दीपावली नजदीक, ट्रेनों में पांव रखने की नहीं बची जगह
भदोही। त्योहारी सीजन में ट्रेन व बसों में भीड़ बढ़ गई है। दूसरे प्रांतों व जिलों में रहने वाले लोग इस समय अपने घरों को लौट रहे हैं। इसके कारण महानगरों से लौटने वाली ट्रेनें फुल हैं। ट्रेनों में इस समय पांव रखने की भी जगह नहीं दिख रही है।ज्ञानपुर रोड स्टेशन सहित भदोही, सुरियावां व चौरी स्टेशन पर आने वाली ज्यादातार ट्रेनें ठसाठस भरी देखी गई।दीपावली पर बड़ी संख्या में लोग घर लौटते हैं।
कालीन नगरी में भी कामगारों की घर वापसी तेज हो गई है। मुंबई, सूरत समेत गैर प्रांत से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में पांव रखने का स्थान नहीं मिल रहा है। गोपीगंज स्थित ज्ञानपुर रोड स्टेशन समेत जिले के सभी रेलवे स्टेशनों पर भारी तादाद में कामगार गाड़ियों से उतर रहे हैं। कालीन उद्योग में मंदी के बाद जनपद के नगर व ग्रामीण अंचलों से बड़ी तादाद में लोग मुंबई, सूरत, पुणे, नासिक, अहमदाबाद, जयपुर, पानीपत, दिल्ली समेत महानगरों में जाकर मेहनत मजदूरी करते हैं। कुछ लोग तो परिवार के साथ ही गैर प्रांतों में रहते हैं।
त्योहारों के साथ इन दिनों आलू, मटर, चना के साथ गेहूं की फसल की बोआई भी चल रही है। जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग घर लौट रहे हैं। जिसके कारण ट्रेनों में इन दिनों पांव रखने की भी जगह नहीं मिल रही है। तमाम यात्री खड़े रहकर यात्रा करने को विवश दिख रहे हैं।
वहीं तमाम ऐसे भी हैं जो रिजर्वेशन न मिलने के कारण किसी तरह बसों व अन्य वाहनों से घर लौट रहे हैं। इससे ट्रेनों में तमाम लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। तमाम लोग अपने जिले का टिकट न मिलने के कारण पूर्वांचल के जिलों को प्राथमिकता दे रहे हैं। जिससे वाराणसी-प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है।
Nov 03 2023, 17:07