अवध विवि ने दीपोत्सव की भव्यता के लिए कार्य दायित्व आवंटित किया

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन दीपोत्सव की सफलता के लिए 51 घाटों पर पर्यवेक्षकों, समन्वयकों, प्रभारी एवं गणना सदस्यों के कार्य दायित्वों को आवंटित कर दिया गया। विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के कुशल मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशानुरूप प्रान्तीयकृत दीपोत्सव को भव्य बनाया जायेगा। 11 नवम्बर को दीपोत्सव के दिन 21 लाख से अधिक दीयों को प्रज्ज्वलित करने के लिए 24 लाख से अधिक दीए सजाने के लिए 25 हजार से अधिक वालंटियर्स लगाये गए।

विवि प्रशासन द्वारा कुलपति के निर्देश पर दीपोत्सव की तैयारियां को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसके लिए पदाधिकारियों के कार्य दायित्वों का भी निर्धारण कर दिया गया है। नोडल अधिकारी, पर्यवेक्षक, घाट प्रभारी, समन्वयक नियुक्त किए गए। इनकी देखरेख में पुनः विश्व कीर्तिमान बनाया जायेगा । अयोध्या के राम की पैड़ी व चैधरी चरण सिंह के 51 घाटों पर 12 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है।

इसके अतिरिक्त 95 घाट प्रभारी व एक हजार से अधिक घाट समन्वयक बनाये गए है। घाटों के दीपों की गणना के लिए घाट प्रभारी एवं समन्वयकों की देखरेख में 62 वालंटियर्स को नियुक्त किए गए है।

विवि दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र के हवाले से मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि दीपोत्सव को एतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी है। 07 नवम्बर दोपहर से घाटों पर दीए पहुॅचने शुरू हो जायेंगे। 08 नवम्बर को दोपहर से सभी घाटों पर वालंटियर्स की मदद से दीए सजाने का कार्य किया जायेगा।

अवध विवि में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, तीन छात्रों का हुआ एक्सक्यूटिव पद पर चयन

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट एवं सॉफ्ट स्किल्स डेवलपमेन्ट सेल द्वारा सोमवार को परिसर के बीएससी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। विवि परिसर में कोका कोला सॉफ्ट ड्रिंक्स बनाने वाली कम्पनी अमृत बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड ने बीएससी 60 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के प्लेसमेन्ट के लिए आमंत्रित किया। साक्षात्कार के उपरांत कंपनी में सनी पाल, सूरज सिंह तथा अदिति श्रीवास्तव का चयन हुआ।

विवि प्लेसमेन्ट एवं सॉफ्ट स्किल्स डेवलपमेंट सेल की निदेशक डॉ0 गीतिका श्रीवास्तव ने कम्पनी के एचआर एवं अन्य अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है। जिसमें एक्सक्यूटिव पद के लिए 28 अभ्यथियों ने हिस्सा लिया। साक्षात्कार के उपरांत सनी पाल, सूरज सिंह तथा अदिति श्रीवास्तव का चयन हुआ।

उन्होंने बताया कि छात्रों के प्लेसमेंट के लिए विभिन्न कंपनियों से बातचीत चल रही है। प्लेसमेंट में अमृत बॉटलर्स कम्पनी के एचआर सन्तोष तिवारी, सीनियर मैनेजर संजय सिंह, एजीएम पूजा अरोरा ने अभ्यर्थियों को कंपनी के दिए जाने वाले पैकेज के संबंध में जानकारी प्रदान की। साक्षात्कार प्रक्रिया का संयोजन प्लेसमेन्ट सेल के डॉ0 आलोक मिश्रा द्वारा किया गया।

अयोध्या में रोजगार मेला का आयोजन आठ को

अयोध्या ।क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर, माॅडल कैरियर सेंटर फतेहगंज, अयोध्या में दिनांक 08 नवम्बर, 2023 को प्रातः 10 बजे से एक रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा हैं। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियां,  एस0बी0आई0 लाइफ इश्योरेंस, टम्बलड्राई, बूसा मैनेजमेन्ट एवं डस्की(डी0सेट0)प्रा0लि0 आदि (शैक्षणिक योग्यता, हाईस्कूल, इंटर,  स्नातक, एवं आई0टी0आई0 पास, आयु 18 से 45 वर्ष तक) होनी चाहिए प्रतिभाग कर सकते हैं।

इच्छुक अभ्यर्थियों को सेवायोजन कार्यालय के पोर्टल ेsewayojan.up.nic.in एवं ncs.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। तत्पश्चात रोजगार मेला आई0डी0 8495  पर ऑनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों,  के साथ उक्त दिनांक को कार्यालय में उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है। उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या ने दी है।

