सरदार पटेल स्वतंत्रता आंदोलन के महान योद्धा थे: हाजी फजल महमूद
कानपुर। मंगलवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर सपा कार्यालय नवीन मार्केट में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित स्वतंत्रता आंदोलन और आज का युवा वर्ग सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी संपन्न हुई विचार गोष्ठी का संचालन महानगर उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद पार्टी के महासचिव बंटी सेंगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू मुमताज अहमद मंसूरी आदि ने सर्वप्रथम सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर सर्वप्रथम माल्या अर्पण कर उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल स्वतंत्रता आंदोलन के महान योद्धा थे आज पटेल की नीतियों की वर्तमान सरकार उपेक्षा कर रही है जबकि युवा पीढ़ी पटेल के रास्ते पर चलकर शिक्षा में अग्रणी भूमिका निभाकर विश्व में युवा भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में एक किसान परिवार में हुआ था उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है वह एक मजबूत अडिग और दृढ़ संकल्पित व्यक्ति के धनी थे सरदार पटेल ने 14 राज्यों 6 केंद्र शासित प्रदेशों को भारत से जोड़कर एक अखंड भारत का निर्माण किया इस काम से खुश होकर गांधी जी ने पटेल को लौह पुरुष का खिताब दिया तथा सरदार वल्लभभाई पटेल को भारत की सभी 562 रियासतों को भारत एकीकृत करने उनकी प्रतिबद्धता और क्षमता के कारण गांधी जी और भारतीय लोगों द्वारा लौह पुरुष की उपाधि दी वह भारत के पहले उप प्रधानमंत्री बने और उन्होंने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।
महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने कहा कि सरदार पटेल ने किसानों को हितों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी लेकिन आज किसानों की खेती में उपयोग होने वाली वस्तुएं महंगी होकर आसमान छू रही है श्री यादव ने आगे बताया कि युवा पीढ़ी को रोजगार देने की आवश्यकता बढ़ रही है लेकिन सरकार रोजगार देने में असफल साबित हो गई है क्योंकि सरकार ने बढ़ती महंगाई और देश से रोजगार लगभग समाप्त कर दिया है आज पढ़ा लिखा नौजवान रोजगार के लिए सड़कों की खाक छान रहा है।
विचार गोष्ठी में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद पार्टी के महानगर महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ,सत्यनारायण गहरवार परमवीर सिंह गंभीर नंदलाल जायसवाल नीतेंद्र यादव अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुमताज अहमद मंसूरी संदीप शुक्ला लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
Nov 03 2023, 19:29