भदोही में डेंगू के मिले पांच नए मरीज,कुल 161 केस आए सामने
भदोही- जिले में डेंगू केस थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में डेंगू के पीड़ित कुल पांच केस में इजाफा हुआ। अब तक कुल 161 डेंगू के मरीज हो गए है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 372 संभावित मरीजों का जांच हो चुका है।
मच्छरों के प्रकोप से डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड व बुखार के मरीजों में इजाफा होता जा रहा है।जिस बस्ती में दूषित पानी जमा है। वहां के लोग डेंगू की चपेट में ज्यादा आ रहे हैं। मच्छरों का बढ़ा प्रकोप लोगों को बीमार दे रहा है। डेढ़, मलेरिया व टाइफाइड मरीजों में इजाफा होता जा रहा है। चुपके से दस्तक दे रहा डेंगू व मलेरिया लोगों को अस्पताल पहुंचा दे रहा है।
जिला मलेरिया अधिकारी राम आसरे पाल ने बताया कि जिले में अब तक डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या 161 हो गई है। जबकि कुल 372 संभावित मरीजों का जांच हो चुका है।
Nov 05 2023, 12:31