दर्शन पूजन के लिए निकली महिला व तीन बच्चे लापता, अपहरण व हत्या की आशंका

मिजार्पुर।मड़िहान कोतवाली क्षेत्र केबेलहरा गांव स्थित मोहनब्रम्ह दर्शन पूजन के लिए घर से निकली महिला अपने तीन बच्चों के साथ लापता हो गयी। खोजबीन के बाद परिजन अब अपहरण व हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस गुमसुदगी का मुकदमा दर्ज कर शांत बैठ गयी।

बताया गया कि हिनौता गांव निवासी विजय गोंड की पत्नी कुसुम देवी अपने तीन बच्चों जय प्रकाश12 वर्ष, संध्या10वर्ष व ओमप्रकाश उर्फ गोलू सात वर्ष के साथ 16सितम्बर को बेलहरा गांव स्थित मोहनब्रम्ह दर्शन पूजन करने निकली थी। शाम तक घर वापस नही लौटी तो परिजन घबराने लगे। दूसरे दिन से परिजन तलास करते रहे लेकिन कहीं पता नही चला। थकहार कर पति विजय गोंड मड़िहान पुलिस को तहरीर देकर गुमसुदगी का मुकदमा दर्ज करा दिया। तलास करने की बजाय पुलिस लापता महिला व बच्चों के आने का इंतजार कर रही है। 

असहयोग से आजिज आकर पति ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाया। परिजन महिला व बच्चों के अपहरण व हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं।इस सम्बंध में इंस्पेक्टर विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि तलास जारी है। महिला का मोबाइल बन्द होने से पुलिस को परेशानी हो रही है।

भाजपा नेताओं सहित सैकड़ों लोगों ने ली राष्ट्रवादी मंच की सदस्यता

हलिया (मिर्जापुर): स्थानीय विकास खंड के हलिया बाजार के माता चौरा परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रवादी मंच की ओर से सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। सदस्यता अभियान में पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा व बरी ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान हिंछलाल कोल व वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम मुरारी पटेल ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रवादी मंच की सदस्यता ग्रहण की इस दौरान कई बुजुर्ग महिलाओं ने भी सदस्यता ली। राष्ट्र वादी मंच के संरक्षक की मौजूदगी में 500 लोगों ने सदस्यता की पर्ची कटवाया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रवादी मंच के संरक्षक संतोष गोयल ने कहा कि दस वर्षों में मीरजापुर के विकास में सांसद अनुप्रिया पटेल ने कोई रूचि नही ली जिसके कारण लोगों को समस्या से जूझना पड़ रहा है। राष्ट्रवादी मंच के संस्थापक मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना काल में गरीब असहाय ठेला खोमचे वालों के सामने जब रोटी का सवाल खड़ा हुआ तब जनपद के अनेक संगठन सामने आए लेकिन जिले की सांसद केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल व उनके पति महामारी कालखंड के दौरान नही दिखाई दिए।

कहा कि मीरजापुर का पीतल बर्तन व कारपेट उद्योग समाप्त होने के कगार पर है। क्षेत्र के मतवार गांव की सड़क का जिक्र करते हुए कहा कि दस वर्षों में हलिया मतवार संपर्क मार्ग नही बन सका।पूरे जिले में सूखे का हाहाकार मचा हुआ है लेकिन मीरजापुर को सूखाग्रस्त घोषित नही किया जा सका जिससे किसानों की हालत बदहाल है। कहा कि राष्ट्रवादी मंच कार्यकर्ताओं से कंधा से कंधा मिलाकर चलने का कार्य करेगा और मीरजापुर के विकास की लड़ाई लड़ेगा।

 इस दौरान ग्राम उमाकांत द्विवेदी, बसंत आचार्य, शमशेर बहादुर सिंह,धर्मपाल सिंह, फूलवंती सोनकर कमलादेवी सोनकर, संतोषी निषाद,पूनम केशरी, चौधरी अग्रहरि,दीपू अग्रहरि, सचीन अनिल पांडे, पंचदेव सिंह पटेल, संतोष सिंह उर्फ संख्खू आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन मुरारी पटेल ने किया।

