साकेत महाविद्यालय अयोध्या में रोड सेफ्टी क्लब का हुआ गठन

अयोध्या।का.सु. साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अयोध्या में शासन की मनसा के अनुरूप 'रोड सेफ्टी क्लब' का गठन किया गया । रोड सेफ्टी क्लब के द्वारा अक्टूबर माह से फरवरी माह तक मनाए जाने वाले कार्यक्रमों के क्रम में आज वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसका विषय 'सड़क सुरक्षा के लिए नियम जरूरी या आत्म अनुशासन' था । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से प्रारंभ हुआ। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह के निर्देशन में सकुशल संपन्न हुआ।

इस वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष-विपक्ष में कुल 21 विद्यार्थियों ने प्रतिभा किया, जिसमें हर्षित कसौधन बीए तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, वसुधा सिंह बीए प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान और बृज गोपाल मिश्रा बीए तृतीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों को बताया तथा यह भी बताया कि इन नियमों के साथ आत्म अनुशासन बहुत ही जरूरी है ।

यदि आत्म अनुशासन है तो निश्चित रूप से सड़क से होने वाली दुर्घटनाओं को कम कर सकते हैं और शासन के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में एक सच्चे नागरिक की भूमिका अदा कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रो. कविता सिंह एवं डॉ. जगदीश प्रसाद वर्मा रहे।

प्रो. कविता सिंह ने सभी को यातायात के नियमों को पालन करते हुए आत्म अनुशासन बनाए रखने की बात कही। डॉ. जगदीश प्रसाद वर्मा ने आत्म अनुशासन को व्यवहार में लाने और यातायात के नियमों का पालन करने के साथ ही जीवन के मूल्य को गहराई से समझने की बात कही। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र कल्याण अधिकारी प्रो. बी.डी. द्विवेदी ने सड़क सुरक्षा के संबंध में अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर प्रो. राम अवतार ,डॉ. ऋचा पाठक, डॉ अजय मिश्रा, डॉ. बृजेश कुमार, डॉ. लवलेश मिश्रा, के साथ ही महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक मौजूद रहे। यह जानकारी 'रोड सेफ्टी क्लब' के प्रभारी डॉ. अखिलेश कुमार ने दिया।

रैली के जरिए छात्र-छात्राओं ने दिया भ्रष्टाचार मुक्ति का संदेश,सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें विषय पर देवबक्श बलदेव स्मारक महाविद्यालय, हनुमानगंज सरूरपुर के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। यह जागरूकता सप्ताह कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में चलाया जा रहा है।

छात्रों ने हाथ में तख्ती लिए भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाना है-हमें ये अभियान चलाना है, आवाज उठाओ-भ्रष्टाचार मिटाओ, देश को आगे बढ़ाना है तो भ्रष्टाचार मिटाना है आदि के लिखे स्लोगन से रैली निकालकर भ्रष्टाचार के प्रति लोगों को जागरूक किया। महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. साधना सिंह ने छात्र- छात्राओं से अपील किया कि वे बुराईयों से दूर रहे और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना से कार्य करें।

उन्होंने कहा कि हम सभी एक साथ मिलकर ही ही भ्रष्टाचार को खत्म कर सकते हैं। महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डा. विभा परिहार ने छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि पैसा लेना और पैसा देना दोनों ही अपराध है। इस देश से भ्रष्टाचार तभी खत्म होगा जब हम पैसा देने पर पाबंदी लगाएंगे और इसकी शिकायत करेंगे।

इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. आनंद सिंह, डा. राजेश सिंह सहित अन्य शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

डाकघर में रुपये 399 तथा 396 में हो रहा है 10 लाख का बीमा

अयोध्या। अन्य बीमा कम्पनी से महंगी प्रीमियम पर बीमा करवाने में असमर्थ लोगों के लिए डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के एक विशेष सामूहिक दुर्घटना सुरक्षा बीमा लेकर आया है ।जिसमें वर्ष में महज 399 की प्रीमियम के साथ लाभार्थी का 1000000 का बीमा होगा । 1 साल खत्म होने के बाद अगले साल यह बीमा रिन्यू करवाना होगा । इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक या किसी डाकघर से लाभ लिया जा सकता है ।

