आम आदमी पार्टी जनपद मिर्जापुर के जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न
मिर्जापुर। आम आदमी पार्टी जनपद मिर्जापुर के जिला कार्यकारिणी की बैठक पार्टी की जिला कार्यालय बी सिंह अकैडमी भरूहना पर संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी0 सिंह ने किया एवं संचालन पार्टी के जिला महासचिव दिलीप सिंह गहरवार एडवोकेट ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से 20 नवंबर तक सभी विधानसभा एवं ब्लॉकों नगरों की इकाइयों के साथ मिर्जापुर के सभी ग्राम पंचायत अध्यक्षों की नियुक्ति पर मैराथन चर्चा किया गया। तथा आगामी 10 नवंबर को दिल्ली में केंद्र सरकार के तानाशाही रवैया एवं पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं राष्ट्रीय नेता प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश सांसद संजय सिंह को ई0डी0 द्वारा केंद्र सरकार की शह पर परेशान करने एवं सांसद संजय सिंह की अलोकतांत्रिक गिरफ्तारी के विरोध में विशाल मेगा प्रदर्शन की रणनीति तथा आगामी 9 दिसंबर को काशी प्रांत द्वारा प्रयागराज जनपद में आयोजित विशाल रैली की तैयारी पर चर्चा की गई, एवं रणनीति तैयार की गई ।
भारत सरकार निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में भी कार्यकर्ताओं को सक्रियता के साथ लगने तथा नए मतदाता बनाने के निर्देश दिए गए । बैठक के मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी काशी प्रांत के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडे एडवोकेट एवं पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी0 सिंह एवं पार्टी के जिला महासचिव दिलीप सिंह गहरवार एडवोकेट के द्वारा मिर्जापुर जनपद में संगठन को विस्तार देने के लिए जिले में नए पदाधिकारी एवं ब्लॉकों में नए ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई ।
नियुक्त पदाधिकारी में प्रमुख रूप से श्री दिनेश चंद चौबे , दिनकर जी को पार्टी का नया जिला संगठन महासचिव जनपद मिर्जापुर रामाश्रय यादव जी को नया जिला उपाध्यक्ष श्री रमेश कुमार गुप्ता को जिला कोषाध्यक्ष सीमा खान को जिला उपाध्यक्ष रामराज मौर्य को प्रभारी विधानसभा मझवा संतोष कुमार यादव को ब्लॉक अध्यक्ष कोन रामनरेश चौधरी को ब्लॉक अध्यक्ष पटेहरा कला ओमप्रकाश भारती को ब्लॉक अध्यक्ष सीखड़ के पद पर नियुक्ति करते हुए पार्टी के प्रदेश सचिव काशी प्रांत सुनील कुमार पांडे ने नियुक्ति पत्र देते हुए संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दिया। बैठक को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के इशारे पर उत्पीड़न करने के लिए ईडी एवं सीबीआई को लगाया गया है।
लेकिन आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अपने राष्ट्रीय संयोजक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के विचारधारा को लेकर चलने वाले हैं। हम इस उत्पीड़न की कार्रवाई से डरने वाले नहीं है । 10 नवंबर को आम आदमी पार्टी दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ विशाल प्रदर्शन करेगी जिसमें मिर्जापुर से भी भारी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी काशी प्रांत के प्रदेश सचिव एवं सोनभद्र के प्रभारी सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ईमानदारी एवं संघर्ष से तपे हुए हैं।
हम सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते रहेंगे चाहे इसके लिए हमको जेल ही क्यों न जाना पड़े । उन्होंने सांसद संजय सिंह की रिहाई तक उत्तर प्रदेश का एक-एक कार्यकर्ता इस लड़ाई को लड़ेगा इसका संकल्प लिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से दिलीप सिंह गहरवार एडवोकेट जिला महासचिव मनीष सिंह एडवोकेट रामाश्रय यादव दिनेश चंद्र चौबे दिनकर रविंद्र कुमार श्रीवास्तव सत्यम त्रिपाठी आनंद कुमार सिंह चंद्रिका प्रसाद रमेश कुमार गुप्ता सीमा खान रामराज मौर्य संतोष कुमार यादव रामनरेश चौधरी ओमप्रकाश भारती राहुल सरोज संतोष सोनी शेर खान इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Nov 06 2023, 11:30