लोकसभा चुनाव को लेकर मिशन मोदी अगेन पीएम संगठन हुआ सक्रिय

अयोध्या।अयोध्या में संगठन का हुआ विस्तार, 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए मिशन मोदी अगेन पीएम संगठन चलाएगा अभियान, हर गांव में बनाए जाएंगे 11 कार्यकर्ता, वो सभी 11 कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को देंगे जानकारी, नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए करेंगे प्रेरित, नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए लोकसभा चुनाव तक संगठन चलाता रहेगा अभियान, जनौरा के एक रिजार्ट में संगठन किया।

आयोजन, संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम का किया आयोजन, राजकुमार पांडे को बनाया जिला अध्यक्ष, नीलम मिश्रा को बनाया गया अयोध्या का प्रभारी, महिला कार्यकर्ता भी हुई शामिल, सभी को दी गई जिम्मेदारी।

अयोध्या में हुआ सूर्यवंशी छत्रिय पंचायत

अयोध्या।चक्रवर्ती सम्राट महाराजा दशरथ समाधि स्थल पर सूर्यवंशी क्षत्रिय विरादरी पंचायत का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, अयोध्या महानगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, नगर कोषाध्यक्ष दुर्गेश प्रताप सिंह, पूरा ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, मसौधा ब्लाक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह,सचिव शिवप्रताप सिंह सहित अन्य सैकड़ो सूर्यवंशी पदाधिकारियो की मौजूदगी रही ।

अयोध्या में हुई पूर्व सैनिकों की बैठक

अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में प्रदेश के पूर्व सैनिकों का जमावड़ा लगा । इस दौरान अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद का आयोजित हुई एनुअल जनरल मीटिंग । डाभासेमर स्थित ग्रैंड जेवीआइ लान में इकट्ठा हुए प्रदेश भर के पूर्व सैनिक । इस दौरान गत वर्ष हुए कार्यों का और आने वाले वर्ष में होने वाले कार्यों का ब्योरा पेश किया गया ।

इसकी राष्ट्रीय कार्यकारिणी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी । बताया जाता है कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस कारगिल दिवस, विजय दिवस व अन्य राष्ट्रीय दिवस पर पूर्व सैनिक कार्यक्रम आयोजित करते हैं । इस अवसर पर व्यक्तिगत समस्याओं पर भी चर्चा हुई ।

अयोध्या धाम ट्रस्ट ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

अयोध्या।अयोध्या में दीप उत्सव के शुभ अवसर पर अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक शाम अयोध्या जी के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम डांडिया गरबा शहर के नाका बाईपास स्थित के टी पब्लिक स्कूल में 2100 दीप प्रज्वलित करके धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र श्रीवास्तव राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा प्रभु श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण वदीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।

इस अवसर पर अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा संरक्षक प्रीतम सिंह महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा कोषाध्यक्ष एकता टंडन ने मुख्य अतिथि नरेंद्र श्रीवास्तव को साफा व पटका पहनकर तथा बुके देकर उनका सम्मान किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश नरेंद्र श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि भारतीय संस्कृति डांडिया का गरबा अब एक प्रदेश की ही नहीं देश के विभिन्न प्रांतो तक यह संस्कृति पहुंच चुका है इतना बड़ा कार्यक्रम डांडिया व गरबा का प्रदेश में मैंने पहली बार देखा है तथा कार्यक्रम स्थल पर बहुत ही सुंदर रंगोली बनाने वाले महिलाओं को बधाई भी दिया ।

इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम अयोध्या में दीप उत्सव के उपलक्ष में आयोजित किया गया है जो आने वाले वर्ष में इससे बड़ा कार्यक्रम ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया जाएगा ।सबसे खुशी की बात यह है कि शहर के गणमन महिला पुरुषों की संख्या उम्मीद से ज्यादा 700 पर कर गई यह साबित करता है कि दीप उत्सव के अवसर पर हमारे अयोध्यावासी पहले से ही दीप उत्सव के लिए खुशी इजहार कर रहे हैं ।

कार्यक्रम में बेस्ट कपल मुदित मनोचा व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मुग्धा मनोचा बेस्ट ड्रेस पूनम शर्मा बेस्ट डांस अनन्या अग्रवाल व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हिमांशी गुप्ता को अतिथियों द्वारा साफा वपटका पहनकर और स्मृति चिन्ह देकर पुष्कृत किया गया ।

