Bihar

Nov 06 2023, 09:39

भाजपा विधानमंडल दल की बैठक आज, शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने के लिए बनेगी रणनीति

डेस्क: आज से बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होने जा रही है। सत्र के दौरान सरकार को घेरने के लिए भाजपा विधानमंडल दल की आज सोमवार की शाम बैठक होगी। 

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के सरकारी आवास एक पोलो रोड में होने वाली इस बैठक में सत्र के दौरान भाजपा द्वारा अपनाई जाने वाली विशेष रणनीति पर चर्चा होगी।

पार्टी नेताओं के अनुसार इस बैठक में पार्टी सरकार को कई मोर्चे पर घेरने की कोशिश करेगी। इसी की रणनीति सोमवार की बैठक में तय होगी। 

भाजपा के विधान पार्षद डॉ संजय मयूख ने कहा कि सोमवार से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। यह सत्र भले ही छोटा है लेकिन हम सरकार की जनविरोधी नीतियों का तीव्र प्रतिकार करेंगे। 

उन्होंने कहा कि हम भाजपा के लोग प्रदेश में बढ़े अपराध व भ्रष्टाचार के मसले पर सरकार को घेरेंगे। जातिगत सर्वे के कारण पिछड़ा व अतिपिछड़ा वर्ग को घाटा हुआ है। कुछ विशेष वर्गों को विशेष महत्ता दी गई है। सरकार तुष्टिकरण की नीति पर काम कर रही है। ऐसे में इस सरकार का पुरजोर विरोध होगा। 

मयूख ने कहा कि यह सरकार अटकाने, भटकाने व लटकाने का काम करती है।

Bihar

Nov 06 2023, 09:35

खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए बिहार को मिला पुरस्कार

डेस्क: खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए बिहार को पुरस्कार मिला है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने रविवार को उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौन्डरिक और खाद्य प्रसंस्करण निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय को सम्मानित किया।

नई दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में चल रहे वर्ल्ड फूड इंडिया समारोह में राष्ट्रपति के हाथों दोनों अधिकारियों ने पुरस्कार ग्रहण किया। इस मौके पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस भी मौजूद रहे। 

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना (पीएमएफएमई) में बेहतर प्रदर्शन के लिए बिहार को यह पुरस्कार मिला है। कृषि प्रधान बिहार के उद्यमियों ने इस क्षेत्र में अच्छी-खासी रुचि दिखाई है। 

पीएमएफएमई पोर्टल के अनुसार अब तक 35 हजार 736 आवेदन हुए हैं। इसमें से 2827 एक जिला एक उत्पाद के तहत जबकि अन्य योजनाओं के लिए 32 हजार 909 आवेदन हुए हैं।

Bihar

Nov 06 2023, 09:26

आज सोमवार से बिहार विधानमंडल के पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र की होगी शुरूआत,हंगामेदार रहने के आसार

डेस्क: आज सोमवार से बिहार विधानमंडल का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र की शुरूआत होगी। यह शीतकालीन सत्र 10 नवंबर शुक्रवार तक चलेगा। इस दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक भी राज्य सरकार पेश करेगी और उन्हें पारित कराएगी। 

राजकीय विधेयक मंगल तथा बुधवार को सदन पटल पर आयेंगे। विधानसभा में गुरुवार को अनुपूरक बजट पर चर्चा, मतदान तथा उसके बाद विनियोग विधेयक सरकार लाएगी। वहीं सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को गैर सरकारी संकल्प लिए जाएंगे

सत्र के दौरान राज्य में हुई जातीय गणना की रिपोर्ट पेश की जाएगी। इसको लेकर पहले ही दिन विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में जातीय गणना की रिपोर्ट पेश किए जाने पर चर्चा होगी। 

जातीय गणना के साथ ही राज्य की विभिन्न जातियों के शैक्षणिक, आर्थिक व सामाजिक स्थिति को भी सदन के पटल पर रखा जाएगा। इस रिपोर्ट के पेश किए जाने के बाद दो दिन तक सदन में इस पर चर्चा भी होगी।

