’पटाखों की भूमिका और पर्यावरण पर इसका प्रभाव’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
अमेठी- रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा पटाखों का पर्यावरण पर प्रभाव विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो.पी.के.श्रीवास्तव ने पटाखों के दुष्प्रभाव पर चर्चा करते हुए कहा कि हरित पटाखों के उपयोग आज की जरूरत है।अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन सचिव डॉ.आदित्य बहादुर सिंह ने कहा कि पटाखों से निकलने वाले कार्बन मोनोऑक्साइड एवं सल्फर डाइऑक्साइड मानव जीवन के लिए काफी हानिकारक है।
विषय परिवर्तन करते हुए डॉ.अनूप सिंह ने पटाखों में रसायन की भूमिका पर अपना व्याख्यान दिया। डॉ धनन्जय सिंह ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण वैश्विक मानदंड से सौ गुना अधिक बढ़ चुका है।डॉ विजय सिंह ने पटाखों से उत्सर्जित गैसों का जीवन पर प्रभाव विषय पर प्रकाश डाला। डॉमानवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, डॉचंद्रशेखर सिंह,डॉअनुराग त्रिपाठी व अन्य प्राध्यापकों ने अपने अपने विचार प्रकट किए। डॉ आशुतोष श्रीवास्तव ने पटाखों के दुष्प्रभाव से लोगों को जागरूक किया। संगोष्ठी में एम.एस-सी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर रसायन विज्ञान के छात्र-छात्राओं द्वारा संगोष्ठी में अपने शोध पत्र प्रस्तुत किया।संगोष्ठी के संयोजक डॉ.अरविंद सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए पटाखों की दुनिया और जीवन विषय पर प्रकाश डाला।
संगोष्ठी में प्रो एम पी त्रिपाठी, डॉ.विनोद मिश्रा, डॉ सुधीर सिंह, डॉ.अनादि मिश्रा, डॉ.पवन पांडेय, डॉ.अजय सिंह कॉमर्स, डॉ.सुधीर सिंह,डॉ.शिखा शुक्ला,डॉ.वरींद्र पांडेय, डॉ.अनुराग सिंह,डॉ.करुणेश सिंह डॉ.असकंद पांडेय, डॉ.अंजनी पांडेय, डॉ.योगेंद्र ओझा , डॉ. विमल जी विद्यार्थी,आदि शिक्षक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन छात्रा आराधना पांडेय एवं सुप्रिया पाठक ने किया।
Nov 04 2023, 19:56