*अयोध्या में पौष शुक्ल द्वादशी 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त 11से 1 बजे के बीच होगी राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा, देशभर के मठ मंदिरों में भी होगा धार्म

अयोध्या- देशभर के मठ मंदिरों में भी इसी मुहूर्त पर होगा धार्मिक अनुष्ठान। राम मंदिर ट्रस्ट ने शुभ मुहूर्त में धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए की अपील। धार्मिक अनुष्ठान के बाद महाआरती और प्रसाद वितरण की भी करेंगे व्यवस्था। सूर्यास्त होते ही घरों के सामने दीप सजाए। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय ने दी जानकारी।

मंदिर की लम्बाई 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट एवं ऊँचाई 161 फीट । तीन मंजिला का होगा भव्य राम मंदिर। राम मंदिर में कुल लगेंगे 392 खम्भे और 44 दरवाजे । मंदिर के भूतल पर गर्भगृह में बाल स्वरूप रामलला, प्रथम तल होगा राम दरबार । मंदिर में बन रहे कुल पांच मंडप नृत्य मंडप, रंग मंडप, गूढ़ मंडप, प्रार्थना मंडप, कीर्तन मंडप । मंदिर के खम्भे और दीवार ओर होंगे देवी-देवता तथा देवांगनाओं की मूर्तियाँ । इस दौरान 32 सीढ़ियाँ चढ़कर सिंहद्वार से होगा मंदिर में प्रवेश दिव्यांगनों तथा वृद्धों के लिए रैम्प एवं लिफ्ट की होगी व्यवस्था । इसमें 732 मीटर लंबा और 4.25 मीटर चौड़ा बन रहा परकोटा। परकोटे के चारों कोनों पर चार मंदिर होंगे।

भगवान सूर्य, शंकर, गणपति, देवी भगवती के साथ मंदिर दक्षिणी भुजा में हनुमान एवं उत्तरी भुजा में अन्नपूर्णा माता का भी होगा मंदिर।मंदिर के दक्षिणी भाग में पौराणिक सीताकूप का होगा दर्शन । मंदिर निर्माण के साथ परिसर में बनेंगे महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वसिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज माता शबरी एवं देवी अहिल्या का मंदिर। परिसर में कुबेर टीले पर स्थित शिव मंदिर का जीर्णोद्वार एवं जटायु की प्रतिमा लगाई जाएगी ।

अयोध्या पुलिस द्वारा छात्रों को पढ़ाया गया सुरक्षित यातायात का पाठ

अयोध्या- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देश पर यातायात पुलिस जनपद अयोध्या द्वारा विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा एंव यातायात नियमों के बारे जागरूक किया गया। इस अवसर पर सुरक्षित यातायात हेतु निम्न बिन्दुओं पर जानकारी प्रदान की गयी।

1. निर्धारित लेन में ही चलाएँ वाहन

2. ओवरटेक से बनाएँ दूरी

3. नो एंट्री का रखे ख़ास ख्याल

4. सीट बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग है जरुरी

5. गति पर रखें नियंत्रण

6. गाड़ी चलाते समय BIS मानक वाले हेलमेट ही पहनें।

7. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।

8. शराब पीकर या नशे की हालत में गाड़ी न चलाएं।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अयोध्या ने जनता अवध इंटर कालेज में आयोजित किया कार्यक्रम

अयोध्या।जनता अवध इण्टर कॉलेज अयोध्या धाम जनपद अयोध्या में यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया शाखा अयोध्या रीजन अयोध्या द्वारा रामायण पर आधारित चित्रकला और भ्रष्टाचार कारण एवं निवारण पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 70 प्रतिभागी छात्र -छात्राओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को क्रमशः सीरी बेगम, दुर्गेश सिंह, रुक्मणी,शिवांशी पाण्डेय और भूमि को विशेष पुरस्कार देकर रत्नेश सिंह क्षेत्रीय उप प्रबंधक जी के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया तथा शेष समस्त प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार से पुरस्कृत कर उत्साहित किया गया।

क्षेत्रीय उप प्रबंधक ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों के शिक्षोन्नयन हेतु यथाशक्ति सहयोग किया जाएगा। जिसके लिए वीर विक्रमादित्य सिंह प्रधानाचार्य ने प्रणम्य आभार व्यक्त किया।

यूनियन बैंक के और कर्मनिष्ठ अधिकारियों की गरिमामई उपस्थिति में पुरस्कार एवं मिष्ठान वितरण गौरवपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन आदित्य सिंह ने किया।