जिला मैजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने दिए अधिकारियो को दिया निर्देश

अयोध्या ।जिला मजिस्टेªट नितीश कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली का पर्व दिनांक 12.11.2023 को मनाया जाना प्रस्तावित है। इस पर्व के आस-पास गोवत्स द्वादशी धनतेरस, नरक चतुर्दर्शी छोटी दीपावली, हनुमान जयंती, दीपोत्सव प्रान्तीयकृत मेला, अन्नकूट गोवर्धन पूजा, भैयादूज, यम द्वितिया आदि के अवसर पर अधिक भीड़ होती है। उक्त पर्व पर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

उक्त अवसर पर शान्ति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव पर सख्त दृष्टि रखी जाय समस्त अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का पूर्व से ही भ्रमण कर ले, ताकि किसी भी स्थान पर यदि किसी प्रकार का तनाव अथवा अन्य कोई विवाद हो, तो उसको चिन्हित कर पर्व के पूर्व ही समाधान करायें। उन्होंने बताया कि पटाखों का प्रयोग रात्रि 10 बजे के पश्चात नहीं किया जायेगा और एन्टीमनी, लीथियम, मरकरी, आरसेनिक, लेड के कम्पाउण्ड या स्ट्रासियम कोमेट या बेरियम साल्ट युक्त पटाखे व जुड़े हुए पटाखे, श्रृंखलाबद्ध पटाखे/लड़ी का विक्रय पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

अस्पताल, नर्सिंग होम, शिक्षण संस्थाओं, न्यायालयों तथा धार्मिक स्थलों एवं सक्षम अधिकारियों द्वारा घोषित अन्य शान्ति क्षेत्रों की 100 मीटर दूरी तक किसी भी प्रकार के पटाखों का प्रयोग नही किया जायेगा। किसी भी व्यक्ति द्वारा बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के पटाखों की बिकी नहीं की जायेगी और न ही इसकी दुकान निर्धारित किये गये स्थल को बदलकर अन्यत्र लगायी जायेगी।

क्षेत्रीय मजिस्ट्रेटों द्वारा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु थाने/चौकियों पर ससमय शान्ति समितियों की बैठक अवश्य आयोजित करा ली जाय । बैठकों में आवश्यक एवं संभ्रान्त नागरिकों का अधिक से अधिक प्रतिभाग हो। पटाखों व आतिशबाजी की दुकानों का सम्बन्धित मजिस्ट्रेट गण अपने अपने पुलिस क्षेत्राधिकारी व मुख्य अग्निशमन अधिकारी के साथ संयुक्त निरीक्षण करेंगे और बिना मानक की पूर्ति किये हुए किसी भी व्यक्ति को पटाखे की बिक्री हेतु अनुमति नहीं दी जायेगी। साथ ही साथ बिकी से सम्बन्धित सभी दुकानों का समयानुसार निरीक्षण भी किया जायेगा ताकि प्रतिबन्धित, अत्यधिक ज्वलनशील एवं तेज गति के पटाखों जैसे सुतली बम आदि की बिक्री न होने पाये तथा बिना अनुमति प्राप्त किये कोई भी व्यक्ति पटाखा की दुकान न लगा सके अथवा अवैध रूप से पटाखा न बेंच सके।

आतिशबाजी की दुकानों के अस्थायी व स्थायी लाइसेंस निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में समय समय पर मा0 सर्वोच्च न्यायालय/उच्च न्यायालय/शासनादेशों के अन्तर्गत दिये गये अद्यतन आदेशों का अनुपालन सभी सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपनी-अपनी तहसील क्षेत्रों, नगर मजिस्ट्रेट/रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट, अयोध्या अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों में प्रभावी लोक, शान्ति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तरदायी होगें उप जिला मजिस्ट्रेट आवश्यकतानुसार अपने स्तर से अधीनस्थ की ड्यूटी लगा लेगे।

अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र की लोक शान्ति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के प्रभारी होंगें। सम्बन्धित अधिकारीगण अपर पुलिस अधीक्षक (नगर)/अपर पुलिस अधीक्षक, (ग्रामीण)/ सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारी से आवश्यक समन्वय स्थापित कर शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करेगे।