आज इस बीमा योजना को अयोध्या जनपद में गति देने के लिए मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने अयोध्या जनपद के आई पी पी बी मैनेजर चेतन जायसवाल, अयोध्या के सहायक डाक अधीक्षक हरिमोहन सिंह डाक निरीक्षक, राजेश्वर दूबे, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, के साथ बैठक किया । साथ ही साथ इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक एवं टाटा ए आई जी का पोस्टर भी जारी किया ।

इस दौरान श्री यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और टाटा एआईजी व बजाज कम्पनी के मध्य हुए एक एग्रीमेंट के तहत 18 से 65 वर्ष आयु के लोगों को यह सामूहिक दुर्घटना बीमा सुरक्षा मिलेगी जिससे इसके तहत दोनों प्रकार की बीमा कवर में दुर्घटना से मृत्यु अस्थाई या आंशिक पूर्ण अपंगता विच्छेद या पैरालाइज होने पर 1000000 रुपए का कबर मिलेगा । साथ ही साथ इस बीमा में दुर्घटना से हॉस्पिटल में भर्ती रहने के दौरान इलाज हेतु 60000 तक का खर्च और ओपीडी में रुपये 30000 तक का क्लेम मिलेगा ।

साथ ही रुपये 399 के प्रीमियम बीमा में उपरोक्त सभी लाभों के अलावा दो बच्चों की पढ़ाई के लिए एक लाख तक का खर्च 10 दिन अस्पताल में रोजाना 1000 खर्च किसी अन्य शहर में रह रहे परिवार हेतु ट्रांसपोर्ट का रुपये 25000 तक का खर्च और मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए 5000 तक मिलेगा पंजीकरण के लिए लोग अपने नजदीकी डाकघर में संपर्क कर सकते हैं इसके तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को कवर करने हेतु इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा मिशन सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा । इस बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए शाखा प्रबंधक सुधीर वर्मा के 9953101884 चेतन जायसवाल 7017430235 से ले सकते हैं ।

अयोध्या में राममंदिर ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्ठा के लिए लोगो से की विशेष अपील

अयोध्या।राम मंदिर ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्ठा के लिए लोगों से अपील करते हुए जारी किया मंदिर के निर्माण का ब्योरा । ट्रस्ट ने 22 जनवरी को दोपहर 11:00 बजे से 1:00 तक देश के विभिन्न मठ मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान करने की अपील किया । साथ ही साथ आसपास के मठ मंदिरों में टेलीविजन एलईडी के जरिए प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़ते हुए लोग करें धार्मिक अनुष्ठान, मठ मंदिरों में करें आरती पूजन,भंडारे और प्रसाद का करे वितरण ।

इसके साथ ही साथ ट्रस्ट ने लोगो से अपील किया कि श्री राम जय राम जय जय राम का सामूहिक जाप करें और सायं कॉल सूर्यास्त के पश्चात घरों के सामने दीपक जलाए और सजाएं दीपमाला,मनाये दीपोत्सव । प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत रामलला के नवनिर्मित मंदिर के दर्शन हेतु अनुकूल समय अनुसार पधारे अयोध्या करें सपरिवार दर्शन।

डॉक्टर सोने लाल पटेल की हत्या की सीबीआई जांच की मांग राजनीतिक मांग: कृष्णा पटेल

अयोध्या । शनिवार को अयोध्या में अपना दल एस द्वारा स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित है । ऐसे में अचानक अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्षा कृष्णा पटेल का अयोध्या आने के राजनीतिक माने निकले जा रहे हैं लोगों का यह मानना है कि अपना दल एस की ओर से होने वाले कार्यक्रम से पहले हजारों कार्यकर्ताओं को भ्रमित करने की मंशा से कृष्णा पटेल अयोध्या पहुंची थी ,और उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

