स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से घर पर प्रसव के बाद प्रसूता की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम

हलिया (मिर्जापुर): क्षेत्र के गलरिया गांव निवासी इंद्रजीत कोल की 20 वर्षीय पत्नी उषा देवी की रविवार की देर शाम प्रसव के बाद हालत बिगड़ने पर उपचार के लिए बरौंंधा स्थित एक निजी क्लीनिक पर लेकर गये जंहा पर चिकित्सक ने स्वरुप रानी के लिए रेफर कर दिया जंहा पर प्रसूता की मौत हो गई मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है। 

परिजनों द्वारा स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से प्रसूता की मौत का आरोप लगाया जा रहा है अगर समय रहते प्रसूता की जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया होता तो शायद प्रसूता की जान नहीं जाती। 

इंद्रजीत कोल की पत्नी को दो तीन दिन से प्रसव पीड़ा शुरु होने पर परिवार के लोग पहले रतेह चौराहा स्थित एक एएनएम के पास लेकर गये जंहा पर एएनएम ने प्रसूता को नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंड गंज के लिए रेफर कर दिया जंहा पर परिजन लेकर गये वंहा पर दो तीन दिन प्रसव में समय बताते हुए प्रसूता को एएनएम द्वारा घर भेज दिया गया जिस पर परिजन प्रसूता को लेकर घर चले आये और प्रसूता ने रविवार की देर शाम प्रसव होने पर बच्चे को जन्म दिया और इसके बाद प्रसूता की हालत बिगड़ते देख परिवार के लोग बरौंंधा स्थित एक निजी क्लीनिक पर लेकर गये जंहा पर चिकित्सक ने हालत गंभीर देखकर मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया जंहा पर चिकित्सक ने प्रयागराज जनपद के स्वरूप रानी अस्पताल में पंहुचते ही प्रसूता ने दम तोड़ दिया प्रसूता के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

 स्वास्थ्य विभाग कि लापरवाही से प्रसूता की मौत होना बताया जा रहा है कि अगर समय रहते प्रसूता का जांच किया गया होता तो शायद प्रसूता की मौत नहीं होती। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर गांव में प्रसुता की जांच के लिए आशा कार्यकर्ताओं को तैनात किया है लेकिन आशा कार्यकर्ताओं द्वारा काम नहीं किया जा रहा है जिससे आये दिन प्रसूता की मौत हो रही है इसके बाद भी जिम्मेदार मौन धारण किये हुए हैं।

आम आदमी पार्टी जनपद मिर्जापुर के जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

मिर्जापुर। आम आदमी पार्टी जनपद मिर्जापुर के जिला कार्यकारिणी की बैठक पार्टी की जिला कार्यालय बी सिंह अकैडमी भरूहना पर संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी0 सिंह ने किया एवं संचालन पार्टी के जिला महासचिव दिलीप सिंह गहरवार एडवोकेट ने किया।

बैठक में प्रमुख रूप से 20 नवंबर तक सभी विधानसभा एवं ब्लॉकों नगरों की इकाइयों के साथ मिर्जापुर के सभी ग्राम पंचायत अध्यक्षों की नियुक्ति पर मैराथन चर्चा किया गया। तथा आगामी 10 नवंबर को दिल्ली में केंद्र सरकार के तानाशाही रवैया एवं पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं राष्ट्रीय नेता प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश सांसद संजय सिंह को ई0डी0 द्वारा केंद्र सरकार की शह पर परेशान करने एवं सांसद संजय सिंह की अलोकतांत्रिक गिरफ्तारी के विरोध में विशाल मेगा प्रदर्शन की रणनीति तथा आगामी 9 दिसंबर को काशी प्रांत द्वारा प्रयागराज जनपद में आयोजित विशाल रैली की तैयारी पर चर्चा की गई, एवं रणनीति तैयार की गई ।

