भाजपा नेताओं सहित सैकड़ों लोगों ने ली राष्ट्रवादी मंच की सदस्यता
हलिया (मिर्जापुर): स्थानीय विकास खंड के हलिया बाजार के माता चौरा परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रवादी मंच की ओर से सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। सदस्यता अभियान में पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा व बरी ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान हिंछलाल कोल व वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम मुरारी पटेल ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रवादी मंच की सदस्यता ग्रहण की इस दौरान कई बुजुर्ग महिलाओं ने भी सदस्यता ली। राष्ट्र वादी मंच के संरक्षक की मौजूदगी में 500 लोगों ने सदस्यता की पर्ची कटवाया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रवादी मंच के संरक्षक संतोष गोयल ने कहा कि दस वर्षों में मीरजापुर के विकास में सांसद अनुप्रिया पटेल ने कोई रूचि नही ली जिसके कारण लोगों को समस्या से जूझना पड़ रहा है। राष्ट्रवादी मंच के संस्थापक मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना काल में गरीब असहाय ठेला खोमचे वालों के सामने जब रोटी का सवाल खड़ा हुआ तब जनपद के अनेक संगठन सामने आए लेकिन जिले की सांसद केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल व उनके पति महामारी कालखंड के दौरान नही दिखाई दिए।
कहा कि मीरजापुर का पीतल बर्तन व कारपेट उद्योग समाप्त होने के कगार पर है। क्षेत्र के मतवार गांव की सड़क का जिक्र करते हुए कहा कि दस वर्षों में हलिया मतवार संपर्क मार्ग नही बन सका।पूरे जिले में सूखे का हाहाकार मचा हुआ है लेकिन मीरजापुर को सूखाग्रस्त घोषित नही किया जा सका जिससे किसानों की हालत बदहाल है। कहा कि राष्ट्रवादी मंच कार्यकर्ताओं से कंधा से कंधा मिलाकर चलने का कार्य करेगा और मीरजापुर के विकास की लड़ाई लड़ेगा।
इस दौरान ग्राम उमाकांत द्विवेदी, बसंत आचार्य, शमशेर बहादुर सिंह,धर्मपाल सिंह, फूलवंती सोनकर कमलादेवी सोनकर, संतोषी निषाद,पूनम केशरी, चौधरी अग्रहरि,दीपू अग्रहरि, सचीन अनिल पांडे, पंचदेव सिंह पटेल, संतोष सिंह उर्फ संख्खू आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन मुरारी पटेल ने किया।
Nov 03 2023, 19:19