अयोध्या पहुंची अपना दल कमेरावादी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पटेल ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि डॉक्टर सोनेलाल पटेल की एक्सीडेंट राजनीतिक मुद्दा है। इसकी सीबीआई जांच की मांग राजनीतिक है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डॉक्टर सोनेलाल पटेल द्वारा बनाई गई संपत्ति मैं जिसको चाहू उसको दूं जिसको चाहे ना दूं वह हमारी संपत्ति है और संपत्ति में हमारी सभी बेटियों की बराबर हिस्सेदारी है ।

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के 17वें संस्करण का पोस्टर जारी, दिखाई जाएंगी देश-दुनिया की चुनिंदा फिल्में

अयोध्या। रामनगरी में आगामी 2-3 दिसंबर 2023 को आयोजित 17वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में फिल्म और कला जगत से जुड़े दिग्गजों का जमावड़ा होने जा रहा है।

आयोजन समिति द्वारा अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के 17वें संस्करण का पोस्टर ऐतिहासिक गुलाबबाड़ी परिसर में जारी किया गया है। इस बार का यह आयोजन गुरुनानक गर्ल्स पीजी कालेज उसरु में भव्यता के साथ आयोजित होगा ।

उत्तर प्रदेश का सबसे पहला फिल्म समारोह ‘अयोध्या फिल्म फेस्टिवल’ ही है जो कि काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ और अशफाक उल्लाह खान की याद में बिना किसी स्पांसरशिप के प्रति वर्ष होता रहा है। दर्जनों देशों के सैकड़ों फिल्मकार अपनी फिल्में अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के लिए भेजते रहे हैं।

फिल्म फेस्टिवल ज्यूरी सदस्यों द्वारा चयनित चुनिंदा सरोकारी फिल्में समारोह के दौरान प्रदर्शित एवं पुरस्कृत की जाती हैं। इस दौरान कला को समेटे दो दिवसीय आयोजन में विविध कार्यक्रम भी होंगे। इस वैश्विक आयोजन के लिए तैयारियां लगातार जारी हैं। अयोध्या में 17 वें फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर विमोचन समारोह में जनार्दन पांडेय 'बबलू', ओम प्रकाश सिंह, सूर्यकांत पांडेय, डॉ. शाह आलम राना, अंतरिक्ष श्रीवास्तव, अंकित ध्यानी आदि ने अपनी बात रखी और आयोजन को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारिया लीं।

आयोजकों ने बताया कि यह फिल्म महोत्सव विभिन्न देशों के फिल्म निर्माताओं को फिल्म प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है जहां नई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फीचर-लेंथ फिल्में, उच्च गुणवत्ता वाली लघु फिल्में, वृत्तचित्र, संगीत वीडियो और वेब श्रृंखला की स्क्रीनिंग के साथ-साथ फिल्म निर्माण से जुड़े अतिथियों के साथ चर्चा सत्र का आयोजन भी करते रहे हैं।

महोत्सव नई फिल्मों की स्क्रीनिंग को प्राथमिकता देता है, सभी श्रेणियों की प्रस्तुतियों पर पहले से विचार किया जाता है। अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक डॉ. शाह आलम राना ने बताया कि अयोध्या फिल्म फेस्टिवल मनोरंजक से लेकर शिक्षाप्रद, प्रेरणादायक से लेकर विचारोत्तेजक, हास्य से लेकर व्यंग्यात्मक फिल्में दर्शकों के सामने फिल्म प्रदर्शित करने का स्थान है। 17वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में विश्व भर से भेजी गई सैकड़ों फिल्मों में से ज्यूरी 25 नवंबर तक सभी बेहतरीन फिल्मों का चयन कर लेगी और 26 नवंबर को इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

