सतैनी गांव में बन रहे अमृत सरोवर व जल संरक्षण हेतु मनरेगा से खुदाई किए जा रहे पोखर के नीलामी के विरोध में किया प्रदर्शन


मार्टीनगंज-आजमगढ़ ।मार्टीनगंज तहसील मुख्यालय पर विगत दिनों गांव में बन रहे अमृत सरोवर व जल संरक्षण हेतु खुदाई किए जा रहे पोखरों की मत्स्य पालन हेतु नीलामी की जा रही है इसके विरोध में गांव के ग्राम प्रधान व पूर्व प्रधान के नेतृत्व में दर्जनों संख्या में ग्राम वासियों ने तहसीलदार को लिखित ज्ञापन देकर किया प्रदर्शन और नीलामी निरस्त करने की मांग की।

तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को ग्राम पंचायत सतैनी के दर्जनों संख्या में ग्रामीण वर्तमान प्रधान रविंद्र यादव व पूर्व प्रधान रामचंद्र यादव के नेतृत्व में तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह को ज्ञापन शौपकर यह मांग की ग्राम पंचायत में बन रहे हैं अमृत सरोवर व मनरेगा योजना के अंतर्गत जल संरक्षण के लिए खुदाई की जा रहे पोखरा की नीलामी न की जाए जिससे कार्य बाधित होगा तथा गांव के लोगों में तनाव उत्पन्न होगा तथा धार्मिक प्रयोजन हेतु प्रयोग की जाए पोखरों पर बाधा उत्पन्न होगी जिससे हम ग्राम वासियों की मांग हैं कि नीलामी प्रक्रिया स्थगित की जाए ।

इस अवसर पर रमेश यादव देवनाथ हरिलाल खदेरूराम श्याम धारी राम बिंदु जगुरई रमई राम सहित दर्जनों संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

आजमगढ़:कभी लोग विद्यालय की एक और दो उंगली दिखाकर करते थे इशारा आज विद्यालय क्षेत्र में बना शिक्षा के आकर्षण का केंद्र

फूलपुर(आजमगढ़)। कंपोजिट विद्यालय अंबारी आज शिक्षा के क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह विद्यालय अंबारी के कान्वेंट स्कूलों को टक्कर दे रहा है। इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर मुख्यमंत्री, राज्यपाल, सांसद, विधायक, डॉक्टर, इंजीनियर सहित कई बड़े पदों पर चयनित होकर देश सेवा में लगे हैं। विभाग द्वारा विद्यालय का चयन अभ्युदय योजना के तहत किया गया है।

शिक्षा क्षेत्र पवई के कंपोजिट विद्यालय की स्थापना प्राइमरी पाठशाला के रूप में 1902 में हुई थी। विद्यालय में आज भी अंग्रेजी हुकूमत के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण पंजिका उपलब्ध है। शुरुआती दौर में विद्यालय काफी अच्छा चला था। 1990 के बाद से गिरावट आती गयी। सन 2013 में अंबारी निवासी राजेश यादव की नियुक्ति इस विद्यालय पर हुई।

उस समय लोग लघु और दीर्घ शंका के लिए विद्यालय की तरफ एक और दो अंगुली दिखाकर इशारा किया करते थे। उसका कारण विद्यालय का रख रखाव सही ढंग से न होने के कारण झाड़ियां और गंदगी का अंबार लगा था। पिछले 10 साल में प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने अपनी लगन से विद्यालय की तस्बीर बदल दी।

विद्यालय का हरा भरा वातावरण एवं शैक्षिक गुणवत्ता अभिभावकों को आकर्षित कर रही है। विद्यालय में छात्रों की संख्या 600 तक पहुँच गयी है। ग्रीन एवं क्लीन स्कूल, रेन हार्वेस्टिंग, उच्च स्तरीय पुस्तकालय,औषधीय पौधे,ताजी हरी सब्जियां विद्यालय में मिल रही हैं।

विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक, 8 सहायक, 3 अनुदेशक, 2 शिक्षामित्र एवं एक चपरासी की नियुक्ति विभाग द्वारा की गई है। प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने बताया कि 120 वर्ष से पुराने दस्तावेजों को सुरक्षित रखा गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री स्व रामनरेश यादव 1934 में प्रवेश दर्जा 2 में प्रवेश लिए थे। इनके अलावा पूर्व सांसद रामकृष्ण यादव, अजीजुल्ला आज़मी पूर्व सांसद जौनपुर, रामआसरे विश्वकर्मा पूर्व मंत्री, बलिहारी बाबू पूर्व सांसद, रमाकांत यादव, दिनेश यादव डीजीपी। डॉ नन्दकिशोर यादव, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, रामसुंदर यादव, रामबचन यादव, रामप्रताप यादव सहित काफी संख्या में यहाँ पर लोगों ने शिक्षा ग्रहण किया है।

विश्व विख्यात लेखक अंबारी में जन्में बाद में बटवारे के समय पाकिस्तान चले गए सय्यद सिब्ते हसन भी यहीं से पढ़े थे। 1948 में पाकिस्तान चले गए। विश्वप्रसिद्ध लेखक बने। 20 से अधिक रचनाएं की हैं। मूसा से मार्क्स तक प्रसिद्ध रचना है।

मिशन वात्सल्य और मिशन शक्ति योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मण्डल स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न


आज़मगढ़ । मण्डलायुक्त मनीष चौहान के निर्देशन में आयुक्त सभागार में सोमवार को मिशन वात्सल्य और मिशन शक्ति योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग तथा यूनिसेफ के तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। अपर आयुक्त केके अवस्थी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रत्येक विभाग मिलकर बाल संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण को धरातल पर प्रभावी रूप से कार्य करें। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों को मिलाकर संयुक्त कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया।

श्री अवस्थी ने कहा कि 27 नवम्बर को सभी ग्राम पंचायतों के स्तर पर महिला एवं बाल सभाओं का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें अधिक से अधिक महिलाओं और बच्चों से सम्बन्धित मुद्दों को समाहित कर उनका समाधान किया जायेगा।कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए संयुक्त विकास आयुक्त एमएन पाण्डेय ने पंचायती राज विभाग एवं बाल विकास पुष्ठाहार विभाग के अधिकारियों से कहा कि बाल संरक्षण व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु मिशन वात्सत्य के अन्तर्गत विभन्न स्तर पर गठित बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों की नियमित बैठके आयोजित की जाय। राज्य सलाहकार, महिला कल्याण विभाग, उ0प्र0 मोहम्मद जावेद अन्सारी ने मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत उपयोजनाओं संबल और सामर्थ्य के मुख्य घटकों यथा वन स्टाप सेन्टर, चाइल्ड हेल्पलाइन, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तीकरण आदि के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से बताया।

डीटीआरपी मण्डलीय कोआर्डीनेटर-यूनिसेफ/आरएमएनएलयू द्वारा महिलाओं एवं बच्चों से सम्बन्धित विभिन्न संकेतकों एवं महिला कल्याण विभाग की मण्डलीय स्तरीय प्रगति को प्रतिभागियों को प्रस्तुतिकरण के माध्यम से बताया। कार्यक्रम का संचालन अपर सांख्यिकीय अधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने किया। अन्त में उप निदेशक, महिला कल्याण बीके सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यशाला को सीडीओ आज़मगढ़ परीक्षित खटान, सीडीओ मऊ प्रशान्त नागर, डीसीओ बलिया ओजस्वी राज, ओंकार नाथ तिवारी, विशेषज्ञ जीएलए विश्वविद्यालय आदिन में भी सम्बोध्ाित किया। इस अवसर पर उप निदेशक समाज कल्याण आके चौरसिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी बलिया मुम्ताज अहमद के साथ ही कौशल विकास मिशन, शिक्षा, पुलिस, विधिक सेवा प्राधिकरण, चिकित्सा, श्रम, खेलकूद आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

आजमगढ़ : ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार की दी चेतावनी ,रेलवे फाटक के बन्द किये जाने का मामला


आजमगढ़ : फूलपुर तहसील के नरवारी गांव के पास पुराने रेलवे फाटक को खोले जाने की मांग को लेकर समाज सेवी एवं निषाद पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है । ग्रामीणों ने रेलवे फाटक बनाये जाने को लेकर प्रधानमंत्री और रेल मंत्रालय को प्रार्थना पत्र भेजा है । ग्रामीणों का कहना है इस फाटक से 10 गांवो के लोगो का आना जाना बन्द है । लोगों ने चेतावनी भी दिया है कि अगर इस रेलवे फाटक को पुनः नही संचालित किया जाता है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे ।

