सीयूएसबी के 25 पीएचडी पाठ्यक्रमों के प्रवेश प्रक्रिया शुरू, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर तक
गया : दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए 25 पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
सीयूएसबी के जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि पीएचडी में नामांकन प्रक्रिया की आधिकारिक घोषणा परीक्षा नियंत्रक (सीओई) डॉ. शांतिगोपाल पाईन द्वारा विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cusb.ac.in पर की गई है।
सीयूएसबी ने सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों में कुल 316 सीटों पर 25 पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए आमंत्रित किए हैं।
अधिक जानकारी देते हुए सीओई डॉ. शांतिगोपाल पाईन ने कहा कि केवल नेट/जेआरएफ/गेट/जीपैट योग्य उम्मीदवार ही पीएचडी में प्रवेश के लिए पात्र हैं। नामांकन के लिए इच्छुक योग्य उम्मीदवार https://forms.gle/EBdMRNMhCWqa84Da8 लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
विश्वविद्यालय पीएचडी में प्रवेश के लिए 22 और 23 नवंबर, 2023 को वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित करेगा और सत्र की शुरुआत 2 जनवरी, 2024 से होगी | विश्वविद्यालय ने 25 विषयों में नामांकन आमंत्रित किए हैं जो क्रमशः हैं;
बायोइन्फरमेटिक्स, बायोटेक्नोलॉजी, एनवायर्नमेंटल साइंस, लाइफ साइंस, जियोलॉजी, ज्योग्राफी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, स्टेटिस्टिक्स, कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन, एजुकेशन, ला (विधि), हिंदी, इंग्लिश, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, साइकोलॉजी, क्लीनिकल साइकोलॉजी, कॉमर्स, फार्मेसी, सोशियोलॉजी, पोलिटिकल साइंस एंड आईआर, हिस्ट्री तथा इकोनॉमिक्स.
सीओई ने कहा कि पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार 20 नवंबर, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। पीएचडी के लिए आवेदन शुल्क रु. 800 (सामान्य/ईडब्ल्यूएस आवेदकों के लिए) एवं रु. 500/- (ओबीसी/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी आवेदकों के लिए) है । इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि पीएचडी के लिए आवेदन करने से पहले वे www.cusb.ac.in वेबसाइट पर कार्यक्रमों, पात्रता मानदंड आदि का विवरण अच्छी तरह पढ़ लें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर है, जिसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध गेटवे एसबीआई कलेक्ट https://www.onlinesbi.sbi/sbicollect के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करना होगा। प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में कोई भी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए समय-समय पर वेबसाइट विजिट करते रहें। यदि कोई प्रश्न तो , ईमेल करें या हेल्पलाइन नंबर 0631-2229512, 2229514, 2229518, 9472979367 पर सम्पर्क करें |
गया से मनीष कुमार
Nov 06 2023, 13:11