साकेत महाविद्यालय अयोध्या में रोड सेफ्टी क्लब का हुआ गठन
अयोध्या।का.सु. साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अयोध्या में शासन की मनसा के अनुरूप 'रोड सेफ्टी क्लब' का गठन किया गया । रोड सेफ्टी क्लब के द्वारा अक्टूबर माह से फरवरी माह तक मनाए जाने वाले कार्यक्रमों के क्रम में आज वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसका विषय 'सड़क सुरक्षा के लिए नियम जरूरी या आत्म अनुशासन' था । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से प्रारंभ हुआ। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह के निर्देशन में सकुशल संपन्न हुआ।
इस वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष-विपक्ष में कुल 21 विद्यार्थियों ने प्रतिभा किया, जिसमें हर्षित कसौधन बीए तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, वसुधा सिंह बीए प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान और बृज गोपाल मिश्रा बीए तृतीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों को बताया तथा यह भी बताया कि इन नियमों के साथ आत्म अनुशासन बहुत ही जरूरी है ।
यदि आत्म अनुशासन है तो निश्चित रूप से सड़क से होने वाली दुर्घटनाओं को कम कर सकते हैं और शासन के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में एक सच्चे नागरिक की भूमिका अदा कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रो. कविता सिंह एवं डॉ. जगदीश प्रसाद वर्मा रहे।
प्रो. कविता सिंह ने सभी को यातायात के नियमों को पालन करते हुए आत्म अनुशासन बनाए रखने की बात कही। डॉ. जगदीश प्रसाद वर्मा ने आत्म अनुशासन को व्यवहार में लाने और यातायात के नियमों का पालन करने के साथ ही जीवन के मूल्य को गहराई से समझने की बात कही। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र कल्याण अधिकारी प्रो. बी.डी. द्विवेदी ने सड़क सुरक्षा के संबंध में अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर प्रो. राम अवतार ,डॉ. ऋचा पाठक, डॉ अजय मिश्रा, डॉ. बृजेश कुमार, डॉ. लवलेश मिश्रा, के साथ ही महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक मौजूद रहे। यह जानकारी 'रोड सेफ्टी क्लब' के प्रभारी डॉ. अखिलेश कुमार ने दिया।
Nov 03 2023, 19:44