ग्रामीणों का कहना है कि इसके पहले आजमगढ़ और जौनपुर के मध्य स्थित नरावारी के पास रेलवे फाटक था ,जिसे रेलवे द्वारा बन्द कर दिया है । इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने रेलवे फाटक पुनः चालू करने की मांग कर चूके है । निषाद पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष ब्रजेश पाण्डेय के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए रेलवे फाटक पुनः संचालित करने की मांग की है । ग्रामीणों का कहना है इस फाटक से 10 गांवो के लोगो का आना जाना है । निषाद पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष का कहना है कि रेलवे के द्वारा फाटक को बंद कर दिए जाने से 10 गांवो के लोगों का आना जाना बंद हो गया है ।किसानों की खेती किसानी प्रभावित हो रही है ।

लोगों ने चेतावनी भी दिया है कि अगर इस रेलवे फाटक को नही खोला जाता है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान का वहिष्कार करेंगे ।

इस अवसर पर गीता विश्वकर्मा ,निर्मला बिंद , सतीश बिंद ,सुभाष ,अखिलेश ,गिल्लू ,सोनू ,रामबुझारत , जिलाजीत ,राम प्रताप आदि रहे ।

आजमगढ़ : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सम्मेलन में पत्रकारों को किया गया सम्मानित


आजमगढ़ ।मार्टिनगंज स्थित सर्वोदय महाविद्यालय में रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की मार्टिनगंज तहसील इकाई के द्वारा पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया । इस दौरान समाजसेवी पत्रकारों को सम्मानित किया गया ।

सम्मेलन के मुख्य अतिथि एवं मार्टीनगंज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरव सिंह बिनु ,विशिष्ट अतिथि ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के प्रांतीय सदस्य डॉक्टर नीरज सोनी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

कार्यक्रम की ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने किया ।

मुख्य अतिथि सौरब सिंह बीनु ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथा स्तंभ होते हैं । पत्रकार दिन - रात ,गर्मी, बरसात ,ठंडक में अपनी जान की परवाह किए बगैर समाज की समस्याओं एवं घटनाओं को उजागर करने का काम करते हैं ।

हम पत्रकार भाइयों को जो भी जरूरत पड़ेगी ,हम पत्रकार भाइयों के साथ तन मन धन से साथ देने का काम करेंगे । कार्यक्रम को अन्य लोगों में विशिष्ट अतीथि तथा समाचार पत्रों के संपादक तथा समाचार पत्रों के चीफ ब्यूरो ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है । पत्रकार को समाज का ताना बाना भी सुनना पड़ता हैं ।

पत्रकार वही है , जो अपने कर्तव्य पथ डटा रहे । निर्भीकता ही पत्रकार की पहचान है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने सभी पत्रकारों को एकजुट होकर कार्य करने की नसीहत दी ,कोई भी पत्रकार छोटा बड़ा नहीं होता है । सब आपस में भाई भाई हैं । सभी लोग एक जुट रहे ।

किसी भी पत्रकार की समस्या हो ,वहाँ एक जुट होकर समस्या का समाधान के लिए संघर्ष करें ।

इस अवसर पर हिन्दी दैनिक राष्ट्र साक्षी जौनपुर अनिल दुबे ,

हिंदी दैनिक गांव जवार संस्थापक रामजतन चौहान ,

सम्पादक संदीप विश्वकर्मा, आज के व्यूरो चीफ विनोद सिंह ,हर्षवर्धन अग्रवाल, जिलाउपाध्यक्ष मनोज सिंह, संगठन मंत्री कृष्ण मोहन ने कार्यक्रम में आए हुए सभी पत्रकारों को माला , अंग वस्त्रम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

अवसर पर अरविंद कुमार श्रीवास्तव ,अनिल दुबे, आजाद ,संध्या प्रजापति, विवेक तिवारी ,अरविंद्र सरोज, मनोज सिंह, वीरेंद्र यादव, श्याम सिंह ,वरिष्ठ पत्रकार सिद्धेश्वर पाण्डेय , विजय कुमार यादव, शशिकांत पाण्डेय ,अखिलेश चौबे ,कृष्ण मोहन उपाध्याय ,राम जनम चौहान, आदि लोग उपस्थित रहे । मार्टीनगंज तहसील अध्यक्ष बृजेश पाठक ने सभी पत्रकार साथियों का अभिवादन किया । आयोजन बिजय सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया

आजमगढ़: कब्जा न मिलने के विरोध में प्रदर्शन


आजमगढ़- मार्टीनगंज तहसील मुख्यालय पर आयोजित तहसील दिवस पर कुंभ गांव की ग्रामीणों द्वारा पत्थर नसब के बाद भी कब्जा न मिलने पर विरोध प्रदर्शन किया और तहसीलदार को ज्ञापन दिया है। प्रदर्शन और कब्जा दिलाने की की मांग तहसील मुख्यालय पर आयोजित शनिवार को तहसील दिवस पर किया गया।

ग्राम पंचायत कुंभ के ग्रामीण द्वारा 26 अक्टूबर को प्रशासन की उपस्थिति में पत्थर नसब करने के उपरांत पत्थर भी गाड़ दिया गया। इसके बाद भी दबंगों द्वारा पत्थर उखाड़ कर फेंक दिया गया तथा कब्जा सरकारी आदेश के बाद भी नहीं करने दे रहे हैं। इसको लेकर बार-बार सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन सुनवाई न होने पर तहसील दिवस पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारियों उपस्थिति में कब्जा दिलाने की मांग किया गया।

इस अवसर पर प्यारेलाल, सुनील, मनसा देवी ,बहादुर, गुड्डू, सरवन सहित दर्जनो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि दोषियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी एवं कब्जा दिलाने का आश्वासन दिया।

आजमगढ़: दुर्गेश मिश्रा हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल


आजमगढ़- अहरौला थाना क्षेत्र में पुलिस का आपरेशन लगड़ा अभियान जारी रहा, शनिवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि बीते 14 अक्टूबर को प्रयागराज जिले में रहने वाले एक युवक का शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान दुर्गेश मिश्रा के रूप में हुई थी। जिसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाये गये थे, इस मामले की जांच में पता चला था कि युवक से वाहन को लूटकर बदमाशो ने उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस को आरोपियो की तलाश थी, इसी बीच अहरौला थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक चार चक्का गाड़ी पर सवार तीन लोग दुर्वासा गहजी मार्ग की तरफ जा रहे है, जो दुर्गेश मिश्रा हत्याकाण्ड के आरोपी है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दुर्वासा गहजी मार्ग पर चेकिंग करना शुरू कर दिया। इस दौरान चार चक्का गाड़ी पर सवार तीन लोग आते दिखे, पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया तो गाड़ी लेकर भागने लगे, कुछ दूर आगे जाने के बाद चार चक्का गाड़ी खराब हो गई।

इस दौरान बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, घायल बदमाश को इलाज के लिए अहिरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया , जहां उसका उपचार कर जिला अस्पताल भेज दिया गया। घायल बदमाश की पहचान अंकित सिंह के रूप में हुई है , जो देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लहुआ कला गांव का निवासी है। बदमाश के पास से पुलिस ने लूट का वाहन, असलहा व कारतूस बरामद किया।

आजमगढ़: नारदमोह के मंचन से शुरू हुई अम्बारी की रामलीला,जयश्री राम के जयकारे से गूंजा पूरा क्षेत्र


आजमगढ़- फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित जनशक्ति रामलीला समिति के तत्वाधन में पाण्डेय के पूरा की रामलीला शुक्रवार की रात भगवान विष्णु की आरती के साथ शुरू हुई। इस दौरान कलाकारों ने नारदमोह सहित कई कथाओं का भावपूर्ण मंचन किया। पहले दिन के रामलीला का उदघाटन पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार यादव ने फीता काटकर किया।

पहले दिन की रामलीला में नारद ऋषि हिमालय पर्वत की गुफा में तपस्या कर रहे थे। इस तपस्या से देवराज इंद्र का सिंहासन हिलने लगा और वे भयभीत हो गए कि कहीं नारद अपनी तपस्या से इंद्रलोक उनसे छीन न लें। इंद्र ने नारद की तपस्या भंग करने के लिए कामदेव को भेजे। कामदेव, रंभा और अप्सराएं नारद की तपस्या भंग करने में सफल नहीं हुए। जिससे नारद को घमण्ड हो गया। उधर नारद का धमण्ड चूर करने के लिए भगवान विष्णु ने माया नगरी की रचना की। मायानगरी की रूपवती पर नारद मोहित हो जाते है। रूपवती सुंदरी से शादी करने का विचार करके नारद ने भगवान विष्णु से हरि का रूप मांगा था। भगवान विष्णु ने हरि का अर्थ बंदर रूप दे दिया। नारद का बंदर रूप देख दर्शक हसंते हंसते लोट पोट हो गए।

वहीं वादन कलाकरों ने अपनी सधी हुई प्रस्तुतियां प्रभु श्रीराम में चरणों मे समर्पित किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान धर्मराज ,अनिल सोनकर ,त्रिलोकी नाथ चौबे ,दिलीप पाण्डेय ,राहुल पाण्डेय ,प्रमोद विश्वकर्मा ,चन्द्रेज यादव ,सूरज पाण्डेय ,चंकी पाण्डेय ,अभिषेक पाण्डेय ,अशोक पाण्डेय आदि लोग रहे।

भीम आर्मी के संस्थापक एवं कोर कमेटी के सदस्य गुलजार सिद्दीकी का मनाया गया जन्मदिन


आजमगढ़- आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) के राष्ट्रीय कोर कमेटी के संस्थापक सदस्य गुलजार सिद्दीकी का अंबारी चौक पर जीशान सिद्दीकी के नेतृत्व में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।जन्मदिन कार्यक्रम में उपस्थित शुभचिंतकों ने गुलजार सिद्दीकी को केक खिला उन्हें दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दी।

जीशान सिद्दीकी ने कहा कि आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) के राष्ट्रीय कोर कमेटी के संस्थापक सदस्य गुलजार सिद्दीकी ने पार्टी को आगे बढ़ाने में हर ढंग का सहयोग दिया है। बड़े भाई गुलजार सिद्दीकी ने मुस्लिम कौम की लड़ाई लड़ रहे है। उन्होंने ने बहुत मुस्लिम कौम के लिए बहुत काम किया है।

इस अवसर पर यासिर, समीर, बबलू, अकबर, महेंद्र यादव, जावेद, अदनान, आबिद सिद्दीकी, आमिर सिद्दीकी, सैफ, डॉ शोएब, जीशान अंसारी ,अबू जैद, अब्बास अंसारी, अतीक अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।

यूपी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना द्वारा टैबलेट को हाथ मे मिलते ही छात्रों के खिले चेहरे

डॉ एस के यादव

मार्टीनगंज। आजमगढ़।मार्टिनगंज स्थित बाबा बैजनाथ पी जी कॉलेज अमनावें में शुक्रवार को टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत तहसीलदार मार्टीनगंज अभिषेक कुमार सिंह एवं प्रबन्ध निदेशक संजय सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया । इस दौरान स्नातकोत्तर अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को कुल140 स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरित किये गए। टैबलेट को हाथ मे पकड़ते ही बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती थी।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ रमेश राय चिकित्साधिकारी, बाबा विश्वनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज मार्टीनगंज ने बताया कि सरकार के यह एक महत्वाकांक्षी योजना है इससे टैबलेट और स्मार्टफोन पाकर बच्चों के पठन-पाठन में सहायता मिल रही है। टैबलेट से बच्चों की पढ़ाई में गति आएगी और सभी बच्चों को लाभ पहुंचे सरकार का यही प्रयास भी है।

तहसीलदार मार्टीनगंज अभिषेक कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन बच्चों को टैबलेट प्राप्त हुआ है उन्हें तकनीकी रूप से इसमें दक्ष होना पड़ेगा और इससे पढ़ाई की सही दिशा में उपयोग करना चाहिए और उसके रख रखाव पर भी ध्यान देना चाहिए जिससे यह उनकी पढ़ाई पूरी कर सके|

टैबलेट लेकर महाविद्यालय के छात्र छात्रा प्रार्थना यादव कृष्ण कुमार यादव, प्रियंका, चांदनी प्रदीप यादव अनिल कुमार, विनय ने कहा कि टैबलेट मिल जाने से हम लोगों को पढ़ाई में मदद मिलेगी और तकनीकी क्षेत्र में कार्य करने में आसानी होगी ।

इस अवसर पर निदेशक सौरभ सिंह, प्राचार्य डॉ आर पी सिंह, मानसिंह यादव, अमर प्रताप सिंह, सौरभ राय, विनय यादव, रोहित सिंह, अशोक सिंह, राकेश, आदि लोग उपस्थित थे।