज्य-स्तरीय आंदोलन शुरू किए और लोगों को मुफ्त स्क्रीनिंग के लिए नगर निगम के क्लीनिकों को रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया ।

कैंसर जागरूकता दिवस 7 नवंबर को मनाने की खास वजह हैं। इस दिन नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक मैडम क्यूरी का जन्मदिन होता है। मैडम क्यूरी ने कैंसर से लड़ने में अहम योगदान दिया था। उनके योगदान को याद रखने के उद्देश्य से हर साल मैडम क्यूरी के जन्मदिन के मौके पर कैंसर जागरूकता दिवस मनाते हैं।

कैंसर एक गंभीर रोग है, जिसमें शरीर की कोशिकाओं का समूह अवास्तविक रूप से बढ़ने लगता है और कैंसर का रूप धारण कर लेता है। कैंसर शरीर के विभिन्न भागों और अंगों में विकसित हो सकता है, जैसे ब्रेन, प्रोस्टेट, स्तन, किडनी, लिवर और शरीर के अन्य हिस्से। कैंसर के कुछ सामान्य लक्षण हैं, जैसे अत्यधिक व लगातार खांसी आना, लार में रक्त आना, पेशाब होने के तरीके में बदलाव, धब्बे, तिल व त्वचा में बदलाव, त्वचा के रंग और बनावट में परिवर्तन, अकारण दर्द व थकान आदि।समय रहते इस घातक बीमारी की पहचान की जरूरत को समझने के लिए कैंसर जागरूकता दिवस मनाने की शुरुआत की गई।

श्री गुप्ता ने यह भी बताया कि कैंसर पीड़ितो को आयुष्यमान कार्ड, मुख्यमंत्री राहत कोष,प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष से इलाज के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है । इस मौके पर प्रबधंक नन्द कुमार गुप्ता "नन्दू " आलोक निगम,चंदन मोदनवाल, आशीष ओझा, जय बाबू सोनी, हर्ष गौतम,प्रवेश गौतम आदि शामिल रहे।

अयोध्या में दीए से बने राममंदिर माडल का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

अयोध्या।अयोध्या में राम की पैड़ी पर 6000 स्क्वायर फीट में बनाये जाने वाले राम मंदिर मॉडल का शुभारंभ जिलाधिकारी नितीश कुमार व संकायाअध्यक्ष कला एवं मानवकीय डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रोo आशुतोष सिन्हा के कर कमलों द्वारा विजय पताका में रंग भरकर किया गया।

प्रोoविनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया की यह राम मंदिर मॉडल फाइन आर्ट डिपार्टमेंट डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 150 बच्चों द्वारा 3D इफेक्ट में निर्मित हो रहा है जिसमें फाइन आर्ट के शिक्षिकाएं डॉक्टर सरिता द्विवेदी,डॉक्टर रीमा सिंह, सरिता सिंह,आशीष प्रजापति जी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं इस राम मंदिर में भगवान श्री राम को विराजमान दर्शाया जाएगा जो की विजय मुद्रा में होंगे जो की 500 वर्षों के संघर्ष के बाद राम मंदिर निर्माण के विजय की गौरव गाथा का प्रतीक होगा इस राम मंदिर मॉडल को लगभग 108000 दीयो द्वारा पूर्ण किया जाएगा जो इस दीपोत्सव की भव्यता को बढ़ाएगा lइस अवसर पर प्रोo मृदुला मिश्रा, डॉ प्रिया कुमारी,अलका श्रीवास्तव, डॉ रचना श्रीवास्तव, वीरेंद्र, शिव ओम यादव,प्रज्ञा, सोनाली,शिवम यादव,विमल, काजल,आशीष,के साथ भारी मात्रा में छात्राएं मौजूद रहेl

कुलपति ने पांच दीए जलाकर दीपोत्सव की सफलता के लिए मनोकामना की

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में प्रातः कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने प्रान्तीयकृत दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए प्रभु श्रीराम के चित्र के समक्ष पांच दीए जलाकर मनोकामना की।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशानुरूप दीपोत्सव को अलौकिक बनाने के लिए आवासीय परिसर, सम्बद्ध महाविद्यालयों, इण्टर कालेजों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के 25 हजार से अधिक वालंटियर्स लगाये गए है। इनकी मदद से 51 घाटों पर 24 लाख दीए प्रज्ज्जवलित करेंगे।

इसकी तैयारियों में गठित समितियां घाटों पर सक्रिय हो गई है। पिछला रिकार्ड तोड़ते हुए पुनः गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करेंगे। दीपोत्सव की सफलता के लिए नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र, कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पूर्णेंन्दु शुक्ला, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल, मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी सहित अन्य भी मनोकामना की।

दूसरी ओर दीपोत्सव को तैयारियों को लेकर कुलपति के दिशा-निर्देशन में परिसर से प्रातः 10 बजे यातायात समिति केे संयोजक प्रो0 अनूप कुमार, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र की देखरेख में बसों से वालंटियर्स को राम की पैड़ी के लिए रवाना किया गया। जय श्रीराम उद्घोष के साथ वालंटियर्स का दीपोत्सव के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा है।

