संजय गांधी अस्पताल कई जनपदों के मरीजों के लिए वरदान
अमेठी। सुप्रसिद्ध संजय गांधी अस्पताल अपनी आधुनिक सुविधाओं एवं सेवाओं के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के कई जनपदों के मरीजों के लिए वरदान है। संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के प्रशासक मनोज मुट्टू और डायरेक्टर शर्मिला लाल चौधरी के कुशल निर्देशन में मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल निरंतर मेडिकल कॉलेज और एम्स जैसी सेवाएं लगातार मुहैया करा कर मरीजों को सुविधा देने का प्रयास कर रहा है। अब तक 2 लाख से अधिक मरीज को जीवनदान दे चुका है।
इस समय संजय गांधी अस्पताल में आधुनिक सुविधा एवं संसाधन से सुसज्जित सुविधाएं मुहैया करा रहा हैं। जो बड़े जिलों एवं शहरों के स्तर पर ही मिलनी संभव हैं। 350 बेड की क्षमता वाले अस्पताल में 209 बेड की व्यवस्था है। चार वेंटीलेटर के साथ इमरजेंसी में 14 बेड, एमआईसीयू में 13 बेड, एनआईसीयू में 12 बेड, एसआईसीयू में सात बेड की सुविधा है। इसके अलावा अस्पताल में मेडिसिन, जनरल सर्जरी, आथोर्पेडिक, ईएनटी, प्रसूति व महिला रोग, बाल चिकित्सा, डेंटल की 24 घंटे उपलब्धता तो कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, चर्म रोग विभाग की साप्ताहिक ओपीडी सेवाएं उपलब्ध हैं।
अस्पताल में इमरजेंसी, वेंटीलेटर युक्त आईसीयू, एनआईसीयू, एसआईसीयू, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, लेबर रूम, फिजियोथैरेपी, डायलिसिस, सीटी स्कैन एवं एंबुलेंस सुविधा के साथ ही आॅक्सीजन के लिए पीएसए प्लांट व सिलेंडर की भी व्यवस्था है। प्रतिदिन 600 मरीजों की ओपीडी 200 मरीजों की इमरजेंसी 1000 मरीजों की जांच एवं 50 से अधिक नए मरीज भर्ती हो रहे हैं। संजय गांधी अस्पताल में 300 यूनिट की क्षमता वाले ब्लड बैंक का संचालन हो रहा है। इस ब्लड बैंक से अस्पताल के अलावा प्रतिदिन 8 से 10 यूनिट अन्य क्षेत्र के अन्य अस्पतालों में जाता है। अस्पताल की ओर से ब्लड बैंक की क्षमता 500 यूनिट से अधिक करने की कवायद की जा रही है।
जिसमें सभी उपकरण भी आ गए हैं। इसे आधुनिक ब्लड बैंक के रूप में विकसित कर ब्लड के साथ ही प्लाज्मा व प्लेटलेट आदि यही निकाल कर मरीज को उपलब्ध कराने की कवायद चल रही है।अस्पताल के ब्लड बैंक में लखनऊ जैसे शहरों में मिलने वाली प्लेटलेट ब्लड कंपोनेंट लाइसेंस, एफरेसिस लाइंसेंस मिलने के बाद दोनों यूनिट का भी संचालन जल्द शुरू होगा। जो डेंगू के मरीजों के लिए वरदान साबित होता।जिसमें प्लाज्मा, प्लेटलेट्स, पीआरबीसी आदि की व्यवस्था होती। मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल से संबद्ध नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज का संचालन हो रहा है। मौजूदा समय में करीब 1000 छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं।
अस्पताल में हैं विशेषज्ञ चिकित्सक
अस्पताल में अल्ट्रासोनोलॉजिस्ट डॉ विकास कुमार शुक्ल, एनेस्थेटिस्ट, आॅर्थो सर्जन डॉ चेतन तिवारी व? , जनरल सर्जन डॉ मोहम्मद रजा, चेस्ट फिजिशियन डॉ सिद्धार्थ अजय, कंसलटेंट गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ मीना शर्मा व डॉ नौशीन खान, पैथोलॉजिस्ट डॉ साहिल मुराद, ईएनटी सर्जन डॉ एना सिंह, डेंटिस्ट डॉ सुधीर कुमार विशेषज्ञ चिकित्सक हैं। इसके अलावा एमओ डॉ संजय द्विवेदी एवं आरएमओ डॉ विजय नारायण सिंह, डॉ सुधा शुक्ला, डॉ संजय सिंह, डॉ संजीव कुमार, डॉ जुवेरिया सूरी, डॉ संदीप कुमार पाठक, डॉ विनय हरिशंकर, डॉ दीपक दिनेश मिश्रा, डॉ पीयूष शुक्ल व डॉ प्रशांत द्विवेदी समेत अन्य व विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
अमेठी में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन
आठ नवंबर को ब्लॉक कॉलोनी धम्मोर रॉड अमेठी में स्त्री रोग एवं प्रसूति समस्याओं से संबंधित निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संजय गांधी अस्पताल के सीओओ अवधेश शर्मा ने बताया कि शिविर में निशुल्क परामर्श के साथ ही जांच में विशेष छूट मरीजों को दी जाएगी व जरूरतमन्दो को केम्प में विशेष सुविधा कार्डों का वितरण भी किया जाएगा। कैंप को लेकर तैयारियां कर ली गई है।
Nov 05 2023, 18:36