सत्र के पहले ही दिन राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेगी। इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। 

एक तरफ विपक्ष को जवाब देने के लिए राज्य सरकार ने अपनी पूरी तैयारी की है। वहीं, विपक्ष भी अपने सवालों से सरकार को घेरने को तैयार बैठा है। 

ग्रामीण विकास मंत्री और विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार सत्र को लेकर पूरी तरह तैयार है। यह सत्र छोटा है, पर महत्वपूर्ण है। विपक्ष के समस्त सवालों का जवाब देने को सरकार तैयार है। विपक्ष से अपील है कि वह सत्र के सफल संचाल में सहयोग करे।

Bihar

Nov 05 2023, 17:02

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा रात्रि में पतरातू के पास समपार सं. 39 का किया औचक निरीक्षण

हाजीपुर: 05.11.2023

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने कल दिनांक 04.11.2023 को रात्रि में धनबाद मंडल के पतरातू स्टेशन के पास समपार सं. 39 का औचक निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होंने संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया तथा गेटमैन से संरक्षा संबंधी कार्यप्रणाली को परखा ।

निरीक्षण के क्रम में आज दिनांक 05.11.2023 को महाप्रबंधक महोदय ने बुकरू स्टेशन पर संरक्षा की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माल गाड़ियों के हॉट एक्सल होने से बचाव का जायजा लिया एवं इस संबंध में अधिकारियों से तकनीकी चर्चा की ।  

इस दौरान मुख्यालय के उच्चाधिकारीगण एवं धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।

Bihar

Nov 05 2023, 16:15

मुजफ्फरपुर मे गरजे अमित शाह, सीएम नीतीश और लालू प्रसाद को जमकर सुनाया

मुजफ्फरपुर: केन्द्रीय गृह मंत्री ने आज मुजफ्फरपुर के पताही मे एक जनसभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू यादव को जमकर सुनाया।

शाह ने कहा कि नीतीश जी आप प्रधानमंत्री का सपना लिए बैठे थे आपको तो INDIA अलायंस ने संयोजक तक नहीं बनाया।

जब सोनिया मनमोहन की सरकार थी तब लालू जी केंद्र में मंत्री थे। तब केंद्र सरकार ने बिहार को एक लाख करोड़ रुपया दिया। लेकिन जब मोदी जी की सरकार आई तब मोदी जी 6 लाख करोड़ रुपया सिर्फ़ 9 साल में दिया।

उन्होंने कहा कि आप सभी 2024 में 40 सीट मोदी जी के झोली में डालेंगे। जब-जब आपलोगों ने आशीर्वाद देते है तब तब पलटू राम पलटी मारते हैं।अपलोगों ने लालू राज के ख़िलाफ़ जनादेश दिया था, लेकिन पलटू राम पीएम बनने के लिए लालू से गठबंधन कर लिया। 

केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि मोदी जी के लीडरशिप में G 20 हुआ। मोदी जी ने देश में आतंकवादी गतिविधि कम की। मोदी ने ट्रिपल तलाक़ बैन किया, एयर स्ट्राइक किया, नया पार्लियामेंट बनाया, महिलाओं को आरक्षण दिया।

इंडी गठबंधन का एक ही एजेंडा हैं , मोदी जी को सत्ता से दूर करना। नीतीश जी शर्म करो, आज सत्ता के लिए समझौता किया। एक को पीएम बनना हैं , दूसरे को बेटे को सीएम बनाना हैं। यह लोग तेल और पानी के जैसे हैं। ।

गठबंधन वालों ने जातीय जनगणना करके बिहार के अति पिछड़ो के साथ धोखा किया।जनगणना में यादव और मुस्लिम को ज़्यादा दिखाया और इबीसी को कम दिखाया हैं। मोदी के मंत्री मंडल में 27 मंत्री ओबीसी के हैं ।

जातीय जनगणना में बिहार के ओबीसी के साथ धोखा हुआ।मोदी सरकार ने ओबीसी समाज को 27 % आरक्षण दिया। बिहार के ओबीसी , इबीसी , एससी और एसटी के धोखा हुआ हैं।