करीब एक हजार वालंटियर्स एवं विवि के कर्मी राम की पैड़ी के घाटों पर स्टोर किए गए पांच-पांच सौ दीए के गत्ते घाटों पर रखवाने शुरू किए गए। वितरण एवं सामग्री समिति के संयोजक प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला व प्रो0 गंगाराम मिश्र की निगरानी में घाटों पर दीए की सप्लाई प्रातः से ही शुरू कर दी गई। देर रात तक 51 घाटों पर 24 लाख दीए की सप्लाई पूरी हो जायेगी।

दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि दीपोत्सव की भव्यता के लिए घाटों पर दीए के गत्ते पहुॅचने शुरू हो गए है। 08 नवम्बर से प्रातः 10 बजे से वालंटियर्स द्वारा 24 लाख दीए दीपोत्सव मार्किंग स्थलों पर बिछाने का कार्य शुरू करेंगे, जो 09 नवम्बर चलेगा। 10 नवम्बर को दीपो की गणना की जायेगी। 11 नवम्बर को वालंटियर्स द्वारा दीपों में तेल डालने, बाती लगाने के साथ देर शाम प्रज्ज्वलित करेंगे।

नोडल अधिकारी ने बताया कि दीपोत्सव तक वालंटियर्स के लिए विवि परिसर से बसे लगाई गई है जो प्रातः 8 बजे रवाना की जायेगी व शाम तय समय पर वापस आयेगी। सभी वालंटियर्स को आईकार्ड के साथ रहना अनिवार्य है।

इन्हें टी-शर्ट व कैप वितरित कर दिया गया है। कुलपति द्वारा दीपोत्सव की गठित समितियों को दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया गया है। सभी समितियां अपने कार्यदायित्वों का निवर्हन करते हुए वालंटियर्स की मदद से पुनः गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करेंगे।

अयोध्या दीपोत्सव की तैयारियो का मंत्री ने लिया जायजा , कार्यकर्ताओ से की मुलाकात

अयोध्या।प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री बृजेश सिंह का अयोध्या आगमन हुआ । इस अवसर पर उन्होंने सर्किट हाउस में भाजपा विधायको व भाजपा नेताओं से मुलाकात किया । इस अवसर पर मंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि अयोध्या में होने वाली कैबिनेट की बैठक पर कहा कि हर कैबिनेट बैठक अहम होती है, जो भी निर्णय लिए जाते हैं प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ध्यान में रखकर किए जाते हैं, अयोध्या उत्तर प्रदेश सरकार के प्राथमिकता की आधार पर एजेंडे में है।

भगवान राम की जन्मस्थली है हम सब की आस्था और आराधना का केंद्र है, अयोध्या हमेशा हमारे केंद्र बिंदु में रहता है, दीपोत्सव पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि दीपोत्सव 11 तारीख को है और दीपावली 12 नवंबर को है, इस बार हम सब का सौभाग्य है पूरा देश दो बार दीपावली मनाएगा, एक दीपावली हम 12 नवंबर को मनाएंगे और दूसरी दीपावली 22 जनवरी को मनाई जाएगी ।

उन्होंने कहा कि भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन, दीपोत्सव उत्सव का दिन है, भगवान राम के वापसी का दिन है, भगवान राम की वापसी से जितना हर्षो उल्लास अयोध्या में उस समय हुई थी उसी हर्षित मुद्रा में देश 22 जनवरी को नजर आएगा । सनातन धर्म पर हो रही टिप्पणी के बारे में श्री सिंह ने कहा कि सनातन धर्म को लेकर किसी की टिप्पणी उसका मानसिक दिवालियापन है, सनातन अजर है अमर है और चराचर है।

अयोध्या में फूलों से सजाया जाएगा निर्माणाधीन श्री राम मंदिर

अयोध्या।निर्माणाधीन श्री राम मंदिर और परकोटे को प्रकाश के साथ फूलों से जाएगा सजाया।मंदिर का वह स्थान जहां फिनिशिंग का काम चल रहा है वहां विशेष प्रकार के दीपक जलाए जाएंगे ऐसे दीपक जिसमे तेल नहीं होता।दर्शन के लिए जाने वाले जन्मभूमि पथ के साथ रामपथ को भी जाएगा सजाया ।

श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रवेश द्वार समेत भूतल के 14 दरवाजे बनाकर हैं तैयार- अनिल मिश्र मंदिर के भूतल के ऊपर का तल का कार्य भी प्रगति पर 14 से 15 फीट खंभे बनकर तैयार।ब्रेकिंग अयोध्या निर्माणाधीन श्री राम मंदिर और परकोटे को प्रकाश के साथ फूलों से जाएगा सजाया।मंदिर के वह स्थान जहां फिनिशिंग का काम चल रहा है वहां विशेष प्रकार के दीपक जलाए जाएंगे ऐसे दीपक जिसमे तेल नहीं होता।

दर्शन के लिए जाने वाले जन्मभूमि पथ के साथ रामपथ को भी जाएगा सजाया।श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रवेश द्वार समेत भूतल के 14 दरवाजे बनाकर हैं तैयार- अनिल मिश्र.मंदिर के भूतल के ऊपर का तल का कार्य भी प्रगति पर 14 से 15 फीट खंभे बनकर तैयार हो गए है ।

माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने की मुख्यमंत्री की सराहना

अयोध्या।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दीपावली मे उपहार के स्वरूप राज कर्मियों तथा शिक्षकों को 7 हजार बोनस तथा 4 फ़ीसदी डी ए में वृद्धि के घोषणा का स्वागत किया है ।

श्री चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दीपावली से पूर्व चार फीसदी डी ए की वृद्धि तथा 7 हजार रुपए के बोनस की घोषणा एक स्वागत योग्य कदम है जिसकी संगठन प्रशंसा करता है । मुख्यमंत्री जी को शिक्षकों तथा कर्मचारियों की अन्य मांगों को भी शीघ्र निस्तारित कर देना चाहिए । जिसमें 2000 से पूर्व के विज्ञापनों से चयनित शिक्षकों तथा कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देना शामिल है।

यह ऐसी मांग है जिसे केंद्र सरकार द्वारा पहले ही मान लिया गया है ।अब राज्य सरकार को भी शीघ्र ही ऐसे शिक्षकों तथा कर्मचारी को पुरानी पेंशन का लाभ देने का ऐलान भी कर देना चाहिए ।

जागरुकता टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर महिलाओं/ बालिकाओं व आमजन को किया जा रहा जागरुक

अयोध्या।समस्त थानों की महिला पुलिस दल व नारी सुरक्षा दल द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने हेतु शासन द्वारा जारी महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेलपलाइन 1930 तथा थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।

समस्त थानो की पुलिस टीम द्वारा छोटी बच्चियों/बालिकाओं को गुड टच व बैड टच के बारें में जानकारी दी जा रही है। तथा आमजन को बाल विवाह, बाल श्रम उन्मूलन हेतु चल रहे अभियान के सम्बन्ध मे जानकारी दी गयी । महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री जी की योजनाओं की जानकारी बालिकाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं के बारे लाभप्रद जानकारी दी गई जैसे (1)प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, (2)मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, (3)अभ्युदय योजना, (4)मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, (5)निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना, (6)राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना के बारे में पंपलेट वितरित कर निरन्तर जागरूक किया जा रहा है साथ ही गली/मोहल्लों ,बाजारों, सडकों पर बेवजह घूम रहे लड़कों/शोहदों से पूछताछ कर बेवजह इधर-उधर न घूमनें की सख्त हिदायत दी गयी।

वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें।यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करायें ।

अयोध्या में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की हुई बैठक में पदाधिकारियों का हुआ चयन

अयोध्या। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई का 2024 सत्र के लिए चुनाव मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम पांडे तथा विशिष्ट अतिथि मंडल संरक्षक सुधाकर श्रीवास्तव की उपस्थिति में संपन्न हुआ । 

जिसमें सर्वसम्मत से एक बार पुनः सूर्यकुमार मिश्रा को जिला अध्यक्ष एवं जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रामकल्प पांडे तथा जिला संरक्षक शिवकुमार मिश्र को मनोनीत किया गया ।यह कार्यक्रम स्टार सिटी होटल सहादतगंज अयोध्या पर संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि श्री पांडे ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ देश की 16 राज्यों में पूरी तरह से सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। 

उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों का आवाहन करते हुए कहा कि महासंघ की मजबूती के लिए अपने जिले में सभी सदस्य पूरी सक्रियता से कार्य करें ।उन्होंने सभी सदस्यों को एक नए सदस्य जोड़े जाने का भी प्रस्ताव रखा ।उन्होंने कहा कि श्री मिश्रा के जिला अध्यक्ष चुने जाने से महासंघ में और मजबूती आएगी।

श्री मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि सभी सदस्यों ने जिस तरह से हमारे ऊपर विश्वास करके जो दायित्व दिया है। उसे हम पूरी तन्मयता से तथा सभी को साथ लेकर चलूंगा महासंघ के किसी भी पत्रकार साथी के ऊपर यदि कोई उत्पीड़न करेगा तो उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा उन्होंने मुख्य अतिथि श्री पांडे का तथा अन्य साथियों का नए दायित्व दिए जाने पर आभार प्रकट किया । श्री मिश्रा ने तहसील मिल्कीपुर मैं तहसील अध्यक्ष पद पर ओमकार मिश्रा तथा तहसील सोहावल के लिए पीके पांडे को मनोनीत कर एक सप्ताह के अंदर कमेटी गठन कर लिस्ट उपलब्ध करावे।

इस बैठक में मंडल सचिव राकेश मिश्रा जिला संरक्षक धर्मपाल सिंह जिला कोषाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा जिला संयुक्त सचिव बृजेश तिवारी जिला संगठन सचिव संजीव कुमार सिंह शिवाकांत तिवारी तहसील सचिव मिल्कीपुर घनश्याम चौरसिया अमित यादव कपिल देव तिवारी संतराम यादव संदीप श्रीवास्तव आदि पत्रकार मौजूद रहे।