भारत सरकार निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में भी कार्यकर्ताओं को सक्रियता के साथ लगने तथा नए मतदाता बनाने के निर्देश दिए गए । बैठक के मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी काशी प्रांत के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडे एडवोकेट एवं पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी0 सिंह एवं पार्टी के जिला महासचिव दिलीप सिंह गहरवार एडवोकेट के द्वारा मिर्जापुर जनपद में संगठन को विस्तार देने के लिए जिले में नए पदाधिकारी एवं ब्लॉकों में नए ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई ।

नियुक्त पदाधिकारी में प्रमुख रूप से श्री दिनेश चंद चौबे , दिनकर जी को पार्टी का नया जिला संगठन महासचिव जनपद मिर्जापुर रामाश्रय यादव जी को नया जिला उपाध्यक्ष श्री रमेश कुमार गुप्ता को जिला कोषाध्यक्ष सीमा खान को जिला उपाध्यक्ष रामराज मौर्य को प्रभारी विधानसभा मझवा संतोष कुमार यादव को ब्लॉक अध्यक्ष कोन रामनरेश चौधरी को ब्लॉक अध्यक्ष पटेहरा कला ओमप्रकाश भारती को ब्लॉक अध्यक्ष सीखड़ के पद पर नियुक्ति करते हुए पार्टी के प्रदेश सचिव काशी प्रांत सुनील कुमार पांडे ने नियुक्ति पत्र देते हुए संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दिया। बैठक को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के इशारे पर उत्पीड़न करने के लिए ईडी एवं सीबीआई को लगाया गया है।

लेकिन आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अपने राष्ट्रीय संयोजक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के विचारधारा को लेकर चलने वाले हैं। हम इस उत्पीड़न की कार्रवाई से डरने वाले नहीं है । 10 नवंबर को आम आदमी पार्टी दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ विशाल प्रदर्शन करेगी जिसमें मिर्जापुर से भी भारी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी काशी प्रांत के प्रदेश सचिव एवं सोनभद्र के प्रभारी सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ईमानदारी एवं संघर्ष से तपे हुए हैं।

हम सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते रहेंगे चाहे इसके लिए हमको जेल ही क्यों न जाना पड़े । उन्होंने सांसद संजय सिंह की रिहाई तक उत्तर प्रदेश का एक-एक कार्यकर्ता इस लड़ाई को लड़ेगा इसका संकल्प लिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से दिलीप सिंह गहरवार एडवोकेट जिला महासचिव मनीष सिंह एडवोकेट रामाश्रय यादव दिनेश चंद्र चौबे दिनकर रविंद्र कुमार श्रीवास्तव सत्यम त्रिपाठी आनंद कुमार सिंह चंद्रिका प्रसाद रमेश कुमार गुप्ता सीमा खान रामराज मौर्य संतोष कुमार यादव रामनरेश चौधरी ओमप्रकाश भारती राहुल सरोज संतोष सोनी शेर खान इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत

मिर्जापुर- मड़िहान थाना क्षेत्र के हिनौता गांव निवासी बाइक सवार युवक की शनिवार शाम ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर मौत हो गयी।मड़िहान थाना क्षेत्र के हिनौता गांव निवासी जगदीश का पुत्र शारदा प्रसाद 40वर्ष सोनभद्र के इमलिपोखर गांव में सुबह पाही पर गया था। शाम को घर वापस लौटते समय चिकसी गढ़वा गांव के सामने पहुँचा ही था कि बेल्डिंग मटेरियल गिराकर लौट रही ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से घुस गया। गिरते ही ट्राली का पहिया सिर पर चढ़ गया। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीखपुकार मच गया। इलाज के लिए लोग जब तक साधन की व्यवस्था करते तब तक मौत हो गयी।

सूचना पर पहुँची पटेहरा चौकी की पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी। जेब मे मिले आधारकार्ड से पुलिस ने शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक को तीन पुत्रियां हैं। पटेहरा चौकी इंचार्ज भारत सुमन ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