के टी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही सुंदर डांडिया कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया अतिथियों द्वारा उनको भी स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम सिंह को विशेष सहयोग के लिए साफा व पका पहनकर वह स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बबीता पी के गौर राजन कुमार अरोड़ा ने किया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रीतम सिंह , नरेश अग्रवाल डॉक्टर आशुतोष प्रताप सिंह डॉक्टर गरिमा सिंह डॉक्टर प्रियंका त्रिपाठी डॉक्टर स्वदेश मल्होत्रा ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य कोषाध्यक्ष एकता टंडन कार्यक्रम प्रभारी मंजूर खान भारती सिंह एडवोकेट सचिन सरीन राजन कुमार अरोड़ा विनोद कुमार शर्मा प्रशांत केसरवानी नीलम श्रीवास्तव पूनम शर्मा आरती शुक्ला श्रीमती बबीता यादव सुचिता भल्ला रेखा विश्वकर्मा आकांक्षा सिंह संजय सरीन मी ना अवस्थी अवधेश कुमार शुक्ला कविंद्र साहनी उमेश चंद्र इंजीनियर विक्रम प्रताप सिंह अजय श्रीवास्तव अमित कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे ।

गोसाईगंज के पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू जेल से रिहा

अयोध्या।गोसाईगंज विधान सभा छेत्र के विधायक रहे इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी को न्यायालय के आदेश पर आज अयोध्या मंडल कारागार से रिहा किया गया ।

बताया जाता है कि अलग-अलग मामलों में सुप्रीम कोर्ट और बस्ती कोर्ट से जमानत मंजूर होने के बाद मंडल कारागार से रिहा किया गया । इस अवसर पर भारी संख्या में समर्थकों ने किया खब्बू तिवारी का जबरदस्त स्वागत।

स्थापना दिवस पर अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा- पार्टी को नंबर वन बनाना है

अयोध्या- “लोकतंत्र जितना समावेशी होगा, उतना ही शक्तिशाली होगा। लोकतंत्र के समावेशी का मतलब लोकतंत्र के चारों स्तंभों में समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित हो।” अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पार्टी के स्थापना दिवस पर अयोध्या के राजपूत पैलेस में आयोजित समारोह के दौरान यह बात कही। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने इस अवसर पर कहा कि पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं व समर्थकों की मेहनत की बदौलत आज हमारी पार्टी प्रदेश की तीसरे नंबर की पार्टी का गौरव हासिल कर चुकी है। लेकिन हमें तीसरे स्थान से संतुष्ट होने की जरूरत नहीं। हमें पार्टी को नंबर वन बनाना है।

समारोह में कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़ देखकर गदगद हुईं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि तमाम झंझावतों का सामना करते हुए अपना दल निरंतर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आज पीडीए का राग अलापने वाली समाजवादी पार्टी ने सदैव हमारी पार्टी को तोड़ने का कार्य किया है। वर्ष 2002 में समाजवादी पार्टी ने हमारे तीन विधायकों को तोड़ लिया। दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने सदैव दलित-पिछड़ों को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री ने यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल जी के नाम पर प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता दिलाया। मेडिकल की परीक्षा नीट में ओबीसी आरक्षण लागू करने का सराहनीय कार्य किया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि नियत साफ हो और मछली की आंख लक्ष्य हो तो सफलता तय है। उन्होंने आह्वान किया कि आज स्थापना दिवस के अवसर पर हमें संकल्प लेना है कि पार्टी को और ऊंचाइयों पर ले जाना है। इसके लिए हमें जन-जन तक पार्टी के विचारों व सिद्धांतों को लेकर जाना है, उसकी चर्चा करनी है। हमारी पार्टी जाति जनगणना की पक्षधर। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज पार्टी का जन्मोत्सव है। आज पार्टी की दशा-दिशा तय करने का दिन है। अपना दल के लिए राजसत्ता महज एक साधन है। व्यवस्था परिवर्तन हमारा मुख्य मकसद है। दलित-पिछड़ों को दमन चक्र से मुक्त कर लोकतंत्र के सभी स्तंभों में स्थापित करने के लिए अपना दल का जन्म हुआ। हमारी पार्टी अपने स्थापना काल से सामाजिक न्याय के लिए समर्पित है और दलित-पिछड़ों के हक-अधिकार के लिए काम करता आया है। पार्टी के स्थापना काल से जाति जनगणना की मांग रही है। आज आजादी के 75 साल बाद भी लोकतंत्र के सभी स्तंभों में दलित-पिछड़ों की भागीदारी पर्याप्त नहीं है। जति जनगणना से ही इसकी सही स्थिति का आंकलन होगा और पिछड़ों के कल्याण के लिए नीतियां तैयार होंगी।

पिछड़ों के कल्याण के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय का हो गठन

