पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
संभल।आज जनपद संभल की चंदौसी के एन के बी एम जी पीजी कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान 2023 - 24 के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अलका रानी अग्रवाल के मार्गदर्शन व स्वीप प्रभारी डाॅ रीता के संयोजन में पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक कुमार, तहसीलदार- चन्दौसी व राजेश कुमार गुप्ता , नोडल अधिकारी - मतदाता जागरूकता अभियान ने प्रतियोगिता का निरीक्षण किया व छात्राओं को SVEEP के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शासन द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों से परिचित करवाया ।
उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि जिन युवाओं की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरी हो रही है वे सभी निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित होने हेतु अपना पंजीकरण करवाएँ तथा अपने आसपास के अर्ह लोगों को इस हेतु जागरूक करें ।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी नीलम एम ए प्रथम वर्ष , द्वितीय स्थान कुमारी ज्योति शर्मा , प्रथम वर्ष तृतीय स्थान महिमा राघव बी ए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया । जबकि नुरुल निशा, अनुष्का गोयल, फाहनूर ने सान्त्वना पुरस्कार प्राप्त किया । स्लोगन प्रतियोगिता में कुमारी नुरुल निशा ने प्रथम , कुमारी नीलम ने द्वितीय व कुमारी सिदरा स्थान प्राप्त किया । जबकि फाहनूर व कहकशा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । कु. प्रिया ने ई वी एम का मॉडल प्रदर्शित किया ,जिसकी सभी ने प्रशंसा की । कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता समिति की सदस्य डॉक्टर शीतल यादव व अमनदीप कौर का विशेष सहयोग रहा । प्रतियोगिता में कुल 25 छात्राओं ने प्रतिभागिता कि व महाविद्यालय की अनेक छात्राएं उपस्थित रहीं।
Nov 04 2023, 16:27