साकेत महाविद्यालय अयोध्या में रोड सेफ्टी क्लब का हुआ गठन

अयोध्या।का.सु. साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अयोध्या में शासन की मनसा के अनुरूप 'रोड सेफ्टी क्लब' का गठन किया गया । रोड सेफ्टी क्लब के द्वारा अक्टूबर माह से फरवरी माह तक मनाए जाने वाले कार्यक्रमों के क्रम में आज वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसका विषय 'सड़क सुरक्षा के लिए नियम जरूरी या आत्म अनुशासन' था । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से प्रारंभ हुआ। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह के निर्देशन में सकुशल संपन्न हुआ।

इस वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष-विपक्ष में कुल 21 विद्यार्थियों ने प्रतिभा किया, जिसमें हर्षित कसौधन बीए तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, वसुधा सिंह बीए प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान और बृज गोपाल मिश्रा बीए तृतीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों को बताया तथा यह भी बताया कि इन नियमों के साथ आत्म अनुशासन बहुत ही जरूरी है ।

यदि आत्म अनुशासन है तो निश्चित रूप से सड़क से होने वाली दुर्घटनाओं को कम कर सकते हैं और शासन के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में एक सच्चे नागरिक की भूमिका अदा कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रो. कविता सिंह एवं डॉ. जगदीश प्रसाद वर्मा रहे।

प्रो. कविता सिंह ने सभी को यातायात के नियमों को पालन करते हुए आत्म अनुशासन बनाए रखने की बात कही। डॉ. जगदीश प्रसाद वर्मा ने आत्म अनुशासन को व्यवहार में लाने और यातायात के नियमों का पालन करने के साथ ही जीवन के मूल्य को गहराई से समझने की बात कही। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र कल्याण अधिकारी प्रो. बी.डी. द्विवेदी ने सड़क सुरक्षा के संबंध में अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर प्रो. राम अवतार ,डॉ. ऋचा पाठक, डॉ अजय मिश्रा, डॉ. बृजेश कुमार, डॉ. लवलेश मिश्रा, के साथ ही महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक मौजूद रहे। यह जानकारी 'रोड सेफ्टी क्लब' के प्रभारी डॉ. अखिलेश कुमार ने दिया।

रैली के जरिए छात्र-छात्राओं ने दिया भ्रष्टाचार मुक्ति का संदेश,सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें विषय पर देवबक्श बलदेव स्मारक महाविद्यालय, हनुमानगंज सरूरपुर के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। यह जागरूकता सप्ताह कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में चलाया जा रहा है।

छात्रों ने हाथ में तख्ती लिए भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाना है-हमें ये अभियान चलाना है, आवाज उठाओ-भ्रष्टाचार मिटाओ, देश को आगे बढ़ाना है तो भ्रष्टाचार मिटाना है आदि के लिखे स्लोगन से रैली निकालकर भ्रष्टाचार के प्रति लोगों को जागरूक किया। महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. साधना सिंह ने छात्र- छात्राओं से अपील किया कि वे बुराईयों से दूर रहे और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना से कार्य करें।

उन्होंने कहा कि हम सभी एक साथ मिलकर ही ही भ्रष्टाचार को खत्म कर सकते हैं। महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डा. विभा परिहार ने छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि पैसा लेना और पैसा देना दोनों ही अपराध है। इस देश से भ्रष्टाचार तभी खत्म होगा जब हम पैसा देने पर पाबंदी लगाएंगे और इसकी शिकायत करेंगे।

इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. आनंद सिंह, डा. राजेश सिंह सहित अन्य शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

डाकघर में रुपये 399 तथा 396 में हो रहा है 10 लाख का बीमा

अयोध्या। अन्य बीमा कम्पनी से महंगी प्रीमियम पर बीमा करवाने में असमर्थ लोगों के लिए डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के एक विशेष सामूहिक दुर्घटना सुरक्षा बीमा लेकर आया है ।जिसमें वर्ष में महज 399 की प्रीमियम के साथ लाभार्थी का 1000000 का बीमा होगा । 1 साल खत्म होने के बाद अगले साल यह बीमा रिन्यू करवाना होगा । इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक या किसी डाकघर से लाभ लिया जा सकता है ।

आज इस बीमा योजना को अयोध्या जनपद में गति देने के लिए मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने अयोध्या जनपद के आई पी पी बी मैनेजर चेतन जायसवाल, अयोध्या के सहायक डाक अधीक्षक हरिमोहन सिंह डाक निरीक्षक, राजेश्वर दूबे, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, के साथ बैठक किया । साथ ही साथ इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक एवं टाटा ए आई जी का पोस्टर भी जारी किया ।