अपना दल (एस) की अध्यक्ष ने कहा कि पिछड़ों के कल्याण के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय की तर्ज पर पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय का भी गठन होना चाहिए। इसके अलावा अखिल भारतीय न्यायिक सेवा का गठन हो ताकि न्यायपालिका में भी दलित-पिछड़ा वर्ग के होनहार युवाओं को जज बनने का अवसर मिल सके।

प्रचंड बहुमत से फिर बनेगी मोदी जी की सरकार

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम देखकर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री आशीष पटेल काफी प्रसन्न दिखे। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार जताया। आयोजन की सफलता को लेकर उन्होंने पार्टी के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह एवं जिलाध्यक्ष कृष्णदेव वर्मा की प्रशंसा की। पुराने कार्यकर्ता को मुकुट पहनाकर सम्मानित कीं । इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने प्रयागराज के पुराने कार्यकर्ता लालजी पटेल को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया।

सपा-बसपा के नेताओं ने ली पार्टी की सदस्यता

इस अवसर पर अंबेडकर नगर के सपा लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह पटेल एवं बसपा के विधानसभा अध्यक्ष रमेश चंद्र वर्मा ने पार्टी की सदस्यता ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल ने की एवं संचालन राष्ट्रीय सचिव केके पटेल ने किया।इस अवसर पर विधानमंडल दल के नेता रामनिवास वर्मा, पूर्व कारागार राज्य मंत्री एवं विधायक जय कुमार सिंह जैकी, पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव नागेंद्र सिंह पटेल, आरबी सिंह, डॉ.जमुना प्रसाद सरोज, अवध नरेश वर्मा, राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य जवाहर लाल पटेल, राजेंद्र प्रसाद पाल, राष्ट्रीय सचिव गिरजेश पटेल, विनोद गंगवार, एसपी कुरील, मुन्नर प्रजापति, समस्त विधायकगण, प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित थे।इनके अलावा अयोध्या जनपद से आने वाले विधि मंच के प्रदेश महासचिव नंद किशोर पटेल, जिलाध्यक्ष कृष्ण देव वर्मा "गवास”, किसान मंच के राष्ट्रीय सचिव अंजनी कुमार मौर्य, प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह व राजेंद्र पटेल, सहकारिता मंच के प्रदेश सचिव वंशराज पटेल, किसान मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन प्रकाश मौर्य, किसान मंच के प्रदेश महासचिव राजित राम पटेल, अनुसूचित मंच के प्रदेश महासचिव डॉ रामपाल राज पासी, व्यापार मंच के प्रदेश सचिव नरेंद्र वर्मा, पंचायत मंच के प्रदेश सचिव शत्रोहन वर्मा, सहकारिता मंच के प्रदेश सचिव जयप्रकाश पटेल, जिला महासचिव राजेश पांडे, शिव प्रसाद मौर्य, जिला सचिव रमेश पटेल एडवोकेट, जिला कोषाध्यक्ष जनार्दन वर्मा जेडी, विधानसभा अध्यक्ष अंजनी सेना, आदित्य वर्मा, विकास पटेल, गौतम पटेल, रविंद्र कोरी व बबलू वर्मा सहित समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित थे । इस अवसर पर अपना दल के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने सैकड़ो की संख्या में वाहनों के साथ हजार लोगो के साथ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का भव्य स्वागत किया।

अयोध्या में राम जन्मभूमि ट्रस्ट करेगा अक्षत पूजन का कार्यक्रम

अयोध्या- रामनगरी अयोध्या में राम जन्मभूमि ट्रस्ट कल करेगा अक्षत पूजन का कार्यक्रम। ट्रस्ट ने साधु संत और आम नागरिक को आमंत्रण किया है की अक्षत पूजा कार्यक्रम में शामिल हो। अक्षत पूजा कार्यक्रम को लेकर साधु संत और आम नागरिक तथा श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। लोगों को कहना है कि 500 वर्षों की तपस्या संघर्ष अब पूरी होने जा रही है।

कल का दिन बहुत ऐतिहासिक पल होगा। जब रामलला का अक्षत पूजा का कार्यक्रम होगा। अयोध्या में साधु संत जगह-जगह पर अनुष्ठान और पूजा पाठ कर रहे हैं। वह समय अब दूर नहीं जब भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा होगी और वे अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। बताते चले कि अक्षत पूजन कार्यक्रम में वीएचपी आरएसएस ट्रस्ट आदि के कार्यकर्ता शामिल होंगे और यही अक्षत सामग्री कलश में भरकर विविध राज्यों जनपदों में भेजी जाएगी और लोगों से अपील किया जाएगा कि एक निश्चित समय पर अयोध्या आकर भगवान राम लला का दर्शन पूजन करें।