मां भंडारी देवी मंदिर में बीजेपी की प्रदेश मंत्री ने किया दर्शन-पूजन

अहरौरा मिजार्पुर । आज भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री एवं प्रभारी जनपद चंदौली श्रीमती मीना चौबे ने अहरौरा में विंध्य पर्वत की श्रृंखला पर स्थित मां भंडारी देवी सिद्ध पीठ मंदिर में दर्शन पूजन किया। मंदिर के पुजारी आशीष कुमार पाण्डेय ने विधिवत अनुष्ठान एवं पूजन करवाया। अहरौरा नगर निवासी डॉक्टर मुकेश कुमार ने मां भंडारी देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कर

ने हेतु प्रदेश के पर्यटन मंत्री को संबोधित ज्ञापन श्रीमती मीना चौबे को सौंपा। प्रदेश मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कही कि में मां भंडारी देवी सिद्ध पीठ के लिए पूर्णत: संकल्पित हूं। इस संदर्भ में प्रदेश के पर्यटक मंत्री से मिलकर वांक्षित कार्य के लिए हर संभव प्रयास करूंगी ।

इस मौके पर आलोक कुमार श्रीवास्तव, विनय, रवि शंकर ,शिल्प ,राजन ,बीरेंद्र, चंद्रशेखर ,नितिन त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

वन भूमि से हटाई गई अबैध बाइस झोपड़ियां व नष्ट की गई फसल

राजगढ़,मिर्जापुर। सुकृत वन रेंज के खोराडीह खीरी जंगल में वन विभाग की सैकड़ो बीघा भूमि पर चार वर्षों से अबैध कब्जा कर झोपड़ी लगाकर खेती कर रहे लोगो का वृहस्पतिवार को वन विभाग द्वारा कब्जा हटाया गया।

इस दौरान अवैध कब्जा हटा रहे वन विभाग के अधिकारियों पर अबैध कब्जाधारी सैकड़ो की संख्या में टूट पड़े तथा वाहनों का हवा निकलते हुए झाड़ियों में छिपकर अबैध कब्जा हटा रहे वन कर्मचारियों पर पत्थर से वार करने लगे।जिससे वन विभाग के कर्मचारी किसी तरह अपना जान बचाकर मौके से भाग खड़े हुए। बृहस्पतिवार को वन रेंजर राकेश सिंह के अगुआई में वन विभाग की टीम खोराडीह के खीरी में हुए अबैध कब्जा को हटाने के लिए पहुची।

सेक्सन अधिकारी लवकुश सिंह ने बताया कि खीरी जंगल मे लगभग सौ बीघा वन भूमि पर अबैध कब्जा किया गया है।जिससे बृहस्पतिवार को खीरी के वन भूमि पर अबैध कब्जा कर बनाई गई बाइस झोपड़ियां हटाई गई।साथ ही वन भूमि पर अबैध रूप से खेत बनाकर बोई गई फसल को भी नष्ट किया गया।उन्होंने बताया कि वन भूमि से अबैध कब्जा हटा रही वन विभाग की टीम को सैकड़ो की संख्या में लामबंद होकर अबैध अतिक्रमण करने वाली महिलाओं ने लाठी,डंडा, फावड़ा, कुल्हाङी सहित अन्य हथियार लेकर चारो तरफ से घेर लिया और गाली गलौज देते हुए मारपीट पर आमादा हो गयी।वही अबैध कब्जाधारी पुरुष झाड़ियों की आड़ में छुपकर अतिक्रमण हटा रही वन विभाग की टीम पर तीर धनुष तथा पत्थर चलाने लगे।

