संभल के फ़ैज़ गर्ल्स इंटर कॉलेज में मुक़ाबला हुस्ने नात का हुआ आयोजन, जश्ने उर्दू का सिलसिला जारी
संभल- अल्लामा इक़बाल फाउंडेशन संभल के तत्वावधान में जश्ने उर्दू समारोह के सिलसिले में दूसरा कार्यक्रम मुक़ाबला हुस्ने नात का आयोजन फ़ैज़ गर्ल्स इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमें छात्राओं ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा।अल्लामा इकबाल फाउंडेशन सम्भल के तत्वाधान में सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इस साल भी अल्लामा इकबाल फाउंडेशन इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।
सात दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन सराय तरीन स्थित फ़ैज़ गर्ल्स इंटर कॉलेज में एक नातिया मुकाबला का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के अलग-अलग 15 कॉलेज, इंटर कॉलेज एवं स्कूलों के 30 छात्राओं ने भाग लिया सभी प्रतिभागियों ने अपनी आवाज से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मशहूर साहित्यकार किश्वर जहां ज़ैदी की। इस दौरान जजों द्वारा प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान दिया गया। रैंकिंग में आए प्रतिभागियों को समापन कार्यक्रम के दौरान गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान डॉ. आबिद हैदरी, यासमीन कौसर, सुबूही शहरोज़, निदा अफ़रोज़, अमीर बानो, शाहीन कसीर, शारिक़ जिलानी, मुहम्मद हफ़ीज़ मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ शिफ़ा मरियम ने किया। अंत में कॉलेज प्रबंधक कलीम अशरफ़ सलामी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Nov 04 2023, 19:06