इस दौरान श्री यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और टाटा एआईजी व बजाज कम्पनी के मध्य हुए एक एग्रीमेंट के तहत 18 से 65 वर्ष आयु के लोगों को यह सामूहिक दुर्घटना बीमा सुरक्षा मिलेगी जिससे इसके तहत दोनों प्रकार की बीमा कवर में दुर्घटना से मृत्यु अस्थाई या आंशिक पूर्ण अपंगता विच्छेद या पैरालाइज होने पर 1000000 रुपए का कबर मिलेगा । साथ ही साथ इस बीमा में दुर्घटना से हॉस्पिटल में भर्ती रहने के दौरान इलाज हेतु 60000 तक का खर्च और ओपीडी में रुपये 30000 तक का क्लेम मिलेगा ।

साथ ही रुपये 399 के प्रीमियम बीमा में उपरोक्त सभी लाभों के अलावा दो बच्चों की पढ़ाई के लिए एक लाख तक का खर्च 10 दिन अस्पताल में रोजाना 1000 खर्च किसी अन्य शहर में रह रहे परिवार हेतु ट्रांसपोर्ट का रुपये 25000 तक का खर्च और मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए 5000 तक मिलेगा पंजीकरण के लिए लोग अपने नजदीकी डाकघर में संपर्क कर सकते हैं इसके तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को कवर करने हेतु इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा मिशन सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा । इस बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए शाखा प्रबंधक सुधीर वर्मा के 9953101884 चेतन जायसवाल 7017430235 से ले सकते हैं ।

अयोध्या में राममंदिर ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्ठा के लिए लोगो से की विशेष अपील

अयोध्या।राम मंदिर ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्ठा के लिए लोगों से अपील करते हुए जारी किया मंदिर के निर्माण का ब्योरा । ट्रस्ट ने 22 जनवरी को दोपहर 11:00 बजे से 1:00 तक देश के विभिन्न मठ मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान करने की अपील किया । साथ ही साथ आसपास के मठ मंदिरों में टेलीविजन एलईडी के जरिए प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़ते हुए लोग करें धार्मिक अनुष्ठान, मठ मंदिरों में करें आरती पूजन,भंडारे और प्रसाद का करे वितरण ।

इसके साथ ही साथ ट्रस्ट ने लोगो से अपील किया कि श्री राम जय राम जय जय राम का सामूहिक जाप करें और सायं कॉल सूर्यास्त के पश्चात घरों के सामने दीपक जलाए और सजाएं दीपमाला,मनाये दीपोत्सव । प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत रामलला के नवनिर्मित मंदिर के दर्शन हेतु अनुकूल समय अनुसार पधारे अयोध्या करें सपरिवार दर्शन।

डॉक्टर सोने लाल पटेल की हत्या की सीबीआई जांच की मांग राजनीतिक मांग: कृष्णा पटेल

अयोध्या । शनिवार को अयोध्या में अपना दल एस द्वारा स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित है । ऐसे में अचानक अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्षा कृष्णा पटेल का अयोध्या आने के राजनीतिक माने निकले जा रहे हैं लोगों का यह मानना है कि अपना दल एस की ओर से होने वाले कार्यक्रम से पहले हजारों कार्यकर्ताओं को भ्रमित करने की मंशा से कृष्णा पटेल अयोध्या पहुंची थी ,और उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

अयोध्या पहुंची अपना दल कमेरावादी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पटेल ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि डॉक्टर सोनेलाल पटेल की एक्सीडेंट राजनीतिक मुद्दा है। इसकी सीबीआई जांच की मांग राजनीतिक है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डॉक्टर सोनेलाल पटेल द्वारा बनाई गई संपत्ति मैं जिसको चाहू उसको दूं जिसको चाहे ना दूं वह हमारी संपत्ति है और संपत्ति में हमारी सभी बेटियों की बराबर हिस्सेदारी है ।

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के 17वें संस्करण का पोस्टर जारी, दिखाई जाएंगी देश-दुनिया की चुनिंदा फिल्में

अयोध्या। रामनगरी में आगामी 2-3 दिसंबर 2023 को आयोजित 17वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में फिल्म और कला जगत से जुड़े दिग्गजों का जमावड़ा होने जा रहा है।

आयोजन समिति द्वारा अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के 17वें संस्करण का पोस्टर ऐतिहासिक गुलाबबाड़ी परिसर में जारी किया गया है। इस बार का यह आयोजन गुरुनानक गर्ल्स पीजी कालेज उसरु में भव्यता के साथ आयोजित होगा ।

उत्तर प्रदेश का सबसे पहला फिल्म समारोह ‘अयोध्या फिल्म फेस्टिवल’ ही है जो कि काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ और अशफाक उल्लाह खान की याद में बिना किसी स्पांसरशिप के प्रति वर्ष होता रहा है। दर्जनों देशों के सैकड़ों फिल्मकार अपनी फिल्में अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के लिए भेजते रहे हैं।