किशोरी ने खाया विषाक्त, हालत गंभीर

मिर्जापुर- राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत करौदा गाँव में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने घर में रखे विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब दस बजे करौदा गांव निवासी छन्नू की 14 वर्षीय पुत्री सीता ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर में रखे विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन शुक्रवार की रात्रि करीब 10:30 बजे राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे जहां किशोरी की हालत बिगड़ते देख प्राथमिक उपचार के बाद चिकिस्को ने जिला अस्पताल मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने आनन फानन में जिला अस्पताल मिर्जापुर में भर्ती कराया। जहां किशोरी की हालत नाजुक बताई जा रही थी।

नाजिम बाजी व चौधरी मोहम्मद शाह आलम ने समस्त देशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं, दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

मुजफ्फरनगर- भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा की संरक्षक एवं राष्ट्रीय किन्नर संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजिम बाजी ने राष्ट्रीय कार्यालय मल्लूपुरा मैं दीपावली पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजिम बाजी ने समस्त मीडिया कर्मियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और मुंह मीठा कराया साथ ही सभी सम्मानित पत्रकारों को सम्मान देकर सम्मानित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रहे भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम ने कार्यक्रम में सभी मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया और दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं दी। वही राष्ट्रीय किन्नर संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजिम बाजी ने सभी देश के नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं दी, तो वही देश के बॉर्डर पर सुरक्षा में लगे जवानों को दिल की गहराइयों से दुआ दी और दीपावली की शुभकामनाएं दी साथ ही सभी देशवासियों को दीपावली के पर्व पर एक अपील भी की कहां की दीपावली के शुभ अवसर पर त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से बनाएं भाईचारे का संदेश दें। बच्चों को बड़े पटाखे से दूर रखें शांति पूर्ण तरीके से त्योहार को बनाएं। अपने परिवार का खास ख्याल रखें और कहां मेरी ओर से सभी जनपद वासियों और देशवासियों को दिल की गहराइयों से सुभ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ऑटो से टकरा, गंभीर हालत में मंडलीय चिकित्सालय रेफर

मिर्जापुर- हलिया ड्रमंडगंज मार्ग पुरवा औसान सिंह गांव में शुक्रवार की देर रात में बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी आटो में टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन फानन में घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये ज़हां पर चिकित्सक ने उपचार के बाद हालत गंभीर देखकर मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है।

हलिया थाना क्षेत्र के कोटार गांव निवासी 30 वर्षीय संतलाल व 35 वर्षीय सुरेंद्र पाल बाइक से हलिया बाजार से वापस घर लौट रहे थे कि जैसे ही हलिया ड्रमंडगंज मार्ग पुरवा औसान सिंह गांव में पंहुचे थे कि सड़क किनारे खड़ी आटो में अनियंत्रित होकर टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना घायलों के परिजनों को देते हुए आनन फानन में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये ज़हां पर चिकित्सक विवेक खरे ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों के हांथ पैर फैक्चर देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है। चिकित्सक विवेक खरे ने बताया कि बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी आटो में टकराकर गंभीर रूप से घायल होकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आये थे जिन्हें मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।

दर्शन पूजन के लिए निकली महिला व तीन बच्चे लापता, अपहरण व हत्या की आशंका

मिजार्पुर।मड़िहान कोतवाली क्षेत्र केबेलहरा गांव स्थित मोहनब्रम्ह दर्शन पूजन के लिए घर से निकली महिला अपने तीन बच्चों के साथ लापता हो गयी। खोजबीन के बाद परिजन अब अपहरण व हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस गुमसुदगी का मुकदमा दर्ज कर शांत बैठ गयी।