सभी नगर निकायों एवं सम्बन्धित कार्यदायी विभागों द्वारा पर्व के दृष्टिगत अपने विभाग से सम्बन्धित आवश्यक परम्परागत कार्यों यथा स्वच्छता, सुरक्षा, प्रकाश, पेयजल, विद्युत, सड़को की मरम्मत आदि को ससमय कराया जायेगा एवं सभी क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्बन्धित विभागो से समन्वय कर यथाआवश्यक तैयारियां व कार्य पूर्व से ही करा लेंगे। जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय, नगर मजिस्ट्रेट, अयोध्या में पर्व के अवसर पर एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा जिसका दूरभाष नम्बर 05278-223753 है।

इस कन्ट्रोल रूम में शिफ्टवार कामिकों की ड्यूटी बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी द्वारा लगायी जायेगी।

राममंदिर भवन निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने लिया जायजा

अयोध्या।राम मंदिर भवन निर्माण समिति की दूसरे दिन की बैठक के पहले भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने किया जन्मभूमि पथ का स्थलीय निरीक्षण । उन्होंने रामजन्मभूमि पथ पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कार्य में देरी को लेकर जताई नाराजगी । राम जन्मभूमि पथ पर बनाया जा रहा है KNOP,  KNOP के साथ-साथ जन्मभूमि पथ का बनाया जा रहा है मुख्य द्वार ।

उन्होनें दिसंबर से पहले कार्य पूरा करने के लिए दिया निर्देश ।, निरीक्षण के पश्चात जन्मभूमि परिसर स्थित विश्वामित्र आश्रम में शुरू होगी दूसरे दिन की बैठक । बैठक में कार्यदायी संस्था के इंजीनियर अधिकारियों के साथ राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य भी रहेंगे मौजूद,प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर में चल रही है तैयारी।

नर सेवा नारायण सेवा,गरीब बेटी के विवाह में दारोगा ने पहुंचाई मदद

अयोध्या।जनपद अयोध्या के जयसिंहपुर वार्ड निवासी एक गरीब परिवार की बेटी के विवाह में खाकी वाले गुरुजी दारोगा रणजीत यादव ने गृहस्थी का सामान देकर मदद किया। दिनांक 5 नवम्बर 2023 दिन रविवार को अयोध्या के जयसिंहपुर वार्ड निवासी करन के बिटिया चाऊमीन की शादी पड़ोसी कुलदीप के लड़के अविनाश से हो रहा था।

करन की माली हालात ठीक नहीं है इसकी जानकारी पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में नियुक्त उपनिरीक्षक रणजीत यादव को हुई तो अपने सहयोगी ऋषभ शर्मा को साथ लेकर पूरे साजो सामान के साथ गरीब बिटिया कुमारी चाऊमीन के द्वार पर अपनी मोटरसाइकिल से जा पहुंचे। उपहार का सामान लेकर पहुंचे दारोगा को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।

घर पर दूल्हा अविनाश अपने बारातियों के साथ ढोल नगाड़े डीजे के साथ पहुंच गया था।  रणजीत यादव ने दुल्हन बनी बिटिया चाऊमीन को साड़ी,मिठाई,साबुन,तेल,शीशा-कंधी,सुहाग का सामान, गरम साल तथा घरेलू सामान में स्टील की एक बाल्टी, दो थाली, 2 गिलास,4 कटोरी,2चम्मच तथा दूल्हे अविनाश को शर्ट-पैंट, मिठाई, गरम साल प्रदान कर विवाह की बधाई देते हुए सुखमय जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।

घराती बने खाकी वाले गुरुजी को लड़की के पिता करन ने मिठाई खिलाकर स्वागत सत्कार किया। सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव के इस नेक कार्य में कम्पोजिट विद्यालय पुलिस लाइन की प्रधानाध्यापिका गीता वर्मा, राजकुमार बर्तन स्टोर ने अपना सहयोग दिया।

अयोध्या कैंट स्टेशन में नियुक्त लोकॉपाइलट राजन यादव ने 501रुपया,आशीष फाउंडेशन ने 501 रुपया तथा अयोध्या कोर्ट में नियुक्त धीरज श्रीवास्तव ने 501 रुपया तथा अधिवक्ता बिमलेंद्र मोहन ने 201 रुपया दहेज अपने हाथों से बिटिया को नगद प्रदान किया ।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हुई बैठक

अयोध्या।लोकसभा चुनाव को लेकर मिशन मोदी अगेन पीएम संगठन हुआ सक्रिय । इस अवसर पर अयोध्या में संगठन का विस्तार हुआ और 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए मिशन मोदी अगेन पीएम संगठन अभियान चलाने की हुई चर्चा ।

मौजूद लोगो ने बताया कि इस दौरान हर गांव में बनाए जाएंगे 11 कार्यकर्ता और वे सभी 11 कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को जानकारी देंगे तथा नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने के लिए प्रेरित करेंगे । बताया गया कि नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने के लिए लोकसभा चुनाव तक संगठन यह अभियान चलाता रहेगा ।

