लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हुई बैठक

अयोध्या।लोकसभा चुनाव को लेकर मिशन मोदी अगेन पीएम संगठन हुआ सक्रिय । इस अवसर पर अयोध्या में संगठन का विस्तार हुआ और 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए मिशन मोदी अगेन पीएम संगठन अभियान चलाने की हुई चर्चा ।

मौजूद लोगो ने बताया कि इस दौरान हर गांव में बनाए जाएंगे 11 कार्यकर्ता और वे सभी 11 कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को जानकारी देंगे तथा नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने के लिए प्रेरित करेंगे । बताया गया कि नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने के लिए लोकसभा चुनाव तक संगठन यह अभियान चलाता रहेगा ।

इसका आयोजन जनौरा के एक रिजार्ट में संगठन ने किया । इस अवसर पर संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम का आयोजन किया गया और राजकुमार पांडे को जिला अध्यक्ष बनाया गया। नीलम मिश्रा को अयोध्या का प्रभारी बनाया गया । इस दौरान महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुई और सभी को जिम्मेदारी दी गई ।

अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के आवासीय सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला वेटलैंड कमेटी व जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ने वृक्षारोपण अभियान के दौरान जनपद में इस वर्ष विभिन्न विभागों द्वारा रोपित किए गए पौधों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया।

जिसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों से एक–एक करके इस वर्ष वृक्षारोपण अभियान के दौरान रोपित किए गए पौधों की विभागवार अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को अपने–अपने विभाग द्वारा रोपित किए गए पौधों के स्थल का समय समय पर निरीक्षण करते रहने और पौधों के बड़े होने तक निरंतर देखभाल करते रहने तथा रोपित समस्त पौधों की सुरक्षा एवं सफलता के प्रतिशत को बरकरार रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यदि कोई पौधा जीवित नहीं है तो उसके स्थान पर पुनः पौधरोपण किया कर दिया जाए । तदोपरांत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वेटलैंड के सर्वे, चिन्हांकन, विकास एवम् चिरंतर (सस्टेनेबुल) उपयोग गठित जिला वेटलैंड समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि जिला जिला आद्र भूमि समिति द्वारा जनपद के 06 वेटलैंडों (बिसौली, बारून, उधैला, सिडसिड, तुनहवा तथा समदा) को आद्र भूमि संरक्षण नियम 2017 के अंतर्गत आद्रभुमि घोषित किए जाने हेतु उ0प्र0 आद्रभूमि प्राधिकरण, लखनऊ को प्रेषित किया जा चूका है। जिसके क्रम में प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा इनमें से प्रथम चरण में उधैला झील को सम्पूर्ण रूप से विकसित करने हेतु विभिन्न कार्यों यथा– आद्र भूमि संरक्षण, प्रकृति व्याख्या केंद्र(Nature Interpretation Centre), किसान प्रशिक्षण केन्द्र, आइलैंड आदि। को कराने की प्रस्तुत की गई योजना को समिति द्वारा राज्य स्तरीय समिति को प्रेषित करने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया ।

इसके उपरांत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न हुई बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि गंगा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि गंगा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत नदी के किनारे राजघाट से बाटी बाबा मंदिर तक सफाई अभियान चलाया गया एवं जन्म सामान्य को जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम कराए गए।

उन्होंने बताया कि जिला गंगा समिति द्वारा गुप्तार घाट पर चिन्हित स्थल पर गंगा आरती, दीपदान आदि का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वन संरक्षण करने, अधिक से अधिक वृक्षों को रोपित करने एवं जल प्रदूषण को कम करने एवं नियंत्रित रखने हेतु बृहद स्तर पर लोगों को जागरूक करने एवं नदियों की सफाई में जन सहभागिता को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई सहित उक्त समितियों के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

अयोध्या में सप्तम दीपोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हुई बैठक

अयोध्या।अयोध्या में सप्तम दीपोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, सूचना निदेशक शिशिर, नगर आयुक्त विशाल सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह के निर्देश के क्रम में उपनिदेशक सूचना डा0 मुरली धर सिंह ने बताया कि आम श्रद्वालुओं एवं सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुये आम जनता/श्रद्वालुओं के लिए एलईडी वाॅल/वाहन लगाये जा रहे है।

तथा अधिकारियों द्वारा यह निर्देश दिया गया था। उन्होंने बताया कि दीपोत्सव कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिनांक 7 नवम्बर 2023 से शुरू कर दिया जायेगा। दीपोत्सव कार्यक्रम का सभी श्रद्वालु एलईडी के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर लुप्त उठा सकते है भीड़ को देखते हुये विभिन्न स्थानों पर एलईडी लगायी गयी है।

