अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल और आई जी प्रवीण शर्मा ने किया निरीक्षण
मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के साथ दीपोत्सव से सम्बंधित प्रमुख स्थलों राम की पैड़ी, सरयू आरती स्थल, रामकथा पार्क का निरीक्षण कर दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया।अधिकारियों ने राम की पैड़ी पर उ0प्र0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा कराये जा रहे टूटे पत्थरों के बदलने व अन्य फिनिशिंग के कार्यो की गुणवत्ता को ठीक करने तथा भविष्य में अच्छी गुणवत्ता से कार्य कराने हेतु प्रोजेक्ट मैनेजर यूपीपीसीएल को दिये।
इस दौरान अधिकारी द्वय ने दीपोत्सव के मुख्य मंचों व अतिथि दीर्घाओं एवं विशिष्ट अतिथियों के बैठने एवं आवागमन की जानकारी ली गयी तथा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर उक्त अधिकारियों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में स्थापित किये जाने वाले मीडिया सेंटर कक्ष का भी निरीक्षण किया गया तथा मीडिया सेंटर से सम्बंधित तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।इसके पूर्व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, सुग्रीव पथ, धर्म पथ, राम पथ के कार्यो की प्रगति का पीडब्लूडी के सम्बंधित अधिशाषी अभियन्ताओं के साथ जायजा लिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जन्मभूमि पथ के दोनों तरफ बिरला धर्मशाला से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक चाहर दीवारी पर जीआईसी के द्वारा भगवान श्रीराम से सम्बंधित कलाकृतियों एवं अयोध्या की संस्कृति एवं कलाकृतियों को उकेर कर लाने एवं भवनांे के फसाड कार्यो तथा यूपी आरएनएन द्वारा कराये जा रहे।
कैनओपी के कार्येा के प्रगति में तेजी लाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने भक्ति पथ से हनुमानगढ़ी के निकास द्वार होते हुये जन्मभूमि पथ तक बनाये जा रहे सुग्रीव पथ के कार्य को अधिशषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड चार को प्रारम्भ करने व तीव्र गति से कराने के निर्देश दिये। इसी के साथ ही सुग्रीव किला के पीछे जन्मभूमि पथ से श्रीराम चिकित्सालय के बगल रामपथ तक जाने वाले 12 मीटर चैड़े मार्ग का कार्य प्रारम्भ करने के भी निर्देश।
जिलाधिकारी ने सम्बंधित कार्यदायी संस्था को दिये। रामपथ के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पथ के दोनों तरफ भवनों के फसाड कार्यो को तेज करने तथा पथ के निर्माण को गुणवत्तापूर्ण ढंग से अच्छी फिनिसिंग के साथ तेजी से कराने के निर्देश दिये।तदोपरांत जिलाधिकारी द्वारा अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या को सुगम यातायात एवं विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने के लिए कराये जा रहे विभिन्न कार्यो के अन्तर्गत धर्मपथ के सुदृढ़ीकरण एवं चैड़ीकरण के कार्यो का भी स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने पथ के अन्तर्गत जन सुविधाओं लिए निर्माणाधीन ड्रेन, यूटिलिटी डक्ट आदि कार्यो का अवलोकन किया तथा पूर्ण गुणवत्ता के साथ तीव्र गति से कार्य को करने के निर्देश दिये और कहा कि पथ को और अधिक सुन्दर एवं आकर्षक बनाने के लिए भित्ति चित्र आदि के विभिन्न सौन्दर्यीकृत कार्यो के लिए बनायी जा रही भित्तियों को देखा। ज्ञातव्य है कि धर्मपथ को आकर्षक बनाने के लिए एक निश्चित ऊँचाई व लंबाई की भित्तियों का पथ के दोनों तरफ 30-30 मीटर के अन्तराल पर निर्माण किया जा रहा है, इस प्रकार पूरे पथ में लगभग 76 भित्तियों का निर्माण किया जाना है। इन भित्तियों के दोनों तरफ भगवान श्री राम के जीवन चरित्र पर आधारित लगभग 150 प्रसंगों को टेराकोटा, मोजैक, सेरोमिक, एफ0आर0पी0, जी0आर0पी0 आदि धातुओं की मूर्तियो के माद्यम से उकेरा जायेगा।
कार्यदाई संस्था ने बताया अब तक 60 भित्तियां तैयार हो गई हैं, जिलाधिकारी ने उक्त भित्तियों को अधिक से अधिक टीम व मानव संसाधन लगाकर जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये, जिससे कि निर्माण के बाद इन भित्तियों पर सजाने का कार्य किया जा सकें। इसी के साथ ही दीपोत्सव के दृष्टिगत पथ के समस्त कार्यों में भी तेजी लाने तथा श्रद्धालुओं को आवागमन की बेहतर सुरक्षात्मक सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
Nov 06 2023, 20:08