फिल्म फेस्टिवल ज्यूरी सदस्यों द्वारा चयनित चुनिंदा सरोकारी फिल्में समारोह के दौरान प्रदर्शित एवं पुरस्कृत की जाती हैं। इस दौरान कला को समेटे दो दिवसीय आयोजन में विविध कार्यक्रम भी होंगे। इस वैश्विक आयोजन के लिए तैयारियां लगातार जारी हैं। अयोध्या में 17 वें फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर विमोचन समारोह में जनार्दन पांडेय 'बबलू', ओम प्रकाश सिंह, सूर्यकांत पांडेय, डॉ. शाह आलम राना, अंतरिक्ष श्रीवास्तव, अंकित ध्यानी आदि ने अपनी बात रखी और आयोजन को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारिया लीं।

आयोजकों ने बताया कि यह फिल्म महोत्सव विभिन्न देशों के फिल्म निर्माताओं को फिल्म प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है जहां नई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फीचर-लेंथ फिल्में, उच्च गुणवत्ता वाली लघु फिल्में, वृत्तचित्र, संगीत वीडियो और वेब श्रृंखला की स्क्रीनिंग के साथ-साथ फिल्म निर्माण से जुड़े अतिथियों के साथ चर्चा सत्र का आयोजन भी करते रहे हैं।

महोत्सव नई फिल्मों की स्क्रीनिंग को प्राथमिकता देता है, सभी श्रेणियों की प्रस्तुतियों पर पहले से विचार किया जाता है। अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक डॉ. शाह आलम राना ने बताया कि अयोध्या फिल्म फेस्टिवल मनोरंजक से लेकर शिक्षाप्रद, प्रेरणादायक से लेकर विचारोत्तेजक, हास्य से लेकर व्यंग्यात्मक फिल्में दर्शकों के सामने फिल्म प्रदर्शित करने का स्थान है। 17वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में विश्व भर से भेजी गई सैकड़ों फिल्मों में से ज्यूरी 25 नवंबर तक सभी बेहतरीन फिल्मों का चयन कर लेगी और 26 नवंबर को इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

अयोध्या फिल्म समारोह स्थानीय और विश्व के सिनेमाप्रेमियों के बीच एक सेतु बना है। यह फिल्म समारोह दर्शकों के लिए हमेशा निःशुल्क रहा है। इस मंच पर तमाम कला प्रेमियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका अवसर मिलता रहा है ।

शिवेंद्र सिंह ब्लॉक् प्रमुख संघ के अध्यक्ष व संजीव सिंह संरक्षक मनोनीत

अयोध्या। क्षेत्र पंचायत प्रमुख संघ को और सक्रिय व गतिशील बनाने के मकसद से शुक्रवार को संघ की आवश्यक बैठक सर्किट हाउस में संपन्न हुई।बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा के साथ साथ ब्लॉक प्रमुख संघ के नये पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया।

इस मनोनयन में संजीव सिंह को संघ का संरक्षक मनोनीत किए जाने के साथ ही शिवेंद्र सिंह को संघ का अध्यक्ष व फायाराम वर्मा को मंत्री मनोनीत किया गया है।बैठक की शुरुआत पिछली कार्रवाई की पुष्टि के साथ हुई जिसमें सभी ब्लॉक प्रमुखों ने समर्थन किया।

इस दौरान सर्वजीत सिंह की ओर से प्रमुख संघ को अधिक गतिशील तथा प्रमुखों के हक की लड़ाई मजबूती से लड़ने के लिए पूरा शिवेंद्र सिंह को प्रमुख संघ अध्यक्ष तथा संजीव सिंह को संरक्षक बनाए जाने का प्रस्ताव रखा जिसका सभी ब्लॉक प्रमुखों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया।इसी कड़ी में फायाराम वर्मा ने प्रमुख संघ की बैठक प्रत्येक माह की पहली तारीख को रखे जाने का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी ब्लॉक प्रमुखों ने सर्वसम्मति से अपना समर्थन व्यक्त किया।

इस दौरान कप्तान सिंह ने प्रमुख संघ को गतिशील एवं गतिमान बनाए रखने के लिए अभिषेक सिंह को कोषाध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी का समर्थन मिल गया।बैठक में अन्य कोई प्रस्ताव न आने पर अगली बैठक में उपस्थित रहने के साथ साथ आज की बैठक की समाप्त की घोषणा कर दी गई।

संघ के नए मनोनीत पदाधिकारियों में संजीव सिंह को संरक्षक,शिवेंद्र सिंह को अध्यक्ष, अभिषेक सिंह को कोषाध्यक्ष, दिनेश वर्मा को उपाध्यक्ष,फाया राम वर्मा को मंत्री तथा राजीव तिवारी के मंत्री/सचिव मनोनीत किया गया है।