लालू के दवाब में मुस्लिम और यादव की संख्या को नीतीश जी ने ज़्यादा दिखाया हैं। लालू जी आप घोषणा करोगे की इंडी गठबंधन का मुख्यमंत्री पिछड़ा समाज से होगा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Bihar

Nov 05 2023, 15:46

मुजफ्फरपुर मे जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने लोगों को दी दीवाली और छठ की एडवांस मे बधाई प्रदेश की महागठबंधन सरकार पर जमकर बरसे

डेस्क: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मुजफ्फरपुर पहुंचे। जहां उन्होंने पताही हवाईअड्डा मैदान से जनसभा संबोधित करते हुए प्रदेश की महाठगबंधन सरकार की विदाई का शंखनाद किया। 

गृह मंत्री ने कहा कि यह रैली नहीं रैला है। आप सबों को एडवांस में ही छप पर्व की शुभकामना दे रहा हूं। छठी मैया से प्रार्थना हूं कि बिहार पलटू राम से मुक्त हो। 

श्री शाह ने कहा कि 2024 में आप सभी चालीस सीटें मोदी जी की झोली में डाल दें और 2025 में भाजपा की सरकार बनाएँ। 

आपने 2020 में आशीर्वाद दिया लेकिन पलटू राम ने पलटी मार दिया। आपने लालू के जंगलराज के खिलाफ वोट दिया था। लेकिन यह पलटू राम ने बिहार को जंगलराज वालों से हाथ मिला लिया।

Bihar

Nov 05 2023, 15:44

गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे मुजफ्फरपुर, बीजेपी नेताओं ने किया भव्य स्वागत

डेस्क : देश के गृह मंत्री अमित शाह आज मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं। जहां उनका बीजेपी के नेताओं ने भव्य स्वागत किया।

पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद अमित शाह सीमा सुरक्षा बल के हेलिकॉप्टर से सीधे मुजफ्फरपुर के पताही हवाईअड्डे पर पहुंचे। गृह मंत्री के साथ बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी हैं। मंच पर अमित शाह का भव्य स्वागत किया गया।

मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी राम लक्ष्मण वाली है। 

उन्होंने कहा कि आप लोगों ने सोचा था कि जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटेगा, नहीं न ? लेकिन इसी अमित शाह ने धारा-370 हटा दिया। अमित शाह आज मुजफ्फरपुर आये हैं, आज बिहार की क्या स्थिति है...एक पीएम बनने में लगे हैं तो दूसरे का बाप बेटे को सीएम बनाने में लगा है।

गिरिराज सिंह ने कहा कि दीपावली में चाईना का सामान नहीं खरीदें, पाकिस्तानियों का सामान भी नहीं खरीदें...और पाकिस्तान की सोच रखने वाले का सामान भी नहीं खरीदना।

Bihar

Nov 05 2023, 09:08

*केन्द्रीय गृह मंत्री का बिहार दौड़ा आज, मुजफ्फरपुर मे जनसभा को करेंगे संबोधित*

डेस्क: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार को बिहार आ रहे हैं। वे मुजफ्फरपुर के पताही में पार्टी की ओर से आयोजित रैली को संबोधित करेंगे।

पार्टी नेताओं के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री पटना होते हुए मुजफ्फरपुर जाएंगे। दिन के लगभग एक बजे वे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। 

लगभग ढाई घंटे गृह मंत्री मुजफ्फरपुर में रहेंगे। साढ़े तीन बजे पटना एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे और शाम चार बजे पटना से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। 

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि पूरी तैयारी की गई है।

Bihar

Nov 04 2023, 20:10

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने गया-कोडरमा-हजारीबाग-बरकाकना रेलखंड का किया विंडो ट्रेलिंग द्वारा निरीक्षण