अयोध्या फिल्म समारोह स्थानीय और विश्व के सिनेमाप्रेमियों के बीच एक सेतु बना है। यह फिल्म समारोह दर्शकों के लिए हमेशा निःशुल्क रहा है। इस मंच पर तमाम कला प्रेमियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका अवसर मिलता रहा है ।

शिवेंद्र सिंह ब्लॉक् प्रमुख संघ के अध्यक्ष व संजीव सिंह संरक्षक मनोनीत

अयोध्या। क्षेत्र पंचायत प्रमुख संघ को और सक्रिय व गतिशील बनाने के मकसद से शुक्रवार को संघ की आवश्यक बैठक सर्किट हाउस में संपन्न हुई।बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा के साथ साथ ब्लॉक प्रमुख संघ के नये पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया।

इस मनोनयन में संजीव सिंह को संघ का संरक्षक मनोनीत किए जाने के साथ ही शिवेंद्र सिंह को संघ का अध्यक्ष व फायाराम वर्मा को मंत्री मनोनीत किया गया है।बैठक की शुरुआत पिछली कार्रवाई की पुष्टि के साथ हुई जिसमें सभी ब्लॉक प्रमुखों ने समर्थन किया।

इस दौरान सर्वजीत सिंह की ओर से प्रमुख संघ को अधिक गतिशील तथा प्रमुखों के हक की लड़ाई मजबूती से लड़ने के लिए पूरा शिवेंद्र सिंह को प्रमुख संघ अध्यक्ष तथा संजीव सिंह को संरक्षक बनाए जाने का प्रस्ताव रखा जिसका सभी ब्लॉक प्रमुखों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया।इसी कड़ी में फायाराम वर्मा ने प्रमुख संघ की बैठक प्रत्येक माह की पहली तारीख को रखे जाने का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी ब्लॉक प्रमुखों ने सर्वसम्मति से अपना समर्थन व्यक्त किया।

इस दौरान कप्तान सिंह ने प्रमुख संघ को गतिशील एवं गतिमान बनाए रखने के लिए अभिषेक सिंह को कोषाध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी का समर्थन मिल गया।बैठक में अन्य कोई प्रस्ताव न आने पर अगली बैठक में उपस्थित रहने के साथ साथ आज की बैठक की समाप्त की घोषणा कर दी गई।

संघ के नए मनोनीत पदाधिकारियों में संजीव सिंह को संरक्षक,शिवेंद्र सिंह को अध्यक्ष, अभिषेक सिंह को कोषाध्यक्ष, दिनेश वर्मा को उपाध्यक्ष,फाया राम वर्मा को मंत्री तथा राजीव तिवारी के मंत्री/सचिव मनोनीत किया गया है।

अयोध्या में राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने दिलाई सैकड़ों लोगों को रालोद की सदस्यता

अयोध्या।राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने बृजेश कुमार दुबे ग्राम पारा ब्लाक तारुन जनपद अयोध्या,शिव रतन वर्मा ग्राम ककरहिया अम्बेडकर नगर,दीपक यादव ग्राम असगवा भीटी अम्बेडकर नगर, विकास मणि मिश्रा रनिवा रुदोवो अम्बेडकर नगर, आचार्य शत्रुघ्न तिवारी असगवा अम्बेडकर नगर को पार्टी कार्यालय आनंद नगर गौहनिया चौराहा पर राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता दिलाते हुए पार्टी का झंडा पकड़ कर रालोद में शामिल किया श्री पटेल ने बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों के शामिल होने से पूरा विश्वास है कि पार्टी को अयोध्या एवं अम्बेडकर नगर मे मजबूती मिलेगी।

उक्त साथियों के शामिल होने पर रालोद ने राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष अयोध्या बलराम यादव, जिला अध्यक्ष अम्बेडकर नगर वासुदेव वर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष एससी एसटी प्रकोष्ठ बेचू लाल ज्ञान, जिला महासचिव संगठन रामशंकर वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राम लक्ष्मण कोरी, अवध क्षेत्र महासचिव नेतराम वर्मा, युवा जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा, महानगर अध्यक्ष युवा अमित पांडे, जिला उपाध्यक्ष अवधेश रावत, सचिव राम जियावान वर्मा, बब्बू यादव, सुरजीत वर्मा, अजीत वर्मा, ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी।

अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने दिया दीपोत्सव तक निर्माणाधीन धर्मपथ में यूटीलिटी डक्ट एवम जीएसबी का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश

अयोध्या । अयोध्या मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में अयोध्या में निर्माणाधीन विभिन्न पथों यथा जन्मभूमि पथ, रामपथ,भक्ति पथ,धर्मपथ, चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी।

सर्वप्रथम मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन रामपथ के प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माणाधीन रामपथ के प्रथम फेज(नयाघाट से उदया चौराहे तक) में पी0डब्लू0डी0 के मुख्य अभियंता एवम सम्बन्धित अधिशासी अभियंता मौके पर पैदल चल कर देखें और जो भी कमियां नजर आये उन्हें तत्काल दुरुस्त कराये।पथ में डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट के पोल लगाने के लिए जिन भी कंपनियों को टेंडर प्राप्त हुआ है यदि उनके द्वारा निर्धारित समयावधि में पोल स्थापित नहीं कराये जाते है तो उन कंपनियों को ब्लैकलिस्ट करते हुए उनके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराए।

उन्होंने कहा कि रामपथ निर्माण में सड़क निर्माण के साथ इसके सौंदरीकरण के कार्यों को भी साथ-साथ किया जाना है इसलिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ तीव्र गति से कार्य करें।मंडलायुक्त ने पथ के किनारे एकरूपकता/आकर्षकता के उद्देश्य से पथ को 12 चैनेजो में विभाजित कर कराए जा रहे फसाड डिजाइनिंग के कार्यो का प्रत्येक चैनेजवार सम्बन्धित ठेकेदारो से प्रगति जानी तथा जिन जिन चैनेजो की प्रगति धीमीं पाई गई उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने व अधिकाधिक मैनपावर बढ़ाकर कार्य को तीव्र गति से पूर्ण गुणवत्ता के साथ करने तथा अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियो को गुणवत्ता व प्रत्येक दिवस की प्रगति की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जन्मभूमि पथ प्रवेश द्वार एवम कैनोपी निर्माण के कार्य को दीपोत्सव तक पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था यू0पी0आर0एन0एन0 के अधिकारियो को दिए। निर्माणाधीन धर्मपथ के कार्यो की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि उक्त पथ पर दीपोत्सव के दौरान अत्यधिक दवाब रहेगा जिस कारण दीपोत्सव के पूर्व तक धर्मपथ में यूटिलिटी डक्ट एवम जी0एस0बी0 का कार्य पूर्ण किया जाय जिससे दीपोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि अयोध्या एवम अयोध्या कैंट में जिन जिन सडको एवम गलियों को विभिन्न कार्यो यथा सीवर,अंडरग्राउंड केबलिंग आदि के लिए खोदा गया है उसे तत्काल रेनस्टेट(मरम्मत) किया जाय।

बैठक में नगर आयुक्त/उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण विशाल सिंह,डी0एफ0ओ0 सितांसु पांडेय,अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरूद्ध प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (एल0ए0) सुरजीत सिंह,सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण सतेन्द्र कुमार सिंह,मुख्य अभियन्ता पीडब्लूडी सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण एवम अन्य उपस्थित रहे ।

अयोध्या में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने की संतो के साथ बैठक

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में रामकथा संग्रहालय अयोध्या में बैठक हुई । इस अवसर पर अयोध्या सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, नगर आयुक्त विशाल सिंह, भक्तमाल के अवधेश दास, जगतगुरू राघवाचार्य, राम दास, शशिकांत दास आदि दर्जनों महात्मा उपस्थित थे।