साथ ही वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के जीप व अन्य वाहनों का हवा निकाल दिए। अवैध कब्जादारों का उग्र रूप देखकर वन विभाग की टीम किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकली। स्थानीय लोगों की माने तो सुकृत वन रेंज के खीरी जंगल में अवैध कब्जा करने वाले अधिकतर लोगो को सोनभद्र जनपद से वन विभाग द्वारा वन भूमि पर वृक्षारोपण कराने के लिए लाया गया था तथा उन्हें खीरी में झोपड़ी बनवाकर रहने के लिए कहा गया था।जो अब खेती बाड़ी भी कर रहे हैं और वन भूमि से नही हट रहे हैं।

अबैध कब्जाधारियों का कहना हैं कि उन्हें लगभग चार वर्ष पहले वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा ही खीरी वन भूमि पर बसाया गया है। अबैध कब्जा हटाने के दौरान वन रक्षक मनोज पटेल सहित अन्य वन कर्मी मौजूद रहे।

एडी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जिला क्षय रोग कार्यालय, टीबीआई हॉस्पिटल का किया आकस्मिक निरीक्षण

मीरजापुर। संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग विंध्याचल मंडल डॉक्टर सुबोध सिन्हा द्वारा गुरुवार को जिला क्षय रोग कार्यालय के साथ-साथ टीबीआई हॉस्पिटल द्वारा संचालित व्यवस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी एवं टीबीआई डाक्टरों के साथ-साथ समस्त कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान संयुक्त निदेशक द्वारा उपस्थित कर्मचारियों को अपने से जुड़े कार्यों को पूरी निष्ठा एवं मेहनत के साथ करने का सुझाव दिया गया।

ताकि शासन की मंसानुसार 2025 तक टीबी मुक्त के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। उन्होंने साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान जिला क्षयरोग अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ओझा, टीबीआई डाक्टर धर्मेंद्र यादव, डॉक्टर राजीव रतन यादव व अन्य क्षयरोग विभाग के कर्मचारीगण मौजूद रहें।

अजब-गजब : रात में नहर पर प्रशासन का पहरा, किसानों से हो रहा विवाद

राजगढ़, मीरजापुर। राजगढ़ क्षेत्र में धनरौल बांध से 1 नवंबर को नहर में पानी छोड़ा गया है और पानी आने से जगह-जगह कैनाल माइनरों पर पुलिस प्रशासन का पहरा सिंचाई विभाग के ठेकेदार बैठकर खुद निगरानी कर रहे है। जिससे रजवाहा से निकली नहरो में पानी न आने से किसान परेशान हो रहे हैं और अपनी फसल को किसी तरह से बचाने के लिए पानी खरीद कर सिंचाई करने को मजबूर हैं।

यह प्रशासन और सिंचाई विभाग का दोहरा रूप किसानों को रूला रहा है। किसान दिन भर नहर पर टकटकी लगाए बैठे हैं की इधर का फाटक कब खुलेगा और खेतों में पानी कब तक आ जाएगा। बीती रात करीब 10 बजे के आसपास सैकड़ों की संख्या में किसान सेमरा रजवाहा पर इकट्ठा हुए और जैसे ही नहर खोलना चाहा मौके पर नहर विभाग के ठेकेदार अधिकारी पहुंच गए।

किसान सुभाष सिंह, मेवा सिंह ,जगदीश सिंह, निरंजन सिंह, संतोष सिंह, रविंद्र सिंह, शेखर सिंह, बलवंत सिंह, पप्पू सिंह, कृष्ण कुमार ने कहा कि नहर में पानी न होने से फसलों पर सूखे का जहां असर देखा जा रहा है वहीं खेतों में दरार पड़ गई है। अगर सिंचाई नहीं हुआ तो धान की पक कर तैयार होने को फसल आधे से ज्यादा खराब हो जाएंगी और खाने के लाले पड़ जाएंगे।

पशुओं के चारे की व्यवस्था कहां से होगी? यह भी एक चिंता का विषय बना हुआ है। काफी बहस होने लगी तो कुछ लोगों ने डायल 112 को बुला लिया। लेकिन नहर नहीं खुल पाई और किस वहां से मायूस लौट गए। पूछे जाने पर सिंचाई विभाग के ठेकेदार ने बताया कि मड़िहान और पटेहरा को पानी पहुंचाना है, वहीं के लिए पानी छोड़ा जा रहा है।

