जिले में घटे चार हजार परीक्षार्थी,यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चुनाव से पहले कराने की तैयारियों में जुटे विभागीय अधिकारी
भदोही। यूपी बोर्ड परीक्षा में इस साल करीब चार हजार विद्यार्थियों की संख्या कम हो गई है। इसके कारण करीब 10 परीक्षा केंद्रों की संख्या भी घटेगी। जिला प्रशासन की ओर से इसे लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है। बता दें कि आगामी साल मार्च-अप्रैल में लोकसभा के चुनाव होने हैं।
ऐसे में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को पहले कराने की तैयारियां विभागीय अधिकारियों की ओर से की जारी रही है। जिसे में भी माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसरों को इस दिशा निर्देश मिल चुके हैं। जिसके बाद से बोर्ड परीक्षा को लेकर सितंबर माह से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थी।
बोर्ड फाॅर्म जमा होने के बाद करीब एक माह पहले परीक्षार्थियों की तस्वीर साफ हो गई है।विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो 2022-2023 की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में 16 हजार 380 छात्र 15 हजार 68 छात्राएं शामिल रही। जबकि इंटरमीडिएट में 14 हजार 114 छात्र और 12 हजार 300 छात्राएं पंजीकृत थी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर 59 हजार 898 परीक्षार्थी में शामिल हुए।
जिला विद्यालय निरीक्षक विकालय भारती ने बताया कि सत्र 2023-2024 में बोर्ड परीक्षा के लिए 55 हजार 965 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल में 30 हजार 153 और इंटरमीडिएट में 25 हजार 812 परीक्षार्थी पंजीकृत कराए हैं।
कहा कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल करीब चार हजार परीक्षार्थी कम हो गए है। पिछले साल 105 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। विद्याथिर्यों की संख्या कम होने पर यह 10 कम यानी 95 तक हो सकती है।
Nov 07 2023, 14:06