बताया गया कि हिनौता गांव निवासी विजय गोंड की पत्नी कुसुम देवी अपने तीन बच्चों जय प्रकाश12 वर्ष, संध्या10वर्ष व ओमप्रकाश उर्फ गोलू सात वर्ष के साथ 16सितम्बर को बेलहरा गांव स्थित मोहनब्रम्ह दर्शन पूजन करने निकली थी। शाम तक घर वापस नही लौटी तो परिजन घबराने लगे। दूसरे दिन से परिजन तलास करते रहे लेकिन कहीं पता नही चला। थकहार कर पति विजय गोंड मड़िहान पुलिस को तहरीर देकर गुमसुदगी का मुकदमा दर्ज करा दिया। तलास करने की बजाय पुलिस लापता महिला व बच्चों के आने का इंतजार कर रही है। 

असहयोग से आजिज आकर पति ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाया। परिजन महिला व बच्चों के अपहरण व हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं।इस सम्बंध में इंस्पेक्टर विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि तलास जारी है। महिला का मोबाइल बन्द होने से पुलिस को परेशानी हो रही है।

भाजपा नेताओं सहित सैकड़ों लोगों ने ली राष्ट्रवादी मंच की सदस्यता

हलिया (मिर्जापुर): स्थानीय विकास खंड के हलिया बाजार के माता चौरा परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रवादी मंच की ओर से सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। सदस्यता अभियान में पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा व बरी ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान हिंछलाल कोल व वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम मुरारी पटेल ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रवादी मंच की सदस्यता ग्रहण की इस दौरान कई बुजुर्ग महिलाओं ने भी सदस्यता ली। राष्ट्र वादी मंच के संरक्षक की मौजूदगी में 500 लोगों ने सदस्यता की पर्ची कटवाया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रवादी मंच के संरक्षक संतोष गोयल ने कहा कि दस वर्षों में मीरजापुर के विकास में सांसद अनुप्रिया पटेल ने कोई रूचि नही ली जिसके कारण लोगों को समस्या से जूझना पड़ रहा है। राष्ट्रवादी मंच के संस्थापक मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना काल में गरीब असहाय ठेला खोमचे वालों के सामने जब रोटी का सवाल खड़ा हुआ तब जनपद के अनेक संगठन सामने आए लेकिन जिले की सांसद केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल व उनके पति महामारी कालखंड के दौरान नही दिखाई दिए।

कहा कि मीरजापुर का पीतल बर्तन व कारपेट उद्योग समाप्त होने के कगार पर है। क्षेत्र के मतवार गांव की सड़क का जिक्र करते हुए कहा कि दस वर्षों में हलिया मतवार संपर्क मार्ग नही बन सका।पूरे जिले में सूखे का हाहाकार मचा हुआ है लेकिन मीरजापुर को सूखाग्रस्त घोषित नही किया जा सका जिससे किसानों की हालत बदहाल है। कहा कि राष्ट्रवादी मंच कार्यकर्ताओं से कंधा से कंधा मिलाकर चलने का कार्य करेगा और मीरजापुर के विकास की लड़ाई लड़ेगा।

 इस दौरान ग्राम उमाकांत द्विवेदी, बसंत आचार्य, शमशेर बहादुर सिंह,धर्मपाल सिंह, फूलवंती सोनकर कमलादेवी सोनकर, संतोषी निषाद,पूनम केशरी, चौधरी अग्रहरि,दीपू अग्रहरि, सचीन अनिल पांडे, पंचदेव सिंह पटेल, संतोष सिंह उर्फ संख्खू आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन मुरारी पटेल ने किया।

मां भंडारी देवी मंदिर में बीजेपी की प्रदेश मंत्री ने किया दर्शन-पूजन

अहरौरा मिजार्पुर । आज भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री एवं प्रभारी जनपद चंदौली श्रीमती मीना चौबे ने अहरौरा में विंध्य पर्वत की श्रृंखला पर स्थित मां भंडारी देवी सिद्ध पीठ मंदिर में दर्शन पूजन किया। मंदिर के पुजारी आशीष कुमार पाण्डेय ने विधिवत अनुष्ठान एवं पूजन करवाया। अहरौरा नगर निवासी डॉक्टर मुकेश कुमार ने मां भंडारी देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कर