अधिकारियों के निर्देश पर यह सब किया जा रहा है। लेकिन राजगढ़ के किसानों ने कहा कि राजगढ़ को पानी कब मिलेगा इस पर उन्होंने चुप्पी साध ली। इससे पहले भी राजगढ़ में किसानों को पानी नहीं मिला। यहां के किसान पानी खरीद कर खेतों को सिंचाई करने को मजबूर हैं। नालियों को व्यापारियों और मकान मालिक घर बनाकर क्षतिग्रस्त कर दिए हैं।

पुरैनिया में नाली को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है खेतों में पानी नहीं जा रहा है। जिससे गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। लेकिन अभी तक घर बनाए हुए लोग नाली साफ नहीं कर रहे हैं और यहां के किस रविंद्र सिंह, अनिल कुमार, सुनील कुमार, संजय ने बताया कि 1 किलोमीटर के आसपास नाली को क्षतिग्रस्त होने से खेतों में सिंचाई बाधित है। फसलों की लागत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। दूसरों से पानी खरीद कर सिंचाई करने को विवश है। जिससे अन्य पैदा किया जा सके और पशुओं को चारा खाने की व्यवस्था किया जा सके।

लेकिन किसानों की आय दुगनी होने को कौन कहे घटती ही जा रही है। जहां किसानों की लागत बढ़ रही है। वहां पर प्रशासन और अधिकारियों की वजह से खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इस संबंध में जब सिंचाई विभाग के एक्सीयन वैभव सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि 2 दिन के अंदर पटेहरा में पानी पहुंच जाएगा। उसके बाद तीसरे दिन राजगढ़ क्षेत्र में भी नहर खोल दिया जाएगा। जिससे किसानों की सुख रही फसल को संजीवनी मिल जाएगी।

जिला सड़क सुरक्षा समिति की कलेक्ट्रेट में आहूत की गयी बैठक,सम्बन्धित अधिकारियों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश

मीरजापुर 02 नवम्बर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में सड़क दुघर्टनाओं एवं उसके कारणो से रोकने के उपाय के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गयी।

जिलाधिकारी ने कहा कि दुघर्टना बाहुल्य स्थानों को चिन्हित करते हुये नेशनल हाइवे से जोड़ने वाली अन्य सड़को पर नेशनल हाइवे से पहले स्पीड ब्रेकर लगायी जाय ताकि आने वाले वाहन की गति धीमी हो सकें। सड़क दुघर्टनाओं में सम्भावित ब्लैक स्पाट को चिन्हित करते वहां साइनिंज बोर्ड लगाया जाय। इसी प्रकार पहाड़ी क्षेत्रो में घुमावदार सड़को पर लगभग 100 मीटर पहले रिफ्लेटर लगाया जाय ताकि सामने से आने वाली गाड़ी मालूम हो सकें।

स्कूलो में ट्रैफिक नियमो के जन जागरूकता हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये गोष्ठियां आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाया जाय। जनपद की सड़क दुघर्टनाओं की अद्यावधिक तुलनात्मक कार्यवाही की समीक्षा पुलिस अधिकारियों से किया जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि तीन या तीन से अधिक दुघर्टना में मृत्यु वाली सड़क दुघर्टनाओं की जांच लोक निर्माण विभाग, ए0आर0टी0ओ0 तथा पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से करते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। आटो व ई रिक्शा के संचालन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने ट्रैफिक इंपेस्टक्टर एवं नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सम्भागीय परिवहन अ धिकारी के साथ तीनो लोग भ्रमण कर जहां पर वर्तमान में अधिक आटो/ई रिक्शा रोककर सवारियां ले रही हो उसके आस पास जमीन चिन्हित कर स्टैण्ड बनाकर रोकने की व्यवस्था सुनिश्चित करे तथा ई रिक्शा तथा समस्त आटो का रजिस्ट्रेशन कराते हुये उनका रूट चार्ट निर्धारित करे ताकि नगर में जाम की स्थिति न हों।