आम नागरिक से अपील किया जाएगा की 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के दिन वे सभी आसपास मंदिरों में राम नाम संकीर्तन करें। शाम को अपने घर पर दीपक जलाएं और प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत 26 जनवरी के बाद ही वे अयोध्या आए।

*अयोध्या में पौष शुक्ल द्वादशी 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त 11से 1 बजे के बीच होगी राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा, देशभर के मठ मंदिरों में भी होगा धार्म

अयोध्या- देशभर के मठ मंदिरों में भी इसी मुहूर्त पर होगा धार्मिक अनुष्ठान। राम मंदिर ट्रस्ट ने शुभ मुहूर्त में धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए की अपील। धार्मिक अनुष्ठान के बाद महाआरती और प्रसाद वितरण की भी करेंगे व्यवस्था। सूर्यास्त होते ही घरों के सामने दीप सजाए। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय ने दी जानकारी।

मंदिर की लम्बाई 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट एवं ऊँचाई 161 फीट । तीन मंजिला का होगा भव्य राम मंदिर। राम मंदिर में कुल लगेंगे 392 खम्भे और 44 दरवाजे । मंदिर के भूतल पर गर्भगृह में बाल स्वरूप रामलला, प्रथम तल होगा राम दरबार । मंदिर में बन रहे कुल पांच मंडप नृत्य मंडप, रंग मंडप, गूढ़ मंडप, प्रार्थना मंडप, कीर्तन मंडप । मंदिर के खम्भे और दीवार ओर होंगे देवी-देवता तथा देवांगनाओं की मूर्तियाँ । इस दौरान 32 सीढ़ियाँ चढ़कर सिंहद्वार से होगा मंदिर में प्रवेश दिव्यांगनों तथा वृद्धों के लिए रैम्प एवं लिफ्ट की होगी व्यवस्था । इसमें 732 मीटर लंबा और 4.25 मीटर चौड़ा बन रहा परकोटा। परकोटे के चारों कोनों पर चार मंदिर होंगे।

भगवान सूर्य, शंकर, गणपति, देवी भगवती के साथ मंदिर दक्षिणी भुजा में हनुमान एवं उत्तरी भुजा में अन्नपूर्णा माता का भी होगा मंदिर।मंदिर के दक्षिणी भाग में पौराणिक सीताकूप का होगा दर्शन । मंदिर निर्माण के साथ परिसर में बनेंगे महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वसिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज माता शबरी एवं देवी अहिल्या का मंदिर। परिसर में कुबेर टीले पर स्थित शिव मंदिर का जीर्णोद्वार एवं जटायु की प्रतिमा लगाई जाएगी ।

अयोध्या पुलिस द्वारा छात्रों को पढ़ाया गया सुरक्षित यातायात का पाठ

अयोध्या- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देश पर यातायात पुलिस जनपद अयोध्या द्वारा विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा एंव यातायात नियमों के बारे जागरूक किया गया। इस अवसर पर सुरक्षित यातायात हेतु निम्न बिन्दुओं पर जानकारी प्रदान की गयी।

1. निर्धारित लेन में ही चलाएँ वाहन

2. ओवरटेक से बनाएँ दूरी

3. नो एंट्री का रखे ख़ास ख्याल

4. सीट बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग है जरुरी

5. गति पर रखें नियंत्रण

6. गाड़ी चलाते समय BIS मानक वाले हेलमेट ही पहनें।

7. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।

8. शराब पीकर या नशे की हालत में गाड़ी न चलाएं।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अयोध्या ने जनता अवध इंटर कालेज में आयोजित किया कार्यक्रम

अयोध्या।जनता अवध इण्टर कॉलेज अयोध्या धाम जनपद अयोध्या में यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया शाखा अयोध्या रीजन अयोध्या द्वारा रामायण पर आधारित चित्रकला और भ्रष्टाचार कारण एवं निवारण पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 70 प्रतिभागी छात्र -छात्राओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को क्रमशः सीरी बेगम, दुर्गेश सिंह, रुक्मणी,शिवांशी पाण्डेय और भूमि को विशेष पुरस्कार देकर रत्नेश सिंह क्षेत्रीय उप प्रबंधक जी के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया तथा शेष समस्त प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार से पुरस्कृत कर उत्साहित किया गया।

क्षेत्रीय उप प्रबंधक ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों के शिक्षोन्नयन हेतु यथाशक्ति सहयोग किया जाएगा। जिसके लिए वीर विक्रमादित्य सिंह प्रधानाचार्य ने प्रणम्य आभार व्यक्त किया।

यूनियन बैंक के और कर्मनिष्ठ अधिकारियों की गरिमामई उपस्थिति में पुरस्कार एवं मिष्ठान वितरण गौरवपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन आदित्य सिंह ने किया।