ने हेतु प्रदेश के पर्यटन मंत्री को संबोधित ज्ञापन श्रीमती मीना चौबे को सौंपा। प्रदेश मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कही कि में मां भंडारी देवी सिद्ध पीठ के लिए पूर्णत: संकल्पित हूं। इस संदर्भ में प्रदेश के पर्यटक मंत्री से मिलकर वांक्षित कार्य के लिए हर संभव प्रयास करूंगी ।

इस मौके पर आलोक कुमार श्रीवास्तव, विनय, रवि शंकर ,शिल्प ,राजन ,बीरेंद्र, चंद्रशेखर ,नितिन त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

वन भूमि से हटाई गई अबैध बाइस झोपड़ियां व नष्ट की गई फसल

राजगढ़,मिर्जापुर। सुकृत वन रेंज के खोराडीह खीरी जंगल में वन विभाग की सैकड़ो बीघा भूमि पर चार वर्षों से अबैध कब्जा कर झोपड़ी लगाकर खेती कर रहे लोगो का वृहस्पतिवार को वन विभाग द्वारा कब्जा हटाया गया।

इस दौरान अवैध कब्जा हटा रहे वन विभाग के अधिकारियों पर अबैध कब्जाधारी सैकड़ो की संख्या में टूट पड़े तथा वाहनों का हवा निकलते हुए झाड़ियों में छिपकर अबैध कब्जा हटा रहे वन कर्मचारियों पर पत्थर से वार करने लगे।जिससे वन विभाग के कर्मचारी किसी तरह अपना जान बचाकर मौके से भाग खड़े हुए। बृहस्पतिवार को वन रेंजर राकेश सिंह के अगुआई में वन विभाग की टीम खोराडीह के खीरी में हुए अबैध कब्जा को हटाने के लिए पहुची।

सेक्सन अधिकारी लवकुश सिंह ने बताया कि खीरी जंगल मे लगभग सौ बीघा वन भूमि पर अबैध कब्जा किया गया है।जिससे बृहस्पतिवार को खीरी के वन भूमि पर अबैध कब्जा कर बनाई गई बाइस झोपड़ियां हटाई गई।साथ ही वन भूमि पर अबैध रूप से खेत बनाकर बोई गई फसल को भी नष्ट किया गया।उन्होंने बताया कि वन भूमि से अबैध कब्जा हटा रही वन विभाग की टीम को सैकड़ो की संख्या में लामबंद होकर अबैध अतिक्रमण करने वाली महिलाओं ने लाठी,डंडा, फावड़ा, कुल्हाङी सहित अन्य हथियार लेकर चारो तरफ से घेर लिया और गाली गलौज देते हुए मारपीट पर आमादा हो गयी।वही अबैध कब्जाधारी पुरुष झाड़ियों की आड़ में छुपकर अतिक्रमण हटा रही वन विभाग की टीम पर तीर धनुष तथा पत्थर चलाने लगे।

साथ ही वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के जीप व अन्य वाहनों का हवा निकाल दिए। अवैध कब्जादारों का उग्र रूप देखकर वन विभाग की टीम किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकली। स्थानीय लोगों की माने तो सुकृत वन रेंज के खीरी जंगल में अवैध कब्जा करने वाले अधिकतर लोगो को सोनभद्र जनपद से वन विभाग द्वारा वन भूमि पर वृक्षारोपण कराने के लिए लाया गया था तथा उन्हें खीरी में झोपड़ी बनवाकर रहने के लिए कहा गया था।जो अब खेती बाड़ी भी कर रहे हैं और वन भूमि से नही हट रहे हैं।

अबैध कब्जाधारियों का कहना हैं कि उन्हें लगभग चार वर्ष पहले वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा ही खीरी वन भूमि पर बसाया गया है। अबैध कब्जा हटाने के दौरान वन रक्षक मनोज पटेल सहित अन्य वन कर्मी मौजूद रहे।