इसका आयोजन जनौरा के एक रिजार्ट में संगठन ने किया । इस अवसर पर संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम का आयोजन किया गया और राजकुमार पांडे को जिला अध्यक्ष बनाया गया। नीलम मिश्रा को अयोध्या का प्रभारी बनाया गया । इस दौरान महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुई और सभी को जिम्मेदारी दी गई ।

अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के आवासीय सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला वेटलैंड कमेटी व जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ने वृक्षारोपण अभियान के दौरान जनपद में इस वर्ष विभिन्न विभागों द्वारा रोपित किए गए पौधों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया।

जिसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों से एक–एक करके इस वर्ष वृक्षारोपण अभियान के दौरान रोपित किए गए पौधों की विभागवार अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को अपने–अपने विभाग द्वारा रोपित किए गए पौधों के स्थल का समय समय पर निरीक्षण करते रहने और पौधों के बड़े होने तक निरंतर देखभाल करते रहने तथा रोपित समस्त पौधों की सुरक्षा एवं सफलता के प्रतिशत को बरकरार रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यदि कोई पौधा जीवित नहीं है तो उसके स्थान पर पुनः पौधरोपण किया कर दिया जाए । तदोपरांत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वेटलैंड के सर्वे, चिन्हांकन, विकास एवम् चिरंतर (सस्टेनेबुल) उपयोग गठित जिला वेटलैंड समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि जिला जिला आद्र भूमि समिति द्वारा जनपद के 06 वेटलैंडों (बिसौली, बारून, उधैला, सिडसिड, तुनहवा तथा समदा) को आद्र भूमि संरक्षण नियम 2017 के अंतर्गत आद्रभुमि घोषित किए जाने हेतु उ0प्र0 आद्रभूमि प्राधिकरण, लखनऊ को प्रेषित किया जा चूका है। जिसके क्रम में प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा इनमें से प्रथम चरण में उधैला झील को सम्पूर्ण रूप से विकसित करने हेतु विभिन्न कार्यों यथा– आद्र भूमि संरक्षण, प्रकृति व्याख्या केंद्र(Nature Interpretation Centre), किसान प्रशिक्षण केन्द्र, आइलैंड आदि। को कराने की प्रस्तुत की गई योजना को समिति द्वारा राज्य स्तरीय समिति को प्रेषित करने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया ।

इसके उपरांत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न हुई बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि गंगा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि गंगा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत नदी के किनारे राजघाट से बाटी बाबा मंदिर तक सफाई अभियान चलाया गया एवं जन्म सामान्य को जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम कराए गए।

उन्होंने बताया कि जिला गंगा समिति द्वारा गुप्तार घाट पर चिन्हित स्थल पर गंगा आरती, दीपदान आदि का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वन संरक्षण करने, अधिक से अधिक वृक्षों को रोपित करने एवं जल प्रदूषण को कम करने एवं नियंत्रित रखने हेतु बृहद स्तर पर लोगों को जागरूक करने एवं नदियों की सफाई में जन सहभागिता को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई सहित उक्त समितियों के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

अयोध्या में सप्तम दीपोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हुई बैठक

अयोध्या।अयोध्या में सप्तम दीपोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, सूचना निदेशक शिशिर, नगर आयुक्त विशाल सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह के निर्देश के क्रम में उपनिदेशक सूचना डा0 मुरली धर सिंह ने बताया कि आम श्रद्वालुओं एवं सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुये आम जनता/श्रद्वालुओं के लिए एलईडी वाॅल/वाहन लगाये जा रहे है।

तथा अधिकारियों द्वारा यह निर्देश दिया गया था। उन्होंने बताया कि दीपोत्सव कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिनांक 7 नवम्बर 2023 से शुरू कर दिया जायेगा। दीपोत्सव कार्यक्रम का सभी श्रद्वालु एलईडी के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर लुप्त उठा सकते है भीड़ को देखते हुये विभिन्न स्थानों पर एलईडी लगायी गयी है।

उन्होंने बताया कि अयोध्या के इन स्थानों यथा-1.राम की पैड़ी, 2.नगर निगम के सामने पार्क में, 3.नया बस स्टेशन बाईपास मार्ग, 4.श्रीराम चिकित्सालय के ऊपर भवन पर, 5.अशर्फी भवन, 6.महोबरा चौराहा, 7.अयोध्या द्वार, 8.राज सदन, 9.जानकी महल, 10.कनक भवन, 11.साकेत महाविद्यालय, 12.सुल्तानपुर बाईपास मार्ग, 13.अम्बेडकर नगर बाईपास मार्ग, 14.सहादतगंज बाईपास मार्ग, 15.रायबरेली बाईपास मार्ग, 16.देवकाली मंदिर तिराहा मुख्य नगर में, 17.सहादतगंज हनुमानगढ़ी, 18.सर्किट हाउस के पास, 19.अयोध्या रेलवे स्टेशन पर, 20.सूरजकुंड दर्शन नगर, 21.तुलसी उद्यान, 22.गुप्तारघाट, 23.अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय, 24.टेढ़ीबाजार में स्थापित कराये जाने हेतु स्थलों का चयन किया गया है।

इसके अतिरिक्त उपलब्धता के आधार पर संत महात्माजन, जनप्रतिनिधि के मांग या निर्देश पर स्थापित किया जायेगा।उपनिदेशक ने बताया कि सूचना निदेशक उ0प्र0 से प्राप्त सूचना के आधार पर अवगत कराना है कि दीपोत्सव कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन की टीम एवं एएनआई टीम द्वारा किया जायेगा तथा अन्य जो हमारे जनपद के सक्रिय पत्रकार साथी है।

उनके भी पास सक्रियता के आधार पर रामकथा पार्क, राम की पैड़ी के लिए जारी किया जायेगा। चूंकि सरयू आरती स्थल में सीमित संख्या है इसलिए यहां दूरदर्शन, एएनआई से कवरेज प्रस्तावित किया जायेगा तथा मुख्यमंत्री जी के साथ सूचना विभाग की टीम रहती है वह भी कवरेज करेगी व फोटो उपलब्ध करायेगी।

विगत वर्षो से बेहतर व्यवस्था मीडिया सेन्टर अन्तर्राष्ट्रीय श्री राम कथा संग्रहालय में की जा रही है जिसमें दो एलईडी टीवी हाल के अंदर लगाये जायेंगे तथा बाहर भी एलईडी टीवी लगाये जायेंगे तथा साथ ही साथ 10 कम्प्यूटर, 05 लैपटाप, दो कंप्यूटर सेट आदि की अलग-अलग इंटरनेट युक्त व्यवस्था की जायेगी तथा उनके सूक्ष्म जलपान एवं खानपान के लिए दिनांक 10 नवम्बर 2023 दोपहर बाद से कार्यक्रम समाप्ति तक व्यवस्था रहेगी तथा साथ ही हमारे पत्रकार साथी से अनुरोध है कि सभी को मानक के अनुसार प्रेस कवरेज पास 10 नवम्बर 2023 पूर्वान्ह 11 बजे से वितरण किया जायेगा तथा यह कार्यक्रम कार्य समाप्ति तक जारी रहेगा।

यह भी अवगत कराना है कि हमारा मण्डलीय सूचना कार्यालय फतेहगंज में जहां ओवरब्रिज का निर्माण जारी है तथा यातायात पूर्ण रूप से बाधित है इसलिए हमारे पास आदि की समस्त कार्यवाहियां मीडिया सेन्टर रामकथा संग्रहालय से होगी। बाहर से आने वाले मीडिया कर्मियों के ओ0बी0 बैन आदि की स्थापना चौधरी चरण सिंह घाट एवं रामकथा संग्रहालय के पीछे वाले स्थानों पर की जायेगी वहां पहले से बेहतर व्यवस्था की गयी है।

स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक चैनल के साथी उस स्थान को देखकर अपने अपने स्टेट हेड या लखनऊ के प्रतिनिधि को अवगत कराने का कष्ट करें।

राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा अक्षत कलश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अयोध्या।राम लला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भब्य बनाने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट आज करेगा अक्षत पूजन। आज पूजित अक्षत विश्व हिंदू परिषद के 45 से ज्यादा इकाइयों के द्वारा भेजा जाएगा देश के 5 लाख से ज्यादा मठ मंदिर और राम भक्तों के लिए। 1 जनवरी से 15 जनवरी तक पूजित अक्षत सौंप कर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता 22 जनवरी को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने के लिए करेंगे निवेदन ।

आसपास के मठ मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान के साथ प्राण प्रतिष्ठा के समय विराजमान विग्रह की आरती और भंडारे का करेंगे निवेदन। पूरे देश के 5 लाख मठ मंदिरों में मनाया जाएगा प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण दिया गया है ।

और अलग-अलग प्रति के मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे साधु संतों के साथ-साथ बड़े व्यवसाय भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।