हाजीपुर: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने आज दिनांक 04.11.2023 को गया-कोडरमा-हजारीबाग-बरकाकाना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग द्वारा निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होंने रेलवे ट्रैक एवं उसके अनुरक्षण सहित रेल संरक्षा से संबंधित अन्य विन्दुओं का जायजा लिया ।  

महाप्रबंधक महोदय आज सबसे पहले गया मेमू शेड का निरीक्षण किया । गया मेमू शेड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मशीनों, उपकरणों सहित उपलब्ध मौजूदा संसाधनों एवं सुविधाओं का जायजा लिया । इसके पश्चात महाप्रबंधक महोदय द्वारा गया जं. के निरीक्षण किया गया ।

 निरीक्षण के दौरान उन्होंने संरक्षा, सुरक्षा, यात्री सुविधाओं और साफ-सफाई की दृष्टि से व्यवस्थाओं का आकलन किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। गया जं. के निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक महोदय ने कार्यरत रेलकर्मियों से मुलाकात कर उनके द्वारा निष्पादित किए जा रहे कार्यों से अवगत हुए । उन्होंने यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कार्यों के बेहतर निष्पादन के लिए रेलकर्मियों को प्रोत्साहित किया । 

महाप्रबंधक महोदय ने गया स्टेशन के पुनर्विकास से संबंधित चल रहे कार्यों की समीक्षा की । इस दौरान उन्होंने गया जं. पर विकसित की जाने वाली विभिन्न यात्री सुविधाओं का जायजा लिया । गया जं. एवं डिपो के निरीक्षण के दौरान पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश गुप्ता व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।

तत्पश्चात महाप्रबंधक महोदय द्वारा कोडरमा, हजारीबाग टाउन बरकाकाना तथा मेसरा स्टेशनों का निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधाओं और साफ-सफाई की दृष्टि से व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । 

निरीक्षण के क्रम में आज महाप्रबधक महोदय बनाडाग कोयला साईडिंग का भी जायजा लिया तथा कोल लोडिंग बढ़ाने हेतु एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ चर्चा भी की । निरीक्षण के अंत में महाप्रबंधक महोदय द्वारा सिधवर-सांकी रेल खंड का भी निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के दौरान धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।

पटना से मनीष

Bihar

Nov 04 2023, 07:55

*बीती देर रात राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलो मे हिली धरती, रिक्टर पैमाने पर दर्ज की गई 6.4 इसकी तीव्रता*

डेस्क: बीते शुक्रवार की देर रात करीब 11.33 बजे राजधानी पटना समेत पूरे बिहार और देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.4 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र नेपाल के जाजरकोट जिले पैंक गांव में जमीन से दस किमी नीचे बताया है। 

लोगों ने दो से तीन झटके महसूस किए। बिहार के सभी जिलों में तेज झटके महसूस किए गए हैं। बिहार के अलावा भूकंप के तेज झटके दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड समेत कई राज्यों में महसूस किए गए। 

हालांकि, फिलहाल कहीं से व्यापक नुकसान की सूचना नहीं है। कहीं-कहीं घरों में दरार की बात कही जा रही है।

पटना सहित राज्य भर में अचानक आए भूकंप से लोग भयभीत हो गए। लोग अपने-अपने घरों से बाहर पार्कों और खाली मैदानों में निकल आए। कई लोगों ने अपार्टमेंट की छतों पर शरण ली। 

देर रात तक लोगों में भय का आलम रहा। लोग अपने अपने परिचितों को फोन पर कुशल क्षेम लेते देखे गए। दोबारा झटके के डर से रात 12 बजे के बाद तक घरों से बाहर ही लोग डर और आशंका के मारे इंतजार करते देखे गए। जो लोग सोने की तैयारी में थे उनको ज्यादा दहशत महसूस हुई। लोग बच्चों को गोद में लेकर खुले स्थान में इकट्ठा हो गए। 

वही देखते देखते लोग सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने लगे। 

लोगों ने बताया कि झटके आते ही पंखे-झूमर और लाइट्स हिलती हुई दिखाई देने लगीं।

पटना से मनीष और औरंगाबाद से धीरेन्द्र की रिपोर्ट