खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए बिहार को मिला पुरस्कार
डेस्क: खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए बिहार को पुरस्कार मिला है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने रविवार को उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौन्डरिक और खाद्य प्रसंस्करण निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय को सम्मानित किया।
नई दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में चल रहे वर्ल्ड फूड इंडिया समारोह में राष्ट्रपति के हाथों दोनों अधिकारियों ने पुरस्कार ग्रहण किया। इस मौके पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना (पीएमएफएमई) में बेहतर प्रदर्शन के लिए बिहार को यह पुरस्कार मिला है। कृषि प्रधान बिहार के उद्यमियों ने इस क्षेत्र में अच्छी-खासी रुचि दिखाई है।
पीएमएफएमई पोर्टल के अनुसार अब तक 35 हजार 736 आवेदन हुए हैं। इसमें से 2827 एक जिला एक उत्पाद के तहत जबकि अन्य योजनाओं के लिए 32 हजार 909 आवेदन हुए हैं।
Nov 06 2023, 09:39