बैठक में सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि पहले से बेहतर व्यवस्था किया जाय तथा पुलिस का व्यवहार सकारात्मक होना चाहिए, जिससे कि श्रद्वालुओं में कोई दिक्कत न हों। सांसद जी ने फैल रहे डेंगू के रोकने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा तथा कहा कि प्रत्येक अपर आयुक्त नगर दो-दो वार्डो का निरीक्षण करें और जलभराव की समस्या, डेंगू के रोकने हेतु कार्यवाही करें तथा चिकित्सा अधिकारी भी आवश्यक कार्यवाही करें।

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता दीपोत्सव मेले को सफल बनाने हेतु पूज्य संतों से सहयोग की अपील की तथा अधिकारियों से अपने-अपने विभाग के कार्यो को समय से करने का आहवान किया। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि अयोध्या में किसी भी कार्य के लिए स्थानीय निवासियों का और संतों का सहयोग एवं आर्शीवाद जरूरी है। विगत वर्षो की अपेक्षा इस बार बेहतर व्यवस्था की जा रही है, जिससे कि आमंत्रित व्यक्तियों को किसी भी प्रकार से कष्ट न हों तथा वीआईपी पार्किंग की व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

आम श्रद्वालुओं को दीपोत्सव कार्यक्रम दिखाने के लिए ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर एलईडी वाॅल एवं एलईडी वाहन चलाये जायेंगे। साथ ही साथ लाईट एवं साउंड सम्बंधी कार्यक्रमों को पिछले वर्ष आगामी 3 से 5 दिनों में 18 बार आयोजित किया गया था। कै्रंकर शो का भी सजीव प्रसारण कराने की तैयारी है।

इस बार ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा 200x 30 फिट की एलईडी वाॅल ऊंचाई पर राम की पैड़ी पर लगायी जा रही है जो 5 सालों तक रहेगी लोग कार्यक्रम को देख सकेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर आयोजन होगा, शो में अयोध्या राम से सम्बंधित विभिन्न धार्मिक पौराणिक ऐतिहासिक प्रसंग होंगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या के विभिन्न पथों का कार्य बहुत ही तीव्र गति से रिकार्ड समय में पूर्ण हुआ है।

दीपोत्सव व प्राण प्रतिष्ठा तक अधिक से अधिक कार्यो को पूर्ण किया जायेगा, जनप्रतिनिधियों, संतगणों का जनसामान्य का पूर्ण सहयोग रहा है। मंदिरों का हेरिटेज रूप संरक्षित किया जा रहा है। बैठक में भक्तमाल के पूज्य संत श्री अवधेश दास ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम लोग सभी संत अयोध्या के गौरव को बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे है। इस वर्ष संतों के साथ बेहतर से बेहतर व्यवस्था किया जाय, जिससे कि संतगण आमंत्रित स्थान पर समय से पहुंच सकें तथा कार्यक्रम की समाप्ति के बाद उनके वाहन तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाय। नगर आयुक्त विशाल सिंह ने साफ सफाई की आवश्यक व्यवस्थायें और बेहतर कराने का आश्वासन दिया।

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव ने भी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था करने की अपेक्षा की । इस कार्यक्रम का विस्तृत विवरण एवं रूपरेखा अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल ने प्रस्तुत किया तथा पुलिस सुरक्षा आदि व्यवस्था की जानकारी पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने दिया तथा बताया कि पुलिस प्रशासन की पिछले वर्षो की तुलना में बेहतर व्यवस्था रहेगी तथा आम लोगों के लिए भी आवश्यक सुविधायें तथा श्रद्वालुओं से व्यवहार आदि पुलिस कर्मी अच्छी तरह से करेंगे। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 संजय जैन, उपजिलाधिकारी गण, उपसूचना निदेशक डा0 मुरलीधर सिंह, क्षेत्राधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, सरयू नहर खण्ड, जलनिगम, अधिशाषी अभियन्ता विकास प्राधिकरण सहित दीपोत्सव से जुड़े सभी अधिकारीगण, संतगण उपस्थित थे।