बैठक में रोड सेफ्टी पाॅलिसी-4 ई में एजुकेशन जागरूकता, इमरजेंसी केयर सम्बन्धित बिन्दुओं पर चर्चा, रोड सेफ्टी इनफोर्समेंट, रोड इंजीनियरिंग आदि बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि समस्त आटो चालको का पंजीकरण कराते हुये उनका ड्रेस कोड निर्धारित किया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि समस्त आटो/टेम्पो के सभी कागजात नियमानुसार सही हो।

उन्होने कहा कि स्कूल वाहनो की गहन चेकिंग की जाय तथा सभी प्राइवेट स्कूलो के प्रबन्धको व प्राधानाचार्यो के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित कराये कि अपने वाहन की फिटनेस सही रखे तथा क्षमता के अधिक बच्चों को न बैठाये। उन्होेने यह भी कहा कि प्रधानाचार्य के बच्चों के अभिभावको को यह बताये कि पंजीकृत स्कूल वाहन से ही स्कूल भेजे, अपंजीकृत अथवा प्राइवेट टेम्पो आदि से बच्चों को सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूल न भेजे।

उन्होने गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहा कि नगर में खुदाई के बाद सड़को की मरम्मत कराये तथा डग्गामार बसो/ट्रको की गहन चेकिंग अभियान भी सुनिश्चित किया जाय। बैठक में लालगंज मण्डा रोड तथा चंन्द्रिका धाम मार्ग की मरम्मत के लिये भी लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमाकमि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, सम्भागीय परिहवन अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विजय प्रकाश, क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड सुनील दत्त के अलावा सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

खनन का खेल: वैध के बहाने धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन, माफिया को संरक्षण दे रहे खनन विभाग व स्थानीय पुलिस

मीरजापुर । थाना विंध्याचल अंतर्गत मौउहारी कला, मटना लीज के बगल में ही कई जगहों पर अवैध खनन बोल्डर पटिया परिवहन, वैध खनन की आड़ में अवैध खनन का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। खनन माफिया को खनन विभाग स्थानीय पुलिस का संरक्षण है। इस खेल में पुलिस-प्रशासन और स्थानीय रसूखदारों की भी मिलीभगत है। पड़ताल में सामने आया है कि अवैध खनन बोल्डर पटिया, वैध से ज्यादा खनन अवैध रूप से हो रहा है। जिसमें सरकारी राजस्व की छती राजस्व की चोरी हो रही है, अवैध खनन पर कई बार सवाल उठे, लेकिन आज तक कभी कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई।

खनन विभाग में कई अधिकारी ऐसे भी हैं। जो अवैध खनन मे लिप्त है। अवैध खनन के जगहों पर जानें से पहले ही खनन माफियाओं को फ़ोन कर सूचना दे दिया जाता हैं की जिससे बीना कोई ठोस कार्रवाई के ही वापस लौट जाते है। यह खेल खनन विभाग में कुछ लोगों द्वारा किया जाता हैं। जो खनन माफियाओं से हर महीने न्योछावर के रुप में लिया करते हैं।

यह हाल तब है, जब प्रदेश की योगी सरकार की ओर से लगातार अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए दिशानिर्देश जारी हो रहे हैं। खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमें भी बनीं। इन टीमों ने भी कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की।

कई जगहों के मामले ऐसे हैं, थाना विंध्याचल अंतर्गत बनरहां मे जिनमें मुकदमे दर्ज नहीं किए गए हैं। खनन विभाग स्थानीय पुलिस भी गई लेकीन कोई कार्यवाही नहीं हुई, खनन विभाग व खनन माफिया दोनों की काली कमाई का हिस्सा लगने लगा है। आखिर क्यों कोई कार्यवाही नहीं होती है

