पुल की वैकल्पिक व्यवस्था और निर्माण न हुआ तो दर्जनों गांव करेंगे मतदान बहिष्कार
अमेठी।अमेठी में जनता समस्याओं और उनकी अनसुनी से कुछ इस कदर नाराज़ है कि 2024 के चुनावों में जनपद के कई क्षेत्रों में मतदान बहिष्कार का ऐलान होगा इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता|
भेटुआ विकास खंड में तो अभी से दर्जनों गांवों के निवासियों ने उनकी समस्या की अनदेखी और प्रशासनिक मनमानी से आहत हो 2024 में मतदान न करने का ऐलान कर दिया है|
रविवार को भेटुआ - कल्याणपुर संपर्क मार्ग के, मालती नदी पर बने पुल,जो वर्षों से जर्जर अवस्था में है और जिससे आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया है का मुद्दा उठाते हुए, आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों ने ऐलान किया है कि यदि शासन तथा प्रशासन तुरंत हमारे लिए, पुल के वैकल्पिक रास्ते का प्रबंध नहीं करता तथा चुनावों से पहले पुल का नवनिर्माण नहीं हो जाता तो वे किसी को भी वोट नहीं करेंगे|
बता दें उक्त पुल की जर्जर अवस्था को देखते हुए जनवरी से ही इस पर भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया था , लगभग दो महीने से पुल पर सायकिल, मोटरसाइकिल के आवगमन को भी प्रतिबंधित कर दिया गया, लेकिन क्षेत्र की जनता को पुल की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दी गई,जिसके चलते रोजाना दस से पंद्रह हजार राहगीरों को भेटुआ पहुंचने के लिए पांच से छह किमी का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ रहा है , क्षेत्र के लोगों द्वारा कई बार यह समस्या शासन- प्रशासन के संज्ञान में लाने की कोशिश की गई लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई और अब वे गुस्से में हैं|
Nov 05 2023, 18:18