डेंगू के सात नए मरीज मिले कुल 156 हुए संक्रमित,358 संक्रमित मरीजों की जांच में हुई पुष्टि
भदोही। तीन दिन बाद डेंगू के सात नए केस मिले हैं। इसके बाद जिले में डेंगू पीड़ितों की कुल संख्या 156 हो गई है। न?ए मरीजों की पुष्टि 358 संभावित मरीजों जांच रिपोर्ट हुई। डॉक्टरों का कहना है इस रोक की रोकथाम के लिए सर्वाधिक कारगर बचाव है। इस ओर आमजन को ध्यान देना होगा। जो पीड़ित हैं उन्हें मच्छरदानी में जरुर रखें और जो नहीं है, वे भी रात को सोते वक्त मच्छरदानी का ही प्रयोग करें।
वहीं पूरे दिन ऐसा कपड़ा पहनें जिससे पूरा शरीर ढका रहे। मच्छरों के प्रकोप से डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड व बुखार के मरीजों में इजाफा होता जा रहा है। जिस बस्ती में पानी जमा है वहां के लोग डेंगू की चपेट में ज्यादा आ रहे हैं। मच्छरों का बढ़ा प्रकोप लोगों को बीमार कर दे रहा है। डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड मरीजों में इजाफा होता जा रहा है। चुपके से दस्तक दे रहा डेंगू व मलेरिया लोगों को अस्पताल पहुंचा दे रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी राम आसरे पाल ने बताया कि जिले में अब तक डेंगू से पीड़ितों की संख्या 156 हो गई है।
Nov 03 2023, 19:25