किसानों ने टोकन नंबर देने में धांधली का केंद्र प्रभारी पर लगाया आरोप

हलिया (मिर्जापुर): स्थानीय विकास खंड के राजकीय विपणन केंद्र मवई कलां में खाद्य विभाग द्वारा बनाए गए हलिया धान क्रय केंद्र प्रथम पर बुधवार सुबह किसानों ने धान खरीद के लिए टोकन नंबर के लिए कतार लगा दी कुछ देर तक तो नंबरिंग सही चलती रही लेकिन बाद में टोकन नंबर सही नही देने का केंद्र प्रभारी पर आरोप लगाते हुए किसानों ने हल्ला मचाना शुरू करने लगे किसानों ने मामले की जानकारी एसडीएम लालगंज भरत लाल सरोज को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम व थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने आक्रोशित किसानों को शांत कराने में जुट गए।

एसडीएम ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए क्रय केंद्र पर 371 फार्म पर टोकन नंबर जारी करना पाया और 203 फार्म बिना नंबर के पाया जिसपर केंद्र प्रभारी नारायण दुबे को फटकार लगाते हुए एसडीएम व डिप्टी आरएमओ धनंजय सिंह ने 539 किसानों को नये सिरे से क्रमवार टोकन जारी करवाया तब जाकर किसानों का गुस्सा शांत हुआ।

सूचना पर पहुंचे डिप्टी आरएमओ धनंजय सिंह ने किसानों को पारदर्शिता के साथ धान खरीद का आश्वासन दिया। एसडीएम लालगंज भरत लाल सरोज ने बताया कि क्रय केंद्र हलिया प्रथम पर पहुंचे किसानों ने केंद्र प्रभारी पर क्रमवार टोकन जारी नही करने का आरोप लगाया था केन्द्र प्रभारी द्वारा जारी किए गए टोकन नंबर को निरस्त कर नये सिरे से किसानों को टोकन नंबर जारी करवाया गया है और केन्द्र प्रभारी को टोकन नंबर नियमानुसार जारी करने का निर्देश दिया गया है।

108, 102 एम्बुलेंस का वार्षिक प्रशिक्षण शुरू

हलिया (मिर्जापुर):जिले में कार्यरत 108, 102 एम्बुलेंस सेवा के ईएमटी को और प्रभावी बनाने के लिए जिला अस्पताल में वार्षिक प्रशिक्षण शुरू हो गया है प्रशिक्षक विजय बहादुर सिंह के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि हार्ट अटैक, शुगर, ब्लड प्रेशर, सड़क दुर्घटना, आदि आपातकालीन स्थिति में मरीजों की जान बचाने के लिए अति शीघ्र एंबुलेंस मुहैया कराना एवं मरीजों को दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार देते हुए मरीज को नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाने के लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

मिर्जापुर जिला प्रभारी आकाश गौरव तिवारी ने बताया यह प्रशिक्षण चार जिले प्रयागराज जौनपुर भदोही और मिर्जापुर के ईएमटी के लिए है. प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ईएमटी ने बताया कि प्रशिक्षण से बहुत कुछ नया सीखने को मिल रहा है जिससे गंभीर रोगियों की जान बचाने में हमें मदद मिलेगी. जोनल मजिस्ट्रेट शरदेंदु शुक्ला ने बताया कि यह प्रशिक्षण दस दस ईएमटी को बुलाकर के दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण के दौरान भोजन और ठहरने की सारी व्यवस्थाएं ई एमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस के तरफ से किया गया है और सभी ईएमटी को आने जाने का किराया संस्था की ओर से दिया जा रहा है. वाइस प्रेसिडेंट टीवीएस के रेड्डी ने बताया है कि यह प्रशिक्षण ईएमटी के साथ-साथ जिले के सभी 108 102 एंबुलेंस के अधिकारियों को भी करना आवश्यक है।इस दौरान ईएमटी संतोष भारतीय आदि मौजूद रहे।