एक वर्ष में दूसरी बार डीएम ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए मुखिया को किया सम्मानित
गया : जिले के टनकुप्पा प्रखंड के भेटौरा पंचायत की मुखिया अनीता देवी को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने पर डीएम डा. त्यागराजन एस एम द्वारा एक वर्ष में दूसरी बार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पिछले डेढ़ वर्षो से भेटौरा पंचायत की मुखिया होम डिलीवरी फ्री पंचायत कैंपेन के तहत अपनी निजी वाहन को एम्बुलेंश बनाकर गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाकर संस्थागत प्रसव कराने में सत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की है।
साथ हीं गर्भवती को सुरक्षित प्रसव कराने के लिए जागरूकता कार्यक्रम जारी रखे हुए है। इस सराहनीय कार्य से प्रभावित होकर डीएम ने बीते सात दिसंबर 2022 को अपने आवास पर बुलाकर महिला मुखिया को सम्मानित किए थे।
इसके बाद दूसरी बार चार नवम्बर 2023 को टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम में सफल भूमिका निभाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए।
मुखिया अनिता देवी निक्षय मित्र बनकर अपने पंचायत के छह टीबी मरीजों को गोद लेकर लगातार छह महीने संयुक्त आहार देकर टीबी मुक्त पंचायत बनाने में अहम योगदान निभा रही है।
छह महीना पूर्ण होने पर स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। जिसे जन संवाद कार्यक्रम में डीएम ने प्रशंसा करते हुए इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए।
पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि नीरज कुमार ने बताया कि मुखिया विगत डेढ़ वर्षो से अपने पंचायत में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण में आवश्यक सुधार हेतु लगातार पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने में मदद कर रही हैं।
पंचायत को होम डिलीवरी मुक्त, पंचायत टीबी मुक्त, आंगनबाड़ी भवन का जीर्णोद्धार कर चाइल्ड फ्रेंडली आंगनबाड़ी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
रिपोर्ट: राहुल कुमार।
Nov 06 2023, 11:38