उन्होंने बताया कि अयोध्या के इन स्थानों यथा-1.राम की पैड़ी, 2.नगर निगम के सामने पार्क में, 3.नया बस स्टेशन बाईपास मार्ग, 4.श्रीराम चिकित्सालय के ऊपर भवन पर, 5.अशर्फी भवन, 6.महोबरा चौराहा, 7.अयोध्या द्वार, 8.राज सदन, 9.जानकी महल, 10.कनक भवन, 11.साकेत महाविद्यालय, 12.सुल्तानपुर बाईपास मार्ग, 13.अम्बेडकर नगर बाईपास मार्ग, 14.सहादतगंज बाईपास मार्ग, 15.रायबरेली बाईपास मार्ग, 16.देवकाली मंदिर तिराहा मुख्य नगर में, 17.सहादतगंज हनुमानगढ़ी, 18.सर्किट हाउस के पास, 19.अयोध्या रेलवे स्टेशन पर, 20.सूरजकुंड दर्शन नगर, 21.तुलसी उद्यान, 22.गुप्तारघाट, 23.अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय, 24.टेढ़ीबाजार में स्थापित कराये जाने हेतु स्थलों का चयन किया गया है।

इसके अतिरिक्त उपलब्धता के आधार पर संत महात्माजन, जनप्रतिनिधि के मांग या निर्देश पर स्थापित किया जायेगा।उपनिदेशक ने बताया कि सूचना निदेशक उ0प्र0 से प्राप्त सूचना के आधार पर अवगत कराना है कि दीपोत्सव कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन की टीम एवं एएनआई टीम द्वारा किया जायेगा तथा अन्य जो हमारे जनपद के सक्रिय पत्रकार साथी है।

उनके भी पास सक्रियता के आधार पर रामकथा पार्क, राम की पैड़ी के लिए जारी किया जायेगा। चूंकि सरयू आरती स्थल में सीमित संख्या है इसलिए यहां दूरदर्शन, एएनआई से कवरेज प्रस्तावित किया जायेगा तथा मुख्यमंत्री जी के साथ सूचना विभाग की टीम रहती है वह भी कवरेज करेगी व फोटो उपलब्ध करायेगी।

विगत वर्षो से बेहतर व्यवस्था मीडिया सेन्टर अन्तर्राष्ट्रीय श्री राम कथा संग्रहालय में की जा रही है जिसमें दो एलईडी टीवी हाल के अंदर लगाये जायेंगे तथा बाहर भी एलईडी टीवी लगाये जायेंगे तथा साथ ही साथ 10 कम्प्यूटर, 05 लैपटाप, दो कंप्यूटर सेट आदि की अलग-अलग इंटरनेट युक्त व्यवस्था की जायेगी तथा उनके सूक्ष्म जलपान एवं खानपान के लिए दिनांक 10 नवम्बर 2023 दोपहर बाद से कार्यक्रम समाप्ति तक व्यवस्था रहेगी तथा साथ ही हमारे पत्रकार साथी से अनुरोध है कि सभी को मानक के अनुसार प्रेस कवरेज पास 10 नवम्बर 2023 पूर्वान्ह 11 बजे से वितरण किया जायेगा तथा यह कार्यक्रम कार्य समाप्ति तक जारी रहेगा।

यह भी अवगत कराना है कि हमारा मण्डलीय सूचना कार्यालय फतेहगंज में जहां ओवरब्रिज का निर्माण जारी है तथा यातायात पूर्ण रूप से बाधित है इसलिए हमारे पास आदि की समस्त कार्यवाहियां मीडिया सेन्टर रामकथा संग्रहालय से होगी। बाहर से आने वाले मीडिया कर्मियों के ओ0बी0 बैन आदि की स्थापना चौधरी चरण सिंह घाट एवं रामकथा संग्रहालय के पीछे वाले स्थानों पर की जायेगी वहां पहले से बेहतर व्यवस्था की गयी है।

स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक चैनल के साथी उस स्थान को देखकर अपने अपने स्टेट हेड या लखनऊ के प्रतिनिधि को अवगत कराने का कष्ट करें।

राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा अक्षत कलश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अयोध्या।राम लला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भब्य बनाने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट आज करेगा अक्षत पूजन। आज पूजित अक्षत विश्व हिंदू परिषद के 45 से ज्यादा इकाइयों के द्वारा भेजा जाएगा देश के 5 लाख से ज्यादा मठ मंदिर और राम भक्तों के लिए। 1 जनवरी से 15 जनवरी तक पूजित अक्षत सौंप कर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता 22 जनवरी को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने के लिए करेंगे निवेदन ।

आसपास के मठ मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान के साथ प्राण प्रतिष्ठा के समय विराजमान विग्रह की आरती और भंडारे का करेंगे निवेदन। पूरे देश के 5 लाख मठ मंदिरों में मनाया जाएगा प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण दिया गया है ।

और अलग-अलग प्रति के मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे साधु संतों के साथ-साथ बड़े व्यवसाय भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

7 नवंबर से ही शुरू कर दिया जाएगा दीपोत्सव कार्यक्रम का प्रसारण

अयोध्या।जुड़वा शहरों के 24 स्थलों पर लगाई जाएगी एलईडी, एलईडी के माध्यम से श्रद्धालु व स्थानीय जनता देख सकेंगे दीपोत्सव कार्यक्रम, राम की पैड़ी, नगर निगम के सामने पार्क, नया बस स्टेशन, बायपास मार्ग,श्री राम चिकित्सालय के ऊपर भवन पर, अशर्फी भवन, महोबरा चौराहा, अयोध्या राज सदन,जानकी महल, कनक भवन, सकेत महाविद्यालय, सुल्तानपुर बाईपास मार्ग, अंबेडकर नगर बायपास मार्ग, सहादतगंज बायपास मार्ग, रायबरेली बायपास मार्ग, देवकाली मंदिर तिराहा, सहादतगंज हनुमानगढ़ी, सर्किट हाउस के पास, अयोध्या रेलवे स्टेशन के पास, सूर्यकुंड दर्शन नगर, तुलसी उद्यान, गुप्तार घाट, अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय व टेढ़ी बाजार पर स्थापित किया जाएगा एलईडी, 11 नवंबर को है दीपोत्सव।

अधिकारियो ने लिया मतदाता पुनरीक्षण कार्य का जायजा

सोहावल अयोध्या।अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर के द्वारा वर्तमान में चल रहे संक्षिप्त पुनरीक्षण की विशेष तिथियां में जन समाज विद्यापीठ इंटर कॉलेज दिगंबरपुर में बूथ संख्या 63 व 64 का निरीक्षण करते हुए वर्तमान में फार्म 6, 7, 8 एवं वोटर लिस्ट दुरुस्त किए जाने की कार्रवाई का अवलोकन किया । इस अवसर पर दोनों बूथ पर 5 वा 7 फॉर्म प्राप्त हुए हैं।

इस दौरान उन्होंने बीएलओ को गंभीरता से सर्वे करते हुए 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता को फार्म 6 से नाम जोड़ने हेतु, फार्म 7 से मृत व शिफ्टेड मतदाताओं को काटने हेतु तथा फॉर्म 8 से संशोधन हेतु अवगत कराने व प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप से स्वयं भी अपना पंजीकरण ऑनलाइन कर सकता है। इंटर कॉलेज में एक हेल्प डेस्क भी बनाई गई है तथा प्रधानाचार्य को द्वारा वोटर जागरूकता अभियान चलाने हेतु बच्चों में विभिन्न प्रतियोगिताएं कराने हेतु भी कहा है।

निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह , सोहावल उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह , सुपरवाइजर रमेश गुप्ता,बीएलओ भी मौजूद रहे ।

लोकसभा चुनाव को लेकर मिशन मोदी अगेन पीएम संगठन हुआ सक्रिय

अयोध्या।अयोध्या में संगठन का हुआ विस्तार, 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए मिशन मोदी अगेन पीएम संगठन चलाएगा अभियान, हर गांव में बनाए जाएंगे 11 कार्यकर्ता, वो सभी 11 कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को देंगे जानकारी, नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए करेंगे प्रेरित, नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए लोकसभा चुनाव तक संगठन चलाता रहेगा अभियान, जनौरा के एक रिजार्ट में संगठन किया।

आयोजन, संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम का किया आयोजन, राजकुमार पांडे को बनाया जिला अध्यक्ष, नीलम मिश्रा को बनाया गया अयोध्या का प्रभारी, महिला कार्यकर्ता भी हुई शामिल, सभी को दी गई जिम्मेदारी।

