20 स्वास्थ्यकर्मियों का रोका वेतन,सीएचसी में सीएमओ के निरीक्षण पर रहे गैरहाजिर
भदोही। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां का निरीक्षण किया। इस दौरान पांच पुरुष चिकित्सक, तीन महिला चिकित्सक सहित कुल 20 स्वास्थ्य अनुपस्थिति स्वास्थ्यकर्मियों का एक दिन के वेतन रोकने का निर्देश दिया और स्पष्टीकरण तलब किया।
डिप्टी सीएम से लेकर डीएम तक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति को लेकर लगातार निर्देश देते हैं, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। डॉ संतोष कुमार चक सीएचसी सुरियावां पहुंचे परिसर में गंदगी अव्यस्था देखकर सीएचसी अधीक्षक से नाराजगी जताई। सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने की हिदायत दी।
लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ ने अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा। बताते चलें कि सीएचसी और पीएचसी पर स्वास्थ्यकर्मी से लेकर चिकित्सक मनमुताबिक ड्यूटी करते हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी के अल्टीमेटम के बाद भी व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा है।
मुख्यचिकित्साधिकारी ने कहा कि अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं अन्यथा सख्ती की जाएगी।
Nov 06 2023, 14:02