अयोध्या में हुआ सूर्यवंशी छत्रिय पंचायत

अयोध्या।चक्रवर्ती सम्राट महाराजा दशरथ समाधि स्थल पर सूर्यवंशी क्षत्रिय विरादरी पंचायत का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, अयोध्या महानगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, नगर कोषाध्यक्ष दुर्गेश प्रताप सिंह, पूरा ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, मसौधा ब्लाक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह,सचिव शिवप्रताप सिंह सहित अन्य सैकड़ो सूर्यवंशी पदाधिकारियो की मौजूदगी रही ।

अयोध्या में हुई पूर्व सैनिकों की बैठक

अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में प्रदेश के पूर्व सैनिकों का जमावड़ा लगा । इस दौरान अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद का आयोजित हुई एनुअल जनरल मीटिंग । डाभासेमर स्थित ग्रैंड जेवीआइ लान में इकट्ठा हुए प्रदेश भर के पूर्व सैनिक । इस दौरान गत वर्ष हुए कार्यों का और आने वाले वर्ष में होने वाले कार्यों का ब्योरा पेश किया गया ।

इसकी राष्ट्रीय कार्यकारिणी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी । बताया जाता है कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस कारगिल दिवस, विजय दिवस व अन्य राष्ट्रीय दिवस पर पूर्व सैनिक कार्यक्रम आयोजित करते हैं । इस अवसर पर व्यक्तिगत समस्याओं पर भी चर्चा हुई ।

अयोध्या धाम ट्रस्ट ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

अयोध्या।अयोध्या में दीप उत्सव के शुभ अवसर पर अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक शाम अयोध्या जी के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम डांडिया गरबा शहर के नाका बाईपास स्थित के टी पब्लिक स्कूल में 2100 दीप प्रज्वलित करके धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र श्रीवास्तव राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा प्रभु श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण वदीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।

इस अवसर पर अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा संरक्षक प्रीतम सिंह महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा कोषाध्यक्ष एकता टंडन ने मुख्य अतिथि नरेंद्र श्रीवास्तव को साफा व पटका पहनकर तथा बुके देकर उनका सम्मान किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश नरेंद्र श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि भारतीय संस्कृति डांडिया का गरबा अब एक प्रदेश की ही नहीं देश के विभिन्न प्रांतो तक यह संस्कृति पहुंच चुका है इतना बड़ा कार्यक्रम डांडिया व गरबा का प्रदेश में मैंने पहली बार देखा है तथा कार्यक्रम स्थल पर बहुत ही सुंदर रंगोली बनाने वाले महिलाओं को बधाई भी दिया ।

इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम अयोध्या में दीप उत्सव के उपलक्ष में आयोजित किया गया है जो आने वाले वर्ष में इससे बड़ा कार्यक्रम ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया जाएगा ।सबसे खुशी की बात यह है कि शहर के गणमन महिला पुरुषों की संख्या उम्मीद से ज्यादा 700 पर कर गई यह साबित करता है कि दीप उत्सव के अवसर पर हमारे अयोध्यावासी पहले से ही दीप उत्सव के लिए खुशी इजहार कर रहे हैं ।

कार्यक्रम में बेस्ट कपल मुदित मनोचा व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मुग्धा मनोचा बेस्ट ड्रेस पूनम शर्मा बेस्ट डांस अनन्या अग्रवाल व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हिमांशी गुप्ता को अतिथियों द्वारा साफा वपटका पहनकर और स्मृति चिन्ह देकर पुष्कृत किया गया ।

के टी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही सुंदर डांडिया कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया अतिथियों द्वारा उनको भी स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम सिंह को विशेष सहयोग के लिए साफा व पका पहनकर वह स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बबीता पी के गौर राजन कुमार अरोड़ा ने किया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रीतम सिंह , नरेश अग्रवाल डॉक्टर आशुतोष प्रताप सिंह डॉक्टर गरिमा सिंह डॉक्टर प्रियंका त्रिपाठी डॉक्टर स्वदेश मल्होत्रा ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य कोषाध्यक्ष एकता टंडन कार्यक्रम प्रभारी मंजूर खान भारती सिंह एडवोकेट सचिन सरीन राजन कुमार अरोड़ा विनोद कुमार शर्मा प्रशांत केसरवानी नीलम श्रीवास्तव पूनम शर्मा आरती शुक्ला श्रीमती बबीता यादव सुचिता भल्ला रेखा विश्वकर्मा आकांक्षा सिंह संजय सरीन मी ना अवस्थी अवधेश कुमार शुक्ला कविंद्र साहनी उमेश चंद्र इंजीनियर विक्रम प्रताप सिंह अजय श्रीवास्तव अमित कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे ।